देश में बहुत से ऐसे राज्य हैं जहाँ आज भी लड़को के मुकाबले लड़कियों की संख्या बहुत ही कम है। ऐसे में केंद्र व राज्य सरकार मिलकर बहुत सी योजनाएं बालिकाओं के लिए शुरू करती रहती हैं।
इसी प्रकार एक योजना है हरियाणा लाडली योजना 2023, जिसे हरियाणा राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया है।
इस योजना के माध्यम से सरकार का प्रयास है की प्रदेश में लड़कियों के जन्म को भी बढ़ावा मिले और साथ ही जन्म के समय उनकी वित्तीय सहायता प्रदान कर उन्हें सुरक्षित किया जा सके।
आज इस लेख के माध्यम से हम आप को Haryana Ladli Scheme 2023 के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी देंगे। इसलिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।
हरियाणा सरकार के द्वारा बालिकाओं के लिए एक दूसरी योजना को भी शुरू कर दिया है जिसका नाम आपकी बेटी हमारी बेटी योजना है। आप इसमें भी आवेदन करके 21 हजार रूपये की राशि प्राप्त कर सकते हैं।
हरियाणा लाडली योजना पंजीयन फॉर्म
हरियाणा राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी हरियाणा लाडली योजना में उन गरीब परिवारों को लाभ मिलेगा जिनकी दो बेटियां ही हैं। इस योजना के निर्गत उन्हें वित्तीय सहायता के तौर पर 5000 रूपए हर साल मिलेंगे।
लेकिन ध्यान दें की ये राशि लड़की को 18 वर्ष के हो जाने के बाद ही मिलेगी। जिसका अर्थ हुआ की बालिका के 18 वर्ष के होने के बाद ही वो इसे निकाल सकेगी।
योजना का लाभ उठाने के लिए आवश्यक है की बेटी का जन्म 20 अगस्त 2005 या फिर उस के बाद ही हुआ हो। आप की जानकारी हेतु बता दें कि इस राशि को निकालने के लिए बेटी को क्लेम का फॉर्म भरना होगा और फिर बैंक खाते से ये धनराशि निकाली जा सकेगी।
हरियाणा लाड़ली स्किम का लाभ बेटी और माता को किसान विकास पत्र के द्वारा मिलेगा। यदि बेटी की माँ नहीं है तो ये पत्र उसके पिता के नाम के साथ बनेगा, यदि दोनों में से कोई भी नहीं है तो ये पत्र उसके अभिभावक के नाम पर बनाया जाएगा।
18 वर्ष की होने के बाद बालिका इस राशि का उपयोग अपनी पढ़ाई या फिर शादी जैसे कार्यों के लिए कर सकती है।
Highlights Of Haryana Ladli Scheme 2023
संबधित विभाग | महिला एवं बाल विकास विभाग |
वर्तमान वर्ष | 2023 |
लाभार्थी | हरियाणा की बालिकाएं |
वित्तीय सहायता राशि | 5000 रूपए प्रति वर्ष |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन मोड |
डाउनलोड फॉर्म | click here |
आधिकारिक वेबसाइट | socialjusticehry.gov.in |
हरियाणा लाडली बेटी योजना में आवेदन ऐसे करें
यदि आप भी हरियाणा लाडली योजना के अंतर्गत निर्धारित सभी पात्रताओं को पूरा करते हैं और सभी दस्तावेज भी आप के पास मौजूद हैं तो आप भी इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।
- सबसे पहले आप को हरियाणा लाडली योजना पंजीयन फॉर्म को प्राप्त करना होगा।
- इस के लिए आप अपने नज़दीकी आंगनबाड़ी सेंटर या फिर महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय में जाकर आवेदन पत्र मांग सकते हैं।
- इसके बाद आप को हरियाणा लाडली योजना आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियां दर्ज होंगी।
- इसके बाद आप को सभी मांगे गए महत्वपूर्ण दस्तावेजों को भी आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना होगा।
- सभी दस्तावेजों और आवेदन पत्र में दर्ज जानकारियों को चेक करने के बाद आप इस फॉर्म को आंगनबाड़ी या संबंधित कार्यालय में जमा कर सकते हैं।
- इस तरह से आप की Haryana Laadli Beti Yojna में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
यहाँ से डाउनलोड करें हरियाणा लाडली योजना पंजीयन फॉर्म
हरियाणा लाडली योजना में आवेदन हेतु दस्तावेज
इस योजना में आवेदन करने के लिए आप को कुछ आवश्यक दस्तावेज भी प्रस्तुत करने होंगे। आप की जानकारी हेतु हम आगे इन महत्वपूर्ण दस्तावेज की सूची दे रहे हैं।
- आधार कार्ड (माता पिता का)
- बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
- बच्ची का आधार कार्ड (यदि बन गया हो तो)
- मोबाइल नंबर (माता – पिता का)
- माता पिता की पासपोर्ट साइज फोटो
- बीपीएल राशन कार्ड
- बैंक खाता पासबुक
- जाति प्रमाण पत्र
- पारिवारिक आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
लाडली योजना में आवेदन हेतु योग्यता
हरियाणा लाडली योजना में लाभ लेने के लिए सरकार द्वारा कुछ योग्यताएं या पात्रता शर्तें निर्धारित की गयी हैं , जिन्हे पूरा करने वाले परिवार की बालिकाओं को ही लाड़ली बेटी स्कीम के तहत लाभ प्राप्त होगा। यहाँ जानिये क्या हैं ये योग्यता शर्तें –
- हरियाणा लाडली योजना का लाभ सिर्फ राज्य की स्थायी / मूल निवासी परिवार की बेटी को ही मिलेगा।
- लाड़ली बेटी स्कीम के अंतर्गत प्रदेश के गरीब परिवारों की बेटियों को ही इसका लाभ दिया जाएगा।
- पिछले 10 वर्षों से हरियाणा में रह ररहे परिवार भी हरियाणा लाड़ली बेटी योजना का लाभ ले सकते हैं।
- जिन परिवारों में बेटी का जन्म 20 अगस्त 2005 में हुआ है , सिर्फ उन्ही गरीब परिवारों की बेटियों को ही इस योजना का लाभ मिलेगा।
- हरियाणा लाड़ली बेटी योजना के अंतर्गत उन माता पिता को लाभ मिलेगा जिनकी दो बेटियां है।
- यदि किसी परिवार में दूसरी संतान के रूप में जुड़वाँ बच्चे पैदा होते हैं तो उसमे भी बेटी को लाभ दिया जाएगा।
- यदि दोनों बेटियां है तो भी उन्हें लाभ दिया जाएगा।
- यदि पहली बेटी का जन्म 20 अगस्त 2005 से पहले हुआ है तो वो इस योजना की पात्र नहीं होगी। वहीँ यदि दूसरी बेटी का जन्म इस तिथि के बाद हुआ है तो उसे लाड़ली बेटी स्कीम का पूरा लाभ मिलेगा।
हरियाणा लाडली योजना का उद्देश्य
हरियाणा राज्य सरकार की हरियाणा लाडली योजना बालिकाओं के सुरक्षित भविष्य और बेहतर जीवन के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है।
राज्य सरकार का उद्देश्य प्रदेश में बालिका जन्म को बढ़ावा देना और जन्म के बाद उनके बेहतर जीवन के लिए आर्थिक सहायता देकर उनके सुरक्षित भविष्य की और अग्रसर करना है।
सरकार द्वारा हरियाणा लाडली योजना 2023 के माध्यम से प्रति वर्ष मिलने वाली आर्थिक सहायता के जरिये शिक्षा व अन्य महत्वपूर्ण खर्चों में सहायता होगी। इस स्कीम की सहायता से बेटियां आत्मनिर्भर बनेंगी।
बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ साथ सरकार प्रदेश में बेटियों के प्रति सोच को बदलने और साथ ही बेटों और बेटियों के अनुपात को सुधारने का प्रयास कर रही है।
समाज में बालिकाओं के साथ हो रहे भेदभाव को ख़त्म करने के लिए सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है। इस योजना के जरिये इन सभी लक्ष्यों को हासिल करना ही सरकार का उद्देश्य है।
हरियाणा लाडली बेटी स्कीम 2023 से संबंधित (FAQ)
हेल्पलाइन नंबर
यदि आप को हरियाणा लाडली योजना में आवेदन करने से लेकर किसी भी प्रकार की कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप यहाँ दिए गए टोल फ्री नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं। साथ ही अपनी सभी समस्या का समाधान कर सकते हैं।
टोल फ्री नंबर – 1800-229-090