मध्य प्रदेश मामा की रोटी योजना | Mama Ki Roti Scheme

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केवल 5 रूपये में भरपेट खाना खाने के लिए मामा की रोटी योजना शुरू करने का फैसला किया है।

पहले इस योजना का संचालन दीनदयाल रसोई योजना के नाम से किया जा रहा था लेकिन अब एमपी सरकार ने इसका नाम Mama Ki Roti Scheme करने की बात कही है।

गरीब नागरिकों को लाभ देने हेतु राज्य एवं केंद्र सरकार के द्वारा कई योजनाओं को संचालित किया जाता है इसमें राजस्थान की इंदिरा रसोई योजना भी शामिल है जिसमें 17 रू. में भर प्लेट खाना मिलता है।

मध्य प्रदेश मामा की रोटी योजना
मध्य प्रदेश मामा की रोटी योजना

मध्य प्रदेश मामा की रोटी योजना क्या है ?

एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने दीन दयाल रसोई योजना को मामा की रोटी योजना के नाम से शुरू करने की बात कही गई है।

इस योजना के अंतर्गत राज्य नागरिकों को 5 रूपये में भरपेट खाना खिलाया जाएगा। अब तक लगभग 2 करोड़ लोगो ने इस योजना का लाभ लिया है।

हालांकि पहले 10 रूपये में भरपेट भोजन कराया जाता था लेकिन अब 10 रूपये से घटाकर 5 रूपये भरपेट खाना कर दिया गया है।

इस योजना के माध्यम से ऐसे लोग जो ग्रामीण इलाको से शहरों में मजदूरी के लिए आते हैं वे मात्र 5 रूपये में भरपेट खाना खा सकेंगे।

Mama Ki Roti Scheme 2023 Highlights

आर्टिकल का नाममध्य प्रदेश मामा की रोटी योजना
साल2023
राज्य का नामMadhya Pradesh
योजना का नामMama Ki Roti Scheme
लाभार्थीराज्य के नागरिक
आधिकारिक वेबसाइटrasoi.mp.gov.in

एमपी मामा की रोटी योजना का उद्देश्य

प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में व्यवसाय एवं श्रम कार्यो हेतु ग्रामीण क्षेत्रों से गरीब परिवारों का आगमन होता है। नगरीय क्षेत्रों में रैन बसेरा/आश्रय स्थल का निर्माण कर अस्थायी आवास की व्यवस्था की जाती है।

परन्तु भोजन की समुचित व्यवस्था न होने से गरीब परिवारों को कठिन परिस्थितियों का सामना करना पडता है तथा कार्य एवं व्यवसाय की तलाश में आने वाले गरीब परिवारों को भोजन की व्यवस्था हेतु यहाँ-वहाँ भटकना पडता है।

साथ ही कई गरीब शहरी परिवारों को भी वर्तमान में सस्ते दर पर पौष्टिक भोजन की व्यवस्था उपलब्ध नहीं हो पाती है।

इसे दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश में “दीनदयाल अन्त्योदय रसोई योजना’’ प्रदेश के 52 जिला मुख्यालयों एवं 6 धार्मिक नगरी मैहर, अमरकंटक, महेश्रवर, ओमकारेश्रवर, चित्रकूट एवं ओरछा 100 रसोई केन्द्रों का संचालन आरम्भ किया गया ।

दीनदयाल रसोई योजना सम्बंधित जानकारी

रसोई केन्द्र100
सेवाप्रदाता संस्था209
लाभार्थी19958099
योजना के अंतर्गत खर्च

मामा की रोटी योजना (दीनदयाल रसोई योजना) के अंतर्गत 100 रसोई केंद्र खोले गए है। इस योजना के अंतर्गत अब तक 2 करोड़ लोग भोजन कर चुके है।

पहले इस योजना के तहत 10 रूपये में भरपेट भोजन कराया आता है लेकिन अब केवल 5 रुपये में भरपेट भोजन कराया जाएगा।

इस योजना के अंतर्गत आने वाले खर्च को 16 करोड़ रूपये बढाकर 35 करोड़ रूपये कर दिया गया है।

मध्य प्रदेश मामा की रोटी योजना 2023 सम्बंधित कुछ प्रश्न/उत्तर

मध्य प्रदेश मामा की रोटी योजना के अंतर्गत कितने रूपये में भरपेट खाना मिलेगा ?

मध्य प्रदेश मामा की रोटी योजना के अंतर्गत 5 रूपये में भरपेट खाना मिलेगा।

दीनदयाल रसोई योजना की शुरुआत कब की गई थी ?

दीनदयाल रसोई योजना की शुरुआत वर्ष 2017 में की गई थी।

दीनदयाल रसोई योजना को अब किस नाम से जाना जाएगा ?

दीनदयाल रसोई योजना को अब मामा की रोटी योजना के नाम से जाना जाएगा।

दीनदयाल अन्तोदय रसोई योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

दीनदयाल अन्तोदय रसोई योजना की आधिकारिक वेबसाइट rasoi.mp.gov.in है। इस वेबसाइट का लिंक हमने आपको अपने इस लेख में उपलब्ध करा दिया है।

इस लेख में हमने आपसे मध्य प्रदेश मामा की रोटी योजना 2023 और इससे सम्बंधित अनेक जानकारी साझा की है। अगर आपकों जानकारियों के अलावा कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज करके पूछ सकते हैं।  हमारी टीम द्वारा आपके सभी प्रश्नों के उत्तर अवश्य दिए जाएंगे। आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से सहायता मिलेगी।

Leave a Comment