छत्तीसगढ़ सरस्वती साइकिल योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, लाभार्थी सूची

देश भर में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकारें अनेकों योजनाओं की शुरुआत करती है। राष्ट्र का सर्वशिक्षा अभियान देश भर में बहुत कारगर सिद्ध हुआ। बेटियों की शिक्षा के लिए योजनाओं का अहम योगदान रहा है। देश में बेटियों का महत्व समझते हुए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का मूल मंत्र है।

छत्तीसगढ़ सरस्वती साइकिल योजना
सरस्वती साइकिल योजना छत्तीसगढ़

ऐसे ही बेटियों को शिक्षा के लिए प्रेरित करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने सरस्वती साइकिल योजना की शुरुआत की है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको छत्तीसगढ़ सरस्वती साइकिल योजना से सम्बंधित सभी जानकारी प्रदान करेंगे।

आवागमन में किसी तरह की समस्या ना हो इसके लिए सरकार के द्वारा यह महत्वपूर्ण कदम बालिकाओं के लिए उठाया गया है। ऐसी ही एक योजना सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए शुरू की गयी है जिसमें उन्हें कार्यस्थल तक पहुंचने के लिए किराया प्रदान किया जायेगा।

आर्टिकल सरस्वती साइकिल योजना
राज्य छत्तीसगढ़
विभाग स्कूल शिक्षा विभाग/ लोक शिक्षण संचालनालय
उद्देश्य राज्य की बेटियों के स्कूल आवागमन को आसान करने के लिए निःशुल्क साइकिल प्रदान करना
लाभार्थी छत्तीसगढ़ राज्य में कक्षा 9 में अध्ययन करने वाली अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं गरीबी रेखा से नीचे (BPL) की छात्राएं
माध्यम ऑफलाइन
छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग आधिकारिक वेबसाइट eduportal.cg.nic.in

छत्तीसगढ़ सरस्वती साइकिल योजना क्या है?

बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा प्रदान करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ सरस्वती साइकिल योजना की शुरुआत की गई। इस योजना से सरकार बेटियों की शिक्षा में होने वाली आवागमन की समस्या (जिसके कारण कई बार बेटियों को शिक्षा छोड़ देनी पड़ती है) को खत्म कर देना चाहती है।

छत्तीसगढ़ सरस्वती साइकिल योजना में सरकार कक्षा 9 में पढ़ने वाली अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं गरीबी रेखा से नीचे (BPL) सम्बन्ध रखने वाली छात्रा को स्कूल आने-जाने के लिए सरकार मुफ्त में साइकिल प्रदान करती है। ऐसा करने से वर्तमान में राज्य में बेटियों की शिक्षा दर में सुधार आया है।

सरस्वती साइकिल योजना छत्तीसगढ़ का उद्देश्य

छत्तीसगढ़ सरस्वती साइकिल योजना का मुख्य उद्देश्य बेटियों की शिक्षा को प्रेरित करना है। समाज के वे सभी अंग जो आवागमन की वजह से बेटियों की शिक्षा को बीच में ही बंद कर देते है।

इस योजना का लाभ प्राप्त कर वे अपनी बेटियों की शिक्षा में अवरोध बनने से बचेंगे। राज्य में बेटियों की शिक्षा के स्तर में सुधार आएगा। बेटियां अपनी शिक्षा को प्राप्त कर अपने भविष्य को उज्जवल बना पाएंगी।

सरस्वती साइकिल योजना के लाभ एवं विशेषताएं

  • छत्तीसगढ़ सरस्वती साइकिल योजना बेटियों की शिक्षा को प्रोत्साहित करती है।
  • छत्तीसगढ़ राज्य में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों की बेटियों को सरकार द्वारा साइकिल प्रदान की जाती है।
  • इस योजना का आवेदन कक्षा 9 में अध्ययन कर रही छात्रा करती है।
  • छत्तीसगढ़ सरस्वती साइकिल योजना से राज्य में बेटियों की शिक्षा दर में वृद्धि होती है।
  • वे सभी छात्राएं जिन्हें बहुत दूर से स्कूल के लिए आवगमन करना होता है वे सभी इस योजना का लाभ प्राप्त कर विद्यालय आ कर शिक्षा ग्रहण कर सकती हैं।
  • राज्य की वे मेधावी छात्राएं जो इस योजना का लाभ प्राप्त कर शिक्षा को ग्रहण कर पायी है वे भविष्य में अपने सपनों को साकार कर सकती हैं।
  • इस योजना से बेटियों को सशक्त बनाया जाता है।

आवेदिका की पात्रताएं

यदि आप छत्तीसगढ़ सरस्वती साइकिल योजना का आवेदन करना चाहती हैं तो आपको योजना से सम्बंधित पात्रताओं को पूरा करना होगा:

  • आवेदिका छत्तीसगढ़ की स्थाई नागरिक होनी चाहिए।
  • आवेदिका राज्य या केंद्र के मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 9 में अध्ययनरत होनी चाहिए।
  • आवेदिका अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति से सम्बंधित होनी चाहिए।
  • आवेदिका गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवार की होनी चाहिए।

आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • BPL कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

छत्तीसगढ़ सरस्वती साइकिल योजना का आवेदन करें

सरस्वती साइकिल योजना के आवेदन की प्रक्रिया अभी ऑफलाइन है यदि आप सरस्वती साइकिल योजना का आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए चरणों का अनुश्रवण करें:

  • सर्वप्रथम आप अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य से या जिले के जिला शिक्षा अधिकारी के पास जाएँ।
  • अब आप उनसे सरस्वती साइकिल योजना से सम्बंधित आवेदन फॉर्म मांगे।
  • आवेदन फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करें।
  • आवेदन फॉर्म में मांगी गयी जानकारी को भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें।
  • आवेदन फॉर्म को भर लेने के बाद आप उसे अपने स्कूल में या जिला शिक्षा विभाग में जमा करें।

उपर्युक्त चरणों का पालन कर के आप सरस्वती साइकिल योजना का आवेदन कर सकते हैं।

सरस्वती साइकिल योजना का सम्बन्ध किस राज्य से है?

सरस्वती साइकिल योजना का सम्बन्ध छत्तीसगढ़ राज्य से है।

सरस्वती साइकिल योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?

सरस्वती साइकिल योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य की बेटियों को स्कूल आने-जाने के लिए निःशुल्क साइकिल प्रदान करना है।

सरस्वती साइकिल योजना की शुरुआत कब हुई?

सरस्वती साइकिल योजना की शुरुआत 2004-05 में हुई।

सरस्वती साइकिल योजना की जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

सरस्वती साइकिल योजना का लाभ किसे प्रदान किया जाता है?

इस योजना का लाभ राज्य में कक्षा 9 में पढ़ने वाली अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं गरिबीर रेखा से नीचे की छात्रों को प्रदान किया जाता है।

सरस्वती साइकिल योजना से सम्बंधित विभाग कौन सा है?

स्कूल शिक्षा विभाग/ लोक शिक्षण संचालनालय

हेल्पलाइन

सरस्वती साइकिल योजना से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य या जिला शिक्षा अधिकारी से सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment