Saubhagya Yojana: प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म

देश की गरीब जनता को बिजली कनेक्शन की सुविधा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा Saubhagya Yojana आरम्भ की गई है। योजना का लाभ केवल गरीब परिवारों को मिलेगा। वे इच्छुक उम्मीदवार जो प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना का लाभ लेना चाहते है वे आधिकारिक वेबसाइट saubhagya.gov.in पर जाकर घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

यदि आप भी सौभाग्य योजना से मिलने वाले सभी लाभ प्राप्त करना चाहते है तो Pradhanmantri Saubhagya Yojana से सम्बंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े।

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना ऑनलाइन आवेदन

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना

Saubhagya Yojana की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा की गई है। इस योजना के अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के गरीब परिवारों को बिजली कनेक्शन की सुविधा मुफ्त में प्रदान की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों को बिजली का कनेक्शन दिया जाएगा। जैसा कि आप सभी जानते है बिजली आज के युग में सभी की जरूरत और आवश्यकता बन चुकी है।

आज के समय में बिना बिजली के जीवन असंभव सा लगता है लेकिन हमारे देश में कुछ परिवार ऐसे भी है जिनके घरों में अभी तक बिजली नहीं पहुँच पाई है। इसका मुख्य कारण यह है कि वह अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से बिजली का कनेक्शन नहीं ले पाए है। कमजोर एवं गरीब वर्ग के परिवारों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए उनकी समस्या को दूर करने के लिए पीएम मोदी जी ने प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना का शुभारम्भ किया है।

जो भी परिवार सौभाग्य योजना की निर्धारित पात्रता को पूरा करेंगे उन्हें योजना का लाभ दिया जाएगा। पात्र परिवारों को योजना के लिए मांगे गए जरूरी दस्तावेज भी प्रस्तुत करने होंगे। उम्मीदवारों को प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना का आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरना होगा।

योजना का नाम प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना
साल2024
किसके द्वारा शुरू की गईपीएम नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
कब शुरू की गईसितम्बर 2017
लाभार्थीदेश के गरीब परिवार
उद्देश्यबिजली कनेक्शन उपलब्ध कराना
आवेदन मोड़ऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटsaubhagya.gov.in

पीएम सौभाग्य योजना सम्बंधित मुख्य बिंदु

  • केंद्रीय सरकार की Saubhagya Yojana का उद्देश्य इस निश्चित समावधि में देश के सभी घरो तक बिजली पहुँचाना है।
  • इसके योजना की सर्वप्रथम सितंबर 2017 में आरम्भ किया गया था और दिसम्बर 2018 तक इसे पूरा किया जाना था लेकिन बाद में इसकी समयावधि को 31 मार्च 2019 तक बड़ा दिया गया है।
  • पूर्व में राजस्थान सरकार ने यह सूचित किया था कि वहां के सभी इच्छुक लोगो को बिजली का कनेक्शन दिया जा चुका है। लेकिन राजस्थान राज्य में अभी भी कुछ घर ऐसे है जो बिजली कनेक्शन चाहते है। लेकिन अब तक उन लोगो के पास बिजली की कोई व्यवस्था उपलब्ध नहीं हुई है।
  • इसके अतिरिक्त छत्तीसगढ़ में भी 24 हजार घर ऐसे है जहाँ बिजली कनेक्शन अभी तक उपलब्ध नहीं है। छत्तीसगढ़ प्रशासन के अनुसार उग्रवाद के कारण अब तक इन घरो में बिजली का कनेक्शन नहीं दे पाया है।
  • कनेक्शन से वंचित सभी घरो को अब इस योजना के तहत बिजली का कनेक्शन नहीं दिया जाएगा क्योकि हाल ही में पेश हुए बजट में Saubhagya Yojana के लिए कोई राशि आबंटित नहीं की गई है।
  • बिजली कनेक्शन से वंचित घरो को अन्य योजनाओ जैसे – एकीकृत बिजली विकास योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना आदि के माध्यम से बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा।

सौभाग्य योजना आवेदन हेतु पात्रता

  1. आवेदकों के घर में पहले से बिजली का कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
  2. उम्मीदवार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हो।
  3. आवेदकों का नाम सामाजिक आर्थिक और जातीय जनगणना SECC 2011 में होना चाहिए।

जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पते का प्रमाण
  • मोबाइल नंबर

सौभाग्य की फंडिंग संरचना

यहाँ हम आपको सौभाग्य योजना की फंडिंग संरचना के बारे में जानकारी देने जा रहें है। इन जानकारियों को आप नीचे दी गई सारणी के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। ये सारणी निम्न प्रकार है –

एजेंसीसमर्थन की प्रकृतिसमर्थन की मात्रा (%)
विशेष श्रेणी के राज्यों के अलावा अन्यविशेष श्रेणी के राज्य
भारत सरकारअनुदान6085
उपयोगिता / राज्य योगदानखुद का कोष105
ऋण (वित्तीय संस्थाएं/बैंक)ऋृण3010
निर्धारित मील के पत्थर की उपलब्धि पर भारत सरकार से अतिरिक्त अनुदानअनुदानकुल ऋण घटक का 50% (30%) अर्थात 15%कुल ऋण घटक का 50% (10%) अर्थात 5%
भारत सरकार द्वारा अधिकतम अनुदान (निर्धारित मील के पत्थर की उपलब्धि पर अतिरिक्त अनुदान सहित)अनुदान75%90%

प्रधानमंत्री सौभाय योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

Saubhagya Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो यहाँ हम आपको सौभाग्य योजना ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया कुछ आसान से स्टेप्स के माध्यम से बताने जा रहें है। हमारे द्वारा बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से पीएम सौभाग्य योजना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

  • Pradhanmantri Saubhagya Yojana ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले सौभाग्य योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://saubhagya.gov.in/ पर जाएँ।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Guest का ऑप्शन मिलेगा, उस ऑप्शन पर क्लिक करें।
सौभाग्य योजना आवेदन ऑनलाइन
  • क्लिक करते ही आपके सामने Sign in का ऑप्शन आएगा, उस ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही अगले पेज में आपके सामने साइन इन करने के लिए फॉर्म खुलकर आएगा।
प्रधानमंत्री सौभाय योजना ऑनलाइन आवेदन
प्रधानमंत्री सौभाय योजना ऑनलाइन आवेदन
  • यहां आपको ड्राप लिस्ट में से रोल आईडी सलेक्ट करनी होगी।
  • उसके बाद आपको रोल आईडी दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद आपको पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको साइन इन के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आपकी पंजीकरण करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।
  • पंजीकरण पूरा होने के बाद आप बिजली कनेक्शन सम्बंधित समस्त जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है।

सौभाग्य मोबाइल एप्प कैसे डाउनलोड करें?

जिन उम्मीदवारों के पास एंड्राइड मोबाइल फोन है वे उम्मीदवार सौभाग्य मोबाइल एप्प डाउनलोड कर सकते है। यहाँ हम आपको सौभाग्य मोबाइल एप्प डाउनलोड करने की प्रक्रिया कुछ आसान से स्टेप्स के माध्यम से बताने जा रहें है। इस स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से Saubhagya मोबाइल अप्प डाउनलोड कर सकते है।

  • Saubhagya Mobile App डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में गूगल प्लेस्टोर ओपन करें।
  • उसके बाद आपके सामने गूगल प्लेस्टोर का होम पेज खुल जाएगा।
  • इसी पेज पर ऊपर दिए गए सर्च बार में Saubhagya Mobile App टाइप करके सर्च के आइकॉन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही अगले पेज में आपके सामने मोबाइल एप्प आइकॉन खुलकर आएंगे।
  • आपो सबसे ऊपर वाले एप्प के आइकॉन पर क्लिक करना होगा।
  • अगले पेज में आपके सामने एप्प इनस्टॉल करने का ऑप्शन आएगा।
  • अब आपकी इस Install के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के कुछ सेकंड बाद एप्प डाउनलोड हो जाएगी।
  • उसके बाद आपके सामने एप्प ओपन करने का ऑप्शन आएगा।
  • ओपन पर क्लिक करें एप्प खुल जाएगी।
  • इसके बाद आप इस एप्प में रजिस्टर्ड करके एप्प का इस्तेमाल कर सकते है।
  • इस प्रकार आपकी Saubhagya Mobile App डाउनलोड करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

सौभाग्य योजना सम्बंधित राज्यों वार टोल फ्री नंबर

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको सौभाग्य योजना सम्बंधित राज्यों वार टोल फ्री नंबर उपलब्ध कराने जा रहें है। इन टोल फ्री नंबर को आप नीचे दी गई सारणी के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। ये सारणी निम्न प्रकार है –

राज्यों के नामSaubhagya Yojana टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर
आँध्र प्रदेश1800-121-5555,1912
असम1912
बिहार1912
छत्तीसगढ़1912, 18002334687
गुजरात18002332670
18002333003
गोवा1912, 18001215555
हरियाणा18001804334
18001801550
हिमाचल प्रदेश1912, 1800-180-8060
जम्मू कश्मीर18001807666
झारखंड9818322895
9046532707
कर्नाटका18004251033
8362324307/1912
मिजोरम03892321650
03892322174
केरला1912, 18001215555
मणिपुर03852450279
ओडिशा(663)2430892, 2430895
मध्य प्रदेश750363496, 7042320212
पंजाब1800-125-5555,1912
नागालैंड03702243149
सिक्किम202911/202912
पुड्डुचेर्री1912
18001215555
राजस्थान1800-180-6565/6045
त्रिपुरा1912
18001215555
उत्तर प्रदेश1800-180-3002
1800-1800-440
उत्तराखंड1912
18004190405
तेलंगाना18004250028
4023433545
Pradhanmantri Saubhagya Yojana सम्बंधित प्रश्न और उत्तर

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना की आधिकारिक वेबसाइट saubhagya.gov.in है। इस वेबसाइट का लिंक हमने आपको अपने इस लेख में उपलब्ध करा दिया है।

सौभाग्य योजना का आवेदन कैसे करें ?

आप सौभाग्य योजना की आधिकारिक वेबसाइट saubhagya.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया हमने आपो ऊपर दी गई जानकारी में उपलब्ध करा दी है। जानने के लिए उपर्युक्त जानकारी पढ़ें।

पीएम सौभाग्य योजना का लाभ किसे मिलेगा ?

पीएम सौभाग्य योजना का लाभ देश के गरीब परिवारों को मिलेगा।

सौभाग्य योजना के लिए किस मोड़ में आवेदन कर सकते है ?

सौभाग्य योजना के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में आवेदन किया जा सकता है।

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना की शुरुआत किसके द्वारा की गई थी ?

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना की शुरुआत पीएम नरेंद्र मोदी जी के द्वारा की गई थी।

जैसे कि इस लेख में हमने आपको Pradhanmantri Saubhagya Yojana और इस योजना से जुडी समस्त जानकारी साझा की है। अगर आपको इन जानकारियों के अलावा कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है। इसके अतिरिक्त अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज करके पूछ सकते है। आपके सभी प्रश्नों के उत्तर अवश्य दिए जाएंगे। आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से सहायता मिलेगी।

Leave a Comment