सरकारी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करने के लिए सभी युवाओं को रोजगार हेतु रोजगार कार्यालय में पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। उत्तराखंड सरकार के माध्यम से राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को सेवायोजन विभाग में पंजीकरण करने के लिए पोर्टल लॉन्च किया गया है।
इस पोर्टल में राज्य के नागरिकों की सुविधाओं के लिए कई विभागों से संबंधित सेवाओं को ऑनलाइन उपलब्ध किया गया है। e-Services Apuni Sarkar पोर्टल के माध्यम से अब नागरिक घर बैठे उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण ऑनलाइन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते है।
आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से Apply Online Employment certificate Uttarakhand | उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण ऑनलाइन कैसे करें? से संबंधित जानकारी को साझा करने जा रहे है। सेवायोजन विभाग में पंजीकरण करने से संबंधित जानकारी के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।
उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण ऑनलाइन
सेवायोजन विभाग में Apuni Sarkar पोर्टल में पंजीकरण करने से संबंधी सेवाओं को उपलब्ध किया गया है। उत्तराखंड सरकार के द्वारा नागरिकों की सुविधा के लिए वेब पोर्टल के साथ साथ मोबाइल एप्लीकेशन को भी विकसित किया गया है।
ऑनलाइन सेवा के अनुसार नागरिक अब वेब पोर्टल या मोबाइल एप्लीकेशन में से किसी एक का इस्तेमाल कर घर बैठे पंजीकरण करने में सक्षम होंगे। विभाग में पंजीकरण करने पर किसी भी क्षेत्र में रिक्तियां होने पर आपको रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेंगे।
Apply Online Employment certificate Uttarakhand के अंतर्गत आप 3 दिन के अंदर अपने सर्टिफिकेट को प्राप्त कर सकते है। आवेदन करते समय आपको मात्र 30 रूपये के रूप में शुल्क का भुगतान करना होगा।
Rojgaar Panjikaran Uttarakhand
योजना का नाम | Uttrakhand Employment online Registration |
वर्ष | 2023 |
उद्देश्य | बेरोजगार शिक्षित युवाओ को रोजगार उपलब्ध कराना |
लाभार्थी | राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवा |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन और ऑफलाइन |
आवेदन शुल्क | 30 रुपये |
ऑफिसियल वेबसाइट | e-Services (uk.gov.in) |
Employment certificate Uttarakhand का उद्देश्य
उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण ऑनलाइन का मुख्य उद्देश्य है बेरोजगार युवको से संबंधित डेटा को संगृहीत करना एवं किसी भी क्षेत्र में रिक्तियां होने पर उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करना।
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को पंजीकरण करने से संबंधी सेवा को ऑनलाइन प्रदान करने के लिए सरकार के द्वारा अपणी सरकार पोर्टल में सेवायोजना विभाग से जुड़ी सेवाओं को उपलब्ध किया गया है।
जिसमें नागरिक पंजीकरण करने से लेकर पंजीकरण योग्यता संसोधन ,रोजगार पंजीकरण नवीनीकरण जैसी सुविधाओं का लाभ अब बिना किसी समस्या के घर बैठे प्राप्त कर सकते है।
रोजगार पंजीकरण हेतु आवश्यक दस्तावेजों की सूची
- Required Documents
- उच्चतम योग्यता अंकपत्र
- जन्मतिथि साक्ष्य (हाई स्कूल अंकपत्र / प्रमाण पत्र)
- एप्लिकेंट फोटो
- स्थाई निवास प्रमाण पत्र (तहसील द्वारा)
- Optional Documents
- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण ऑनलाइन कैसे करें? (Apply Online Employment certificate Uttarakhand)
यदि आप उत्तराखंड राज्य के निवासी है और रोजगार पंजीकरण की प्रक्रिया को ऑनलाइन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपणी सरकार पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करना होगा। आप नीचे दी गयी जानकारी के अनुसार सेवायोजन विभाग में अपना पंजीकरण कर सकते है।
- उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण ऑनलाइन आवेदन हेतु विभाग की आधिकारिक वेबसाइट eservices.uk.gov.in में प्रवेश करें।
- पोर्टल में आपको डिपार्टमेंट के सेक्शन में जाकर सेवायोजन विभाग में क्लिक करना है।
- अब आपको रोजगार पंजीकरण के विकल्प में Apply Now में क्लिक करें।
- अब अगले पेज में आपको रोजगार पंजीकरण करने से संबंधित दस्तावेजों की सूची दी गयी है।
- यहाँ आपको Apply Now में क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको नए पेज में लॉगिन करने हेतु विवरण दर्ज करना होगा।
- आपको सिटीजन लॉगिन में क्लिक कर अपनी लॉगिन आईडी को दर्ज करना है।
- यदि आप इस पोर्टल में पंजीकृत नहीं है तो sign up here के ऑप्शन में क्लिक करें।
- अब अगले पेज में आपको User Registration हेतु फॉर्म प्राप्त होगा।
- इस फॉर्म में आपको Email ID, Gender, First Name, Last Name, Mobile Number, Date of Birth, District,Tehsil, Address of Applicant, Notifications Language Preference ,सभी जानकारी भरने के बाद submit के ऑप्शन में क्लिक करना है।
- पोर्टल में पंजीकरण होने के बाद अपनी लॉगिन विवरण दर्ज कर sign in में क्लिक करें।
- अब सेवायोजन विभाग में आप अपना पंजीकरण कर सकते है।
- पंजीकरण करने हेतु पूछी गयी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को भरकर आवेदन पत्र के साथ मांगे गए अपने दस्तावजों सिग्नेचर और फोटो को अपलोड करें।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट करें।
- आवेदन पत्र सबमिट करने के बाद आपको रेफरेंस नंबर प्राप्त होगा जिसकी मदद से आप अपने एप्लीकेशन स्टेटस की जांच कर सकते है।
- जिसके पश्चात आप Employment certificate भी कर सकते है।
Apuni Sarkar App Download
- अपणी सरकार ऍप डाउनलोड करने के लिए आपको http://eservices.uk.gov.in/ की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज में आपको Apuni Sarkar App का विकल्प दिखाई देगा।
- इस विकल्प में क्लिक करें।
- अब आपको download from play store के विकल्प में क्लिक करना है।
- इसके बाद Apuni Sarkar Uttarakhand एप्प खुलकर आएगा।
- इसे डाउनलोड करने के लिए install के ऑप्शन में क्लिक करें।
- इस तरह से यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड हो जाएगी।
- वेब पोर्टल में उपलब्ध सभी प्रकार की आवश्यक सेवाओं को आप इस ऍप के जरिये प्राप्त कर सकते है।
Apply Online Employment certificate Uttarakhand FAQ
उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण हेतु कौन सा पोर्टल लॉन्च किया गया है ?
अपणी सरकार पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण में आवेदन कैसे किया जा सकता है ?
Employment certificate Uttarakhand Apply Online हेतु कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होती है ?
आवेदक की फोटो
10th मार्कशीट
स्थाई निवास प्रमाण पत्र (तहसील द्वारा)
उच्चतम योग्यता अंकपत्र।