चारधाम यात्रा 2024 ऑनलाइन पंजीकरण [शुरू!] | Char Dham Yatra Panjikaran

उत्तराखंड में वर्तमान में चारधाम यात्रा 2024 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण होना शुरू हो गए हैं। अब जो भी उम्मीदवार चार धाम घूमने के इच्छुक हैं, उन्हें एक बार इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना अति आवश्यक है अन्यथा आप Char Dham Yatra करने से वंचित रह जाएंगे। उत्तराखंड सरकार के द्वारा अब ई-पास की व्यवस्था को समाप्त कर दी गया है जिसके चलते अब पर्यटकों को पर्यटन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करना होगा तभी आप Char Dham Yatra का आनंद ले सकते हैं।

आज हम अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको बताएंगे की चारधाम यात्रा ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें ? Char Dham Yatra के लिए ई-पास बनवाना होगा अथवा नहीं ? चारधाम यात्रा कब शुरू होगी ? केदारनाथ कपाट कब खुलेगा ? चारधाम यात्रा से जुडी हुई सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में आज हम अपने आर्टिकल में विस्तृत रूप से चर्चा करेंगे। अगर आप भी चार धाम घूमने का निर्णय बना रहे हैं तो हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ें यह आपके लिए काफी सहायक सिद्ध होगा।

चारधाम यात्रा ऑनलाइन पंजीकरण [शुरू!] | Char Dham Yatra Panjikaran
चारधाम यात्रा ऑनलाइन पंजीकरण [शुरू!]

Char Dham Yatra Panjikaran 2024

उत्तराखंड राज्य में चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण होना शुरू हो गए हैं, अब वर्तमान में नागरिकों को ई-पास बनाने के लिए कोई भी बाध्यता नहीं है। अब श्रद्धालुओं को केवल पर्यटन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर यात्रा के लिए पंजीकरण करना होगा और आप फिर उत्तराखंड में कहीं भी घूम सकते हैं। सरकार के द्वारा हाईकोर्ट के दिशा निर्देशों के अनुकूल यात्रियों की संख्या को निर्धारित किया गया है। ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण करते समय आपके पास सभी प्रकार के दस्तावेज होने अनिवार्य हैं केवल तभी आप यात्रा के लिए आवेदन कर पाएंगे।

इसे भी देखें >>> Bageshwar Dham Sarkar – बागेश्वर धाम कैसे जाएँ पूरी जानकारी

कोविड की स्थिति को ध्यान में रखते हुए आपको कुछ नियमों का पालन करना आवश्यक है। आपको बदरीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री तथा गंगोत्री धाम के दर्शन के लिए जाते समय आपको अपनी कोविड नेगेटिव तथा वैक्सीन से संबंधित प्रमाण पत्र अपने पास रखने होंगे। अगर किसी भी तीर्थ यात्री में कोविड के थोड़ा भी लक्षण पाए जाते हैं तो उन्हें नज़दीक के किसी भी हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया जाएगा तथा 14 दिनों तक आइसोलेशन में रखा जाएगा।

चारधाम यात्रा से जुड़े कुछ तथ्य

विषयचार धाम यात्रा
आर्टिकलचारधाम यात्रा ऑनलाइन पंजीकरण
(Char Dham Yatra Panjikaran 2024)
संबंधित राज्यउत्तराखंड
लाभार्थीपूरे देश के लोग
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन तथा ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in
पंजीकरण की स्थितिचालू है
पर्यटन विभाग टोल फ्री नंबरउत्तराखंड के लोगों के लिए :- 1364
अन्य राज्य के लोगों के लिए :- 0135 1364
Some facts related to Chardham Yatra

ई-पास यात्रा (e-pass travel)

हाल के समय में सरकार के द्वारा चार धाम यात्रा के लिए ई-पास की व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है। अब वर्तमान में किसी भी उम्मीदवार को चार धाम दर्शन करने के लिए ई पास बनवाने की जरूरत नहीं है सभी नागरिक बिना ई-पास के भी यात्रा कर सकते हैं। उन्हें केवल ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा।

Char Dham Yatra हेतु निर्धारित श्रद्धालुओं की संख्या

चार धाम यात्रा के लिए सरकार के द्वारा श्रद्धालुओं की संख्याओं को निर्धारित किया गया है, इसी के अनुसार आपको भी किसी एक दिन दर्शन करने का अवसर प्रदान किया जाएगा।

धाम श्रद्धालुओं की संख्या
केदारनाथ800
बदरीनाथ1000
यमनोत्री400
गंगोत्री600
Number of devotees set for Char Dham Yatra

चारधाम यात्रा 2024 ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया

जो भी नागरिक चारों धामों की यात्रा करना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले पर्यटन विभाग के द्वारा लॉन्च की गयी वेबसाइट पर अपना पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण करने की संपूर्ण प्रक्रिया हमारे द्वारा निचे दी गयी है।

  • char dham yatra के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए आपको सबसे पहले Tourist care की आधिकारिक वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपको सबसे पहले दायीं और “REGISTER/LOGIN” का विकल्प दिखाई देगा। आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
चारधाम यात्रा 2023 ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया
चारधाम यात्रा ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया
  • इस विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने रजिस्ट्रेशन का फॉर्म खुलकर सामने आ जाएगा।
  • इस फॉर्म में आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर तथा पासवर्ड को डालना होगा।
चार धाम यात्रा ऑनलाइन Sign Up प्रोसेस
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे की आपको वेबसाइट पर दर्ज करना होगा।
  • इस तरह से आप सफलतापूर्वक रजिस्ट्रशन कर सकते हैं।

इसे भी देखें >>> भारत की सबसे लंबी नदी कौन सी है

  • एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आपको आवेदन करने के लिए आपको दुबारा से वेबसाइट पर अपना मोबाइल नंबर तथा पासवर्ड को डाल कर Sign In के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
चारधाम यात्रा पोर्टल में लॉगिन करने की प्रक्रिया
चारधाम यात्रा पोर्टल में लॉगिन करने की प्रक्रिया
  • अब यह आपको नए डेशबोर्ड पर लेकर जाएगा जहाँ पर आपको यात्रा योजना बनाएं के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको Add New Tour के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको Select Your Type में Chardham यात्रा का चयन करना होगा। और फिर तारीख का चयन करना होगा।
  • अब आपको उपडेट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा जिसमे की आपको मांगी गयी सभी जानकारियों को दर्ज करना होगा।
  • सभी जानकारियों को दर्ज करने के बाद आपको मांगे गए सभी दस्तावेजों को उपलोड करना होगा।
  • सभी दस्तावेजों को उपलोड करने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप इस आवेदन पत्र का पीडीएफ भी डाऊनलोड कर सकते हैं।
  • इस तरह से आप आसानी से चार धाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं।

चार धाम यात्रा के लिए ऑफलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया

अगर किसी भी कारण वश आप ऑनलाइन माध्यम से अपना पंजीकरण नहीं करा पा रहे हैं तो सरकार के द्वारा ऑफलाइन माध्यम से पंजीकरण कराने की सुविधा प्रदान की गयी है। इसके लिए सरकार द्वारा अलग अलग जिलों में केंद्र खोले गए हैं जहाँ जाकर आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं। इन केन्द्रो की जानकारी हमारे द्वारा निचे दी गयी है।

क्रम संख्याजिले का नामजिले में स्थित केंद्र
1हरिद्वारराही होटल
2हरिद्वाररेलवे स्टेशन
3उत्तरकाशीहिना
4उत्तरकाशीजन की चट्टी
5उत्तरकाशीगंगोत्री
6उत्तरकाशीयमुनोत्री
7उत्तरकाशीडोबट्टा, बड़कोट
8चमोलीपाखी
9चमोलीबद्रीनाथ
10चमोलीहेमकुंड साहिब
11चमोलीगोविंद घाट
12चमोलीजोशीमठ
13देहरादूनगुरुद्वारा, ऋषिकेश
14देहरादूनRTO
15देहरादूनISBT, Rishikesh
16रुद्रप्रयागफाट्टा
17रुद्रप्रयागगौरीकुंड
18रुद्रप्रयागसोन प्रयाग
19रुद्रप्रयागकेदारनाथ
Offline Registration Process for Char Dham Yatra

चार धाम यात्रा हेतु होटल बुकिंग की प्रक्रिया

अगर आप भी चार धाम यात्रा की योजना बना रहे हैं तो सबसे बड़ी समस्या होटल की ही होती है, इस समस्या को देखते हुए सरकार ने होटल बुकिंग के लिए एक वेबसाइट को लॉन्च किया है जिसके अंतर्गत आप यात्रा करने से पहले ही अपने लिए होटल को बुक कर सकते हैं। अगर आप भी ऑनलाइन माध्यम से होटल को बुक करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा दिए गए स्टेप को फॉलो करें :-

  • सबसे पहले आपको होटल बुकिंग करने के लिए उत्तरखंड सरकार के आधिकारिक वेबसाइट gmvnonline.com पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Search Type में अपने जिला को सेलेक्ट करना होगा तथा दिनाँक का चयन करना होगा।
चार धाम यात्रा हेतु होटल बुकिंग की प्रक्रिया
चार धाम यात्रा हेतु होटल बुकिंग की प्रक्रिया
  • अब आपको सर्च के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • सामने उस जिले में सभी होटलों के नाम सामने आ जाएंगे जिसमे की उनकी Cost भी लिखी हुई होगी।
  • अब आप अपने आवश्यकता अनुसार किसी भी होटल को बुक कर सकते हैं।

इसे भी देखें >>> नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना उत्तराखंड

उत्तरखंड टूरिस्ट एप्प डाऊनलोड की प्रक्रिया

उत्तराखंड की राज्य सरकार के द्वारा पर्यटकों की सुविधा के लिए एक एप्लीकेशन को लॉन्च किया जिसका नाम है “Tourist care Uttarakhand”. इस एप्प्लिकशन की मदद से अब आप ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण भी कर सकते हैं। और साथ में आप इस एप्प में यात्रा की समय सरणी तथा होटल बुकिंग की जानकारी को भी देख सकते हैं। इस एप्प्लिकशन को डाऊनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टोर को खोलना होगा। अब आपको Search बॉक्स में “Tourist care Uttarakhand” को सर्च करना होगा , अब आपके सामने पर यह एप्प आ जाएगा और आपको इंस्टाल के बटन पर क्लिक करना होगा।

इस तरह से आप आसानी से उत्तरखंड टूरिस्ट एप्प को अपने मोबाइल फोन में डाऊनलोड कर सकते हैं तथा सभी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

चार धाम यात्रा से जुड़े हुए प्रश्न एवं उनके उत्तर

चार धाम यात्रा पंजीकरण कैसे करें ?

जो भी नागरिक चारों धामों की यात्रा करना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले पर्यटन विभाग के द्वारा लॉन्च की गयी वेबसाइट पर अपना पंजीकरण करना होगा।

क्या चारों धाम दर्शन करने के लिए पंजीकरण करवाना जरुरी है ?

जी हाँ, चरों धाम लिए आपको सरकार द्वारा लॉन्च की गयी वेबसाइट पर पंजीकरण करना अति आवश्यक है अन्यथा आप चार धाम की यात्रा नहीं कर पाएंगे। आप चाहें तो ऑफलाइन माध्यम से पंजीकरण केंद्रों में जाकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।

चार धाम यात्रा के लिए ई-पास बनाना अनिवार्य है ?

हाल के समय में सरकार के द्वारा चार धाम यात्रा के लिए ई-पास की व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है। अब वर्तमान में किसी भी उम्मीदवार को चार धाम दर्शन करने के लिए ई पास बनवाने की जरूरत नहीं है सभी नागरिक बिना ई-पास के भी यात्रा कर सकते हैं। उन्हें केवल ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा।

Leave a Comment