श्रावण बाळ योजना 2023 आवेदन फॉर्म : Shravan Bal Yojana Beneficiary List

बुजुर्ग और बच्चे किसी भी परिवार की रौनक होते हैं। हमारे देश में अधिकांशतः कुछ ऐसे भी परिवार हैं जो बुजुर्गों पर अत्याचार करते हैं। बुजुर्ग अपने घरों में पीड़ित होने पर समाज में अपमान के भय से किसी को कुछ बता नहीं सकते हैं।

क्योकि उनकी उम्र अधिक हो गयी है वे आर्थिक रूप से असहाय हो जाते हैं उनकी सक्षमता को परिवार द्वारा प्रताड़ित कर समाप्त कर दिया जाता है।

श्रावण बाळ योजना
श्रावण बाळ योजना

ऐसे में महाराष्ट्र सरकार द्वारा बुजुर्ग नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए बाल श्रवण योजना की शुरुआत की गयी है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको श्रावण बाळ योजना से सम्बंधित जानकारी प्रदान करेंगे।

आर्टिकलश्रावण बाळ योजना
पोर्टलमहाराष्ट्र आपले सरकार
राज्यमहाराष्ट्र
विभागसामाजिक न्याय एवं विशेष सहायता विभाग
उद्देश्यबुजुर्ग नागरिको को आर्थिक सहायता प्रदान करना
लाभार्थीमहाराष्ट्र के 65 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिक
आवेदन का माध्यम ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटaaplesarkar.mahaonline.gov.in

श्रावण बाळ योजना क्या है?

बुजुर्ग नागरिकों का ध्यान रखने के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य में श्रावण बाळ योजना की शुरुआत की गयी है। श्रावण बाळ योजना की शुरुआत उद्धव ठाकरे के शासन में हुई।

इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार 65 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग नागरिकों को प्रति माह 400 रूपये से 600 रूपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।

Shravan Bal Yojana राज्य के सामाजिक न्याय एवं विशेष सहायता विभाग के अंतर्गत कार्यरत है। इस योजना में सरकार द्वारा दो श्रेणियों में वृद्धा पेंशन प्रदान की जाती है। बुजुर्ग नागरिकों को श्रेणी A और श्रेणी B में रखा गया है।

Shravan Bal Yojana का उद्देश्य

श्रावण बाळ योजना का मुख्य उद्देश्य बुजुर्ग नागरिकों को आत्मनिर्भर बनाना है। उनके प्रति हो रहे पारिवारिक या सामाजिक शोषण को रोकना है उन्हें जीवन जीने की स्वतंत्रता प्रदान करना है।

बुजुर्ग नागरिकों को दूसरों पर आश्रित ना रहना पड़े यह योजना का एक उद्देश्य है। श्रावण बाळ योजना द्वारा राज्य के बुजुर्गों को आर्थिक सहायता सरकार प्रदान करती है जिस उनकी आम जरूरते पूरी हो सके।

लाभ एवं विशेषताएं

  • श्रावण बाळ योजना में राज्य सरकार अपने बुजुर्ग को प्रति माह 600 रूपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान करती है।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त कर बुजुर्ग नागरिक आत्मनिर्भर बनते हैं उन्हें किसी और पर आश्रित रहने की आवश्यता नहीं पड़ती है।
  • इस योजना से बुजुर्गों के उत्पीड़न को समाप्त करने की कोशिश की जाएगी। जिसके लिए सरकार राज्य के समस्त नागरिकों को प्रेरित भी करेगी।
  • श्रावण बाळ योजना में नागरिकों को दो श्रेणियों के अनुरूप सहायता प्रदान की जाती है।
  • यह योजना बुजुर्गों के प्रति राज्य सरकार के ध्यान को आकर्षित करने वाली योजना है।

योजना से सम्बंधित श्रेणियां

श्रावण बाळ योजना के अंतर्गत नागरिकों को दो श्रेणियों में रखा गया है जो इस प्रकार हैं:

श्रेणी सम्बंधित जानकारी
श्रेणी Aइस श्रेणी में वे बुजुर्ग नागरिक हैं जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 21 हजार रूपये से कम हैं एवं वे BPL कार्ड धारक नहीं हैं। इन्हें राज्य सरकार से 600 रूपये प्रति माह प्राप्त होता है।
श्रेणी Bइस श्रेणी में वे बुजुर्ग नागरिक है जिनका नाम BPL कार्ड की की सूची में है इन नागरिकों को राज्य सरकार 400 रूपये एवं केंद्र सरकार की योजना इंद्रा गाँधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत 200 रूपये की प्रति माह आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

श्रावण बाळ योजना की पात्रताएं

श्रावण बाळ योजना में आवेदन करने वाले आवेदक :

  • महाराष्ट्र के स्थाई नागरिक होने चाहिए।
  • नागरिकों की उम्र 65 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • उनके परिवार की वार्षिक आय 21 हजार रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • श्रेणी A के अनुसार वे BPL कार्ड धारक नहीं होने चाहिए।
  • श्रेणी B के अनुसार वे BPL कार्ड धारक होने चाहिए।

आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

पहचान का प्रमाण

  • आधार कार्ड
  • पैनकार्ड
  • वोटर आईडी
  • जॉब कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आरएसबीवाई कार्ड

पते का प्रमाण

  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र

आयु का प्रमाण

  • शैक्षिक सम्बन्धी प्रमाणित दस्तावेज (कक्षा 10 की अंकतालिका)
  • जन्म प्रमाण पत्र

अन्य दस्तावेज

  • आय प्रमाण पत्र
  • आवेदन फॉर्म
  • अन्य क़ानूनी दस्तावेज

श्रावण बाळ योजना का आवेदन करें

श्रावण बाळ योजना के आवेदन के लिए आप को दिए दिए गए सभी चरणों का पालन करना चाहिए :

पोर्टल पर पंजीकरण

  1. सबसे पहले महाराष्ट्र सरकार के आपले सरकार पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट aaplesarkar.mahaonline.gov.in पर जाये।
  2. पोर्टल के होम पेज पर New User Register Here पर क्लिक करें।
  3. अब आपके सामने दो विल्कप आएंगे आप अपनी आवश्यकता अनुसार एक चुने। पहला मोबाइल नंबर से दूसरा आईडी प्रमाण पत्र से। Shravan Baal Yojna registration process
  4. मांगी गयी जानकारी दर्ज करें और अपना यूजर आईडी और पासवर्ड सेट करें।
  5. अब आप रजिस्टर पर क्लिक करें।

उपर्युक्त प्रक्रिया से आप पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

लॉगिन करें

  • आपले सरकार पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट aaplesarkar.mahaonline.gov.in पर जाएँ।
  • होमपेज पर ही लॉगिन का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
  • अब आप कॅप्टचा कोड भरें, अपने जिले का चयन करें।
  • अब लॉगिन पर क्लिक करें। Shravan Baal Yojna login karen

श्रावण बाळ योजना की आवेदन प्रक्रिया

  1. आपले सरकार पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करने के बाद आप Social Justice and Special Assistance Department पर क्लिक करें।
  2. डिपार्मेंट की सेवाओं में से संजय गाँधी निराधार/श्रावण बाळ योजना पर क्लिक करें। श्रावण बाळ योजना
  3. अब आप श्रावण बाळ योजना के आवेदन फॉर्म को भरें जो तीन चरणों में भरना होता है।
  4. आप से सम्बंधित मांगी गयी सभी जानकरी भरें। जैसे नाम, पिता/पति का नाम आदि
  5. अब आप आवास से सम्बंधित जानकारी दर्ज करें।
  6. योजना से सम्बंधित दस्तावेज संलग्न करें, घोषणा के चैक बॉक्स पर टिक करें एवं समावेश करा/Submit पर क्लिक करें। श्रावण बाळ योजना का आवेदन फॉर्म

उपर्युक्त प्रक्रिया से आप श्रावण बाळ योजना का आवेदन कर सकते हैं जिसके बाद आपको एक आवेदन क्रमांक प्राप्त होगा जिसकी सहायता से आप आवेदन की स्थिति देख सकते हैं।

आवेदन की स्थिति देखें।

  • सबसे पहले महाराष्ट्र सरकार के आपले सरकार पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट aaplesarkar.mahaonline.gov.in पर जाये।
  • पोर्टल के होम पेज पर ही आपको Track Your Application के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको विभाग और योजना का नाम चुनना है।
  • अब आप अपने द्वारा किये गए आवेदन का आवेदन क्रमांक दर्ज करें एवं GO पर क्लिक करें। श्रावण बाळ योजना

उपर्युक्त प्रक्रिया से आप अपने आवेदन को ट्रैक कर सकते हैं।

महाराष्ट्र श्रावण बाळ योजना से सबंधित प्रश्न एवं उनके उत्तर

श्रावण बाळ योजना के आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

श्रावण बाळ योजना किस राज्य से सम्बंधित योजना है?

यह योजना महाराष्ट्र से सम्बंधित है।

श्रावण बाळ योजना में लाभार्थी को कितने रूपये प्रदान किये जाते है?

इस योजना में आवेदक को 600 रूपये प्रदान किये जाते हैं।

श्रावण बाळ योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या है?

18001208040

श्रावण बाळ योजना के आवेदन में हुई त्रुटि को कितने दिन के अंतर्गत सुधारा जा सकता है?

30 दिन

श्रावण बाळ योजना किस प्रकार की योजना है?

यह राज्य प्रायोजित पेंशन योजना है।

श्रावण बाळ योजना से जुडी दूसरी कौन सी योजना है?

संजय गाँधी निराधार अनुदान योजना

हेल्पलाइन

श्रावण बाळ योजना से सम्बंधित सहायता के लिए 1800 120 8040 पर कॉल करें।

Leave a Comment