Rajasthan Girl Students Agriculture Subject Yojana: कृषि विषय लेने पर छात्राओं को मिलेंगे 40 हजार रुपये

शिक्षा प्रत्येक मनुष्य के भविष्य को उज्ज्वल बनाने में सक्षम है। शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकारें अनेक योजनाएं बनाती हैं। बालिकाओं की शिक्षा के प्रति प्रत्येक सरकार छात्रवृत्ति से सम्बंधित योजनाएं शुरू करती रहती है। ऐसे ही कृषि विषय से सम्बंधित शिक्षा के लिए राजस्थान सरकार ने राजस्थान बालिका कृषि विषय योजना की शुरुआत की है। इस योजना से बालिकाओं को कृषि सम्बंधित शिक्षा ग्रहण करने पर 15 हजार रुपये से 40 हजार रुपये तक की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

Rajasthan Girl Students Agriculture Subject Yojana आवेदन करें

इस आर्टिकल के माध्यम से हमारे द्वारा आपको राजस्थान गर्ल स्टूडेंट्स एग्रीकल्चर सब्जेक्ट योजना से सम्बंधित जानकारी एवं इसके आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में बताया जायेगा।

आर्टिकल राजस्थान गर्ल स्टूडेंट्स एग्रीकल्चर सब्जेक्ट योजना
राज्यराजस्थान
विभागकृषि विभाग
उद्देश्यराज्य की छात्रों को कृषि शिक्षा के लिए प्रोत्साहन प्रदान करना
लाभार्थीराजस्थान की कृषि विषय की छात्राएं
माध्यमऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट rajasthan.gov.in

राजस्थान गर्ल स्टूडेंट्स एग्रीकल्चर सब्जेक्ट योजना

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कृषि विषय के प्रति प्रोत्साहन हेतु राज्य की बालिकाओं के लिए राजस्थान गर्ल स्टूडेंट्स एग्रीकल्चर सब्जेक्ट योजना का शुभारम्भ किया है।

यह योजना राज्य के कृषि विभाग के अंतर्गत कार्य करेगी। योजना में छात्राओं को कक्षा 11 से लेकर पीएचडी करने तक 15 हजार से लेकर 40 हजार रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इस योजना से छात्राओं में कृषि विषय की रुचि बढ़ेगी। एवं कृषि प्रधान देश भारत में कृषि क्षेत्र विकसित होगा।

Girl Students Agriculture Subject Yojana का उद्देश्य

राजस्थान गर्ल स्टूडेंट्स एग्रीकल्चर सब्जेक्ट योजना का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को कृषि विषय की शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है। साथ ही राजस्थान की उन छात्राओं की आर्थिक सहायता करना है जो कृषि शिक्षा कर रही हैं।

योजना की विशेषताएं एवं लाभ

  • राजस्थान गर्ल स्टूडेंट्स एग्रीकल्चर सब्जेक्ट योजना से राजस्थान में बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा मिलता है।
  • इस योजना में कृषि विद्यार्थी को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाया जाता है।
  • इस योजना में कक्षा के आधार पर छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।
  • राजस्थान गर्ल स्टूडेंट्स एग्रीकल्चर सब्जेक्ट योजना में दी जाने वाली छात्रवृत्ति छात्रा के बैंक अकाउंट में डीबीटी की जाएगी।
  • इस योजना के आवेदन की प्रक्रिया आसान है।

छात्रवृत्ति का विवरण

कक्षा प्रोत्साहन राशि (रु०)वर्ष
कक्षा 11 और 12 में कृषि विषय ग्रहण करने पर15 हजार2 वर्ष के लिए
कृषि विषय से स्नातक डिग्री में25 हजार4 वर्ष के लिए
कृषि विषय से स्नातकोत्तर डिग्री में25 हजार2 वर्ष के लिए
कृषि विषय से पीएचडी करने पर40 हजार3 वर्ष के लिए

Yojana Course List

  • उद्यानिकी
  • खाद्य प्रसंस्करण
  • डेयरी
  • B.Sc कृषि
  • M.Sc कृषि
  • Ph.D कृषि
  • एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग

योजना की पात्रताएं

  • आवेदिका राजस्थान की मूल निवासी होनी चाहिए।
  • आवेदिका राजकीय एवं राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालयों, महाविद्यालयों या विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत होनी चाहिए।

योजना के लिए अपात्रताएं

  • अनुत्तीर्ण छात्राओं को पुनः उसी कक्षा में एडमिशन लेने पर यह छात्रवृत्ति नहीं दी जाएगी।
  • जो छात्राएं श्रेणी सुधार हेतु उसी कक्षा में पुनः प्रवेश लेंगी उन्हें योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  • सत्र के दौरान विद्यालय/महाविद्यालय/विश्वविद्यालय छोड़ने वाली छात्राओं को यह छात्रवृत्ति नहीं दी जाएगी।

आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जन आधार कार्ड
  • गत वर्ष की अंकतालिका
  • HOD से प्राप्त सर्टिफिकेट
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

राजस्थान गर्ल स्टूडेंट्स एग्रीकल्चर सब्जेक्ट योजना आवेदन की प्रक्रिया

राजस्थान गर्ल स्टूडेंट्स एग्रीकल्चर सब्जेक्ट योजना के आवेदन के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के लिए निम्न चरणों का पालन करें:

  1. सबसे पहले राज किसान साथी पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट rajasthan.gov.in पर जाएँ।
  2. पोर्टल में पहुंचने पर किसान पर क्लिक कर सेवाओं में छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि पर क्लिक करें।
  3. अब योजना से सम्बंधित जानकारी पढ़ें एवं आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें पर क्लिक करें। how to apply rajasthan girls agriculture subject yojna form
  4. अब आप जनाधार आईडी से या SSO आईडी से लॉगिन करें। rajasthan girls agriculture subject yojna ka aavedan kare
  5. लॉगिन करने पर आवेदिका का चयन करें, send OTP पर क्लिक करें। एवं verify करें।
  6. अब मांगी गयी जानकारियों को दर्ज कर Confirm करें एवं Feature Services पर एग्रीकल्चर सब्सिडी में छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि पर क्लिक करें।
  7. अब सूचनाएं पढ़ के चैक बॉक्स पर टिक करें एवं Next पर क्लिक करें।
  8. अब मांगी गयी जानकारी भरें एवं दस्तावेजों को अपलोड करें। चैक बॉक्स पर टिक करें एवं Submit पर क्लिक करें। एवं जांचने के बाद Confirm पर क्लिक करें।
  9. अब आप ट्रांसक्शन रिसिप्ट का प्रिंट ले सकते हैं।

उपर्युक्त प्रक्रिया से आपका राजस्थान गर्ल स्टूडेंट्स एग्रीकल्चर सब्जेक्ट योजना में आवेदन सफल हो जायेगा। आप अपने आवेदन की स्थिति भी यहीं से देख सकते हैं।

Girl Students Agriculture Subject Yojana FAQ

राजस्थान गर्ल स्टूडेंट्स एग्रीकल्चर सब्जेक्ट योजना में आवेदन करने की मुख्य पात्रता क्या है?

राजस्थान की हर वो छात्रा जो कृषि सम्बंधित विषयों की पढ़ाई कर रही है इस योजना का आवेदन कर सकती है।

राजस्थान गर्ल स्टूडेंट्स एग्रीकल्चर सब्जेक्ट योजना में आवेदन की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

राजस्थान के कृषि मंत्री कौन हैं?

लालचंद कटारिया राजस्थान के कृषि मंत्री हैं।

राजस्थान गर्ल स्टूडेंट्स एग्रीकल्चर सब्जेक्ट योजना के आवेदन की अंतिम तिथि कब है?

30 सितंबर 2023

राजस्थान गर्ल स्टूडेंट्स एग्रीकल्चर सब्जेक्ट योजना में कितने रूपये का प्रोत्साहन छात्राओं की दिया जाता है?

इस योजना में 15 हजार से लेकर 40 हजार रूपये छात्राओं को प्रदान किया जाता है।

राजस्थान गर्ल स्टूडेंट्स एग्रीकल्चर सब्जेक्ट योजना का आवेदन कैसे करें?

आप योजना का आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से कर सकते हैं।

हेल्पलाइन

राजस्थान गर्ल स्टूडेंट्स एग्रीकल्चर सब्जेक्ट योजना से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए आप निःशुल्क 0141-2927047, 0141-2922613 पर कॉल कर सकते हैं।

Leave a Comment