Saur Krishi Aajeevika Yojana: बंजर जमीन पर सोलर लगवाए, लाखों कमाए

राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के किसानों की आय में वृद्धि करके उनकी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए Saur Krishi Aajeevika Yojana की शुरुआत की गई है। जिसके लिए सरकार किसानों को अपनी बंजर कृषि भूमि पर सोलर पैनल लगवाने पर वित्तीय भुगतान प्रदान करेगी।

सरकार द्वारा बजंर भूमि पर सोलर पैनल लगवाकर अन्य नागरिकों के लिए सौर ऊर्जा से चलने वाली सुविधा के स्रोत का निर्माण करेगी। जिससे कम लागत पर राज्य के नागरिकों को अधिक लाभ प्रदान किया जा सकेगा।

सौर कृषि आजीविका योजना के तहत सरकार द्वारा उम्मीदवार भूमि मालिकों की जमीन किराये पर लेकर उन्हें प्रतिमाह किराया प्रदान किया जायेगा। जिससे लाभार्थी को आर्थिक मुनाफा प्राप्त हो सकेगा। जिससे उनकी प्रतिमाह आय दोगुनी हो सकेगी।

राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के किसानों को आर्थिक रूप से लाभान्वित करने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाओं को संचालित किया गया है। जिनमे से एक राजस्थान सिंचाई पाइपलाइन योजना भी शामिल है। जिसके तहत किसानों को सिचाई के लिए सोलर पाइपलाइन लगवाने पर कुल लागत की 60% सब्सिडी सेवा प्रदान की जाएगी।

सौर कृषि आजीविका योजना

सौर कृषि आजीविका योजना की शुरुआत राजस्थान के ऊर्जा मंत्री भवन सिंह भाटी द्वारा 17 अक्टूबर 2022 में राज्य में सर्वाधिक सोलर पैनल स्थापित करने के उद्देश्य से इस स्कीम को संचालित किया है। जिससे राज्य के नागरिक विद्युत ऊर्जा का उपयोग कम कर सके। ताकि बिजली की बचत हो सके।

स्कीम को सुचारु रूप से क्रियान्वित करने के लिए सरकार को भूमि की आवश्यकता पड़ेगी। जिसके लिए सरकार द्वारा बंजर भूमि के मालिकों से किराये पर उम्मीदवारों भूमि प्राप्त की जाएगी। जिसके लिए लाभार्थियों को प्रतिमाह किराया भी प्रदान किया जायेगा।

वर्तमान समय में राज्य के कुल 34621 से अधिक नगरी पोर्टल पर विजिट कर चुके है। जिनमे से 7217 नागरिक स्कीम के तहत आवेदन कर चुके है। एवं यह आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। योजना के माध्यम से अधिक से अधिक नागरिकों को लाभान्वित किया जायेगा। जिससे सभी लाभार्थियों को आर्थिक लाभ प्राप्त हो सकेगा।

Saur Krishi Aajeevika Yojana के तहत प्रदान किया जाने वाला किराया राशि सरकार द्वारा डीबीटी के माध्यम से सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में जमा कर दिया जायेगा। जिससे उन्हें सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। इसलिए योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया भी ऑनलाइन निर्धारित की गई है।

Saur Krishi Aajeevika Yojana Highlights

योजनासौर कृषि आजीविका योजना
किसके द्वारा शुरू की गई हैऊर्जा मंत्री भवन सिंह भाटी द्वारा
उद्देश्यकिसानों की बंजर भूमि का सदुयोग करने के लिए उसे किराय पर लेना
लाभार्थीराज्य के किसान एवं भूमि का मालिक
आधिकारिक वेबसाइटJVVNL Solar (skayrajasthan.org.in)

सौर कृषि आजीविका योजना उद्देश्य

योजना के माध्यम से राजस्थान सरकार का मुख्य उद्देश्य राज्य के ऐसे खेत एवं भूमि जो काफी समय से खाली है या जिन पर फसल की उपज नहीं हो पाती है ऐसी भूमियों को सरकार उनके मालिकों से किराये पर लेकर भूमि पर सोलर पैनल स्थापित करेगी। जिससे सौर ऊर्जा का अधिक मात्रा में संरक्षित रखा जा सकेगा। साथ ही बेकार हो चुकी मिट्टी वाली भूमि का उपयोग होने से किसानों को भी आर्थिक लाभ प्राप्त हो सकेगा।

सोलर एनर्जी प्लांट के तहत प्रदान की जाने वाली फीस

स्कीम के अंतर्गत सोलर पैनल लगवाने के लिए किसानों/भूमि मालिकों को पंजीकरण के समय 1180 रुपये की पंजीकरण फीस जमा करनी होगी। साथ ही डेवलपर द्वारा पंजीकरण के दौरान 5900 का वित्तीय शुल्क जमा करना होगा।

सोलर एनर्जी प्लांट पर मिलने वाली सब्सिडी

प्रत्येक उम्मीदवार को सोलर प्लांट स्थापित करने पर कुल लागत का 30 प्रतिशत तक की सब्सिडी सरकार द्वारा प्रदान किया जायेगा।

सौर कृषि आजीविका योजना लाभ एवं विशेषताएं

  • Saur Krishi Aajeevika Yojana शुरुआत राजस्थान के ऊर्जा मंत्री भवन सिंह भाटी द्वारा की गई है। साथ ही इसकी शुरुआत 17 अक्टूबर 2022 में की गई है।
  • सौर कृषि आजीविका योजना के अंतर्गत राज्य के भूमि मालिक एवं बाजार कृषि भूमि वाले कृषक आवेदन कर सकते है।
  • उम्मीदवारों को योजना के तहत प्रतिमाह किराया प्रदान किया जायेगा।
  • सरकार द्वारा योजना के माध्यम से उम्मीदवारों की आय में वृद्धि की जा सकेगी।
  • योजना के माध्यम से राज्य में सौर ऊर्जा का प्रयोग ज्यादा होगा जिससे बिजली की कम से कम खपत की जाएगी।
  • स्कीम के तहत लाभार्थी के पास कम से कम 1 हेक्टर तक की भूमि का भाग होना आवश्यक है।
  • योजना के माध्यम से प्रदान की जाने वाली धनराशि DBT के माध्यम से सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी।

सौर कृषि आजीविका योजना मुख्य पात्रताएं

  • Saur Krishi Aajeevika Yojana में आवेदन करने के लिए आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
  • स्कीम के तहत राज्य के किसानों के साथ साथ अन्य भूमि मालिक भी आवेदन कर सकते है।
  • योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 19 वर्ष होनी आवश्यक है।
  • लाभार्थी के पास न्यूनतम 1 हेक्टर की भूमि होना आवश्यक है।
सौर कृषि आजीविका योजना आवश्यक दस्तावेज
  • आधार कार्ड
  • खेत की खतौनी के कागजात
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते का विवरण
  • ईमेल आईडी

सौर कृषि आजीविका योजना आवेदन प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम योजना की आधिकारिक वेबसाइट JVVNL Solar (skayrajasthan.org.in) ओपन कर लीजिये।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “register here” का विकल्प दिखाई देगा, उसे क्लिक कर दीजिये। Saur Krishi Aajeevika Yojana: बंजर जमीन पर सोलर लगवाए, लाखों कमाए
  • उसके बाद अगले पेज पर आपको मोबाइल नंबर, उम्मीदवार का नाम एवं उपयोगकर्ता का प्रकार इत्यादि जानकारी पूछी जाएगी उसे दर्ज कर दीजिये।
  • अब आपको नीचे “सबमिट” का विकल्प दिखाई देगा, उसे क्लिक कर दीजिये।
  • अब आपके सामने अगले पेज पर आपसे रजिस्ट्रशन फॉर्म ओपन हो जायेगा।
  • फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़कर दर्ज कर दीजिये।
  • अब नीचे आपको सबमिट का विकल्प दिखाई देगा उसे क्लिक कर दीजिये।
  • इस प्रकार आपकी सौर कृषि आजीविका योजना आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

सौर कृषि आजीविका योजना लॉगिन प्रोसेस

  • सर्वप्रथम योजना की आधिकारिक वेबसाइट JVVNL Solar (skayrajasthan.org.in) ओपन कर लीजिये।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “farmer login” का विकल्प दिखाई देगा, उसे क्लिक कर दीजिये।
  • सामने अगले पेज पर आपकी यूजर आईडी और पासवर्ड पूछे जायेंगे।
  • सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़कर दर्ज कर दीजिये।
  • अब नीचे आपको “लॉग इन करें” का विकल्प दिखाई देगा उसे क्लिक कर लीजिये। Saur Krishi Aajeevika Yojana: बंजर जमीन पर सोलर लगवाए, लाखों कमाए
  • इस प्रकार आपका सौर कृषि आजीविका योजना लॉगिन प्रोसेस पूरा हो जायेगा।

सौर कृषि आजीविका योजना से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर

Saur Krishi Aajeevika Yojana की शुरुआत किसके द्वारा की गई है ?

Saur Krishi Aajeevika Yojana की शुरुआत राज्य के ऊर्जा मंत्री भवन सिंह भाटी द्वारा की गई है।

सौर कृषि आजीविका योजना के तहत लाभार्थी कौन है ?

सौर कृषि आजीविका योजना के तहत लाभार्थी राज्य के कृषि एवं भूमि मालिक है।

Saur Krishi Aajeevika Yojana के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया क्या है ?

Saur Krishi Aajeevika Yojana के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया 01452641208, 0141-2209533, 09413359042 है।

राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

सौर कृषि आजीविका योजना की आधिकारिक वेबसाइट JVVNL Solar (skayrajasthan.org.in) है।

Leave a Comment