आभा आयुष्मान डिजिटल हेल्थ कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए कैसे करें आवेदन, और इसका क्या फायदा मिलेगा

भारत सरकार के द्वारा आयुष्मान डिजिटल भारत के अंतर्गत आभा आयुष्मान डिजिटल हेल्थ कार्ड के अभियान को शुरू किया गया है। इस अभियान के जरिये अब लाभार्थियों के डेटा को डिजटली रूप में सेव किया जायेगा।

डिजिटल हेल्थ कार्ड के साथ भारत सरकार ने मेडिकल रिकॉर्ड को डिजिटाइज करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है।

हेल्थ कार्ड सभी नागरिकों के लिए आवश्यक है क्युकी यह एक ही जगह सभी डिटेल्स डिजिटली सेव रखने की सुविधा प्रदान करता है।

Abha Ayushman Digital Health Card के लिए नागरिकों को पोर्टल में रजिस्टर करने की आवश्यकता होगी।

आभा आयुष्मान डिजिटल हेल्थ कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए कैसे करें आवेदन, और इसका क्या फायदा मिलेगा
आभा आयुष्मान डिजिटल हेल्थ कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए कैसे करें आवेदन, और इसका क्या फायदा मिलेगा

आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आभा आयुष्मान डिजिटल हेल्थ कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए कैसे करें आवेदन से संबंधित जानकारी को साझा करने जा रहे है।

अतः इस योजना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

आयुष्मान डिजिटल हेल्थ कार्ड रजिस्ट्रेशन

Abha Ayushman Digital Health Card के लिए अब लाभार्थी नागरिक घर बैठे अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है। इसके लिए सरकार के द्वारा पोर्टल लॉन्च किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक बेहतर बदलाव लाने के उद्देश्य से इस योजना को शुरू किया गया है।

डिजिटल हेल्थ मिशन के अंतर्गत सभी लाभार्थी नागरिकों का एक डिजिटल हेल्थ कार्ड बनाया जायेगा। इस हेल्थ कार्ड के अंतर्गत वह मेडिकल से संबंधित सभी प्रकार के विवरणों की जानकारी को ऑनलाइन प्रणाली के अंतर्गत प्राप्त कर सकते है।

आभा आयुष्मान डिजिटल हेल्थ कार्ड मिशन क्या है ?

digital health mission व्यक्ति के स्वास्थ्य से संबंधी रिकॉर्ड को सेव रखने का वह मंच है जिसमें वह अपने हेल्थ से जुड़े सभी प्रकार के विवरणों को ऑनलाइन चेक कर सकते है।

एक बार डिजिटल हेल्थ आईडी प्राप्त होने के बाद लाभार्थी नागरिक देश के किसी भी अस्पताल में जाकर अपना इलाज करवा सकते है। इसके लिए उन्हें किसी प्रकार के दस्तावेजों की आवश्यकता भी नहीं है।

क्युकी डिजिटल हेल्थ आईडी में व्यक्ति के स्वास्थ्य से संबंधी सभी रिकॉर्ड ऑनलाइन दर्ज होंगे। लाभार्थी के द्वारा कौन से अस्पताल में इलाज किया गया है वह सभी जानकारी अब ऑनलाइन उपलब्ध होगी।

अगर आपके द्वारा अभी तक डिजिटल हेल्थ आईडी के लिए आवेदन नहीं किया गया है तो आप healthid.ndhm.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है। ABHA नंबर 14 अंको की एक संख्या है जिससे आप हेल्थ से संबंधी सभी रिकॉर्ड को प्राप्त कर सकते है।

Abha Ayushman Digital Health Card

आर्टिकलआभा आयुष्मान डिजिटल हेल्थ कार्ड
लाभार्थीदेश के सभी नागरिकों को
वर्ष2023
हेल्थ डिजिटल अभियान शुरू किया गयाकेंद्र सरकार द्वारा
संबंधित विभागस्वास्थ्य विभाग
रजिस्ट्रेशनऑनलाइन
हेल्पलाइन नंबर14477 (Toll-free)
उद्देश्यहेल्थ से जुड़े सभी प्रकार के विवरणों
को ऑनलाइन सेव करना
लाभहेल्थ से संबंधी सभी रिकॉर्ड ऑनलाइन उपलब्ध
आधिकारिक वेबसाइटHealthid.ndhm.gov.in
आभा आयुष्मान डिजिटल हेल्थ कार्ड

आभा आयुष्मान डिजिटल हेल्थ कार्ड रजिस्ट्रेशन के फायदे

  • Abha Ayushman Digital Health Card के जरिए नागरिक अपनी Personal Health Records को भी अपनी हेल्थ आईडी के साथ लिंक कर सकते है। इस बेस पे आपकी हेल्थ आईडी डिजिटल हो जाएगी।
  • डिजिटल हेल्थ आईडी के बाद आपको किसी प्रकार के हेल्थ दस्तावेजों को साथ में रखने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • आभा आयुष्मान डिजिटल हेल्थ कार्ड के अंतर्गत आप वह सभी जानकारी एक्सेस कर सकते है की नागरिक के द्वारा कौन से अस्पताल में इलाज करवाया गया है।
  • मेडिकल रिपोर्ट एवं दवाई के पर्चे अब मरीजों को ऑनलाइन सिस्टम के अंतर्गत अपने पास रखने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • डिजिटल हेल्थ आईडी के जरिए अब आप देश भर में उन सभी डॉक्टरों की पहचान कर सकते है जो मौजूदा समय में वेरिफाइड है। एवं उनसे अपना इलाज करवा सकते है।
  • बच्चे के जन्म होने से पहले ही आप डिजिटल हेल्थ आईडी बना सकते है।
  • स्वास्थ्य सेवा वितरण प्रणाली की दक्षता में डिजिटल हेल्थ कार्ड अभियान के जरिये पारदर्शिता आएगी।
  • Abha Ayushman Digital Health Card तक पहुंचने के लिए नॉमिनी शामिल करने के लिए भी सुविधा उपलब्ध की गयी है। ताकि नॉमिनी के द्वारा आपके हेल्थ रिकॉर्ड मैनेज करने में सहायता मिल सके।

आभा आयुष्मान डिजिटल हेल्थ कार्ड आवेदन ऐसे करें

  • ABHA ayushman digital health card Registration करने के लिए healthid.ndhm.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज में Create ABHA Number के विकल्प में क्लिक करें। आभा आयुषमान डिजिटल हेल्थ कार्ड
  • अब अगले पेज में आपको Create ABHA number हेतु आपको using aadhar और driving licence के दो ऑप्शन दिखाई देंगे।
  • दिए गए इन विकल्पों में से अपनी सुविधा के अनुसार किसी एक विकल्प में क्लिक करके Next के ऑप्शन में क्लिक करें।
    आभा आयुषमान डिजिटल हेल्थ कार्ड
  • यदि आपने आधार का ऑप्शन चुना है तो आपको अपना आधार नंबर दिए गए कॉलम में दर्ज करके संबंधित दिशा-निर्देशों को पढ़कर I agree में क्लिक करना है और next के बटन में क्लिक करना है। आभा आयुषमान डिजिटल हेल्थ कार्ड आवेदन
  • अब आधार में पंजीकृत मोबाइल नंबर में ओटीपी प्राप्त होगा।
  • ओटीपी संख्या को वेरिफाई करें।
  • ओटीपी सत्यापित होने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है इसके बाद मोबाइल में प्राप्त ओटीपी संख्या को वेरिफाई करें।
  • अब आपको नए पेज में हेल्थ आईडी फॉर्म प्राप्त होगा।
  • इस फॉर्म में आपको वह सभी जानकारी दर्ज करनी है।
  • फॉर्म में दी गयी संबंधित जानकारी भरने के बाद submit के ऑप्शन में क्लिक करें।
  • इसके पश्चात आपकी हेल्थ आईडी जनरेट हो जाएगी।
  • इस प्रकार से आप आभा आयुष्मान डिजिटल हेल्थ कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कर सकते है।

आभा आयुष्मान डिजिटल हेल्थ कार्ड से संबंधित प्रश्न एवं उनके उत्तर

आभा नंबर क्या है ?
आभा नंबर एक 14 अंको की यूनिक संख्या है जो भारत के डिजिटल हेल्थकेयर इकोसिस्टम में एक सहभागी के रूप में विशेष पहचान दिलाने में मदद करेगा। स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आभा नंबर आपको एक भरोसेमंद पहचान स्थापित करेगा।
डिजिटल हेल्थ मिशन से क्या लाभ होंगे ?
डिजिटल हेल्थ मिशन के अंतर्गत व्यक्ति के स्वास्थ्य से संबंधित सभी जानकारी अब डिजिटल रूप में रिकॉर्ड होगी। इसके लिए अब व्यक्ति को अपनी मेडिकल रिपोर्ट एवं अन्य स्वास्थ्य से संबंधी दवाई के स्लिप इत्याद को अपने साथ रखने की आवश्यकता नहीं होगी। वह किसी भी अस्पताल में जाकर अपना इलाज आभा नंबर के आधार पर करवा सकते है।
आभा नंबर कहाँ से जनरेट कर सकते है ?
आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ कार्ड (आभा) नंबर जनरेट करने के लिए healthid.ndhm.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करें।
आभा नंबर जनरेट करने के लिए कौन से दस्तावेजों का उपयोग कर सकते है ?
यदि आप आयुष्मान डिजिटल हेल्थ कार्ड आभा नंबर को जनरेट कर रहे है तो इसके लिए आप आधार या फिर ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी एक का उपयोग कर सकते है।

Leave a Comment