छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना 2023 : आवेदन प्रक्रिया, ऑनलाइन फॉर्म

छत्तीसगढ़ के राज्य सरकार के द्वारा कन्याओं को लाभ पहुँचाने के लिए छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की शुरुआत की गयी है।

इस योजना के माध्यम से प्रदेश के जिस परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है उनके कन्याओं को विवाह के समय कुछ धनराशि अथवा प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।

इस योजना का लाभ प्रदेश के हर वो गरीब तथा जरूरतमंद लोग ले सकते हैं जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर है।

विवाह के योग्य हो जाने के बाद भी कभी कभी कन्याओं का विवाह होने से रुक जाता है इसका सबसे बड़ा कारण आर्थिक तंगी। इसी समस्या को देखते हुए छ्त्तीसगढ़ के राज्य सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना 2023 की शुरुआत की गयी।

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे की छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना 2023 क्या है ? तथा आप इस योजना का लाभ किस प्रकार ले सकते हैं ? इस योजना को आवेदन करने की प्रक्रिया, पत्रता तथा मुख्य दस्तावेजों की चर्चा हम विस्तारपूर्वक करेंगे इसलिए हमारे लेख को पूरा पढ़ें।

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की आवेदन प्रक्रिया तथा  ऑनलाइन फॉर्म
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की आवेदन प्रक्रिया तथा ऑनलाइन फॉर्म

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना 2023

छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार के द्वारा उन लोगों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा जो नागरिक गरीबी रेखा से नीचे हैं तथा आर्थिक रूप से कमजोर हैं और अपनी बेटियों की शादी करना चाहते हैं।

इस योजना की शुरुआत 2005 में हुई। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना 2023 के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटियों की शादी के लिए छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार 25000 हजार रुपये की आर्थिक सहायता विवाह के लिए प्रदान करेगी।

हर माता पिता का सपना होता है की वो अपनी बेटी का विवाह बड़े ही धूम धाम से करे लेकिन हर परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होती जिसके कारण वह अपनी बेटी के शादी के लिए कर्जा लेते हैं।

कर्जा लेने के बाद वो एक बार के लिए अपनी बेटी का विवाह बड़े धूम धाम से तो कर लेते हैं लेकिन बाद में वो उस कर्जे को वापिस नहीं कर पाते हैं जिस वजह से नागरिको को बहुत ही परेशानी उठानी पड़ती है। इसी समस्या को देखते हुए छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार ने इस योजना की शुरुवात की है।

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के कुछ मुख्य बिंदु

योजना का नामछत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना 2023
आर्टिकल का नामछत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया
वर्तमान वर्ष2023
राज्यछत्तीसगढ़
लाभार्थीछत्तीसगढ़ राज्य की गरीब वर्ग की बालिकाएँ
उद्देश्यगरीब वर्ग की कन्याओं को विवाह के लिए कुछ आर्थिक सहायता प्रदान करना
सम्बंधित विभागछत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग 
योजना की शुरुआतमुख्यमंत्री रमन सिंह जी के द्वारा
सहायता राशि25000 रू
आवेदन की प्रक्रियाऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटcgwcd.gov.in
Chhattisgarh Chief Minister Girl Marriage Scheme

Chhattisgarh Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana का उद्देश्य

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवारों को कन्या के विवाह के सन्दर्भ में होने वाली कठिनाइयों का निवारण करना है तथा विवाह के समय होने वाली फिजूलखर्ची एवं सादगी पूर्ण तरीके के विवाहो को प्रोत्साहन करना है।

इस योजना का उद्देश्य यह भी है की लोग सामूहिक शादियों की तरफ अग्रसर हो तथा दहेज़ की लेन देन में भी रोकथाम हो सके। इस योजना को छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि

राज्य सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। यह राशि अलग अलग कार्यों जैसे वधु के श्रृंगार का सामान इत्यादि के लिए दी जाती है।

  • वधु को श्रृंगार के सामान के लिए सरकार के द्वारा 5000 रूपये की धनराशि प्रदान की जाएगी।
  • वधु के अन्य सामान जैसे किचन के बर्तन, पंखा, इलेक्ट्रॉनिक सामान के लिए 14000 रूपये की धनराशि प्रदान की जाएगी।
  • वधु को बैंक ड्राफ्ट के रूप में सरकार की तरफ से 1000 रूपये की धनराशि प्रदान की जाएगी।
  • वधु के सार्वजानिक विवाह आयोजन के लिए 5000 रूपये तक की राशि प्रदान की जाएगी।
  • इस तरह से कन्या को कुल 25000 रूपये तक की धनराशि प्रदान की जाएगी।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के लाभ तथा विशेषताएँ

  • इस योजना के माध्यम से गरीब रेखा के नीचे गुजर बसर कर रहे नागरिक अपनी बेटियों का विवाह बड़े धूम धाम से कर सकते हैं।
  • छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार आर्थिक सहायता के रूप में कन्याओं को 25000 रुपए की धनराशि प्रदान करेगी।
  • इस योजना के शुरुआत होने के बाद अब किसी भी गरीब परिवार को कर्जा लेने की जरुरत नहीं है।
  • आर्थिक सहायता की मदद मिलने के बाद अब गरीब नागरिक अपनी बेटियों की शादी आसानी से कर सकते हैं।
  • मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का लाभ गरीब घर की लड़कियों, अनाथ कन्याएँ, विधवा महिलाऐं तथा तलाक शुदा महिलाओं को दिया जाएगा।
  • एक परिवार की केवल प्रथम 2 लड़कियां ही इस योजना का लाभ उठा सकती हैं।
  • इस योजना के माध्यम से हमेशा से चली आ रही दहेज़ प्रथा पर भी अंकुश लग जाएगा।
  • इस योजना से विवाह के समय होने वाली फिजूलखर्ची एवं सादगी पूर्ण तरीके के विवाहो के प्रोत्साहन में वृद्धि होगी।
  • इस योजना से लोगों में सामूहिक शादियां कराने का सन्देश जाएगा।
  • इस योजना को आवेदन करने के लिए सरकार ने फिलहाल ऑफलाइन माध्यम को ही चुना है। भविष्य में हो सकता है की सरकार आवेदन करने के लिए इसके लिए एक ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत करे।

छत्तीसगढ़ कन्या विवाह योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

छत्तीसगढ़ कन्या विवाह योजना के लिए राज्य सरकार के द्वारा कुछ आवश्यक दस्तावेज मांगे गए हैं जिनके बिना आप इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते इसलिए आप इन दस्तावेजों को जल्दी से बनवा लें जिससे आप इस योजना का लाभ तुरंत उठा सके।

  • लाभार्थी का आधार कार्ड (Aadhaar Card of Beneficiary)
  • आवेदनकर्ता का निवास प्रमाण पत्र (residence certificate of the applicant)
  • विवाह प्रमाण पत्र (residence certificate of the applicant)
  • आय प्रमाण पत्र (income certificate)
  • आयु प्रमाण पत्र (age certificate)
  • राशन कार्ड (Ration card)
  • बैंक खाता विवरण (Bank account statement)
  • मोबाइल नंबर (mobile number)
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो (passport size photo)
  • लाभार्थी का पहचान पत्र (Beneficiary ID card)

छत्तीसगढ़ कन्या विवाह योजना के लिए आवश्यक पात्रता तथा शर्तें

इस योजना का लाभ उठाने के लिए सरकार के द्वारा कुछ शर्तें तथा पात्रताएं राखी गयी हैं, आइए जानते हैं की सरकार के द्वारा कौन कौन से पात्रताएं राखी गयी है :-

  • Chhattisgarh Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana के अंतर्गत केवल वो ही नागरिक आवेदन कर सकते हैं जो छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी हो।
  • इस योजना में आवेदन करने के लिए कन्या की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • इस योजना के लिए अनाथ कन्याएँ, विधवा महिलाऐं तथा तलाक शुदा महिलाऐं भी योग्य होंगी।
  • छत्तीसगढ़ राज्य के हर गरीब परिवार से केवल 2 ही लड़कियों को इसका लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना का लाभ किसी भी धर्म अथवा जाति की महिलाएं उठा सकती हैं उनको केवल अपने आय प्रमाण पत्र का सर्टिफिकेट दिखाना होगा।
  • आपका बैंक अकाउंट आपके आधार कार्ड से लिंक होना आवश्यक है।
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए परिवार की वार्षिक आय 1 लाख रुपये से काम होनी चाहिए।

छत्तीसगढ़ कन्या विवाह योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया

कन्या विवाह योजना के लिए आपको ऑफलाइन के माध्यम से ही आवेदन करना होगा। वर्तमान में सरकार के द्वारा अभी कोई भी ऑनलाइन पोर्टल उपलब्ध नहीं किया गया है इसलिए आपको ऑफलाइन के माध्यम से ही अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। हमारे द्वारा आपको इसके लिए ऑफलाइन की प्रक्रिया को बताया गया है इस प्रक्रिया से आप आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

  • आपको छत्तीसगढ़ कन्या विवाह योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले अपने जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, बाल विकास परियोजना अधिकारी या पर्यवेक्षक से संपर्क करना होगा।
  • इसके बाद आपको संबंधित कार्यालय से छत्तीसगढ़ कन्या विवाह योजना को आवेदन करने के आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा।
  • अब आपको इस आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक पड़ना होगा तथा इसमें पूछी गयी सभी जानकारियों को भरना होगा।
  • अब इस पत्र में मांगी गए सभी प्रकार के दस्तावेजों को अटैच करना होगा।
  • अब आप एक बार दुबारा से इस पत्र को जाँच ले कहीं कोई जानकारी छूट न गयी हो अगर छूट गयी हो तो उसे भर लें।
  • अब अंत में आवेदन पात्र पर अपना हस्ताक्षर करके कार्यालय में जमा कर दें।
  • अब अधिकारी के द्वारा आपका जमा पत्र जाँच किया जाएगा तथा सभी जानकारियों को सत्यापित करके आपको इस योजना का लाभ दे दिया जाएगा।
  • इस तरह से आप आसानी से छत्तीसगढ़ कन्या विवाह योजना का लाभ उठा सकते हैं।

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना क्या है ?

छत्तीसगढ़ के राज्य सरकार के द्वारा कन्याओं को लाभ पहुँचाने के लिए छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की शुरुआत की है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश के जिस परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है उनके कन्याओं को विवाह के समय कुछ धनराशि अथवा प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत कितने रूपये की धनराशि प्रदान की जाएगी ?

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना 2023 के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटियों की शादी के लिए छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार 25000 हजार रुपये की आर्थिक सहायता विवाह के लिए प्रदान करेगी।

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवारों को कन्या के विवाह के सन्दर्भ में होने वाली कठिनाइयों का निवारण करना है तथा विवाह के समय होने वाली फिजूलखर्ची एवं सादगी पूर्ण तरीके के विवाहो को प्रोत्साहन करना है।

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में परिवार की कितनी लड़कियों को इसका लाभ दिया जाएगा ?

छत्तीसगढ़ राज्य के हर गरीब परिवार से केवल 2 ही लड़कियों को इसका लाभ प्रदान किया जाएगा।

Leave a Comment