समग्र आईडी मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जारी की जाने वाली मध्यप्रदेश के नागरिकों की एक आईडी है। समग्र आईडी से सरकार को नागरिकों में वास्तविक जरूरतमंद को सहायता प्रदान करने में आसानी होती है। जिस से योजनाओं में पारदर्शिता बनी रहती है। आम नागरिक को योजनाओं की जानकारी समग्र पोर्टल के द्वारा मिल जाती है।
समग्र आईडी में आधार नंबर जोड़ने से किसी भी सरकारी योजना का लाभ प्राप्त करने में आसानी होती है। यदि आपका आधार नंबर समग्र आईडी से नहीं जुड़ा है तो हम समग्र आईडी से आधार नंबर जोड़ने की प्रक्रिया आपको बताने वाले हैं।
समग्र आईडी में आधार नंबर कैसे जोड़े- प्रक्रिया
समग्र आईडी में आधार कार्ड जोड़ने के लिए आपको नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा :
- सबसे पहले समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट samagra.gov.in पर जाएं।
- समग्र पोर्टल के होम पेज पर समग्र प्रोफाइल अपडेट करें में e-KYC करें पर क्लिक करें।
- अब आप सदस्य का 9 अंकीय समग्र आईडी नंबर भरें, कॅप्टचा कोड को भरें और पर क्लिक करें।
- यदि आपका मोबाइल नंबर समग्र कार्ड से लिंक नहीं है तो पहले आप नंबर लिंक करें। एवं अपने मोबाइल नंबर पर आये OTP को सब्मिट करें।
- अब पुनः आपकी समग्र आईडी से जुड़े हुए नंबर पर आये OTP को भरें, कॅप्टचा कोड भरें एवं सबमिट पर क्लिक करें।
- नए पेज पर आपको समग्र कार्ड की जानकारी दिखती है अब अपनी भूमि के बारे में हां या ना चुने। कॅप्टचा कोड भरें एवं आगे बढ़ें पर क्लिक करें।
- अब अपना आधार कार्ड नंबर भरें एवं आधार कार्ड को आधार OTP से या फिंगर प्रिंट का प्रयोग कर सत्यापित करें। यदि OTP से वेरीफाई करते हैं तो OTP का अनुरोध करें।
- आपके मोबाइल पर आये OTP को भरें एवं स्वीकार करना पर क्लिक करें।
- अब डेक्लेरेशन पर क्लिक करें एवं अपना मोबाइल नंबर भरें एवं स्थानीय निकाय को अनुरोध भेजा गया पर क्लिक करें।
आपके आधार नंबर को समग्र आईडी से जोड़ने की प्रक्रिया पूरी हुई। जिसके लिए आपकी स्क्रीन पर Success दिख जायेगा।
आवश्यक दस्तावेज
- समग्र सदस्य आईडी
- आधार कार्ड
समग्र आईडी में आधार नंबर जोड़ने से होने वाले लाभ
यदि आपका आधार कार्ड समग्र आईडी से लिंक हो तो इस से आपको कुछ लाभ होते हैं:
- समग्र आईडी में आधार नंबर जुड़े होने से सरकार द्वारा चलाई जाने वाली किसी भी योजना का लाभ आपको आसानी से मिल जाता है।
- समग्र आईडी में आधार नंबर जुड़े होने से ऑनलाइन आधार कार्ड से समग्र आईडी को ट्रैक किया जाता है।
- सरकार द्वारा चलाई गयी किसी भी योजना के लाभ की राशि आपके उस बैंक अकाउंट में आ जाएगी जिस से आधार कार्ड लिंक है।
समग्र आईडी में आधार नंबर जोड़ने के लिए क्या-क्या आवश्यक है?
समग्र आईडी में आधार नंबर जोड़ने से क्या लाभ होते हैं?
मोबाइल से समग्र आईडी में आधार नंबर कैसे जोड़ें?