मां तुझे प्रणाम योजना 2023: आवेदन कैसे करें| MP Maa Tujhe Pranam Yojana

मध्य प्रदेश राज्य के द्वारा कुछ सालो पहले माँ तुझे प्रणाम योजना का शुभारम्भ किया गया। देश के प्रति युवाओ को जागरूक करने के लिए मध्यप्रदेश की सरकार ने इस योजना को लांच किया तथा अभी भी यह सफलता पूर्वक चल रही है।

इस योजना में हर साल राज्य के युवा तथा युवतियां बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा राज्य के युवा तथा युवतियों को देश के अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर ले जाया जाता है।

ताकि वे भारतीय सेना में जाने के लिए प्रेरित हो सकें। इससे युवाओं के अंदर राष्ट्र के प्रति प्रेम की भावना बढ़ेगी।

इस वर्ष भी मध्यप्रदेश की सरकार द्वारा दुबारा से MP Maa Tujhe Pranam Yojana की शुरुवात की जा रही है जिससे लोगो में राष्ट्र की सीमाओं के प्रति सम्मान का भाव प्रकट हो।

इस साल भी इस योजना के लिए सरकार द्वारा नाम मांगे गए हैं अगर आप भी इस योजना के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे लेख को पूरा पड़े।

मां तुझे प्रणाम योजना 2023: आवेदन कैसे करें| MP Maa Tujhe Pranam Yojana
मां तुझे प्रणाम योजना 2023: आवेदन कैसे करें| MP Maa Tujhe Pranam Yojana

MP Maa Tujhe Pranam Yojana Highlight मां तुझे प्रणाम योजना

MP Maa Tujhe Pranam Yojanaमाँ तुझे सलाम
कब शुरू हुई2013
किसके द्वारामाननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी
मंत्रालयखेल युवा कल्याण मंत्रालय, मध्यप्रदेश
आधिकारिक वेबसाइटdsywmp.gov.in
लाभार्थीमध्यप्रदेश के लोग
राज्यमध्यप्रदेश

माँ तुझे प्रणाम योजना का उद्देश्य

मध्यप्रदेश की राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई माँ तुझे प्रणाम योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के युवा तथा युवतियों के मन में राष्ट्र सम्मान को बढ़ाना है।

इससे आगे चलकर देश में कभी भी सेना को अगर सहायता की जरूरत होगी तो देश के युवा आगे बढ़कर सहायता करेंगे। मां तुझे प्रणाम योजना का उद्देश्य है की जो सैनिक देश की रक्षा के लिए देश की सरहदों पर खड़े हैं उनके प्रति आदर सम्मान की भावना का भी विकसित हो।

संक्षेप में कहे तो इस योजना से देश के बेटे-बेटियों में देश के प्रति समर्पण के भाव में वृद्धि होगी, जिससे वे सेना में भर्ती होकर सेवा के लिए तत्पर होंगे।

MP Maa Tujhe Pranam Yojana आवेदन
MP Maa Tujhe Pranam Yojana आवेदन

माँ तुझे प्रणाम योजना (Maa Tujhe Pranam Yojana) के लाभ

  • MP Maa Tujhe Pranam Yojana के तहत ज्यादा से ज्यादा युवा सेना में जाने के लिए प्रेरित होंगे।
  • प्रदेश के युवाओं तथा युवतियुओं को राष्ट्र के प्रति प्रेम तथा राष्ट्र के प्रति एकता का भाव बढ़ेगा।
  • मां तुझे प्रणाम योजना के अंतर्गत पहली बार लाड़ली बेटियों को देश की सीमाओं का भ्रमण कराया जाएगा। इससे प्रदेश की बेटियां भी देश की सेवा के लिए अपना योगदान दे सकती हैं।
  • यात्रा के दौरान युवाओं को टी शर्ट, किट बैग, ट्रेक सूट निशुल्क दिया जाएगा।
  • यात्रा के दौरान जो भी धनराशि खर्च होगी वो सब राज्य सरकार वहन करेगी।
  • मां तुझे प्रणाम योजना के अंतर्गत युवा तथा युवतियों को अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं जैसे:- लेह, कारगिल, द्रास, वाघा-हुसैनवाला, लोंगेवाला, आरएस पुरा, तनोट माता मंदिर, बाड़मेर, बीकानेर, तुरा, कोच्चि, जयगांव, पेट्रापोल और नाथुला दर्रा पर अनुभव के लिए ले जाया जाता है।
  • इस माँ तुझे प्रणाम योजना से हर साल अनेक युवा युवतियां लाभन्वित होंगे।
  • मां तुझे प्रणाम योजना में शामिल उम्मीदवारों को तकनीकी तथा विभिन प्रकार के हथियारों का प्रशिक्षण दिया जाता है।
  • चयन हुए उम्मीदवारों को सेना के माध्यम से शारीरिक प्रशिक्षण भी दिया जाता है।
  • देश की सीमा पर जाकर युवाओ को युद्ध निति तथा तकनीकी ज्ञान भी मिलेगा।

माँ तुझे प्रणाम योजना के लिए जरुरी दस्तावेज

  • आवेदनकर्ता का आधार कार्ड
  • लाभार्थी का चरित्र प्रमाण पत्र
  • आवेदनकर्ता का शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • मेडिकल सर्टिफिकेट
  • लाभार्थी का आयु प्रमाण पत्र
  • आवेदनकर्ता का निवास प्रमाण पत्र
  • फिटनेस सर्टिफिकेट
  • शिक्षा एवं खेल/ स्काउट /एनसीसी /एनएसएस /सामाजिक क्षेत्र से संबधित प्रमाण पत्र

माँ तुझे प्रणाम योजना के लिए जरुरी पात्रता

  • आवेदक की आयु 15 वर्ष से लेकर 25 वर्ष तक की होनी अनिवार्य है।
  • योजना में चयन होने के लिए युवाओं को शिक्षा एवं खेल/ स्काउट /एनसीसी /एनएसएस /सामाजिक क्षेत्र से होना अनिवार्य है।
  • मां तुझे प्रणाम योजना का लाभ उठाने के लिए व्यक्ति का पूर्णतया स्वस्थ होना अनिवार्य है।
  • आवेदक मध्यप्रदेश का निवासी होना जरुरी है।
  • एक बार आवेदन करने वाले अभ्यर्थी दुबारा आवेदन करने के योग्य नहीं हैं।
  • योजना का लाभ बेटे तथा बेटियों दोनों को होगा।

माँ तुझे प्रणाम योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • मां तुझे प्रणाम योजना के आवेदन के लिए आपको सबसे पहले राज्य सरकार की खेल तथा युवा कल्याण विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर आपको माँ तुझे सलाम योजना की लिंक दिखाई देगी जिसपर आपने क्लिक होगा।
मां तुझे प्रणाम योजना 2023: आवेदन कैसे करें |
मां तुझे प्रणाम योजना 2023: आवेदन कैसे करें |
  • योजना की लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको एप्लिकेशन का फॉर्म खुल जाएगा।
  • आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी व्यक्तिगत जानकारियों को आपको सही सही भरना होगा।
  • सभी जानकारियों को सही सही भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह आपका फॉर्म सफलतापूर्वक जमा हो जाएगा।

माँ तुझे प्रणाम योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • अगर आप मां तुझे प्रणाम योजना को ऑफलाइन से आवेदन करना चाहते हैं तो आपको सर्वप्रथम आपको अपने जिला कार्यालय में जाकर माँ तुझे सलाम योजना (Maa Tujhe Pranam Yojana) का फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • अब आपको एप्लिकेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को भरना होगा।
  • अब आपको अपने सभी दस्तावेजो को इस फॉर्म के साथ अटैच करना होगा।
  • और अंत में आपको यह फॉर्म अपने जिला कार्यालय में जमा करना होगा।

माँ तुझे प्रणाम योजना की चयन प्रक्रिया

  • मां तुझे प्रणाम योजना के तहत मध्यप्रदेश के प्रत्येक जिले से 5 युवा तथा 5 युवतियों कुल मिलाकर 10 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
  • ये चयन मध्यप्रदेश राज्य के कुल 50 जिलों से होगा।
  • इस तरह मध्यप्रदेश के 50 जिलों से कुल 500 उम्मीदवारों का चयन होगा।
  • जिनमे से 250 महिलाए होंगी तथा 250 पुरुष होंगे।
  • इसके बाद इन 500 उम्मीदवारों को उचित कौशल तथा उचित प्रशिक्षण के बाद देश के अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर ले जाया जाएगा।
  • प्रत्येक जिले से चुने गए 5 उम्मीदवारों में से 1 एनसीसी / 1 एनएसएस / 1 राष्ट्रीय स्तर का खिलाडी तथा 2 सामाजिक कार्यकर्ता होंगे।
  • जिला के कलेक्टर के द्वारा इनका चयन लाटरी चयन प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा।
  • पहले चरण में 361 युवा लोगो को वास्तविक जीवन अनुभव का के लिए देश की सीमाओं पर भेजा जाएगा।

माँ तुझे प्रणाम योजना के लिए चुनी गयी जगहें

  • मां तुझे प्रणाम योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा कुछ जगहों को चिन्हित किया हुआ है जिससे उम्मीदवार को पता चल सके की देश के किन किन सीमाओं पर जा सकते हैं।
  • इस योजना के अंतर्गत युवा तथा युवतियों को अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं जैसे:- लेह, कारगिल, द्रास, वाघा-हुसैनवाला, लोंगेवाला, आरएस पुरा, तनोट माता मंदिर, बाड़मेर, बीकानेर, तुरा, कोच्चि, जयगांव, पेट्रापोल और नाथुला दर्रा पर अनुभव के लिए ले जाया जाता है।
  • इन स्थानों में जाकर उम्मीदवार को उचित अनुभव प्राप्त होगा तथा देश के प्रति उनका सम्मान भी बढ़ेगा।

MP Maa Tujhe Pranam Yojana FAQ

माँ तुझे प्रणाम योजना (Maa Tujhe Pranam Yojana) क्या है?

माँ तुझे प्रणाम योजना के अंतर्गत युवा तथा युवतियों को देश की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर भेजा जाएगा।

माँ तुझे प्रणाम योजना की शुरुवात कब तथा किसके द्वारा की गयी ?

माँ तुझे प्रणाम योजना की शुरुवात माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी के द्वारा 2013 में की गयी।

माँ तुझे प्रणाम योजना का उद्देश्य क्या है ?

मध्यप्रदेश की राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई माँ तुझे प्रणाम योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के युवा अथवा युवतियों के मन में राष्ट्र सम्मान को बढ़ाना है।

माँ तुझे प्रणाम योजना में कितने उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा?

माँ तुझे प्रणाम योजना में प्रत्येक जिले से 5 युवा तथा 5 युवतियों का चयन होगा। कुल मिलाकर 50 जिलों से 500 अभ्यर्थियों का चुना जाएगा।

माँ तुझे प्रणाम योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

माँ तुझे प्रणाम योजना की आधिकारिक वेबसाइट http://dsywmp.gov.in/ है

Leave a Comment