ओबीसी जाति प्रमाण पत्र ऐसे बनाएं | OBC Jaati Praman Patra – How to Make obc Caste Certificate

जैसे की आप सभी लोग जानते है की सरकार के द्वारा जाति, धर्म के आधार लोगो को सामान अवसर प्रदान करने के लिए आरक्षण की व्यवस्था उपलब्ध की गयी है।

ऐसी ही एक व्यवस्था नागरिकों के लिए उपलब्ध की गयी है जिसमें अन्य पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आने वाले नागरिकों को ओबीसी प्रमाण पत्र के तहत उन्हें आरक्षण की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है।

भारत के प्रत्येक राज्य के अंदर ओबीसी जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए अलग-अलग दस्तावेज की आवश्यकता होती है। नागरिकों को जाति प्रमाण पत्र बनाने से संबंधी बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए विभिन्न राज्य सरकारों के माध्यम से पोर्टल भी विकसित किये गए है।

ओबीसी जाति प्रमाण पत्र ऐसे बनाएं | OBC cast certificate 2023
ओबीसी जाति प्रमाण पत्र

इन पोर्टल के माध्यम से नागरिक अब घर बैठे OBC प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएँगे की ओबीसी जाति प्रमाण पत्र के लिए कैसे आवेदन किया जा सकता है।

हमारे इस लेख में विभिन्न राज्यों के ओबीसी प्रमाण पत्र आवेदन से संबंधित जानकारी को विस्तार रूप में साझा किया गया है। ओबीसी जाति प्रमाण पत्र से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

ओबीसी जाति प्रमाण पत्र आवेदन

भारत सरकार के द्वारा यह प्रमाण पत्र उन सभी नागरिकों के लिए जारी किया जाने वाला वह वैध दस्तावेज है जो  अन्य पिछड़े वर्गों (Other Backword caste) के अंतर्गत आते है।

इस दस्तावेज के आधार पर लाभार्थी नागरिकों को आरक्षण की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। साथ ही सरकार के द्वारा संचालित की गयी विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए भी नागरिक इस प्रमाण पत्र का उपयोग कर सकते है।

सरकारी सीट में नौकरी प्राप्त करने के लिए आरक्षण एवं स्कूल कॉलेज संस्थानों में फीस शुल्क राशि छूट, छात्रवृति योजनाओं का लाभ आदि की सुविधाएँ अब ओबीसी प्रमाण पत्र के अंतर्गत प्राप्त की जा सकती है।

OBC Jaati Praman Patra Highlight

विभागराजस्व विभाग (revenue department)
लाभार्थीअन्य पिछड़े वर्ग से संबंधित लोग
OBC फुल फॉर्मOther Backword caste (अन्य पिछड़ी जातियाँ)
आवेदन का प्रकारऑनलाइन/ऑफलाइन

ओबीसी आरक्षण क्या है ?

सामाजिक एवं शैक्षणिक पिछड़ा वर्ग (SEBC) के रूप में भारतीय संविधान में ओबीसी वर्ग को परिभाषित किया गया है। एसटी, एससी एवं सामाजिक तथा शैक्षणिक रूप से पिछड़े वर्ग के लोगो को भारतीय संविधान के अनुच्छेद 15 (4) और 16 (4) के तहत आरक्षण देने का प्रावधान किया गया है।

राज्य के पास भी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर ओबीसी के लिए यह अधिकार है की वह इन लोगो के विकास के लिए एक बेहतर कानून का निर्माण कर सके।

वर्ष 1942 में डॉ भीमराव अम्बेडकर के नेतृत्व में अखिल भारतीय दलित वर्ग महासंघ की स्थापना की गयी। इस स्थापना के समय में एसटी एससी श्रेणी के लोगो के लिए आरक्षण देने के मामले में संविधान महासभा में सबकी अनुबंध बनाई गयी।

इस अनुबंध के आधार पर आरक्षण 10 वर्षों के लिए निर्धारित किया गया। लेकिन इसके बाद ओबीसी श्रेणी के लिए वर्ष 2006 में आरक्षण की शुरुआत की गयी।

ओबीसी जाति प्रमाण पत्र ऐसे बनाएं

हमारे इस आर्टिकल में नागरिकों के लिए ओबीसी जाति प्रमाण पत्र आवेदन करने की प्रक्रिया को राज्य के अनुसार नीचे साझा किया गया है। नागरिक अपने राज्य के आधार पर देख सकते है की ओबीसी प्रमाण पत्र के लिए कैसे आवेदन किया जा सकता है।

हिमांचल प्रदेश ओबीसी जाति प्रमाण पत्र आवेदन प्रक्रिया

  • हिमांचल प्रदेश ओबीसी जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने के लिए edistrict.hp.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज में “IMPORTANT SERVICES LIST” के सेक्शन में “OBC Certificate” के विकल्प में क्लिक करें।
    हिमांचल प्रदेश ओबीसी जाति प्रमाण पत्र
  • अब नए पेज में आवेदन करने के लिए आपको सभी प्रकार की जानकारी दी गयी है।
  • आवेदन करने हेतु “login to apply” के विकल्प में क्लिक करें। ओबीसी जाति प्रमाण पत्र
  • अब लॉगिन करने के लिए आपको यूजर आईडी पासवर्ड ,एवं कैप्चा कोड आदि को दर्ज करके submit ऑप्शन में क्लिक करना है।
  • यदि आप ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल में पंजीकृत नहीं है तो new registration के विकल्प में क्लिक करके पोर्टल में अपना पंजीकरण करें। पोर्टल में पंजीकरण सफल होने के बाद लॉगिन प्रक्रिया को पूरा करें। हिमांचल प्रदेश ओबीसी जाति प्रमाण पत्र आवेदन
  • इसके बाद आवेदन करने हेतु पूछी गयी संबंधित सभी जानकारी को दर्ज करें।
  • आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी महत्वपूर्ण विवरण भरने के बाद Income Certificate ,Residence Proof को आवेदन पत्र के साथ अटैच करें।
  • इसके बाद संबंधित शुल्क राशि का भुगतान करके सबमिट ऑप्शन में क्लिक करें।
  • इस तरह से हिमांचल ओबीसी प्रमाण पत्र आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

OBC caste certificate Apply Documents

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • मतदाता पहचान पत्र
  • आय का प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदन प्रारूप पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पटवारी या EOMC के द्वारा जारी रिपोर्ट
  • आवेदक के पिता यदि किसी अन्य राज्य के हैं तो किसी सरकारी राजपत्रित अधिकारी द्वारा उनका सत्यापन जरूरी है।
  • डिक्लेरेशन फॉर्म

हरियाणा ओबीसी प्रमाण पत्र हेतु ऐसे करें आवेदन

हरियाणा राज्य के निवासी नागरिक ओबीसी प्रमाण पत्र हेतु नीचे दिए गए चरणों के आधार पर आवेदन कर सकते है।

  • हरियाणा ओबीसी प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन हेतु saralharyana.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट में प्रवेश करें।
  • वेबसाइट के होम पेज में SIGN IN HERE के सेक्शन में लॉगिन आईडी दर्ज करके सबमिट ऑप्शन में क्लिक करें।
  • यदि आप पोर्टल में पंजीकृत नहीं है तो New user ? Register here के विकल्प में क्लिक करें। हरियाणा ओबीसी प्रमाण पत्र
  • अब रजिस्ट्रेशन हेतु पूछी गयी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को दर्ज करके रजिस्टर के विकल्प में क्लिक करें।
  • इसके बाद पोर्टल में लॉगिन करें।
  • next page में menu में application for service के सेक्शन में जाएँ। यहाँ आपको Available service list का चयन करना है।
  • अब अगले पेज में सर्च के विकल्प में caste certificate लिखकर सर्च करें। हरियाणा ओबीसी प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन
  • इसके बाद caste certificate के लिंक में क्लिक करें।
  • अब अगले पेज में आवेदन करने के लिए आपको फॉर्म प्राप्त होगा।
  • इस फॉर्म में पूछी गयी सभी आवश्यक विवरण को भरें।
  • सभी विवरण भरने के बाद आवेदन पत्र के साथ मांगे गए सभी दस्तावेजों को अटैच संबंधित शुल्क राशि का भुगतान करके अपने आवेदन फॉर्म को submit करें।
  • इस प्रकार से आवेदन सफल होने के उपरान्त आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर में संदेश प्राप्त होगा।
  • इस तरह से हरियाणा ओबीसी प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

राज्यवार ई – डिस्ट्रिक्ट वेबसाइटस की लिस्ट

ओबीसी जाति प्रमाण पत्र के लिए नागरिक अपने राज्य के सामने दी गयी वेबसाइट लिंक के अनुसार आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते है।

State (राज्य )E – District Official Website’s
असमedistrict.assam.gov.in
महाराष्ट्रwww.maharashtra.gov.in
अरुणाचल प्रदेशeservice.arunachal.gov.in
मध्यप्रदेशmpedistrict.gov.in
आंध्र प्रदेशandhrapradesh.s3waas.gov.in
उत्तराखंडeservices.uk.gov.in
मेघालयmegedistrict.gov.in
उत्तर प्रदेशedistrict.up.gov.in
बिहारdit.bihar.gov.in
उड़ीशाedistrict.odisha.gov.in
गुजरातwww.digitalgujarat.gov.in
कर्नाटकkarunadu.karnataka.gov.in
छत्तीसगढ़edistrict.cgstate.gov.in
केरलedistrict.kerala.gov.in
त्रिपुराedistrict.tripura.gov.in
गोवाgoaonline.gov.in
पंजाबedistrict.punjabgovt.gov.in
झारखंडjharsewa.jharkhand.gov.in
तमिलनाडुtnedistrict.tn.gov.in
पश्चिम बंगालedistrict.wb.gov.in
नागालैंडwww.edistrict.nagaland.gov.in
मिजोरमedistrict.mizoram.gov.in
सिकिक्मeastsikkim.nic.in
मणिपुरwww.eservicesmanipur.gov.in
राजस्थानrajasthan.gov.in
हरियाणाedisha.gov.in
तेलंगानाts.meeseva.telangana.gov.in
हिमाचल प्रदेशedistrict.hp.gov.in

ओबीसी जाति प्रमाण पत्र के लाभ

आप नीचे दी गयी जानकारी के अनुसार देख सकते है की ओबीसी जाति प्रमाण पत्र के माध्यम से नागरिक क्या लाभ प्राप्त कर सकते है।

  • ओबीसी प्रमाण पत्र बनने के बाद नागरिक सरकार के द्वारा सरकारी सीट में नौकरी प्राप्त करने हेतु दी जा रही आरक्षण सुविधा का लाभ उठा सकते है।
  • साथ ही कॉलेज, स्कूल संस्थानों में फीस राशि में छूट प्राप्त करने के लिए इस प्रमाण पत्र का उपयोग कर सकते है।
  • अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित लोगो को ओबीसी प्रमाण पत्र के जरिये विभिन्न योजनाओं हेतु प्राथमिकता प्रदान की जाति है।
  • ओबीसी श्रेणी के अंतर्गत आने वाले लोगो को मुख्यधारा में लाने के लिए सरकार के द्वारा समय-समय पर कई प्रयास किये जाते है।
  • ओबीसी के अंतर्गत आने वाले नागरिकों को विकास हेतु सरकार के द्वारा कई तरह की योजनाओं को संचालित किया जाता है, ताकि उनका आर्थिक एवं सामाजिक रूप से विकास हो सके।
  • प्रत्येक राज्य में लाभार्थी नागरिकों को ओबीसी जाति प्रमाण पत्र के जरिये अलग-अलग रूप में आरक्षण की सुविधा प्रदान की जाती है।

ओबीसी जाति प्रमाण पत्र से संबंधित (FAQ)

ओबीसी जाति प्रमाण पत्र के लिए नागरिक कैसे आवेदन कर सकते है?

नागरिक ओबीसी जाति प्रमाण पत्र के लिए अपने राज्य के ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के आधार पर ओबीसी प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते है।

ओबीसी जाति प्रमाण पत्र के क्या लाभ है?

ओबीसी जाति प्रमाण पत्र के विभिन्न लाभ है नागरिक इस प्रमाण पत्र के जरिये सरकार के द्वारा विभिन्न सेवाओं में दी जाने वाली छूट का लाभ प्राप्त कर सकते है। यह एक वैध दस्तावेज है जो राज्य सरकार के राजस्व विभाग के द्वारा जारी किया जाता है।

ओबीसी वर्ग में कौन से लोगो को शामिल किया गया है?

अन्य पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आने वाले लोगो को ओबीसी श्रेणी में शामिल किया गया है।

OBC श्रेणी के नागरिकों को उच्च शिक्षा हेतु कितना प्रतिशत आरक्षण दिया जाता है?

उच्च शिक्षा हेतु ओबीसी श्रेणी के नागरिकों को सरकार के द्वारा 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जाता है।

Leave a Comment