भारत सरकार के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी आय दिन देश के नागरिकों को लाभान्वित करने के लिए कई लाभकारी योजनाओं को संचालित करते रहते है। भारत में कई ऐसे गरीब व्यक्ति है जो आर्थिक समस्याओं के कारण अपना जीवन बहुत कष्टों में यापन कर रहे है। जिन्हे बिजली के बिना अपना जीवन व्यतीत करना पड़ता है। जो काम कम समय में आसानी से बिजली की सहायता से कर लेते है वह काम करने में उन्हें ज्यादा समय एवं परिश्रम करना पड़ता है। बिजली ने हमारे जीवन को सरल बना दिया है अगर बिजली ना होती तो क्या होता ? हम कल्पना भी नहीं कर सकते है।
क्या आप जानते है की हमारे समाज में आज भी ऐसे नागरिक है जिनके पास बिजली का कोई स्त्रोत नहीं है लेकिन अब सरकार उन लोगो तक मुफ्त बिजली के सोलर पम्प पहुंचाएगी। जिससे की वह भी अपने जीवन को सरल और थोड़ा आरामदायक बना सके। इसलिए सरकार ने प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना का शुभारम्भ किया है आज हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको योजना का उद्देश्य, लाभ, पात्रता, मुख्य दस्तावेज एवं आवेदन करने की जानकारी साझा करने जा रहे है, अगर आप भी Saubhagya Yojana का लाभ प्राप्त करना चाहते हो तो हमारे आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़े।
प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना
Sahaj Bijli Har Ghar Yojana को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 25 सितम्बर 2017 में संचालित किया गया है। इस योजना की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के दिन की गई थी। स्कीम के तहत सरकार भारत के गरीब वर्गीय निवासियों को निशुल्क बिजली उपलब्ध कराएगी। जिससे वह बेहतर जीवन व्यतीत कर सकें। योजना के संचालन के लिए सरकार ने 16,320 करोड़ का बजट बनाया है। भारत के ऐसे नागरिक जिनकी गणना 2011 की आर्थिक एवं सामाजिक जनगणना में हुई हो उन्हें इस योजना का लाभ प्रदान करेगी। लेकिन अगर किसी का नाम इस लिस्ट में नहीं है तो उस स्थिति में आवेदक को कुल 500 रुपयों भुगतान पर बिजली का कनेक्शन प्रदान किया जायेगा।
प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत अगर कोई आवेदनकर्ता 500 रुपयों की राशि एक साथ देने में असमर्थ है तो वह प्रतिमाह 50-50 रूपये करके 10 किस्तों में 500 रुपयों का भुगतान समाप्त कर सकते है।
Saubhagya Yojana Key Points
आर्टिकल | प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना: ऑनलाइन आवेदन | Saubhagya Yojana |
योजना | प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना |
विभाग | प्रधानमंत्री केंद्रीय सरकार |
प्रारम्भ की तिथि | 25 सितम्बर 2017 |
किसके द्वारा प्रारम्भ की गई | प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा |
उद्देश्य | गरीबी रेखा से नीचे के नागरिको को विद्युत सेवा उपलब्ध करवाना |
लाभ | सरकार द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी |
लाभार्थी | भारत के गरीब नागरिक |
वित्तीय बजट | 16,320 करोड़ |
आवेदन का माध्यम | ऑनलाइन और ऑनलाइन माध्यम |
सौभाग्य योजना टोल फ्री नंबर | 1800-121-5555 |
आधिकारिक वेबसाइट | saubhagya.gov.in |
प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के उद्देश्य
जैसा की हम सभी जानते है भारत जनसंख्या के दृष्टि से प्रथम स्थान पर है अधिक जनसंख्या के कारण यहाँ बेरोजगारी जैसी समस्या बढ़ती जा रही है। रोजगार की कमी के कारण लोग आर्थिक रूप से कमजोर हो जाते है और जो पहले से ही गरीबी रेखा से नीचे है वह आधुनिक समाज का पात्र नहीं बन पाते है। जैसे- बिजली के प्रयोग से वंचित रह जाना। यह एक बहुत बड़ी समस्या है वर्तमान समय में विद्युत सेवा प्रत्येक व्यक्ति के जीवन के लिए महत्वपूर्ण है आज के समय में विद्युत से चलने वाले उपकरणों की सहायता के बिना जीवन जीना बहुत कठिन है।
वर्तमान आधुनिक युग में कुछ ऐसे भी व्यक्ति है जिन्होंने अपने जीवन में विद्युत का प्रयोग कभी नहीं किया है। उन्हें वह काम करने में अधिक परिश्रम लगता है जो हम विद्युत उपकरणों की सहायता से कम समय के भीतर कर लेते है। उन्हें रात में लालटैन या मोमबत्ती जलाकर अपने कार्य करने पड़ते है जैसे पढ़ना और खाना बनाना इत्यादि। सरकार ने इन सभी समस्याओ से गरीब वर्गीय लोगो को निजात दिलाने के लिए Saubhagya Yojana का शुभारम्भ किया है। केंद्र सरकार ने देश के सभी ग्रामीण क्षेत्रों तक बिजली पहुंचाने के लिए 16,320 करोड़ का बजट निर्धारित किया है।
योजना के माध्यम से भारत सरकार सभी उच्च वर्गीय और निम्न वर्गीय नागरिको को विद्युत से संबंधित सभी समान सेवाएं उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है। प्रत्येक व्यक्ति को आधुनिक रूप से विकसित होने का अधिकार है समाज के एकीकरण में किसी भी व्यक्ति के सामने आर्थिक समस्या ना हो इसके लिए सरकार के द्वारा कई तरह की कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जाती है जो मानव की आवश्यकताओं की पूर्ति करने में उनकी सहायता कर सके।
सौभाग्य योजना का वित्तीय बजट
Saubhagya Yojana के अंतर्गत भारत सरकार ने 16,320 करोड़ का बजट निर्धारित किया है। यह बजट सरकार ने दो भागों में विभक्त किया है जिसमे ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय बजट का अधिक भाग 14025 करोड़ और शहरी क्षेत्रों में कम भाग 2.50 करोड वितरित किया गया है। जिससे की ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक विकास हो सके और उन्हें भी शहरी क्षेत्रों जितना विकसित बनाया जा सके।
Sahaj Bijli Har Ghar Yojana benefits
Sahaj Bijli Har Ghar Yojana से भारत के नागरिको को होने वाले लाभ नीचे निम्लिखित है :-
- भारत के सभी अनुसूचित जाति एवं जनजाति जो गरीबी रेखा से नीचे है उन्हें विद्युत सेवाएं प्राप्त होगी।
- सौभाग्य योजना के अंतर्गत देश के इन राज्यों को बिजली प्रदान हेतु कवर किया जायेगा। बिहार, उत्तर प्रदेश, जम्मू- कश्मीर, मध्य प्रदेश, ओ़ड़िशा, झारखंड व पूर्वोत्तर राज्यों होंगे।
- जिन नागरिको ने आर्थिक समस्या के कारण कभी बिजली का प्रयोग नहीं किया उन्हें भी अब बिजली के लाभ प्राप्त होंगे।
- योजना के माध्यम से आर्थिक व आधुनिक विकास होगा, जिससे समाज का भविष्य उज्जवल होगा।
- पी. एम. सौभाग्य योजना से उन सभी परिवारों को बिजली का लाभ प्रदान किया जायेगा ,सभी गरीबी श्रेणी वाले नागरिको के घर में सोलर पैक लगवाए जायेंगे। जिसमें 5 एलईडी बल्ब और एक पंखा भी उपलब्ध होगा।
- प्रधानमंत्री का लक्ष्य सभी को विद्युत सेवाएं प्रदान करना है।
- सरकार ने इस योजना के अंतर्गत 16,320 करोड़ का बजट निर्धारित किया है। जिसमे से अधिक भाग ग्रामीण क्षेत्र के लोगो के लिए प्रयोग किया गया है।
- सरकार ने योजना के तहत ट्रांसफार्मर तारों और मीटर के उपकरणों पर सरकार सब्सिडी प्रदान किया जायेगा।
- सरकार द्वारा प्राप्त बैटरी पर 5 साल तक बैटरी बैकअप दिया जायेगा।
- योजना के अंतर्गत सभी ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कनेक्शन कैंप आयोजित किये जायेगे।
- देश के ऐसे क्षेत्र जहा बिजली पहुंचना कठिन है उन सभी स्थानों पर सोलर कैंप लगवाने की व्यवस्था की जाएगी।
- Sahaj Bijli Har Ghar Yojana तह सरकार ने शिकायते दर्ज करने के लिए भी टोल फ्री नंबर जारी किये है।
Areas selected under Pradhan Mantri Saubhagya Yojana
- बिहार Bihar
- उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh
- मध्य प्रदेश Madhya Pradesh
- उड़ीसा Odisha
- झारखंड forest of bushe
- जम्मू कश्मीर Jammu and Kashmir
- राजस्थान Rajasthan
- पूर्वोत्तर के राज्य North Eastern States
प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना की पात्रता
- आवेदनकर्ता भारत का मूल निवासी होना आवश्यक है।
- आवेदक का परिवार गरीबी रेखा से नीचे होना आवश्यक है।
- आवेदक पहले से ही विद्युत सेवाओं का प्रयोग न करता हो।
- आवेदक के परिवार की मासिक आय 10,000 से कम होनी चाहिए अगर आवेदक के परिवार की आय 10,000 से अधिक है तो वह योजना का पात्र नहीं बन सकेगा।
- आवेदनकर्ता के परिवार में किसी भी सदस्य के पास 2, 3, 4 पहियों वाली गाड़ी या नाव इत्यादि नहीं होनी चाहिए।
- आवेदक जिनका क्रेडिट कार्ड अकाउंट में 50,000 रुपयों से अधिक है वह किसान भी योजना का लाभ नहीं उठा सकते है।
- यदि आवेदनकर्ता के पास 5 एकड़ से अधिक कृषि भूमि है, तो वह भी इस योजना से वंचित रहेगा।
- आवेदक योजना के अंतर्गत किसी भी प्रकार का सरकारी टैक्स जमा न करता हो।
- ध्यान रहे आवेदक का घर ईट और सीमेंट का न बना हो ऐसी स्थिति में आवेदक को योग्य नहीं समझा जायेगा।
- आवेदक के घर में फ्रिज, लैंडलाइन नम्बर, व्होसिंग मशीन, मिक्सी एवं आधुनिक टी.वी नहीं होना चाहिए।
- आवेदक के परिवार में अगर कोई सरकारी कर्मचारी है तो उसे भी स्कीम का लाभ प्रदान नहीं किया जायेगा।
- यदि आवेदक का या उसके परिवार का नाम सामाजिक, आर्थिक और जातीय जनगणना सूची 2011 में नहीं है तो वह भी 500 रुपयों का भुगतान करके प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना का लाभ उठा सकता है।
Saubhagya Yojana important documents
- आधार कार्ड Aadhar Card
- पैन कार्ड PAN Card
- मोबाईल नम्बर Mobile Number
- आय प्रमाण पत्र Income certificate
- जाति प्रमाण पत्र Caste certificate
- पहचान पत्र Identity Card
- स्थाई निवास प्रमाण पत्र Permanent Residence Certificate
- बैंक डिटेल्स Bank Details
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- सर्प्रथम Pradhan Mantri Saubhagya Yojana की अधिकारीक वेबसाइट saubhagya.gov.in को अपने फोन में ओपन करना होगा।
- अब आपके सामने आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा।
- अब आपको ऊपर बाय तरफ Guest का ऑप्शन दिखाई देगा, उसे क्लिक करके SING IN कर दीजिये।
- अब आपके सामने एक नया पेज़ ओपन हो जायेगा, जिसमे आपसे आपका मोबाइल नम्बर और पासवर्ड मांगे जायेंगे उन्हें दर्ज कर दीजिये।
- अब आपको SING IN का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा, उसे क्लिक कर दीजिये।
- SING IN के बाद अक रेजिस्ट्रेशन का प्रोसेस पूरा हो जायेगा अब आप सरलता से विद्युतीकरण प्रगति, मासिक लक्ष्य और उपलब्धियों इत्यादि को ट्रैक कर सकते है।
- इस प्रकार आपकी प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया
- प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के ऑफलाइन आवेदन के लिए अपने नजदीकी बिजली विभाग में जाकर संपर्क कर सकते है।
- वह आपको योजना से संबंधित फॉर्म प्रदान कर देंगे।
- जिसमे आपसे मांगी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक दर्ज करना है।
- उसके पश्चात मांगे गए सभी निजी दस्तावेजों को अटेच्ड करके बिजली विभाग में जमा करा दीजिये।
- इस प्रकार आपकी प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
- आप आवेदन की जानकारी के लिए Saubhagya Yojana की आधिकारिक वेबसाइट के हेल्पलाइन नम्बर से भी संपर्क कर सकते है।
- सर्प्रथम Pradhan Mantri Saubhagya Yojana की अधिकारीक वेबसाइट saubhagya.gov.in को अपने फोन में ओपन करना होगा।
- अब आपके सामने इस वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा।
- अब आपको वेबसाइट के होम पेज का Hoardings का ऑप्शन दिखाई देगा उसे क्लिक कर दीजिये।
- अब आप अपनी कैटिगिरी को चुन लीजिये। अपनी कैटिगिरी के मुलाबिक सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक दर्ज कर दीजिये।
- अब साइन इन के विकल्प पर क्लिक कर दीजिये।
- क्लिक करने के पश्चात अब आप सरलता से हाकर्डिंग्स से संबंधित जानकारी चेक कर सकते है।
शिविरों की जानकारी कैसे प्राप्त करें ?
- सर्प्रथम Pradhan Mantri Saubhagya Yojana की अधिकारीक वेबसाइट saubhagya.gov.in को अपने फोन में ओपन करना होगा।
- अब आपके सामने इस वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा।
- अब आपको वेबसाइट के होम पेज का Camps का ऑप्शन दिखाई देगा उसे क्लिक कर दीजिये।
- अब आपके सामने एक नया पेज आएगा जिसमे आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे Organised, Non Organised और All उनमे से एक विकल्प को चुन लीजिये।
- अब okay के विकल्प को क्लिक कर दीजिये।
- क्लिक करने के पश्चात अब आप सरलता से Camps से संबंधित जानकारी चेक कर सकते है।
All Important information Downloading Process
- सर्प्रथम Pradhan Mantri Saubhagya Yojana की अधिकारीक वेबसाइट saubhagya.gov.in को अपने फोन में ओपन करना होगा।
- अब आपके सामने इस वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा।
- अब आपको वेबसाइट के होम पेज का Download का ऑप्शन दिखाई देगा उसे क्लिक कर दीजिये।
- अब आपके सामने योजना से जुड़े निम्न विकल्प आयेंगे। जैसे :-
- ऑफिस मेमोरेंडम Office Memorandum
- गाइडलाइंस Guidelines
- साइन बोर्ड डिजाइंस विलेज Sign Board Designs Village
- साइन बोर्ड डिजाइन डिस्ट्रिक्ट Sign Board Design District
- सौभाग्य TVC Lucky TVC
- सौभाग्य होर्डिंग्स Saubhagya Billboards
- प्रधानमंत्री सौभाग्य पैम्फलेट Pradhan Mantri Saubhagya Pamphlet
- सौभाग्य लोगो Good luck logo
- Saubhagya ब्राउचर Saubhagya Browser
- सौभाग्य कियोस्क Saubhagya Kiosk
- सौभाग्य सर्टिफिकेट Saubhagya Certificate
- GSA लीफलेट GSA Leaflet
- आप इनमे से जिस भी विकल्प की जानकारी जानना चाहते है उस पर क्लिक कर दीजिये।
- अब आपके सामने उस विकल्प का पेज ओपन जायेगा उसमे आपको डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Process to check Gram Swaraj Abhiyan Dashboard
- सर्प्रथम Pradhan Mantri Saubhagya Yojana की अधिकारीक वेबसाइट saubhagya.gov.in को अपने फोन में ओपन करना होगा।
- अब आपके सामने इस वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा।
- अब आपको वेबसाइट के होम पेज का Gram Swaraj Abhiyan (GSA) का ऑप्शन दिखाई देगा उसे क्लिक कर दीजिये।
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको Gram Swaraj Abhiyan की पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
सहज बिजली हर घर योजना की एप्प के डाउनलोड कर सकते है ?
- सर्वप्रथम आपको अपने मोबाईल फोन में play store ओपन करना है।
- play store के search बार में आपको पी. एम. सौभाग्य एप्प सर्च करना है।
- सर्च करते ही आपके स्क्रीन पर एप्प ओपन हो जाएगी।
- अब आपको App के साथ में ही INSTALL का ऑप्शन दिखाई देगा, उसे क्लिक कर दीजिये।
- Install के विकल्प पर क्लिक करते ही PM SAUBHAGYA APP आपके फ़ोन के होम पेज में SAVE हो जाएगी।
- इस प्रकार आपकी सहज बिजली हर घर योजना की एप्प डाउनलोड करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना से सम्बंधित प्रश्न और उनके उत्तर :-
Saubhagya Yojana का पूरा नाम क्या है ?
प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना की शुरुआत कब हुई ?
सहज बिजली हर घर योजना की एप्प का नाम क्या है और उसे कैसे डाउनलोड कर सकते है ?
Sahaj Bijli Har Ghar Yojana का उद्देश्य क्या है ?
Saubhagya Yojana का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?
Pradhan Mantri Saubhagya yojana Helpline Number
दोस्तों जैसा की आप हमारे लेख के माध्यम से जान ही गए होंगे की Sahaj Bijli Har Ghar Yojana (Saubhagya Yojana) के अंतर्गत सरकार ने गरीब वर्गीय परिवारों को नि-शुल्क बिजली प्रदान करने का प्रयास किया है। इस स्कीम से सम्बंधित सभी जानकारियों को हमने अपने आर्टिकल में संक्षिप्त रूप से वर्णित किया है लेकिन अगर आपको इससे सम्बंधित कुछ और भी प्रश्न है जो हमारे आर्टिकल में आपको प्राप्त नहीं हुए है तो सरकार ने इस समस्या के निवारण के लिए योजना की आधिकारिक हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है जिसकी सहायता से आप अपने अतिरिक्त प्रश्नो को हल कर सकते है :-
Pradhan Mantri Saubhagya yojana Helpline Number :- 1800-121-5555