(HBH) हरियाणा आवास बोर्ड नई योजना 2023: hbh.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करें

आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको (HBH) हरियाणा आवास बोर्ड नई योजना 2023 के बारे में बताने जा रहें है। हरियाणा हाउसिंग बोर्ड पंचकूला द्वारा AHP-PMAY(U) के तहत आवेदकों के लिए गुरुग्राम में फ्लैटों के पंजीकरण के लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। वे इच्छुक उम्मीदवार जो मकानों के लिए शिविरों में पंजीकरण कराना चाहते है वे फॉर्म भर शिविर में जमा करवा सकते है।

यहाँ हम आपको बताएंगे (HBH) हरियाणा आवास बोर्ड नई योजना 2023 क्या है ? हरियाणा आवास बोर्ड नई योजना आवेदन पत्र डाउनलोड कैसे करें ? इन सभी के विषय में हम आपको विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे। Haryana Awas Board New Scheme 2023 सम्बंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़िए –

Haryana Awas Board New Scheme
(HBH) हरियाणा आवास बोर्ड नई योजना

(HBH) हरियाणा आवास बोर्ड नई योजना 2023

हाउसिंग बोर्ड ऑफ़ हरियाणा बोर्ड का इरादा समाज के सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग यानी गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) और निम्न आय समूह (एलआईजी), मध्यम आय समूह (एमआईजी) और उच्च आय समूह (एचआईजी) के लिए आवास योजनाएं प्रदान करना है।

इस योजना के तहत फ्लैट लेने के लिए आवेदक का नाम भारत सरकार द्वारा मंजूर AHP-PMAY(U) DPR की लाभार्थी सूची में होना अनिवार्य है। गुरुग्राम में सेक्टर 67, 73, 84 और 85 में एएचपी-पीएमएवाई (यू) के तहत ईडब्ल्यूएस फ्लैटों के लिए पंजीकरण शिविर का निर्माण किया गया है। (HBH) हरियाणा आवास बोर्ड नई योजना 2023 सम्बंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विज्ञापन देख सकते है।

जानकारी के लिए बता दें हरियाणा सरकार की हाउसिंग बोर्ड ने स्थापना के उपरान्त यानी 1971 में बोर्ड ने विभिन्न श्रेणियों के 95,969 घरों का निर्माण किया है, जिनमें से 75% (72,044) बीपीएल / ईडब्ल्यूएस / एलआईजी श्रेणी के लिए बनाए गए हैं।

Haryana Awas Board New Scheme 2023 Highlights

उमीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको (HBH) हरियाणा आवास बोर्ड नई योजना 2023 से सम्बंधित कुछ विशेष जानकारी देने जा रहें है। इन जानकारियों को आप नीचे दी गई सारणी के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। ये सारणी निम्न प्रकार है –

आर्टिकल का नाम (HBH) हरियाणा आवास बोर्ड नई योजना
साल2023
राज्य का नामहरियाणा
योजना का नामHaryana Awas Board New Scheme
लाभार्थीराज्य के नागरिक
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhbh.gov.in

AHP-PMAY(U) आवेदन हेतु पात्रता

  • उम्मीदवार हरियाणा राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • केवल ईडब्ल्यूएस वर्ग के नागरिक आवेदन हेतु पात्र होंगे।

AHP-PMAY(U) के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास सत्यापन प्रमाण
  • बैंक खाता पासबुक

(HBH) हरियाणा आवास बोर्ड नई योजना सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको (HBH) हरियाणा आवास बोर्ड नई योजना सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहें है। इन जानकारियों को आप नीचे दी गई सारणी के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। ये सारणी निम्न प्रकार है –

अनुमानित लागत7 लाख रूपये
PMAY(U) के अंतर्गत सब्सिडी2.50 लाख रूपये
लाभार्थी द्वारा कुल देय राशि4.50 लाख रूपये
पंजीकरण शुल्क @ 10 %70 हजार रूपये

हरियाणा आवास बोर्ड नई योजना आवेदन पत्र डाउनलोड कैसे करें ?

वे इच्छुक उम्मीदवार जो Haryana Awas Board New Scheme के लिए घर बैठे ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड करना चाहते है यहाँ हम उनके लिए फॉर्म डाउनलोड करने की प्रक्रिया कुछ आसान से स्टेप्स के माध्यम से बताने जा रहें है। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से हरियाणा आवास बोर्ड नई योजना आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है। जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया –

  • Haryana Awas Board New Scheme आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले हरियाणा सरकार की हाउसिंग बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा।
  • होम पेज पर मेन्यू में आपको AHP-PMAY(U) का विकल्प दिखाई सेगा, उस विकल्प पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुलेगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है –
Haryana Awas Board New Scheme
Haryana Awas Board New Scheme
  • क्लिक करते ही आपके सामने पीडीएफ फॉर्मेट में आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है –
हरियाणा आवास बोर्ड नई योजना
  • अब आपको ऊपर दिए गए डाउनलोड के आइकॉन पर क्लिक करके फॉर्म डाउनलोड कर लेना है।
  • आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकालने के लिए प्रिंट के आइकॉन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आपकी हरियाणा आवास बोर्ड नई योजना आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

AHP-PMAY(U) पंजीकरण शिविर स्थल

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको AHP-PMAY(U) पंजीकरण शिविर स्थल के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहें है। इन जानकारियों को आप नीचे दी गई सारणी के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। ये सारणी निम्न प्रकार है –

Venue
VenueEWS flat, Ansal Essencia, Sector-67, Gurugram
EWS Flats DLF Homes, Almeda, Sector-73, Gurugram
Date17.08.2021 to 20.08.021
Time10:00AM to 4:00PM
PMAY(U) Branch, MC Gurugram, Mobile Number94666-26166, 88005-62212
Helpline Number0172-3520001

हरियाणा आवास बोर्ड नई योजना 2023 सम्बंधित कुछ प्रश्न और उत्तर

हरियाणा आवास बोर्ड नई योजना सम्बंधित आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

हरियाणा सरकार की हाउसिंग बोर्ड नई योजना सम्बंधित आधिकारिक वेबसाइट http://hbh.gov.in/ है। इस वेबसाइट का लिंक हमने आपको अपने इस लेख में उपलब्ध करा दिया है।

हाउसिंग बोर्ड हरियाणा पंचकूला में शिविर में मकानों का पंजीकरण कराने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी ?

आपको हरियाणा सरकार की हाउसिंग बोर्ड के अंतर्गत आवास हेतु शिविर में फ्लैट के लिए पंजीकरण कराने हेतु कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी जैसे – आधार कार्ड, बैंक खाता पासबुक और निवास प्रमाण सत्यापन आदि।

हरियाणा आवास बोर्ड नई योजना सम्बंधित हेल्पलाइन नंबर क्या है?

हरियाणा आवास बोर्ड नई योजना से सम्बंधित हेल्पलाइन नंबर 0172-3520001 है। आप इस हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके योजना सम्बंधित हर प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

हेल्पलाइन नंबर

इस योजना से सम्बंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए या किसी भी प्रकार की समस्या या शिकायत के लिए आप इस हेल्पलाइन नंबर 0172-3520001 पर सम्पर्क कर सकते है। आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से सहायता मिलेगी।

Leave a Comment