राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना 2023: रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया व आवेदन फॉर्म

राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना– दोस्तों जैसा की हम सभी जानते है राजस्थान भारत का क्षेत्रफल की दृस्टि से सबसे बड़ा राज्य है क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य होने के कारण वह ग्रामीण क्षेत्र अधिक है। जिस कारणवश ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले छात्रों को उच्चत्तर श्रेणी की शिक्षा प्राप्त करने के लिए अपने परिवार से दूर शहरी क्षेत्रों में जाना पड़ता है लेकिन गरीब परिवार के मेधावी स्टूडेंट्स शहरों में उच्चतर शिक्षा प्राप्त करने हेतु असमर्थ रहते ऐसे में सरकार अब उन मेधावी छात्रों की आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana को शुरू किया है। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से योजना से संबंधित सभी जानकारी साझा करने जा रहे है।

योजना के माध्यम से राज्य सरकार प्रतिभावान विद्यार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है यदि आप भी राजस्थान के मूल निवासी है और योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो स्कीम के लाभ, पात्रताए, दस्तावेज, उद्देश्य और आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी को आर्टिकल में साझा किया गया है। योजना का लाभ प्राप्त करने के आर्टिकल में दी गयी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को अंत तक पढ़े।

Ambedkar DBT Voucher Yojana Rajasthan
राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया व आवेदन फॉर्म
Contents hide

राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana की शुरुआत राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने की है योजना के माध्यम से सरकार उन प्रवासी छात्र/छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए संचालित कर रहे है जो अपने परिवार से दूर जाकर रहते है राज्य सरकार उन्हें आर्थिक रूप से सहयोग प्रदान करेगी। योजना के तहत वह मेधावी छात्र जिनके बारहवीं कक्षा में न्यूनतम 75 % से अधिक अंक हासिल किये गए थे उन्हें योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा। योजना का पात्र बनने लिए आवेदनकर्ता का आरक्षित वर्ग (SC, ST, MBC और EWS) का होना आवश्यक है।

राज्य सरकार उन मेधावी छात्रों को प्रतिमाह 5000 से 7000 तक की राशि प्रदान करेगी। इस स्कीम के अंतर्गत 5,000 छात्रों को मेरिट के आधार पर केवल 10 माह के लिए DBT वाउचर उपलब्ध करवाया जाएगा। जिससे की वह अपने भविष्य का आर्थिक सुधार कर सकें एवं राज्य के विकास में अपना सहयोग प्रदान कर सके।

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana Highlight

आर्टिकलराजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना 2023: रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया व आवेदन फॉर्म
योजनाराजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना
राज्यराजस्थान
शुरुआत किसके द्वारा हुईराजस्थान सरकार
उद्देश्यआवासीय सुविधा के लिए वाउचर प्रदान करना।
लाभार्थीराजस्थान के मेधावी छात्र
वित्तीय सहायता5000 रुपये और 7000 रुपये
वर्ष2023
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटsso.rajasthan.gov.in

राजस्थान रोडवेज में बिना परीक्षा परिचालक भर्ती

राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना के उद्देश्य

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana के माध्यम से सरकार गरीब वर्गीय ग्रामीण छात्र जो अपने घर से दूर और माता-पिता के बिना अगल शहर में जाकर निवास करते है जिससे की वह उच्चस्तर की शिक्षा प्राप्त कर सके। लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण कई गरीब परिवार के स्टूडेंट्स ऐसे है जो शहरो में रहकर पढाई करने में असमर्थ रहते है ऐसे में राजस्थान की यह योजना सभी पात्र स्टूडेंट्स को अब हायर एजुकेशन हेतु सहायता देने में सहायक होगी।

राज्य सरकार का उद्देश्य है की सभी मेधावी छात्रों को शिक्षा का अधिकार प्राप्त हो क्योकि यही छात्र राज्य का भविष्य है छात्र उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त करके राज्य को विकास की ओर ले जाने में अपना सहयोग दे सकेंगे।

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana Benefits and Features

  • राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के द्वारा आरंभ की गई यह योजना केवल महाविद्यालय में पढ़ रहे मेधावी छात्रों के लिए है।
  • स्कीम के माध्यम से आरक्षित वर्ग के छात्रों को आवासीय सुविधा के लिए डीबीटी Voucher प्रदान किया जाता है।
  • स्कीम के अंतर्गत कुल 5000 मेधावी छात्रों को DBT Voucher का लाभ प्रदान किया जायेगा।
  • Ambedkar DBT Voucher Yojan की घोषणा प्रदेश के बजट 2021-22 में को गई थी।
  • योजना का लाभ केवल स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को ही प्राप्त होगा।
  • योजना के पात्र वह 5000 विद्यार्थी बनेगे जिनकी गत प्रतिशत कम से कम 75 % रही हो।
  • सरकार की ओर से निर्मित छात्रवास में रहने वाले विद्यार्थी इस योजना के पात्र नहीं मने जायेगे।
  • सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के द्वारा ही इस योजना को निर्देशित किया जायेगा।
  • आवेदक वह छात्र हो जो पढ़ाई के लिए अपने घर से दूर रह रहा है, प्रत्येक छात्र इस योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर सकता है।
  • अगर विद्यार्थी संभागीय मुख्यालय में निवास करता है तो उसे प्रतिमाह 7000 रुपयों की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी और यदि विद्यार्थी जिला मुख्यालय में निवास करता है तो उसे प्रतिमाह 5000 रुपयों की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना पात्रता

  • आवेदक को राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक वह छात्र हो जो पढ़ाई के लिए अपने घर से दूर रह रहा है, प्रत्येक छात्र इस योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर सकता है।
  • आवेदक पिछली कक्षा में 75% अंको से उत्तीर्ण हुआ हो।
  • आवेदक को प्रति माह 5,000 से 7,000 तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
  • इस स्कीम के अंतर्गत 5000 छात्रों को मेरिट के आधार पर केवल 10 माह के लिए DBT वाउचर उपलब्ध करवाया जाएगा।
  • आवेदक SC, ST, MBC और EWS श्रेणी का होना आवश्यक है।
  • स्कीम का लाभ महा विद्यालय के छात्र ही उठा सकते है विद्यालय के बच्चो के लिए यह योजना कार्यरत नहीं है।
  • आवेदक का उस शहर में अपना घर नहीं होना चाहिए अगर उसके माता पिता उसी क्षेत्र में रहते है जिसमे विद्यार्थी पढाई कर रहा है तो ऐसी स्थिति में उसे योजना का पात्र नहीं मन जायेगा।
Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana Documents
  • आधार कार्ड
  • बैंक डिटेल्स
  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • शिक्षा से संबंधित दस्तावेज
  • पास पोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाईल नंबर
  • राशन कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र

राजस्थान मूल निवास प्रमाण-पत्र ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana Online apply process.

राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना के आवेदन के लिए सबसे पहले हमें रजिस्ट्रेशन करवाना होगा उसके बाद लॉगिन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इन दोनों प्रक्रिया के अनुसार राजस्थान अंबेडकर योजना में लाभार्थी आवेदन कर सकते है। आवेदन करने से संबंधित सभी प्रक्रिया को नीचे दिया गया है।

Registration

  • सर्वप्रथम आपको राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना की Registration के लिए आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in को ओपन करना है।
  • अब आपके सामने SSO की आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा।
  • जिसमे आपको Registration और Login दो विकल्प दिखाई देंगे उनमे से Registration के विकल्प पर क्लिक कर दीजिए।राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना : रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया व आवेदन फॉर्म
  • रेगिस्ट्रशन के विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने अगला पेज ओपन हो जायेगा।
  • उस पेज पर आपको पंजीकरण करने के लिए Jan Adhar, Facebook, Google, Bhamashah चार विकल्प दिखाई देंगे। उनमे से Google के विकल्प पर क्लिक कर लीजिए।
  • राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना : रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया व आवेदन फॉर्म
  • उसमे आपकी ईमेल आईडी दिखाई देगी उसे क्लिक कर दीजिए।
  • अगले पेज में आपको अपना पासवर्ड दर्ज करना है दर्ज करने के बाद Next पर क्लिक कर दीजिये।
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमे आपको एक LINK दिखाई देगा उसे क्लिक कर दीजिये।
  • लिंक पर क्लिक करते ही आपको आपकी SSO ID मिल जाएगी।
  • उसके बाद आप मांगे गए स्थान पर अपना पासवर्ड और मोबाईल नंबर दर्ज कर दीजिये।
  • अब आपके सामने Register के विकल्प पर क्लिक कर दीजिये।
  • अब आपको Register ID मिल जाएगी और इस प्रकार आपका Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana में Registration की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

LOGIN PROSES

  • सर्वप्रथम आपको राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना की Login के लिए आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in को ओपन करना है।
  • अब आपके सामने योजना की आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा।
  • जिसमे आपको Registration और Login दो विकल्प दिखाई देंगे उनमे से Login के विकल्प पर क्लिक कर दीजिए।
  • लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने अगला पेज ओपन हो जायेगा।
  • अब आपके SSO ID और रजिस्ट्रेस्शन पासवर्ड माँगा जायेगा उसे दर्ज कर दीजिये।
  • इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज कर दीजिये कैप्चा दर्ज करने के बाद LOGIN के विकल्प पर क्लिक कर दीजिये। राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना : रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया व आवेदन फॉर्म
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको QUICK SEARCH का एक विकल्प दिखाई देगा उसमे आपको SJMS SMS सर्च करना है।
  • अब SJMS SMS का एप्प आपको दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दीजिये।
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा, जिसमे आपको CM Anuparti Coaching & DBT Voucher Yojana पर क्लिक कर दीजिये।
  • इसे क्लिक करते ही आपके सामने स्क्रींन पर कुछ जानकारी पूछी जाएगी उसमे से आपको Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana और student के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब नीचे दिए गए procced के विकल्प पर क्लिक कर दीजिये।
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा। जिसमे आपको applicant profile के विकल्प को चूना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके साणे आवेदन फॉर्म आ जायेगा।
  • उसमे पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़कर दर्ज कर दीजिये।
  • इस प्रकार आपका राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना में login पूरा हो जायेगा।

डीबीटी माध्यम से भेजे जाएंगे लाभार्थी के खाते में पैसे

छात्र योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है जिसमे उससे उसकी बैंक डिटेल्स भी मांगी जाएगी, सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करे क्योंकि आवेदनकर्ता को योजना से प्राप्त आर्थिक लाभ डीबीटी माध्यम से सीधा बैंक में भेजे जायेंगे।

राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना प्रश्न और उनके उत्तर

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana में आवेदन करने का माध्यम ऑनलाइन है जिसके लिए सरकार ने स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in संचालित की है। राजिस्थान का प्रत्येक मेधावी विद्यार्थी आवेदन कर सकता है और अपनी आर्थिक समस्याओं को कुछ हद तक कम कर सकता है।

राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना का लाभ किन छात्रों को प्राप्त होगा।

राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना का लाभ राजिस्थान के उन छात्रों को प्राप्त होगा जो पढ़ाई के लिए अपने घर परिवार से दूर जाकर अकेले रहते है एवं जनके गत प्रतिशत न्यूनतम 75 % थे। वह विद्यार्थी अपनी आगे की पढाई करना कहते है लेकिन वह आर्थिक रूप से निर्बल है।

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana का उद्देश्य क्या है ?

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana का उद्देश्य राज्य के मेधावी छात्र जो गरीबी रेखा से नीचे होने के वाबजूद भी अपने परिवार से दूर जाते है ताकि उन्हें अच्छी शिक्षा मिल सके और वह अपने भविष्य को सुधार सकें। ऐसे प्रतिभावान छात्रों को आर्थिक रूप से सहयोग करके सरकार उन्हें आत्मनिर्भर बनाना चाहती है।

राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना के तहत राज्य सरकार छात्रों को कितनी वित्तीय सहायता प्रदान करेगी ?

राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना के तहत राज्य सरकार छात्रों को 7,000 रुपये प्रतिमाह प्रदान करेगी जो संभागीय मुख्यालय (Divisional Headquarters) में रहते है और जिला मुख्यालय (District Headquarters) में रहने वाले विद्यार्थियों को 5,000 रुपये प्रतिमाह प्रदान करेगी। 5000 छात्रों को मेरिट के आधार पर केवल 10 माह के लिए DBT वाउचर प्रदान किया जाएगा।

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana का लाभ राज्य के कितने छात्र /छात्राये प्राप्त कर सकेंगे ?

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana का लाभ राज्य के 5000 छात्रों को मेरिट के आधार पर केवल 10 माह के लिए DBT वाउचर प्राप्त कर सकेंगे। जिनकी लास्ट वर्ष का प्रतिशत 75 % रहा हो।

Leave a Comment