राजस्थान राज कौशल योजना 2023: Raj Kaushal Portal ऑनलाइन पंजीकरण

राजस्थान के श्रम एवं रोजगार विभाग द्वारा राज कौशल नाम से एक पोर्टल संचालित किया जा रहा है। इस पोर्टल के माध्यम से राजस्थान राज कौशल योजना के तहत बाहर से आने वाले श्रमिकों/मजदूरों को रोजगार के अवसर प्रदान किये जाते हैं और जॉब सीकर्स के लिए अन्य बहुत सी सेवाएं उपलब्ध हैं।

जिन नियोक्ताओं को मजदूरों/श्रमिकों की आवश्यकता हैं नियोक्ता राज कौशल पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते हैं और नौकरी दर्ज कर सकते हैं। इस प्रकार नियोक्ता ऑनलाइन श्रमिकों की तलाश कर सकते हैं।

वे इच्छुक श्रमिक/नियोक्ता जो राजस्थान राज कौशल योजना और इस पोर्टल का लाभ उठाना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।

Raj Kaushal Yojana
rajasthan raj kaushal yojana online panjikarn

राजस्थान राज कौशल योजना 2023 क्या है ?

राजस्थान राज्य के निवासियों को घर के नजदीक रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु तथा विभिन्न व्यावसायिक गतिविधियों के लिए अपेक्षित योग्य कार्मिकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए “राज-कौशल योजना” ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है।

राज कौशल पोर्टल की शुरुआत राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा की गई है। इस पोर्टल पर प्रवासी श्रमिक एवं नियोक्ता पंजीकरण कर सकते हैं और पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं का उठा सकते हैं।

श्रमिक नागरिकों को कई तरह की सुविधाएँ देने के उद्देश्य से राज्य सरकार के द्वारा श्रमिक औजार टूलकिट सहायता योजना ही शुरू की गयी है जिनमें उन्हें निर्माण कार्य हेतु आर्थिक सहायता राशि वितरण की जाएगी।

Raj Kaushal Portal 2023 Highlights

आर्टिकल का नाम राजस्थान राज कौशल योजना ऑनलाइन पंजीकरण
वर्तमान वर्ष2023
राज्य का नामराजस्थान
योजना का नामRaj Kaushal Yojana
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट लिंकrajkaushal.rajasthan.gov.in

Raj Kaushal Portal के उद्देश्य

  • सेवाप्रदाता व सेवाग्राही हेतु ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाना
  • संस्थान / फर्म / कम्पनी / व्यवसायी / व्यक्ति विशेष आदि को आवश्यकतानुसार स्थानीय कार्मिक उपलब्ध करवाना
  • रोजगार के इच्छुक लोगों को घर के नजदीक सेवा प्रदाता की जानकारी प्रदान करना
  • आवश्यकतानुसार श्रम शक्ति का विशेष प्रशिक्षण करवाकर कौशल उन्नयन करना
  • राज्य में उपलब्ध श्रम शक्ति के उत्थान के लिए योजनाओ के निर्माण में सहायता हेतु इनका ट्रैक रिकॉर्ड व डेटाबेस तैयार करना
  • ऑनलाइन रोजगार केंद्र के रूप में कार्य कर, कोराना जैसी महामारी या आपदा के समय बेरोजगारों को रोजगार के अवसर तथा औद्योगिक श्रम की आपूर्ति सुनिश्चित करना
  • प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि करना
  • आपदा प्रबंधन हेतु स्थानीय संसाधनों की उपलब्धता

राज कौशल योजना के लाभ एवं विशेषताएं

  1. राजस्थान राज कौशल योजना के माध्यम से परवशी श्रमिकों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
  2. इस योजना के माध्यम से नियोक्ताओं को श्रमिको की तलाश करने में आसानी होगी।
  3. इस योजना के तहत लाभार्थियों के कौशल विकास पर भी ध्यान दिया जाएगा।

राजस्थान राज कौशल योजना आवेदन हेतु पात्रता

  • उम्मीदवार राजस्थान राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • जिन नियोक्ताओं को मजदूरों की आवश्यकता है, वे पात्र होंगे।
  • जो श्रमिक अन्य राज्यों से पलायन करके आये हैं, वे आवेदन हेतु पात्र होंगे।

राजस्थान राज कौशल योजना – कुल उपलब्ध रोजगार (जिलेवार)

अहमदाबाद50
बांसवाड़ा580
अलवर714
भरतपुर200
बारां30
हिसार50
गुड़गांव60
धौलपुर50
दौसा40
धौलपुर50
हैदराबाद70
जयपुर1818
भीलवाड़ा21
डूंगरपुर430
कोटा51
नागौर52
करौली2
सवाई माधोपुर1
झालावाड़302
झुन्झुनू102
जोधपुर321
नई दिल्ली50
पाली400
सीकर126
सिरोही5
टोंक11
उदयपुर101

राज कौशल पोर्टल पर श्रमिक पंजीयन कैसे करें ?

  • श्रमिक पंजीयन करने के लिए उम्मीदवार श्रमिक सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://rajkaushal.rajasthan.gov.in पर जाएँ।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको जन -शक्ति (Job Seekers) के सेक्शन में पंजीयन/लॉगिन के विकल्प में क्लिक करें।
  • अब आपको एसएसओ आईडी बनाये में क्लिक करना है।
Raj Kaushal Yojana
Raj Kaushal Yojana
  • यहाँ आपको सिटीजन पर क्लिक करना हैं और उसके बाद आप जन आधार या गूगल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

नियोक्ता लॉगिन कैसे करें ?

  • नियोक्ता लॉगिन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://rajkaushal.rajasthan.gov.in पर जाएँ।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको नियोक्ता (Employers) के सेक्शन में पंजीयन/लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब एसएसओ से लॉगिन करें में क्लिक करें।
राजस्थान राज कौशल योजना ऑनलाइन पंजीकरण
Raj Kaushal Yojana
  • अगले पेज में आपके सामने लॉगिन फॉर्म खुलेगा।
  • लॉगिन डिटेल्स भरकर लॉगिन करें।
  • उसके बाद अगले पेज में BRN No./आधार नंबर दर्ज करें।
  • उसके बाद ओटीपी भेजें पर क्लिक करें।
  • अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया हुआ ओटीपी दर्ज करें।

Raj Kaushal Yojana 2023 सम्बंधित प्रश्न/उत्तर

राजस्थान राज कौशल योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

राजस्थान राज कौशल योजना की आधिकारिक वेबसाइट rajkaushal.rajasthan.gov.in है। इस वेबसाइट का लिंक हमने आपको अपने इस लेख में उपलब्ध करा दिया है।

राज कौशल किस विभाग से सम्बंधित योजना है ?

राज कौशल श्रम एवं रोजगार विभाग से सम्बंधित है।

किन श्रमिकों को राजस्थान राज कौशल योजना का लाभ मिलेगा ?

अन्य राज्यों से पलायन करने आने वाले प्रवासी मजदूरों/श्रमिकों को राजस्थान राज कौशल योजना का लाभ मिलेगा।

नियोक्ताओं को राज कौशल पोर्टल से क्या लाभ हैं ?

नियोक्ता घर बैठे ऑनलाइन राज कौशल पोर्टल के माध्यम से मजदूरों/श्रमिकों की तलाश कर सकते हैं और उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान कर सकते हैं।

इस लेख में हमने आपसे राजस्थान राज कौशल योजना ऑनलाइन पंजीकरण और इससे सम्बंधित अनेक जानकारी साझा की है। अगर आपकों जानकारियों के अलावा कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज करके पूछ सकते हैं। हमारी टीम द्वारा आपके सभी प्रश्नों के उत्तर अवश्य दिए जाएंगे। आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से सहायता मिलेगी।

Leave a Comment