जीएसटी (वास्तु एवं सेवा कर) भारत का सबसे बड़ा अप्रत्यक्ष कर सुधार हैं। भारत में 1 जुलाई 2017 से एक व्यापक दोहरी जीएसटी पेश किया गया था। विश्व अर्थव्यवस्था के वर्तमान परिदृश्य में 140 से अधिक देशों में जीएसटी प्रणाली का उपयोग किया जाता हैं।
भारत ने कनाडा की तरह दोहरी जीएसटी (सीजीएसटी और एसजीएसटी) प्रणाली को अपनाया हैं। जीएसटी सुविधा केंद्र वन स्टॉप गेटवे हैं।
यह एसएमई छोटे और मध्यम उधमियों, दुकानदारों, 20 लाख सालाना से अधिक टर्नओवर प्राप्त करने वाले व्यक्तियों को भारत में कर पेशेवर द्वारा वसूले जाने वाले बहुत कम शुल्क पर अपना जीएसटी रिटर्न समय पर भरने में मदद करता हैं।
जीएसटी से सम्बंधित सेवा प्रदान करने के लिए देशभर में जीएसटी सुविधा केंद्र खोले जा रहे हैं। लोगो के मन में यह प्रश्न उत्पन्न होता हैं कि वे अपना जीएसटी केंद्र किस प्रकार से खोले?
जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए गुड्स एन्ड सर्विस टैक्स नेटवर्क द्वारा प्राइवेट कंपनी को गुड्स एन्ड सर्विस टैक्स प्रोवाइडर (GSP) का लाइसेंस दिया जाता हैं।
जीएसपी लाइसेंस प्राप्त कंपनी को ही “जीएसटी सुविधा केंद्र” की फ्रेंचायजी देने का अधिकार होता हैं। इस योजना के सही प्रकार से विस्तार होने पर बहुत से नौजवानों को रोज़गार के अवसर मिलेंगे।
जीएसटी सुविधा केंद्र क्या हैं?
भारत में जीएसटी सेवा को कार्यान्वित किये हुए अधिक समय नहीं हुआ हैं जो कि सभी करो को एक साथ जोड़ कर बनाया गया हैं।
चूकि ये एक नए प्रकार की कर प्रणाली हैं तो इसे लेकर अधिकतर व्यापारियों, उद्योगपतियों, छोटे कारोबारियों (ट्रेडर्स, इंडस्ट्रियलिस्ट, स्माल बिज़नेस मैन) सभी को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।
इसी प्रकार की समस्या को देखते हुए कई कम्पनियाँ “जीएसटी सुविधा केंद्र” खोल रही हैं। कोई भी व्यक्ति मात्र 25 हज़ार रुपयों में GST सुविधा केंद्र शुरू कर सकता हैं।
यदि सही प्रकार से व्यापार किया जाए तो केंद्र संचालक प्रत्येक महीने 30 हज़ार तक लाभ अर्जित कर सकता हैं।
जीएसटी सुविधा केंद्र के माध्यम से छोटे और माध्यम व्यापारियों को सहायता मिलती हैं क्योकि जीएसटी के विषय में अनेक प्रकार की सुविधाएं ग्राहकों को प्रदान की जाती हैं।
जीएसटी सुविधा केंद्र फ्रैंचाइज़ी देने वाली कम्पनियाँ
जीएसटी सुविधा केंद्र शुरू करने के लिए कई कम्पनियाँ फ्रैंचाइज़ देती हैं उनमे सीएससी, वक्रांजी, वीके वेंचर एवं वैनविक टैक सोलुशन जैसे कुछ नाम सम्मिलित हैं। कुछ कम्पनियां फ्रैंचाइज़ी देने के साथ-साथ पार्टनरशिप में भी कार्य करने के अवसर प्रदान करती हैं।
इस प्रकार की कंपनियां हैं – मास्टर जीएसटी, बोट्री सॉफ्टवेयर, मास्टर इंडिया और वेप डिजिटल सर्विसेज आदि हैं। इस प्रकार से हम देख सकते हैं कि ये सभी कम्पनियाँ जीएसटी सुविधा केंद्र के लिए फ्रैंचाइज़ी प्रदान करती हैं।
जीएसटी सेवा केंद्र खोलने के लाभ
कोई भी नौजवान कार्य करने का इच्छुक हो तो जीएसटी सेवा केंद्र आसानी से खोल सकता हैं और व्यापारी वर्ग के लोगों को लाभ पहुंचा सकता हैं। अन्य कार्यों की तरह जीएसटी केंद्र खोलने और चालने के लिए अधिक मात्रा में धन की आवश्यकता नहीं होती हैं।
आपको कंप्यूटर से सम्बंधित कुछ उपकरण को ही खरीदना होता हैं। केंद्र के द्वारा उधमी बहुत से ग्राहकों का जीएसटी पंजीकरण और टैक्स भर सकते हैं।
जीएसटी सुविधा प्रोवाइडर केंद्र संचालक को सॉफ्टवेयर भी प्रदान करते हैं। इस प्रकार से थोड़े से पैसे निवेश करके ही कोई भी व्यक्ति 30 हज़ार रुपए महीने तक का लाभ प्राप्त कर सकता हैं।
सरकारी वेबसाइट (जीएसटीएन) कई बार क्रैश हो जाती हैं यदि भारी दबाव के कारण रिटर्न फाइलिंग करना हो। वेबसाइट पर बहुत सारे सत्यापन होते हैं जो आपके पेज को स्वाइप कर सकते हैं।
तकनीकी समझ रखने वाले कौशल युक्त कर्मचारी की परिवर्तनीय लागत भी जीएसटी के पर्याप्त निष्पादन के लिए एक बड़े प्रतिरोध का कारण हैं। जीएसटी सेवा केंद्र लागत को कम करके इसे समाप्त करता हैं।
जीएसटी पंजीकरण के लिए कम सीमा बिंदु वाले छोटे व्यवसाय को बड़ी राहत मिलती हैं। जीएसटी प्रणाली में करदाताओं के लिए जीएसटी प्रणाली का उपयोग करने के लिए जी2बी पोर्टल हैं।
योजना का नाम | जीएसटी सुविधा केंद्र |
योजना का कार्यान्वन | भारत सरकार द्वारा |
लाभार्थी | छोटे व्यापारी |
लाभकारी | आम जन, छोटे एवं माध्यम व्यापारी |
आधिकारिक वेबसाइट | gstsuvidhakendra.org |
जीएसटी सुविधा केंद्र में मिलने वाली सुविधाएँ
- जीएसटी कर भरने के अतिरिक्त कुछ अन्य प्रकार की सुविधा जैसे प्रमाण पत्रों को स्कैन करना, डिजिटल सिग्नेचर बनाना, बिजली के बिल का भुगतान, पैन कार्ड बनवाना, डीटीएच और मोबाइल रिचार्ज कारण आदि कर सकते हैं
- जीएसटी सुविधा केंद्र के द्वारा आप लोगों को जीएसटी नंबर के लिए पंजीकरण करने की सुविधा, एकाउंटिंग एवं बुक कीपिंग, आयकर ऑडिट, उद्योग आधार एवं सीए प्रमाणन आदि की सेवाएँ दे सकते हैं
- केंद्र में लोगो को जीएसटी रिटर्न फाइलिंग करने की सुविधा दे सकते हैं।
जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए पात्रताएँ
- आवेदक भारत का नागरिक हो
- अपने राज्य का स्थाई निवासी प्रमाण पत्र हो
- आवदेक को कम से कम 12वी या स्नातक होना अनिवार्य हैं
- आवदेक को एकाउंटिंग का कार्यसिद्ध ज्ञान होना चाहिए और बेसिक कंप्यूटर और एमएस एक्सेल की जानकारी होनी चाहिए।
- जीएसटी सुविधा केंद्र के लिए दो कंप्यूटर, एक प्रिंटर/स्कैनर, कार्ड स्वाइप मशीन, मोर्फो डिवाइस, इंटरनेट कनेक्शन आदि होना आवश्यक हैं।
- जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए आवेदक के पास 100-150 वर्ग मीटर की जगह होनी चाहिए।
जीएसटी सुविधा केंद्र के लिए ऑनलाइन आवदेन करना
- सबसे पहले आवेदक को जीएसटी सुविधा केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फ्रैंचाइज़ी देने वाली कम्पनियों की सूची देखनी होगी
- वेबसाइट के होम मेनू में “Apply now” के विकल्प को चुने
- आपको एक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म प्राप्त होगा इसमें आपको नाम, ई-मेल, पर्पस और आयु टाइप करके “next” बटन को दबाना होगा
- इसके बाद आवेदक को अपना पिन और भाषा का चुनाव करके “Next” बटन पर क्लिक करना हैं
- आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा
- ओटीपी को सही प्रकार से टाइप करके सत्यापित करना हैं
- इन सभी चरणों को सही प्रकार से करने के बाद आवेदक को 99 में आवेदन फॉर्म भरना होगा
- इसके बाद नेट बैंकिंग के द्वारा अपनी फीस जमा करनी होगी
- आपको नई विंडो में आवदेन फॉर्म खुलकर प्राप्त होगा
- फॉर्म में मांगी जा रही सभी जानकारियों को भरकर रजिस्टर का बटन दबाना हैं
- आपको स्क्रीन पर आवेदन पंजीकरण पूर्ण होने का सन्देश प्राप्त होगा
- सफलतापूर्वक पंजीकरण होने के बाद आवेदक को सभी जानकारी फ़ोन द्वारा दी