झारखण्ड सरकार ने राज्य के बेरोजगार नागरिकों के लिए झारखण्ड मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना की शुरुआत की है।
योजना के माध्यम से राज्य के ऐसे मजदूर नागरिक जो राज्य से बाहर रहकर काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे लेकिन कोरोना के कारण उनकी नौकरी चली गई उन सभी को रोजगार प्रदान किया जायेगा।
स्कीम की सहायता से राज्य के आर्थिक तंगी से जूझ रहे नागरिकों को आजीविका के साधन उपलब्ध कराकर आर्थिक राहत प्रदान की जाएगी।
झारखण्ड सरकार राज्य से बेरोजगार को कम करने के लिए एवं गरीब नागरिकों की आर्थिक सहायता करने के लिए कई प्रकार की योजनाए संचालित करते है। जिसमें झारखण्ड बेरोजगारी भत्ता योजना को भी राज्य स्तर पर लागू किया गया प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार नागरिकों को आर्थिक सहायता के तौर पर 5 से 7 हजार रूपये की राशि वितरण की जाएगी।
झारखण्ड मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना
झारखण्ड मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना की शुरुआत झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा 14 अगस्त 2020 में कोरोनाकाल के समय बेरोजगार हुए नागरिकों लिए की गई है।
राज्य के वह श्रमिक जो कोविड के दौरान अपनी नौकरी गवा चुके है, उन्हें एक रोजगार कार्ड प्रदान किया जायेगा। जिसकी सहायता से सरकार उन्हें रोजगार प्रदान करेगी।
योजना के माध्यम से राज्य के अकुशल श्रमिकों को 100 दिन का रोजगार गारंटी के साथ प्रदान किया जा रहा है। जिससे श्रमिकों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भरता प्राप्त होगी।
साथ ही राज्य के सभी गरीबी रेखा से नीचे की महिलाये एवं पुरुष योजना में आवेदन करके रोजगार लाभ प्राप्त कर सकती है।
राज्य सरकार द्वारा योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन निर्धारित की गई है। जिससे लाभार्थी को सरकारी दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़े और उनके समय एवं पैसे दोनों की बचत हो सकेगी।
Shramik Rojgar Yojana Highlights
योजना | झारखण्ड मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना |
किसके द्वारा शुरू की गई है | माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा |
उद्देश्य | राज्य में बेरोजगारी की समस्या को कम करना |
लाभार्थी | राज्य के बेरोजगार नागरिक |
आधिकारिक वेबसाइट | (jharkhand.gov.in) |
झारखण्ड मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना का उद्देश्य
योजना के माध्यम से राज्य के आर्थिक रूप से गरीब मजदूर जिन्हे जीवन यापन के लिए रोजगार की आवश्यकता है। उन्हें रोजगार सुविधाएं प्रदान करना है।
राज्य में बेरोजगारी के बढ़ते स्तर को कम करने एवं नागरिकों को अपना जीवनयापन करने के लिए पर्याप्त रोजगार प्रदान करना ही स्कीम का एकमात्र उद्देश्य है।
झारखण्ड मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना लाभ एवं विशषतायें
- Shramik Rojgar Yojana शुरुआत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा की गई है।
- योजना के माध्यम से राज्य के बेरोजगार युवकों को रोजगार प्रदान किया जायेगा।
- स्कीम का लाभ राज्य के ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्र के नागरिक प्राप्त कर सकते है।
- योजना के माध्यम से राज्य श्रमिक नागरिकों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जायेगा।
- आर्थिक तंगी की समस्या से जूझ रहे श्रमिकों को राहत प्रदान की जाएगी।
- योजना के तहत राज्य के लगभग 35,000 नागरिकों को जॉब कार्ड प्रदान किये जायेंगे।
- योजना में आवेदन करने वाले लाभार्थियों को 100 दिन रोजगार गारंटी प्रदान की जाएगी।
- स्कीम के तहत उम्मीदवारों को प्रतिदिन 316 रुपये का वेतन प्रदान किया जायेगा।
- राज्य सरकार द्वारा श्रमिकों को आवेदन के पश्चात जॉब कार्ड प्रदान किया जायेगा। जिससे उनकी पहचान करना आसान हो सकेगा।
- योजना का नेतृत्व राज्य के नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा किया जायेगा।
- स्कीम के तहत आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष के मध्य होनी आवश्यक है।
- योजना में महिलाये एवं पुरुष दोनों ही सामान रूप से आवेदन कर सकेंगे।
झारखण्ड मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना मुख्य पात्रताएं
- योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक का झारखण्ड का मूल निवासी होना आवश्यक है।
- स्कीम में आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी आवश्यक है।
- आवेदन करने की अधिकतम आयु 60 वर्ष है।
- आवेदक BPL कार्ड धारक होना आवश्यक है।
- स्कीम के तहत ग्रामीण क्षेत्र के उम्मदवारों के पास मनरेगा कार्ड नहीं होना चाहिए। कार्ड होने की स्थिति में वह स्कीम के पात्र नहीं माने जायेंगे।
- आवेदन करता कम से कम 1 अप्रैल 2015 वर्षों से झारखण्ड का निवासी होना आवश्यक है।
- स्कीम के तहत राज्य के महिलाये एवं पुरुष सभी पात्र माने जायेंगे।
झारखण्ड मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- स्थाई निवास प्रमाण पत्र
- पास पोर्ट साइज़ फोटो
- राशन कार्ड
- ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर
- पैन कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र
झारखण्ड मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना आवेदन प्रक्रिया
- सर्वप्रथम योजना की आधिकारिक वेबसाइट (jharkhand.gov.in) को ओपन कर लीजिये।
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको “APPLY FOR JOB CARD” के विकल्प को क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने योजना का आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा।
- फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़कर दर्ज कर दीजिये।
- अब “मैं उपरोक्त घोषणा से सहमत हूं” पर क्लिक करके “सबमिट” के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये।
- जिसके बाद सरकारी अधिकारीयों द्वारा फॉर्म के सत्यापन की जांच करके आपको स्कीम का लाभ प्रदान करेंगे।
- इस प्रकार आपकी झारखण्ड मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
झारखण्ड मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना का जॉब कार्ड डाउनलोड करने का प्रोसेस
- सर्वप्रथम योजना की आधिकारिक वेबसाइट (jharkhand.gov.in) को ओपन कर लीजिये।
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको “APPLY FOR JOB CARD” के विकल्प को क्लिक कर देना है। उसमे आपको “Download Job Card” के विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब अगल पेज पर आपके सामने Download Job Card का फॉर्म ओपन हो जायेगा।
- फॉर्म में पूछा गया जॉब कार्ड नंबर एवं आधार नंबर दर्ज कर दीजिये।
- इसके बाद कैप्चा कॉर्ड दर्ज करके निच्चे दिए गए Download Job Card के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये।
- इस प्रकार आपका झारखण्ड मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना का जॉब कार्ड डाउनलोड करने का प्रोसेस पूरा हो जायेगा।
झारखण्ड मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना लॉगिन प्रक्रिया
- सर्वप्रथम योजना की आधिकारिक वेबसाइट (jharkhand.gov.in) को ओपन कर लीजिये।
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको “SIGN IN” के विकल्प को क्लिक कर देना है।
- अब एके सामने लॉगिन फॉर्म ओपन हो जायेगा।
- फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़कर दर्ज कर दीजिये।
- अब नीचे दिए गए “LOGIN” के ऑप्शन को क्लिक कर दीजिये।
- इस प्रकार आपका झारखण्ड मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना लॉगिन प्रक्रिया पूरा हो जायेगा।
झारखण्ड मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना से संबंधित प्रश्न-उत्तर
Shramik Rojgar Yojana की शुरुआत किसके द्वारा की गई है?
झारखण्ड मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना के अंतर्गत लाभार्थी कौन है ?
Shramik Rojgar Yojana का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
झारखण्ड मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
Shramik Rojgar Yojana की प्रारम्भिक तिथि क्या है ?
हेल्पलाइन नंबर
- Shramik Rojgar Yojana का मोबाइल नंबर :- 0651-2401955
- टोल फ्री नंबर :- 1800-120-2929
इस लेख में हमने आपके साथ देश के “झारखण्ड मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना” से संबंधित जानकारी साझा की है। अगर आपको लिखित जानकारी के अलावा कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में मेसेज हमें सूचित कर सकते है हमारी टीम द्वारा आपके प्रश्नो के उत्तर अवश्य दिए जायेंगे। आशा करते है की आपको हमारे लेख के माध्यम से सहायता प्राप्त हुई होगी।