IAY / PMAYG Beneficiary & SECC Family Member Details 2023 at pmayg.nic.in

देश के नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने इंदिरा आवास योजना (IAY) एवं प्रधान मंत्री आवास योजना (PMAYG) की लाभार्थी लिस्ट चेक करने के लिए जारी की है।

इस लिस्ट के माध्यम से राज्य के ऐसे नागरिक जिन्होंने IAY/PMAYG योजनाओं में आवेदन किया है वह अपना नाम ढूंढ कर यह ज्ञात कर सकते है, की उन्हें योजना के तहत लाभ प्राप्त हुआ है या नहीं।

साथ ही आप इस लिस्ट के माध्यम से SECC में सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना परिवार की मेंबर्स डिटेल्स भी चेक कर सकते है।

"IAY / PMAYG Beneficiary & SECC Family Member Details 2023 at pmayg.nic.in
"
“IAY / PMAYG Beneficiary & SECC Family Member Details 2023 at pmayg.nic.in “

IAY / PMAYG क्या है ?

IAY / PMAYG यह दोनों ही सरकारी योजनाएं है जो देश के आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को आवासीय सुविधा प्रदान करने के लिए जारी की गई है।

देश के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के नागरिकों को आवास संबंधित सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण PMAYG का शुभारम्भ किया है।

PMAYG योजना के अंतर्गत अभी तक देश के करोड़ों लोगो को लाभान्वित किया गया है। यह योजना केंद्र सरकार द्वारा 2015 में शुरू की गई थी।

देश के सभी परिवारों को को घर प्रदान करने के लिए राज्य और केंद्रशासित प्रदेश की सभी एजेंसियों द्वारा हाउसिंग फॉर ऑल निर्देश जारी किये गए।

IAY / PMAYG Beneficiary & SECC Family Member Details

  • सर्वप्रथम आपको प्रधान मंत्री आवास योजना-ग्रामीण की आधिकारिक वेबसाइट (pmayg.nic.in) में प्रवेश करना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको Stakeholders के सेक्शन में IAY / PMAYG Beneficiary में क्लिक करना है। "IAY / PMAYG Beneficiary & SECC Family Member Details at pmayg.nic.in
"
  • अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना है और सबमिट में क्लिक करना है। "IAY / PMAYG Beneficiary & SECC Family Member Details at pmayg.nic.in
"
  • अब सामने IAY/PMAYG Beneficiary Detail की पूरी सूची आ जाएगी।
  • इस सूची का प्रिंटआउट निकलवा कर आप अपने पास भी रख सकते है।
  • इस प्रकार IAY/PMAYG Beneficiary & SECC Family Member Details चेक कर सकते है।

SECC Family Member Details

  1. नाम
  2. पिता का नाम
  3. माता का नाम
  4. ब्लॉक
  5. ग्राम
  6. पंचायत
  7. जिला
  8. राज्य
  9. रिलेशन
  10. जन्मतिथि

Pradhan Mantri Awas Yojana Highlight

योजनाप्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण
आरम्भिक वर्षवर्ष 2015
योजना का प्रकारकेंद्र सरकार योजना
लाभार्थीदेश के निर्धन नागरिक
आधिकारिक वेबसाइट(pmayg.nic.in)
Pradhan Mantri Awas Yojana का लाभ
  • योजना के माध्यम से ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा 2,94,03,62 परिवारों को आवास उपलब्ध करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
  • स्कीम के प्रथम चरण में देश के कुल 3,16,68,335 परिवारों द्वारा पंजीकरण किया गया है। जिनमे से कुल 2,85,03,815 आवेदकों को 5 मार्च 2023 में आवास प्रदान किये गए है।
  • साथ ही 2,16,13,185 को योजना के तहत पहले ही आवास दिए जा चुके है।
  • योजना के माध्यम से देश के ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब नागरिकों को आवास सुविधाएँ प्रदान की जाएगी।
  • भारत सरकार द्वारा इस योजना को पूरा करने के लिए 2,85,648.55 करोड़ रुपयों का बजट निर्धारित किया गया है।
  • पहले योजना के तहत मिलने वाले घर का आकार 20 वर्गमीटर था जिसे बढाकर 25 वर्गमीटर कर दिया गया है जिसमे एक रसोई भी उपलब्ध करवाई गई है।

IAY / PMAYG Beneficiary & SECC Family Member Details से संबंधित प्रश्न-उत्तर

IAY / PMAYG Beneficiary & SECC Family Member Details का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

IAY / PMAYG Beneficiary & SECC Family Member Details का मुख्य उद्देश्य देश के गरीबी रेखा से नीचे के नागरिकों को आवास संबंधित सुविधाएं प्रदान करना जिससे वजह आत्मनिर्भर बन सके।

PMAYG प्रधान मंत्री आवास योजना क्या है ?

PMAYG प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत केंद्र सर्कार देश के गरीबी रेखा से नीचे के नागरिकों को घर उपलब्ध करवाएगी।

PMAYG प्रधान मंत्री आवास योजना का शुभारम्भ कब किया गया है ?

PMAYG प्रधान मंत्री आवास योजना का शुभारम्भ वर्ष 2015 में किया गया था।

IAY / PMAYG Beneficiary & SECC Family Member Details चैक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

IAY / PMAYG Beneficiary & SECC Family Member Details चैक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट (pmayg.nic.in) है।

इस लेख में हमने आपके साथ IAY / PMAYG Beneficiary & SECC Family Member Details से संबंधित जानकारी साझा की है। अगर आपको लिखित जानकारी के अलावा कोई अन्य जानकारी चाहिए, तो आप कमेंट बॉक्स में मैसेज से हमें सूचित कर सकते है। हमारी टीम द्वारा आपके प्रश्नो के उत्तर अवश्य दिए जायेंगे। आशा करते है की आपको हमारे लेख के माध्यम से सहायता प्राप्त हुई होगी।

Leave a Comment