महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार अधिनियम के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष Management Information Systems (MIS) रिपोर्ट जारी की जाती है। MIS को प्रबंधन सूचना प्रणाली भी कहा जाता है। नरेगा जॉब कार्ड के अंतर्गत कार्य करने वाले सभी नागरिकों का डेटा NREGA MIS Report के तहत एकत्रित किया जाता है। नरेगा MIS रिपोर्ट में कामगार से संबंधित सभी विवरण मौजूद होते है। जैसे -मजदूर का नाम, कार्य दिवस, पता, राज्य, जिला, ग्राम आदि।
तो आइये जानते है हमारे आज के इस आर्टिकल में नरेगा मिस रिपोर्ट- MIS Report NREGA Check से संबंधित जानकारी को विस्तार रूप में, आप यहाँ दी गयी जानकारी के अनुसार देख सकते है की कैसे आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से एमआईएस रिपोर्ट चेक कर सकते है।
नरेगा MIS Report
यदि नरेगा जॉब कार्ड के अंतर्गत आप काम करते है तो बैठे कुछ आसान स्टेप्स के माध्यम से नरेगा एमआईएस रिपोर्ट चेक कर सकते है। नरेगा जॉब कार्ड से संबंधित सभी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध की गयी है। पोर्टल के अंतर्गत अब कामगारों को नरेगा से संबंधित सभी जानकारी आसानी से पारदर्शी तरीके से उपलब्ध होगी। जैसे की आप सभी लोग जानते है की श्रम रोजगार मंत्रालय के द्वारा नरेगा के अंतर्गत कामगारों को 100 दिन का रोजगार दिया जाता है।
अब आप अपने द्वारा काम किये गए सभी विवरण की जानकारी ऑनलाइन चेक कर सकते है।
नरेगा MIS Report ऐसे देखें
नरेगा MIS रिपोर्ट चेक करने के लिए आप नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।
- NREGA MIS Report Check करने के लिए nrega.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज में आपको Report के विकल्प का चयन करना है। अब दिए गए कैप्चा कोड एंटर करके Verify Code के विकल्प में क्लिक करना है।
- अब अगले पेज में आपको Financial Year और State Name को सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद आपके सामने नरेगा जॉब कार्ड से संबंधित सभी जानकारी खुलकर आएगी।
- 1. Job Card Related Reports
- 2. Demand, Allocation& Musteroll
- 3. Work
- 4. Irregularties / Analysis
- 5. IPPE
- 6. Registers
- आदि से जुड़ी कोई जानकारी प्राप्त करनी है तो आप संबंधित विकल्प का चुनाव कर जानकारी दर्ज करके नरेगा MIS रिपोर्ट को चेक कर सकते है।
- इस प्रकार से आप पोर्टल में जाकर नरेगा एमआईएस रिपोर्ट को चेक कर सकते है।
Nrega Job Card Related Reports ऐसे चेक करें
- यदि आप जॉब कार्ड से संबंधित रिपोर्ट चेक करना चाहते है तो इसके लिए नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज में दिए गए कैप्चा कोड को वेरिफाई करना है।
- अब आगे फाइनेंशियल ईयर और स्टेट का नाम सेलेक्ट करें।
- अब आपके सामने Job Card Related Reports का सेक्शन दिखाई देगा।
- इस सेक्शन में आपको जॉब कार्ड से संबंधी जो भी रिपोर्ट चेक करनी है उस विकल्प में क्लिक करें।
- यहाँ हमने Category Wise Household/Workers के विकल्प का चयन किया है।
- अब नए पेज में आपको Category Wise HouseHold/Workers के लिए IPPE, NRLM JOB Card Issued का चयन करके अपने Districts में क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको अपने ब्लॉक का चयन करना है।
- इसके बाद सभी विवरण आपके स्क्रीन में मौजूद होगा।
- इस तरह से आप मनरेगा पोर्टल में जाकर Category Wise HouseHold/Workers की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
MIS Report NREGA से संबंधित प्रश्न-उत्तर
MIS Report NREGA क्या है ?
नरेगा एमआईएस रिपोर्ट चेक करने की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
नरेगा जॉब कार्ड के क्या फायदे है ?
क्या नरेगा जॉब कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त की जा सकती है ?
MIS की फुल फॉर्म क्या है ?