एलआईसी जीवन शांति प्लान : बुढ़ापे में मिलेगा सहारा जाने डिटेल्स

भारतीय जीवन बीमा निगम LIC द्वारा देश के सभी नागरिकों के लिए जीवन बीमा से सम्बंधित अनेक प्लान बनाये गए हैं। जिनका आवेदन कर नागरिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

एलआईसी द्वारा नागरिकों के लिए न्यू जीवन शांति प्लान की शुरुआत की गयी है। इस प्लान का आवेदन करने के बाद नागरिक बुढ़ापे में पेंशन प्राप्त कर सकते हैं।

एलआईसी जीवन शांति प्लान बुढ़ापे में मिलेगा सहारा
एलआईसी जीवन शांति प्लान

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको एलआईसी जीवन शांति प्लान से जुडी जानकारी जैसे प्लान का उद्देश्य, विशेषताएं, लाभ एवं पात्रताएं और इसके आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में बताएंगे।

आर्टिकल एलआईसी जीवन शांति प्लान
जारीकर्ता भारतीय जीवन बीमा निगम LIC
उद्देश्य पेंशन का लाभ प्रदान करना
लाभार्थी भारत के नागरिक
आवेदन का माध्यम ऑनलाइन/ ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट www.licindia.in

एलआईसी जीवन शांति प्लान

21 अक्टूबर 2020 को भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा एलआईसी जीवन शांति प्लान को लांच किया गया। यह एक गैर लिंक्ड, गैर भागीदारी, एकल प्रीमियम, आस्थगित वार्षिकी योजना है।

इस योजना को एकमुश्त राशि का भुगतान करके खरीदा जा सकता है। इस पॉलिसी की शुरुआत में वार्षिकी दरों की गारंटी प्रदान की जाती है। न्यू जीवन शांति प्लान को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से खरीदा जा सकता है।

यह योजना वार्षिक मोड़ पर भी खरीदी जा सकती है जिसके लिए आप मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक और वार्षिक स्तर पर भी भुगतान कर सकते हैं इस प्लान को खरीदने पर एक निश्चित अवधि के बाद नागरिक को पेंशन प्रदान होना शुरू हो जाता है।

LIC Jeevan Shanti Plan उद्देश्य

LIC द्वारा लांच की गयी इस पॉलिसी का उद्देश्य यह है कि यदि कोई नागरिक यह प्लान खरीदे तो उसे एक निश्चित समय के बाद पेश प्रदान की जाएगी। यदि किसी व्यक्ति के बुढ़ापे में उसे इस योजना का लाभ प्राप्त हो तो उसे किसी और पर आश्रित रहने की आवश्यकता नहीं होगी।

साथ ही इस योजना के द्वारा नागरिक एक बार भुगतान करके पेंशन को प्राप्त कर सके। किसी व्यक्ति का बीमा कर उसे सुविधाएँ आसानी से प्रदान करना ही इस योजना का उद्देश्य है।

एलआईसी जीवन शांति प्लान की विशेषताएं

  • एलआईसी न्यू जीवन शांति प्लान गैर लिंक्ड, गैर भागीदारी, एकल प्रीमयम, आस्थगित वार्षिक प्लान है।
  • इस योजना में दो प्रकार से निवेश किया जाता है:
    • एकल जीवन के लिए आस्थगित वार्षिकी
    • संयुक्त जीवन के लिए आस्थगित वार्षिकी
  • यदि आप इस योजना को खरीदना चाहते हैं तो आप इसके लिए वार्षिक, अर्धवार्षिक, तिमाही एवं मासिक किस्तें जमा कर सकते हैं।
  • इस प्लान को खरीदने की न्यूनतम सीमा 1.50 लाख रूपये है और अधिकतम खरीद सीमा का कोई निर्धारण नहीं किया गया है।
  • एलआईसी जीवन शांति प्लान को खरीदते समय आप पेंशन भी फिक्स कर सकते हैं।
  • इस प्लान को खरीदने के लिए किसी प्रकार के मेडिकल चेकअप की आवश्यकता नहीं होती है।

LIC Jeevan Shanti Plan के लाभ

  • इस योजना में ऑनलाइन प्रोत्साहन के रूप में मूल वार्षिकी दर में वृद्धि के माध्यम से 2 % की छूट उपलब्ध की जाती है।
  • इस प्लान को खरीदने के बाद कम से कम 1 वर्ष और अधिकतम 12 वर्ष के बाद आपको पेंशन प्रदान होना शुरू किया जा सकता है।
  • एकल जीवन के लिए आस्थगित वार्षिकी में स्थगन अवधि के दौरान कुछ भी देय नहीं है एवं स्थगन अवधि के पश्चात यदि पॉलिसी होल्डर जीवित है तो वार्षिक भुगतान को चुने विकल्प के अनुसार भुगतान बकाया राशि में किया जाता है।
  • एकल जीवन के लिए आस्थगित वार्षिकी में स्थगन अवधि के दौरान यदि वार्षिकीग्राही की मृत्यु हो जाये तो नामांकित नॉमिनी को चुने गए विकल्प के अनुसार राशि देय की जाएगी। स्थगन के बाद मृत्यु हो जाने पर वार्षिकी भुगतान तुरंत बंद कर दिया जायेगा। लाभ नॉमिनी को प्रदान किया जायेगा।
  • यदि प्लान का खरीद मूल्य अधिक रहेगा तो पालिसी होल्डर को सारणीबद्ध वार्षिक दर में वृद्धि के माध्यम से प्रोत्साहन प्रदान किया जायेगा। स्थगन अवधि अधिक होने पर भी सामान लाभ प्रदान किया जायेगा।
  • इस पॉलिसी को खरीदने के बाद आप किसी भी समय सरेंडर कर सकते हैं इसके लिए नियम निर्धारित किये गए हैं।

एलआईसी जीवन शांति प्लान की पात्रता शर्तें

यदि आप एलआईसी जीवन शांति प्लान को खरीदना चाहते हैं तो आपको निम्न पात्रताओं को पूरा करना होगा:

  • इस पॉलिसी को खरीदते समय न्यूनतम उम्र 30 वर्ष और अधिकतम उम्र 79 वर्ष है।
  • खरीदने के लिए न्यूनतम मूल्य 1.50 लाख रूपये है जिसे आप वार्षिक, अर्धवार्षिक, तिमाही और मासिक किस्तों के अनुसार जमा कर सकते हैं। अधिकतम खरीद सीमा निर्धारित नहीं की गयी है।
वार्षिकअर्धवार्षिक तिमाही मासिक
12 हजार रूपये6 हजार रूपये3 हजार रूपये1 हजार रूपये
  • यदि आप दिव्यांग की श्रेणी में हैं तो आपके लिए यह न्यूनतम 50 हजार रूपये है।
  • इस प्लान को खरीदने के बाद न्यूनतम स्थगन अवधि 1 वर्ष और अधिकतम 12 वर्ष है। 80 वर्ष पूरे होने पर भी स्थगन अवधि मान्य है।
  • संयुक्त जीवन के लिए आस्थगित वार्षिकी में परिवार के किन्ही दो वशजों (जैसे दादा-दादी, माता-पिता, बच्चे, पोते-पोतियां) या पति/पत्नी, भाई-बहन के बीच ली जा सकती है।

Jeevan Shanti Plan आवश्यक दस्तावेज

  • पहचान प्रमाण पत्र
  • पता प्रमाण पत्र- ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी आदि
  • आय प्रमाण के लिए- बैंक विवरण, वेतन प्रमाण पत्र, निर्यात आय, एचयूएफ आय, माता-पिता की आय आदि
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • डिजिटल सिगनेचर
  • स्वयं से रद्द किया गया चेक

एलआईसी जीवन शांति प्लान खरीदें

यदि आप LIC न्यू जीवन शांति प्लान को खरीदना चाहते हैं तो आप निचे दिए गए चरणों का पालन करें:

  1. सबसे पहले भारतीय जीवन बीम निगम की आधिकारिक वेबसाइट www.licindia.in पर जाएँ।
  2. LIC के होम पेज में Buy Online पर क्लिक करें। एलआईसी जीवन शांति प्लान खरीदें
  3. अब आप New Jeevan Shanti Plan पर क्लिक करें।
  4. अब नए पेज पर योजना से सम्बंधित जानकारी पढ़ें एवं Click to Buy Online पर क्लिक करें।
  5. प्लान खरीदने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची देखें और Proceed पर क्लिक करें।
  6. अब आप सम्पर्क हेतु अपना विवरण जैसे नाम, जनमतीति, मोबाइल नंबर, ईमेल, निकटतम शहर आदि भरें, चैक बॉक्स पर टिक करें और Proceed पर क्लिक करें। एलआईसी जीवन शांति प्लान
  7. अब आपको Access id प्रदान की जाएगी और मोबाइल पर आये OTP को दर्ज करें और Proceed पर क्लिक करें।
  8. अब आप से मांगी गयी जानकारी दर्ज करें। और आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।
  9. उपर्युक्त चरणों को करने के बाद पॉलिसी खरीदने के भुगतान के विकल्प को चुने और भुगतान करें।

इस प्रकार आप एलआईसी जीवन शांति प्लान को खरीद सकते हैं।

Jeevan Shanti Plan से सम्बंधित प्रश्न एवं उत्तर

एलआईसी जीवन शांति प्लान क्या है?

एलआईसी जीवन शांति प्लान गैर लिंक्ड, गैर भागीदारी, एकल प्रीमयम, आस्थगित वार्षिक प्लान है।

LIC Jeevan Shanti Plan के लाभ क्या है?

LIC Jeevan Shanti Plan खरीदने पर एक निश्चित अवधि के बाद पेंशन प्रदान की जाती है।

क्या एलआईसी जीवन शांति प्लान के अंतर्गत लोन प्राप्त किया जा सकता है?

हाँ एलआईसी जीवन शांति प्लान के अंतर्गत लोन प्राप्त कर सकते हैं ब्याज नियमानुसार लिया जायेगा।

LIC Jeevan Shanti Plan खरीदने की न्यूनतम राशि क्या है?

LIC Jeevan Shanti Plan को खरीदने की न्यूनतम राशि 1.50 लाख रूपये है।

एलआईसी जीवन शांति प्लान के तहत अपनी जमा राशि रिफंड कैसे प्राप्त करें?

एलआईसी जीवन शांति प्लान के रिफंफ के लिए आप online_dm@licindia.com पर मेल करें।

LIC Jeevan Shanti Plan का भुगतान कैसे कर सकते हैं?

LIC Jeevan Shanti Plan का भुगतान मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक, वार्षिक किस्तों के अनुसार कर सकते हैं।

हेल्पलाइन

यदि आप एलआईसी जीवन शांति प्लान से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो 022-26545017 पर साल करें या online_dm@licindia.com पर मेल करें।

Leave a Comment