मुख्यमंत्री राजश्री शुभलक्ष्मी योजना 2023, Rajshree Shubhlaxmi Yojana Form PDF

मुख्यमंत्री राजश्री शुभलक्ष्मी योजना-राजस्थान की राज्य सरकार के द्वारा 2016 को राजश्री शुभलक्ष्मी योजना को शुरू करने की घोषणा की थी। इस योजना के तहत जिन कन्याओं का जन्म 1 जून 2016 के बाद हुआ है उनको प्रत्येक वर्ष आर्थिक मदद देने की घोषणा की गयी। इस योजना की शुरुआत से प्रदेश में गरीब वर्ग की बालिकाओं का अच्छे से पालन पोषण हो सकेगा तथा प्रदेश में हो रही कन्या भ्रूण हत्या जैसे अपराधों में भी कमी आएगी।

तो आइये जानते है राजश्री शुभलक्ष्मी योजना 2023 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को विस्तार रूप से की योजना का लाभ कौन सी बालिकाओं को प्रदान किया जायेगा।

मुख्यमंत्री राजश्री शुभलक्ष्मी योजना
मुख्यमंत्री राजश्री शुभलक्ष्मी योजना

मुख्यमंत्री राजश्री शुभलक्ष्मी योजना (Rajshree Shubhlaxmi Yojana) 2023

मुख्यमंत्री राजश्री शुभलक्ष्मी योजना राजस्थान की राज्य सरकार के द्वारा प्रदेश की बालिकाओं को आत्मनिर्भर तथा सशक्त बनाने के लिए राज्य में कई प्रकार की योजनाओं का शुभारम्भ किया है उन्ही में से एक मुख्यमंत्री राजश्री शुभलक्ष्मी योजना 2023 भी है। इस योजना के अंतर्गत सरकार के द्वारा गरीब वर्ग की बालिकाओं को अलग अलग समय पर किश्तों के रूप में 50,000 रूपये प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान की जाएगी।

इस धनराशि से बालिका अपनी प्रारम्भिक शिक्षा तथा उच्च शिक्षा को आसानी से प्राप्त कर सकती है तथा अपने सपनो को आसानी से प्राप्त कर सकती है। इस राशि को बालिका के परिवार के बैंक अकाउंट में 6 किश्तों में प्रदान किया जाएगा और साथ ही साथ बालिकाओं का सम्पूर्ण विकास तथा स्वास्थ्य पर भी सुधर किया जाएगा।

https://twitter.com/kishansaini0607/status/1495236938873581568?s=20&t=LVkj87vTg0bmbJDBsVp0gg

Rajshree Shubhlaxmi Yojana का उद्देश्य

राजश्री शुभलक्ष्मी योजना का मुख्य उद्देश्य यह है की राजस्थान प्रदेश में बालिका के लिंगानुपात दर तथा बालिकाओं की शिक्षा में सुधार आये और साथ ही साथ समाज में बालिकाओ की शिक्षा को लेकर लोगो में जागरूकता को पैदा करना है।

आज कल हम अपने समाज में देखते हैं की बालिकाओं को सभी जगह लिंग भेदभाव का सामना करना पड़ता है, इस योजना के अंतर्गत सरकार प्रमुख रूप से इन सभी तथ्यों पर विचार करेगी तथा बालिकाओं को आगे बढ़ाने में हर संभव प्रयास करेगी।

मुख्यमंत्री राजश्री शुभलक्ष्मी योजना के कुछ प्रमुख बातें

योजना का नाम राजश्री शुभलक्ष्मी योजना
Rajshree Shubhlaxmi Yojana
आर्टिकलमुख्यमंत्री राजश्री शुभलक्ष्मी योजना 2023 , Rajshree Shubhlaxmi Yojana Form PDF
राज्यराजस्थान
लाभार्थीराजस्थान प्रदेश के बालिकाएं
किसके द्वारा प्रारम्भ की गयीराजस्थान सरकार
उद्देश्यप्रदेश की गरीब वर्ग की बालिकाओं की आर्थिक सहायता करना तथा
वर्ष2023
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटwcd.rajasthan.gov.in
योजना में मिलने वाली धनराशि50000 रूपये

मुख्यमंत्री राजश्री शुभलक्ष्मी योजना के अंतर्गत किश्तों में मिलने वाली धनराशि

लाभ प्रदान करने का समय लाभ की धनराशि
कन्या के जन्म के समय2500 रूपये
जन्म के 1 वर्ष के बाद टीकाकरण पर2500 रूपये
प्रथम कक्षा में प्रवेश लेने पर4000 रूपये
कक्षा 6 वीं में प्रवेश लेने पर5000 रूपये
कक्षा 10 वीं में प्रवेश लेने पर11,000 रूपये
कक्षा 12 वीं में प्रवेश लेने पर25,000 रूपये
Amount received in installments under Rajshree Shubhalakshmi Yojana

राजश्री शुभलक्ष्मी योजना के लाभ तथा विशेषताएं

  • राजस्थान के प्रदेश सरकार के द्वारा 2016-2017 में राजश्री शुभलक्ष्मी योजना को शुरू करने की घोषणा की गयी थी।
  • इस योजना के माध्यम से सरकार प्रदेश में बालिकाओं के प्रति सकारात्मक सोच को बढ़ाएगी तथा बालिकाओं की आर्थिक सहायता करेगी ।
  • इस योजना के तहत कन्याओं की शिक्षा में भी सुधार किया जाएगा।
  • इस योजना का लाभ केवल उन बालिकाओं को दिया जाएगा जिनका जन्म 1 जून 2016 के बाद हुआ होगा।
  • राजश्री शुभलक्ष्मी योजना के माध्यम से बालिकाओं को 50,000 रूपये की आर्थिक मदद की जाएगी।
  • इस राशि को सरकार के द्वारा बालिका के बैंक अकाउंट में 6 किश्तों में प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना से बालिकाओं को आत्मनिर्भर तथा सशक्त किया जाएगा।
  • मुख्यमंत्री राजश्री शुभलक्ष्मी योजना से राजस्थान राज्य में महिला साक्षरता दर में भी वृद्धि होगी।
  • इस योजना का लाभ एक परिवार में केवल 2 ही बालिकाओं को दिया जाएगा।
  • मुख्यमंत्री राजश्री शुभलक्ष्मी योजना के माध्यम से प्रदेश में बालिकाओं को समाज में समानता का अधिकार भी प्राप्त होगा।
  • राजश्री शुभलक्ष्मी योजना के माध्यम से बालिकाएं अपनी उच्च शिक्षा को आसानी से प्राप्त कर सकती हैं।

राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना की पात्रताऐं

  • आवेदक बालिका को राजस्थान प्रदेश की मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • बालिका के माता पिता के पास आधार अथवा भामाशाह कार्ड होना अनिवार्य है। अगर लाभार्थी के माता पिता के पास आधार अथवा भामाशाह कार्ड नहीं है तो इस परिस्थिति में पहली किश्त का लाभ कन्या को संस्थागत प्रसव के आधार पर दिया जाएगा। लेकिन दूसरी किश्त का लाभ तब तक नहीं दिया जाएगा जब तक आधार एवं भामाशाह कार्ड की प्रति को आप जमा नहीं करते।
  • जिन बालिकाओं का जन्म 1 जून 2016 के बाद हुआ है वे सभी बालिकाएं इस योजना का लाभ उठा सकती हैं।
  • पहली तथा दूसरी किश्त का लाभ सभी संस्थागत प्रसव के जन्म लेने वाली कन्याओं को दिया जाएगा।
  • तीसरी तथा उसके बाद वाली किश्तों का लाभ केवल एक परिवार में दो जीवित बालिकाओं को ही दिया जाएगा।
  • अगर किसी माता पिता की दो बालिकाएं हैं तथा एक बालिका की 2 किश्तों को प्राप्त करने के बाद मृत्यु हो जाती है तो इस परिस्थिति में मृत बालिका की संख्या को कम किया जाएगा एवं इसके बाद फिर से उसी परिवार में एक और बालिका जन्म लेती है तो उसे इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • जितने भी पहली किश्त के बालिकाएं हैं उनको समेकित बाल विकास सेवा के तहत आंगबाड़ी केंद्रों में भी जोड़ा जाएगा।
  • राजश्री योजना की अगली किश्त तभी दी जाएगी जब लाभार्थी द्वारा पहले की किश्तों को प्राप्त किया गया हो।
  • इस योजना का लाभ केवल तभी दिया जाएगा जब बालिका राज्य सरकार के द्वारा संचालित किसी शिक्षा संस्थान में पढ़ रही हो।

राजश्री शुभलक्ष्मी योजना को आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • माता पिता का आधार कार्ड (Aadhar card of parents)
  • बालिका का आधार कार्ड (Aadhar card of girl child)
  • मूल निवास प्रमाण पत्र (Basic address proof)
  • माता पिता का भामाशाह कार्ड (Bhamashah card of parents)
  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र (birth certificate of girl child)
  • मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्ड (Maternal Child Health Card)
  • ममता कार्ड (mamta card)
  • स्कूल पंजीकरण का प्रमाण पत्र (school registration certificate)
  • दो सन्तानो संबंधी स्व घोषणा पत्र (self declaration of two children)
  • 12 वीं कक्षा की अंकतालिका (12th class mark sheet)
  • मोबाइल नंबर (mobile number)
  • ईमेल आईडी (email id)
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो (passport size photo)

राजश्री शुभलक्ष्मी योजना को आवेदन करने की प्रक्रिया

  • राजश्री शुभलक्ष्मी योजना को आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नज़दीकी ई मित्र या अटल सेवा केंद्र में जाना होगा।
  • अब आपको आवेदन से संबंधिंत सभी प्रकार की जानकारियों को ई मित्र या अटल सेवा केंद्र में देना होगा।
  • अब केंद्र के संचालक के द्वारा आपके फॉर्म को भरा जाएगा।
  • आपके सभी दस्तावेजों को केंद्र के संचालक के द्वारा ही उपलोड किया जाएगा।
  • आवेदन पत्र को सफलता पूर्वक भर जाने के बाद आपको एक रेफरेंस नंबर प्रदान किया जाएगा।
  • इस नंबर को आपको संभाल कर रखना होगा क्योंकि इसी नंबर की सहायता से ही आप अपने आवेदन फॉर्म की स्तिथि को चेक कर पाएंगे।
  • इस प्रकार से आप सफलता पूर्वक राजश्री शुभलक्ष्मी योजना को आवेदन कर सकते हैं।

राजश्री शुभलक्ष्मी योजना से जुड़े महत्वपूर्ण दिशा निर्देश

  • बालिका की 1 वर्ष की आयु के बाद टीकाकरण को ऑनलाइन सुनिश्चित करने के बाद चिकत्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लाभ की धनराशि को माता पिता के बैंक अकाउंट में डाल दी जाएगी।
  • इसके लिए बालिका के जन्म के समय पर बालिका को एक यूनिक नंबर प्रदान किया जाएगा।
  • प्रथम तथा द्वितीय किश्तों को प्राप्त करने के बाद लाभार्थी को बार बार आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • टीकाकरण का प्रमाण देने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ममता कार्ड या मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्ड को अपलोड करने के बाद ही आपको दूसरी किश्त का लाभ दिया जाएगा।
  • बालिका जब प्रथम कक्षा में प्रवेश करेगी तो तीसरी किश्त का लाभ कन्या को तब दिया जाएगा।
  • इस योजना को सफल संचालन करने के लिए सरकार के द्वारा समय समय पर दिशा निर्देश दिए जाएंगे जिससे यह योजना भविष्य में भी आसानी से चलती रहेगी।

मुख्यमंत्री राजश्री शुभलक्ष्मी योजना प्रश्न एवं उत्तर

राजश्री शुभलक्ष्मी योजना में कितने रूपये की धनराशि मिलती है ?

राजश्री शुभलक्ष्मी योजना में सरकार के द्वारा बालिकाओं को 50,000 रूपये की धनराशि प्रदान की जाती है।

राजश्री शुभलक्ष्मी योजना की राशि कितने किश्तों में प्राप्त होती है ?

राजश्री शुभलक्ष्मी योजना की धनराशि कन्याओं को 6 किश्तों के रूप में प्राप्त होती है।

राजश्री शुभलक्ष्मी योजना के लिए क्या सभी देशवासी आवेदन कर सकते हैं ?

नहीं, इस योजना का लाभ केवल राजस्थान के मूल निवासी ही ले सकते हैं।

राजश्री शुभलक्ष्मी योजना में पहली किश्त में कितने रूपये की धनराशि प्राप्त होती है ?

राजश्री शुभलक्ष्मी योजना में पहली किश्त के दौरान माता पिता को 2500 रूपये लकी धनराशि प्राप्त होती है।

राजश्री शुभलक्ष्मी योजना क्या है ?

इस योजना के अंतर्गत सरकार के द्वारा गरीब वर्ग की बालिकाओं को अलग अलग समय पर किश्तों के रूप में 50,000 रूपये प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान की जाएगी।

Leave a Comment