HRMS Railway: Hrms Indian railways, Hrms Indian railways login, IHRMS

HRMS Railway: भारतीय रेलवे सबसे बड़ा एक अकेला ऐसा क्षेत्र है जिसमें लाखो की संख्या में कर्मचारी कार्य करते है। हालांकि इतने लोगो का हिसाब-किताब पैन-पेपर के माध्यम से रखना नामुमकिन है।

इसीलिए भारत सरकार के रेलवे विभाग की और से रेलवे कर्मचारियों का समस्त ब्यौरा डिजिटल माध्यम से एक ही प्लेटफार्म पर रखने के लिए HRMS पोर्टल की शुरुआत की थी।

इस पोर्टल पर रेलवे कर्मचारी स्वयं को पंजीकृत कर सकते है और लॉगिन कर सकते है। इसके अलावा रिटायर्ड कर्मचारी भी Human Resource Management System पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

तो आइये जानते है Hrms Indian railways से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को विस्तार रूप से की किस प्रकार से रेलवे कर्मचारी पोर्टल में उपलब्ध सेवाओं का लाभ उठा सकते है।

Hrms Indian railways login
Hrms Indian railways login

HRMS Railway 2023 Highlights

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको Hrms Indian railways से जुडी कुछ विशेष जानकारी साझा करने जा रहें है। इन जानकारियों को आप नीचे दी गई सारणी के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। ये सारणी निम्न प्रकार है –

आर्टिकल का नामHRMS Railway
साल2023
पोर्टल का नामह्यूमन रिसोर्स मनैजमेंट सिस्टम
लाभार्थीरेलवे कर्मचारी
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhrms.indianrail.gov.in

HRMS पोर्टल पर कर्मचारी लॉगिन कैसे करें ?

यहाँ हम आपको इंडियन रेलवे की HRMS पोर्टल पर लॉगिन करने की प्रक्रिया कुछ आसान से स्टेप्स के माध्यम से बताने जा रहें है। हमारे द्वारा बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से एचआरएमएस पोर्टल पर कर्मचारी लॉगिन कर सकते है।

  • HRMS पोर्टल पर कर्मचारी लॉगिन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://hrms.indianrail.gov.in/HRMS/login पर जाएँ।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको लॉगिन पैनल दिखाई देगा।
Hrms Indian railways login
Hrms Indian railways login
  • यहाँ आपको यूजरनाम और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद आपको नीचे दिए गए Login के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आपको HRMS पोर्टल पर कर्मचारी लॉगिन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

रिटायर्ड एम्प्लॉयी रजिस्ट्रेशन कैसे करें? HRMS Railway

वे कर्मचारी जो इंडियन रेलवे में कार्यरत थे लेकिन अब रिटायर्ड हो चुके है यहाँ हम आपको उन कर्मचारियों के लिए Hrms Indian railways पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया बताने जा रहें है। हमारे द्वारा बतायी गई प्रक्रिया को अपनाकर आप आसानी से Retired Employee Registration कर सकते है। जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया –

  • Retired Employee Registration करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://hrms.indianrail.gov.in/HRMS/login पर जाएँ।
  • वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको लॉगिन पैनल में नीचे Retired Employee Registration का लिंक दिखाई देगा, उस लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने रिटायर्ड एम्प्लॉयी रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
Hrms Indian railways
Hrms Indian railways
  • यहाँ आपको PPO Number, जन्मतिथि एंटर करनी होगी।
  • अब दिए गए कैप्चा कोड संख्या को दर्ज करके GO के बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने रिटायर्ड कर्मचारी की जानकारी खुलकर आ जाएगी।
  • इसके बाद आपको रजिस्टर के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार आपकी Hrms Indian railways Retired Employee Registration करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

एचआरएमएस पोर्टल APAR Module कैसे देखें ?

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको Hrms Indian railway पोर्टल पर APAR Module देखने की प्रक्रिया कुछ आसान से स्टेप्स क माध्यम से बताने जा रहें है। हमारे द्वारा बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से एचआरएमएस APAR Module देख सकते है। जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया –

  • APAR Module देखने के के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://hrms.indianrail.gov.in/HRMS/login पर जाएँ।
  • होम पेज पर ही आपको लॉगिन पैनल में नीचे   Click here to access APAR Module के विकल्प में क्लिक करें।
  • अब APAR Login करने के लिए फॉर्म खुलकर आ जाएगा। यहाँ आपको यूजरनाम और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद आपको कैप्चा कोड एंटर करना होगा।
  • अब आपको Login To APAR के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करते ही आपकी लॉगिन प्रक्रिया पूरी हो जाती है।
  • इस प्रकार आप एपीआर लॉगिन कर सकते है।

एचआरएमएस पोर्टल Forgot पासवर्ड रिसेट कैसे करें ? HRMS Railway

अगर आप भी अपना लॉगिन पासवर्ड भूल गए है तो आप फॉरगॉट पासवर्ड करके अपना पासवर्ड रिसेट कर सकते है। यहाँ हम आपको पासवर्ड रिसेट करने की पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहें है। हमारे द्वारा बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से पासवर्ड रिसेट कर सकते है। जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया –

  • HRMS Fortgot Password करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • होम पेज पर ही आपको लॉगिन पैनल दिखाई देगा।
  • अब Forgot Password में क्लिक करके HRMS ID दर्ज करनी होगी।
  • उसके बाद आपको Send OTP के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में प्राप्त ओटीपी संख्या को वेरिफाई करके सबमिट में क्लिक करें।
  • अब आप अपना पासवर्ड रिसेट कर सकते है।
  • इस प्रकार आपकी एचआरएमएस पोर्टल फॉरगॉट पासवर्ड रिसेट करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

HRMS Mobile App Download Process

भारतीय रेलवे वे कर्मचारी जो HRMS मोबाइल एप्प डाउनलोड करना चाहते है यहाँ हम उनके लिए HRMS Mobile App Download करने की प्रक्रिया कुछ आसान से स्टेप्स के माध्यम से बताने जा रहें है। हमारे द्वारा बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से एचआरएमएस मोबाइल एप्प डाउनलोड कर सकते है। जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया –

  • HRMS Mobile App Download करने के लिए अपने मोबाइल फोन के गूगल प्लेस्टोर में जाएँ।
  • ऊपर दिए गए सर्च बार में HRMS Mobile App टाइप करके सर्च करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने एप्प के आइकॉन खुलकर आ जायेंगे।
  • अब आपको एप्प के आइकॉन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही अगले पेज में आपके सामने एप्प Install करने का ऑप्शन आएगा।
HRMS Mobile App
HRMS Mobile App
  • Install के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • कुछ ही सेकंड में झारभूमि मोबाइल एप्प डाउनलोड हो जाएगी।
  • अब आपके सामने एप्प ओपन करने का ऑप्शन आएगा, एप्प को ओपन करें।
  • उसके बाद आप इस एप्प का इस्तेमाल कर सकते है।
  • इस प्रकार आपकी HRMS Mobile App Download करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

एचआरएमएस सम्बंधित हेल्पलाइन नंबर की लिस्ट

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको HRMS से जुडी हेल्पलाइन नंबर की लिस्ट उपलब्ध करा रहें है। आप इन हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है और जानकारी प्राप्त कर सकते है। एचआरएमएस सम्बंधित हेल्पलाइन नंबर की लिस्ट निम्न प्रकार है –

HRMS Railway

क्रम संख्याहेल्पलाइन नंबरसंबंधित रेलवे कार्य क्षेत्र
19953780947NFR: – Northeast Frontier Railway
SECR: – Southeast Central Railway
RDSO: – Research Designs and Standards Organisation
RWP: – Rail Wheel Plant
ECR: – East Central Railway
MCF: – Modern Coach Factory
27982542883METRO
COFMOW: – CENTRAL ORGANISATION FOR MODERNISATION OF WORKSHOPS
WR: – Western Railway,
SWR: – Southwestern Railway
ECoR :- East Coast Railway
39971535534NCR: – North Central Railway
NER: – Northeastern Railway.
RCT: – Railway Claims Tribunal
RCF: – Rail Coach Factory
ER: – Eastern Railway
47786940452NR: – Northern Railway
CR: – Central Railway
DLW: – Diesel Locomotive Works
SCR: – South Central Railway
59971168228RB: – Railway Board
ICF: – Integral Coach Factory
NWR: – Northwestern Railway
WCR: – West Central Railway
BLW: – BANARAS LOCOMOTIVE WORKS
RWF: – Rail Wheel Factory
67838961987SER: – Southeastern Railway
SR: – South Railway
CORE: – Central Organisation for Railway Electrification
CLW: – Chittaranjan Locomotive Works
CTI: – Chief Ticket Inspector
DMW: – Diesel Loco Modernization Works

Hrms Indian railways से जुड़े कुछ प्रश्न और उनके उत्तर

HRMS Railway की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

Hrms Indian railways की आधिकारिक वेबसाइट hrms.indianrail.gov.in/HRMS/login है। इस वेबसाइट का लिंक हमने आपको अपने इस लेख में उपलब्ध करा दिया है।

एचआरएमएस इंडियन रेलवे पोर्टल पर लॉगिन कौन कर सकते है ?

एचआरएमएस इंडियन रेलवे पोर्टल पर कर्मचारी लॉगिन कर सकते है और रिटायर्ड कर्मचारी भी लॉगिन कर सकते है।

HRMS की मोबाइल एप्प का नाम क्या है ?

HRMS की मोबाइल एप्प का नाम HRMS Employee Mobile App for Indian Railway है।

HRMS Employee Mobile App कैसे डाउनलोड करें ?

आप HRMS Employee Mobile App को अपने मोबाइल फोन के गूगल प्लेस्टोर एप्प से डाउनलोड कर सकते है। हमने आपको ऊपर दी गई जानकारी में एचआरएमएस मोबाइल एप्प डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया विस्तारपूर्वक उपलब्ध कराई है।

HRMS की फुल फॉर्म क्या है ?

HRMS की फुल फॉर्म Human Resource Management System है।

हेल्पलाइन नंबर

जैसे कि इस लेख में हमने आपसे HRMS Railway से जुडी समस्त जानकारी साझा की है। अगर आपको इन जानकारियों के अलावा अन्य कोई भी जानकारी चाहिए तो आधिकारिक पोर्टल पर विजिट कर सकते है। इसके अतिरिक्त जानकारी प्राप्त करने के लिए आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज करके पूछ सकते है। आपके सभी प्रश्नों के उत्तर अवश्य दिए जाएंगे। आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से सहायता मिलेगी।

Leave a Comment