CG Naunihal Scholarship: छत्तीसगढ़ नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना फॉर्म

नागरिकों की शिक्षा में किसी प्रकार का आर्थिक अवरोध उत्पन्न ना हो इस लिए सरकार द्वारा छात्रवृत्ति योजनाओं की शुरुआत की जाती है। देश में रहने वाले सभी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए अनेक प्रकार की छात्रवृत्ति योजनाएं देश में चल रही हैं। ऐसे ही छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के श्रमिकों के बच्चों को पूरी शिक्षा प्रदान करने के लिए नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की गयी है।

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको सीजी नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना के बारे में विस्तार से बताएंगे। हमारे द्वारा बताई गयी प्रक्रिया से आप इस योजना का आवेदन कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना आवेदन करें
छत्तीसगढ़ नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना
आर्टिकल CG Naunihal Scholarship Yojana
राज्य छत्तीसगढ़
विभाग श्रम विभाग और भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल
उद्देश्य राज्य के पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा पूरी करने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करना
लाभार्थी छत्तीसगढ़ के विद्यार्थी
प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति 1000 रुपये से 10 हजार रुपये तक
आवेदन का माध्यम ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट cglabour.nic.in

CG Naunihal Scholarship Yojana

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह द्वारा राज्य में शिक्षा में वृद्धि करने के लिए विद्यार्थियों के लिए नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की गयी। इस योजना में राज्य के उन सभी बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है जिनके माता-पिता राज्य में पंजीकृत श्रमिक होते हैं।

यह योजना राज्य के भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल और श्रम विभाग के अंतर्गत कार्यान्वित है। इस योजना के माध्यम से श्रमिकों के बच्चों को कक्षा 1 से और जहां तक भी वे पढ़ाई करना चाहते हैं वहां तक 1000 रूपये से लेकर 10 हजार रूपये तक की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इस योजना का लाभ राज्य में लगभग 10 लाख से अधिक विद्यार्थियों को प्राप्त हुआ।

छत्तीसगढ़ नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य

इस योजना को शुरू करने का सरकार का मुख्य उद्देश्य राज्य के मेधावी विद्यार्थियों को पूरी शिक्षा ग्रहण करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है। ऐसा होने से विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर के अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं।

आर्थिक रूप से कमजोर श्रमिक वर्ग के बच्चे अधिकांशतः पैसे की तंगी के कारण शिक्षा को बीच में ही छोड़ देते हैं जिस से उनकी प्रतिभा समाप्त हो जाती है। विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए यह एक अच्छी योजना है।

CG Naunihal Scholarship Yojana के लाभ एवं विशेषताएं

  • सीजी नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना के द्वारा श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।
  • इस योजना से विद्यार्थियों को कक्षा 1 से पीएचडी करने तक 1000 रूपये से लेकर 10 हजार रूपये तक की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।
  • इस योजना का लाभ छात्र और छात्रा दोनों को ही प्रदान किया जाता है।
  • एक श्रमिक परिवार के दो बच्चों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाता है।
  • इस योजना में प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति को विद्यार्थी के बैंक अकाउंट में डीबीटी/एनईएफटी/आरटीजीएस के माध्यम से भेजा जाता है।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त कर विद्यार्थी अपने सपने पूरे कर आत्मनिर्भर एवं सशक्त बन सकते हैं।
  • इस योजना में प्रदान की गयी छात्रवृत्ति के द्वारा राज्य के 10 लाख से अधिक विद्यार्थियों को लाभ हुआ।

छत्तीसगढ़ नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना का विवरण

इस योजना में प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति इस प्रकार है: CG Naunihal Scholarship table

CG Naunihal Scholarship Yojana eligibility

  • इस योजना का आवेदनकर्ता छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना में सिर्फ पंजीकृत श्रमिकों के बच्चे ही आवेदन कर सकते हैं।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए अंकों की कोई बाध्यता नहीं है।
  • विद्यार्थी किसी सत्र में यदि फेल हो जाये तो उसे इस योजना से वंचित कर दिया जायेगा।
  • छात्र एवं छात्राएं दोनों ही इस योजना का आवेदन कर सकते हैं।
  • एक श्रमिक के दो बच्चे इस योजना का आवेदन कर सकते हैं।

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • श्रमिक कार्ड
  • पिछली कक्षा की मार्कशीट
  • प्रधानाचार्य द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

छत्तीसगढ़ नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना आवेदन करें

यदि आप CG Naunihal Scholarship का ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आप नीचे बताई गयी प्रक्रिया के अनुसार आवेदन करें:

  1. सबसे पहले आप छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट cglabour.nic.in पर जाएँ।
  2. पोर्टल के होम पेज में अब आप भवन एवं अन्य सन्निर्माण में योजना में आवेदन करें पर क्लिक करें। छत्तीसगढ़ नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना ऑनलाइन आवेदन करें
  3. नए पेज में आप अपना जिला चुनें और श्रमिक कार्ड का पंजीकरण क्रमांक दर्ज कर विवरण देखें पर क्लिक करें। छत्तीसगढ़ नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना
  4. इस के बाद आप मोबाइल नंबर वेरीफाई करें और योजना में से नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना का चयन करें।
  5. अब फॉर्म में योजना से समबन्धित मांगी गयी सभी जानकारी जैसे नाम, श्रमिक कार्ड से सम्बन्ध, जन्मतिथि, बैंक विवरण आदि दर्ज करें। cg naunihal scholarship Yojana online aavedan kare
  6. मांगी गयी जानकारी दर्ज करने के बाद आप मांगे गए आवश्यक ओरिजिनल दस्तावेज अपलोड करें।
  7. अब आप कॅप्टचा कोड भरें, श्रमिक मित्र क्रमांक दर्ज करें। और अब आप सुरक्षित करें पर क्लिक करें।

उपर्युक्त प्रक्रिया से आप का नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना में आवेदन हो जायेगा जिसके लिए आपको इसका आवेदन क्रमांक भी दिया जायेगा।

नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना से सम्बंधित प्रश्न उत्तर

नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना किस राज्य की योजना है?

नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना छत्तीसगढ़ सरकार की योजना है।

CG Naunihal Scholarship Yojana में छात्रा को पीएचडी करने के लिए कितनी छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है?

CG Naunihal Scholarship Yojana में छात्रा को पीएचडी करने के लिए 10 हजार रूपये वार्षिक छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।

छत्तीसगढ़ नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य क्या है?

छत्तीसगढ़ नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य राज्य में श्रमिकों के होनहार बच्चों को शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करना है।

CG Naunihal Scholarship Yojana राज्य के किस विभाग के अंतर्गत कार्यन्वित है?

CG Naunihal Scholarship राज्य के श्रम विभाग और भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल के अंतर्गत कार्यान्वित है।

छत्तीसगढ़ नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना में विद्यार्थी को छात्रवृत्ति कैसे प्रदान की जाती है?

छत्तीसगढ़ नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना में विद्यार्थी को छात्रवृत्ति उसके बैंक अकाउंट में डीबीटी/एनईएफटी/आरटीजीएस के माध्यम से भेजी जाती है।

CG Naunihal Scholarship Yojana की विशेषता क्या है?

CG Naunihal Scholarship का लाभ एक श्रमिक के पहले दो बच्चों को प्रदान किया जाता है। यह छात्रवृत्ति छात्र और छात्रा दोनों के लिए ही है।

छत्तीसगढ़ नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना के आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

छत्तीसगढ़ नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना के ऑनलाइन आवेदन की आधिकारिक वेबसाइट cglabour.nic.in है।

हेल्पलाइन

CG Naunihal Scholarship Yojana से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप 0771-3505050 पर कॉल करें।

Leave a Comment