Aadhar Card se Loan Kaise Le- जैसा की हम सभी जानते है की लोन लेने के लिए हमारे पास अपनी कोई सम्पति (assets) होनी चाहिए, जैसे :- घर ,जमीन, गाड़ी, सोना और भी कई चीजे लेकिन प्रत्येक व्यक्ति के पास तो यह सब चीजे नहीं होती है। जिनके ऊपर वह लोन ले सके। इसलिए अगर आप भी लोन लेना चाहते है। और आपके पास भी इन सभी सम्पतियो में से कुछ नहीं है। तो आप अपने आधार कार्ड पर भी लोन ले सकते है। आज हम आपको इस आर्टिकल में यही प्रोसेस बताने वाले है।
आधार कार्ड भारत के प्रत्येक व्यक्ति के पास उपलब्ध होता है। चाहे वह आमिर हो या गरीब अगर वह भारत का नागरिक है। तो यह जरुरी है, की उसका ADHAR CARD बना हुआ हो। वरना उसे भारत के नागरिको में किसी भी कार्य करने के लिए योग्य नहीं माना जाता है और नहीं वह किसी सरकारी योजना का लाभ उठा पाता है। इसलिए भारत की नागरिको की पहचान के लिए प्रत्येक नागरिक आधार कार्ड बनवाता है।
भारत सरकार अब Aadhar Card se Loan देकर उन नागरिको की भी सहायता करना चाहती है। जो व्यक्ति गरीबी रेखा के नीचे है। वह व्यक्ति जो नौकरी करते-करते अब अपना स्वरोजगार खोलने की इच्छा रखते है एवं अपने परिवार की वित्तीय समस्या को हल करने के लिए लोन लेना चाहता है उन सभी को आधार कार्ड से लोन मिल सकता है।
आधार कार्ड से कितना लोन मिल सकता है ?
मनुष्य को अपनी जरूरते पूरी करने हेतु वित्तीय आवश्यकता होती है। लेकिन आर्थिक रूप से पैसों की कमी होने के कारण प्रत्येक व्यक्ति को लोन की आवश्यकता पड़ती है और इसके लिए भी आवेदक के पास कोई मूल्यवान सम्पति होनी चाहिए जिसके ऊपर वह लोन ले सके। लेकिन प्रत्येक व्यक्ति के पास सम्पति नहीं होती है इसलिए बैंक एवं कुछ कम्पनियाँ जरुरत मंदो को आधार कार्ड पर ही लोन दे रही है। अब प्रत्येक व्यक्ति 50000 रुपयों तक का लोन लेकर अपनी आर्थिक कमी को पूरा कर सकता है।
Aadhar Card se Loan Kaise Le
अब आधार कार्ड पर कोई भी कम्पनी या ऐप्प आपको 10000 से 50000 रुपए तक का लोन ले सकता है। परन्तु कुछ कम्पनियाँ 50000 रुपए से अधिक का भी लोन दे सकती है। लेकिन उन सभी लोन पर आपको बहुत ब्याज देना पड़ सकता है। यह कम्पनियाँ आपको अधिक लोन देकर आपसे उच्च मात्रा में ब्याज लेकर अपना प्रॉफिट करती है। लेकिन पचास हजार तक के लोन पर आपको बहुत कम ब्याज देना पड़ेगा।
50000 तक लोन आपको कम ब्याज पर प्रत्येक व्यक्ति को मिलेगा। जिससे वह उसे लौटने में समर्थ रहेंगे। उसके लिए भी कुछ शर्ते है, जो आपको हमारे आर्टिकल में नीचे लिखी स्पष्ट रूप से दी गयी है।
ADHAR CARD से लोन लेने के लिए मुख्य सीमाएं
आधार कार्ड से लोन लेने के लिए कुछ सीमाएं है यह सीमाएं निम्न्लिखित है :-
- आधार कार्ड से लोन लेने के लिए जरुरी है, की आप भारत के मूल नागरिक हो।
- आवेदक के पास स्मार्ट फ़ोन होना जरुरी है।
- आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु 21 वर्ष से अधिक एवं 60 वर्ष से कम होनी चाहिए।
- आवेदक के पास किसी भी बैंक में एक सेविंग अकाउंट होना जरुरी है, वह अकाउंट एक्टिव होना चाहिए।
- आपका बैंक आकउंट सेविंग अकाउंट होने के साथ ही उसका एटीएम होना चाहिए और उसमे इंटरनेट बैंकिंग होनी चाहिए।
- आपके पास ओरिजनल आधार कार्ड और पेन कार्ड होना आवश्यक है।
- आवेदक का किसी और कम्पनी में या बैंक में लोन न चल रहा हो।
- आवेदक किसी प्राइवेट कम्पनी या मल्टीनेशनल कंपनी का एम्प्लॉय हो।
कितने प्रकार के लोन हम आधार कार्ड से ले सकते है ?
आधार कार्ड की सहायता से हम निम्न्लिखित प्रकार के लोन ल सकते है :-
- Personal loan
- Cash loan
- Small loan
- Business loan
- Private loan
- Low interest loan
- EMI without credit card
- Instant loan
आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करें
आधार कार्ड से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज़
- प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- आधार कार्ड से लिंक मोबाईल नम्बर
- पेन कार्ड
- आधार कार्ड के kyc दस्तावेज़
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पहचान पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- सेविंग अकाउंट की पास बुक की फोटो
आधार कार्ड से 10000 का लोन कैसे लें ?
आधार कार्ड से जिस बैंक में आपका खाता खुला हुआ है उसकी ऐप डाउनलोड करके भी पर्सनल लोन ले सकते है। लेकिन अगर आप बैंक से लोन नहीं लेना चाहते हो तो, आप आधार कार्ड से लोन बड़ी ही सरलता से ले सकते है, इसके लिए आज के समय में बहुत सी कम्पनी आपको लोन दे रही है। यहाँ लोन वह आपके ADHAR कार्ड पर ही आपको दे सकती है आधार कार्ड से आप इन कम्पनियों से 50000 तक का लोन ले सकते है। यह कम्पनियाँ और ऐप निम्न्लिखित है :-
- Branch personal loan app
- Dhani
- Bajaj Financers App
- Kreditzy
- Credit Bee
Aadhar Card se Loan Kaise Le
आधार कार्ड से लोन प्राप्त करने के लिए आज के समय में कई तरह के ऍप लॉन्च किये गए है। जिसके माध्यम से उपयोगकर्ता अपनी सुविधा अनुसार आसानी से लोन प्राप्त कर सकते है। आधार कार्ड से लोन प्राप्त करने के लिए नीचे branch personal loan एप्प से आप कैसे लोन के लिए अप्लाई कर सकते है उससे संबंधित प्रोसेस दिया गया है।
- आधार कार्ड के तहत branch personal loan app से लोन आवेदन हेतु अपने मोबाइल फ़ोन में इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करें।
- डाउनलोड करने के बाद आप ऐप ओपन कीजिये ,उसमे अपनी भाषा सलेक्ट करके continue पर क्लिक कर दीजिये।
- उसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा, आपको उसके take me to sigh in /register पर क्लिक कर देना है
- उसके बाद अगले पोर्टल पर आपको i am new to branch पे क्लिक कर देना है।
- अगले पोर्टल में आपको अपनी कन्ट्री सलेक्ट करनी है।
- इसके बाद आपको register with phone नम्बर के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- अगले पोर्टल में अपना आधार से लिंक नम्बर मांगे गए स्थान पर भर देना है। फिर रजिस्टर न्यू अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद आपके नम्बर पर चार अंको का एक otp send होगा अगले पोर्टल में उस otp को दर्ज कर लीजिये।
- अगले पेज पर लोन लेने आपको apply now के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अगले पोर्टल पर आपको अमाउंट का ऑप्शन दिखाई देगा। उसमे जितना लोन आपको लेना है आप दर्ज कर दीजिये।
- इसके बाद आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा start your loan application उस पर कर देना है।
- अगले पोर्टल पर आपको allow access की विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने while using this app के ऑप्शन पर क्लिक करना है। फिर allow ले ओशन को चुनन लेना है।
- अगले पड़ताल पर आपसे आपकी identity type मांगी जाएगी उसपर क्लिक करके अपने आधार कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक कर लें। और उसे कंटिन्यू कर दें।
- अब अगले पोर्टल में नेस्ट के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये।
- अब आपसे आपके आधार कार्ड के आगे पीछे की फोटो और पासपोर्ट साइज़ फोटो मागि जाएगी सभी जमा कर दीजिये।
- उसके बाद आपसे आपकी बैंक की डिटेल्स मांगी जाएगी उन्हें पूरा भर दीजिये।
- अब आपके फ़ोन में एक मेसेज आ जायेगा। आपका लोन पूरा हो जायेगा।
Aadhar Card se Loan Kaise Le FAQ
क्या आधार कार्ड पर भी लोन मिल सकता है ?
आधार कार्ड पर लोन किसको मिलेगा ?
आधार कार्ड से लोन लेने के लिए आवेदक की आयु कितनी होनी चाहिए?
आधार कार्ड से क्या हम बैंक से लोन ले सकते है ?