बकरी पालन योजना राजस्थान 2023: Bakri Palan Loan Yojana Rajasthan

बकरी पालन योजना राजस्थान की राज्य सरकार द्वारा स्वरोजगार के अनेक अवसरो को तलाशा जा रहा है। इसके लिए राज्य सरकार नयी नयी योजनाओ को लाती रहती है। ताकि राज्य की बेरोजगारी दर में थोड़ी कमी आ सके। इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए राजस्थान की राज्य सरकार द्वारा बकरी पालन लोन योजना (Bakri Palan Loan Yojana Rajasthan) को शुरू किया गया है। इसके तहत सरकार द्वारा बकरी पालन के लिए लोन उपलब्ध कराया जाएगा। कई बार ग्रामीण इलाको में मौसम के बिगड़ते हालातो से लोगो को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है। जिससे उनके पशुओं के पालन में भी कई दिकतो का सामना करना पड़ता है।

इसके चलते कई लोग अपने पशुओं के लिए लोन लेना पसंद करते हैं। लेकिन लोगो को लोन की सही जानकारी न होने के कारण वह लोन नहीं ले पाते। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको Bakri Palan Loan Yojana Rajasthan के बारे में बताने वाले हैं, सरकार के द्वारा वर्तमान में सब्सिडी भी प्रदान की जा रही है इसलिए आपको यह लोन लाभदायक हो सकता है।

बकरी पालन योजना राजस्थान 2023
बकरी पालन योजना राजस्थान 2023

बकरी पालन योजना राजस्थान (Bakri Palan Loan Yojana)

बकरी पालन लोन योजना राजस्थान सरकार द्वारा चलाये जाने वाली एक योजना है जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले छोटे किसानों तथा पशुपालन के कार्य करने वाले लोगो को रोजगार बढ़ाने के अवसर प्राप्त होंगे। बकरी पालन लोन योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा Bakri Palan Loan Yojana 2023 की घोषणा की गयी है। जिससे बकरी पालन करने वालो की आय में बढ़ोतरी होगी।

इसके तहत राज्य का कोई भी व्यक्ति चाहे वो किसी भी जाति अथवा धर्म से हो अगर वो बेरोजगार है और स्वरोजगार के लिए बकरी पालन लोन योजना का लाभ उठाना चाहता है तो वह इस योजना में आवेदन कर लाभ उठा सकता है। जिस पर राज्य सरकार द्वारा कुछ सब्सिडी भी दी जाएगी। जिससे उस व्यक्ति को उस धनराशि को लौटाते समय किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पडेगा।

Bakri Palan Loan Yojana Highlight

आर्टिकलबकरी पालन योजना राजस्थान
योजना का नामबकरी पालन लोन योजना
राज्यराजस्थान
लोन का प्रकारबिजनेस लोन
लोन लेने के लिए आवश्यक उम्र18 वर्ष से 65 वर्ष तक
लाभार्थीराज्य के किसान
विभागपशुपालन विभाग
आधिकारिक वेबसाइटrsldb.nic.in/goat
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
लोन की राशि5 लाख से 50 लाख तक

राजस्थान सरकार की योजनाएं (लिस्ट)

बकरी पालन लोन योजना का उद्देश्य

बकरी पालन योजना राजस्थान का मुख्य उद्देश्य स्वरोजगार प्रदान करना है। आज के समय में हर कोई व्यक्ति अपना रोजगार खुद ही शुरू करना चाहता है लेकिन पैसे न होने के कारण वो ऐसा नहीं कर पाते। इसी समस्या को देखते हुए राज्य सरकार ने इस योजना का आरम्भ किया है जिससे बकरी पालन लोन योजना के तहत सरकार पशुपालन के लिए लोन देगी। ग्रामीण इलाके के लोग अभी भी बकरी तथा भेड़ पालन में अधिक ध्यान देते हैं इसको देखते हुए ग्रामीण इलाको की बेरोजगारी को भी काम किया जा सकता है। इससे राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार को बढ़ावा मिल सकता है।

बकरी पालन लोन योजना के तहत महत्वपूर्ण बिंदु

  • राज्य का कोई भी नागरिक किसी भी जाति तथा धर्म से बकरी पालन योजना राजस्थान का लाभ उठा सकता है।
  • इस लोन के माध्यम से आवेदनकर्ता 5 लाख रूपए से लेकर 50 लाख रूपए तक की राशि बैंक द्वारा बकरी पालन खोलने के लिए प्राप्त की जा सकती है।
  • बकरी पालन योजना राजस्थान से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसरों में बढ़ोतरी होगी।
  • Bakri Palan Loan Yojana से ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगो की आय में भी बढ़ोतरी होगी।

बकरी पालन लोन योजना के लिए जरुरी पात्राएँ

  • आवेदक की आयु न्यूनतम 18 व अधिकतम 65 होनी चाहिए।
  • Bakri Palan Loan Yojana का लाभ केवल उन्ही लोगो को दिया जाएगा जिन्हे भेड़, बकरी, भैंस, गाय, पालने का पर्याप्त अनुभव हो।
  • यदि आप बकरी पालन फार्म खोलना चाहते हैं तो आपके पास 20 बकरी +1 बकरा की क्षमता या 40 बकरी +2 बकरा की क्षमता होनी चाहिए।
  • आपके पास मूल निवास प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
  • आपके पास 0.25 एकड़ जमीन पशुओं के चरागाह के लिए उपलब्ध होनी चहिये।
  • इस योजना में महिलाओ, अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगो को सर्वप्रथम प्राथमिकता दी जाएगी।

बकरी पालन लोन योजना के लिए जरुरी दस्तावेज

  • लाभार्थी का आधार कार्ड
  • लाभार्थी का मोबाइल नंबर
  • बैंक खाते की पासबुक
  • 9 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जमीनी कागजात
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • बकरी फार्म की बिजनेस रिपोर्ट

बकरी पालन लोन योजना को आवेदन करने की प्रक्रिया

बकरी पालन लोन योजना को आवेदन करने के लिए आप दोनो तरीको का इस्तेमाल कर सकते हैं ऑफलाइन तथा ऑनलाइन। सबसे पहले हम आपको ऑफलाइन का तरीका बताएंगे।

ऑफलाइन मोड

  • सबसे पहले आवेदक को अपने नजदीकी पशु चिकित्सक कार्यालय में जाना होगा।
  • आपको कार्यालय से किसी अधिकारी से आवेदन फॉर्म लेना होगा।
  • इसके आपको आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक पड़ना होगा।
  • अब आपको जरुरी जानकारियों को सही सही सफलता पूर्वक भरना होगा।
  • सभी प्रकार की जानकारियों को भर जाने के बाद आपको अपने दस्तावेज़ों की कॉपी को फॉर्म के साथ अटैच करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने भरे हुई फॉर्म को अधिकारी के पास वापिस देना होगा।
  • इसके बाद आपके जमा किये गए फॉर्म तथा आपके दस्तावेजों की जांच करके अधिकारी आपसे सम्पर्क करेगा।

ऑनलाइन मोड

  • सबसे पहले आपको पैसा बाजार की आधिकारिक वेबसाइट (यहां क्लिक करें) पर जाना होगा।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत जानकारियाँ जैसे लोन राशि, सेल्स रिपोर्ट इत्यादि को भरेंगे।
  • इसके बाद अपना फोन नम्बर, शहर और टर्म्स और कंडीशन के बॉक्स पर क्लिक कर के प्रोसेड के बटन पर क्लिक करेंगे।
  • इसके बाद आपकी क्रेडिट स्कोर चेक की जाती है और आपको एक क्रेडिट स्कोर लिमिट ऑफर की जाती है।
  • इसके बाद आपको अपनी जानकारिया डालनी होंगी।
  • अब आपको यह चयन करना होगा की आपके मासिक आमदनी किस खाते में आती है।
  • इसके बाद आपको आपका पैन कार्ड, डेट ऑफ़ बर्थ तथा पिन कोड डालने के लिए पूछेगा जिसे आपको भरना होगा,भरने के बाद आपको प्रोसीड के बचन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको लोन की ईऍमआई का नाम तथा वर्क एक्सपीरियंस भरना होगा।
  • इसके बाद आपको बैंक ऑफर तथा फाइनेंस कंपनी का ऑफर मिलेगा। जहां पर आपको सस्ती दर पर लोन मिल रहा है उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपने शहर का नाम व पिन कोड डालेंगे फिर चेक के बटन पर क्लिक करेंगे।
  • इसके बाद अपनी सभी पर्सनल जानकारियों को भर दे और आवेदन पत्र को सबमिट कर दें।
  • इसके बाद आपके चुने हुए बैंक से आपको एक कॉल आएगा तथा आपकी जानकारियों को वेरीफाई किया जाएगा।
  • जैसे ही आपकी जानकारी वेरीफाई हो जाएगी आपकी लोन की प्रक्रिया अप्रूवल हो जाएगी।
  • लोन अप्रूवल होने के बाद आपकी धनराशि आपके बैंक खाते में आ जाएगी।

Bakri Palan Loan Yojana FAQ

बकरी पालन लोन किस प्रकार मिलेगा ?

बकरी पालन लोन के लिए आपको सबसे पहले अपने बैंक में जाकर या नजदीकी पशु चिकित्सा केंद्र में जाकर आप आवेदन कर सकते हैं।

बकरी पालन लोन कितना मिलेगा ?

बकरी पालन लोन 5 लाख से 50 लाख तक का मिलेगा जिसमें आपको 50 % की सब्सिडी राजयसरकार द्वारा दी जाती है। बस इसके लिए आपको कुछ जरुरी पात्रताओं को पूरा करना होगा।

बकरी पालन लोन के लिए आवश्यक उम्र क्या है ?

बकरी पालन लोन के लिए सर्कार की गाइडलाइन के अनुसार न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 65 वर्ष का होना अनिवार्य है।

बकरी पालन के लिए कितनी जमीन की आवश्यकता पड़ती है ?

बकरी पालन के लिए काम से काम 0.25 एकड़ जमीन की आवश्यकता पड़ती है।

क्या इस योजना का लाभ पूरे देशवासी उठा सकते हैं ?

नहीं, यह योजना केवल राजस्थान के लोगो के लिए उपलब्ध है।

Leave a Comment