E Challan Status: Pay Challan Online (echallan.parivahan.gov.in)

डिजिटली को बढ़ावा देने के लिए ई-चालान की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है। अब ट्रैफिक नियमों का उलंघन करने वाले व्यक्तियों को अपने चालान का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। भारत में कई राज्यों ने अपने ट्रैफिक सिस्टम को ऑनलाइन करने के लिए यह प्रक्रिया अपनाई है। विभिन्न राज्यों की ट्रैफिक पुलिस द्वारा यह सिस्टम अपनाने के बाद से ऑनलाइन वसूली और अन्य तरह की सभी प्रक्रियाएँ आसान एवं बेहतर हो गयी है। ट्रैफिक नियमों का उलंघन करने पर नागरिको को चालान का भुगतान करने के लिए किसी भी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। वह ऑनलाइन प्रणाली के अंतर्गत ई-चालान ऑनलाइन भुगतान कर सकते है।

E Challan Status: Pay Challan Online
E Challan Status

आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से E Challan Status: Pay Challan Online (echallan.parivahan.gov.in) से जुड़ी जानकारी को साझा करने जा रहे है, की किस प्रकार नागरिक अब घर बैठे ऑनलाइन तरीके से अपने चालान का भुगतान कर सकते है। ई चालान स्टेटस ,ई चालान ऑनलाइन पे से संबंधी भुगतान करने के लिए हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

E Challan Status

ई चालान स्टेटस– सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के माध्यम से ट्रैफिक से संबंधी सेवाओं को आसान एवं बेहतर बनाने के उद्देश्य से अब ई चालान भुगतान से संबंधी प्रक्रिया को नागरिकों के लिए ऑनलाइन उपलब्ध की गयी है। इस ऑनलाइन सेवा के अनुसार अब वह बिना किसी समस्या के ई चालान स्टेटस ,ई चालान ऑनलाइन पे से संबंधी प्रक्रिया को पूरा कर सकते है। इसके लिए एक कंप्यूटर आधारित सॉफ्टवेयर को उपलब्ध किया गया है जो ऑनलाइन चालान करने की अनुमति प्रदान करता है। पोर्टल के साथ-साथ Ministry of Road and Transport and Highway के माध्यम से  ई चालान ऐप को एंड्रॉइड के साथ-साथ आईओएस प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध किया है।

पोर्टल एवं ऍप दोनों के जरिये अब सेवाओं का लाभ आसानी से उठाया जा सकता है। यह सिस्टम लागू होने के बाद से अब देश के सभी राज्यों की ट्रैफिक पुलिस ने इस व्यवस्था को अपना लिया है। जिसके चलते E Challan Status, Pay Challan Online से संबंधी सभी सेवा अब ऑनलाइन उपलब्ध हो गयी है। ट्रैफिक से संबंधी सेवाओं तक पहुंचने के लिए नागरिक सीधे एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते है। इस एप्लीकेशन में सभी सेवाएं उपलब्ध की गयी है। मूल रूप से ई चालान एप्लीकेशन एक इंटरफेस है जो ट्रैफिक पुलिस के लिए एक व्यापक समाधान प्रदान करता है।

ई-चालान (E Challan) क्या हैं ?

E Challan सरकार के माध्यम से सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए मोटर वाहन संसोधन अधिनियम को 23 जुलाई 2019 को पारित किया गया। इस नियम के अनुसार यदि कोई ट्रैफिक नियमों का उलंघन करता है तो उन्हें नियम तोड़ने पर सख्त दंड दिया जायेगा। ऑनलाइन सिस्टम लागू होने से अब यदि कोई व्यक्ति नियमों को तोड़ता है तो उसकी सभी डिटेल्स MTP, CCTV फुटेज के तहत निकाली जाएगी। यातायात की निगरानी के लिए देश के सभी राज्यों में CCTV की व्यवस्था उपलब्ध की गयी है। सड़क दुर्घटना से बचने के लिए यह नियम लागू किये गए है।

इन नियमों को तोड़ने पर सभी नागरिकों को चालान का भुगतान करना होता है। हेलमेट न पहनने पर, ओवर स्पीड, रॉन्ग साइड, सिंगल जम्प, शीट बेल्ट ना पहनने पर, दो पहिया वाहन में ट्रिपलिंग करने पर नागरिकों को ई चालान का भुगतान करना होता है। अब यह भुगतान करने की प्रक्रिया ऑनलाइन उपलब्ध की गयी है। चालान होने पर आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर में सन्देश के माध्यम से सूचित किया जाता है ,जिसका भुगतान अब आप घर बैठे ऑनलाइन सेवा के आधार पर कर सकते है।

echallan.parivahan.gov.in

आर्टिकलE Challan Status
पोर्टल लॉन्चसड़क और परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
वर्ष2023
कार्यान्वयनभारत सरकार
लाभार्थीसभी भारतीय नागरिक
श्रेणीपरिवहन योजना
ई चालान का उद्देश्यऑनलाइन चालान की सुविधा उपलब्ध करवाना
लाभट्रैफिक चालान ऑनलाइन
एप्लीकेशनAndroid के साथ-साथ iOS के लिए भी ऑनलाइन
ई चालान आधिकारिक पोर्टलhttps://echallan.parivahan.gov.in/
E Challan Status

[RC/DL Status] How to Use Mparivahan App:

E Challan का उद्देश्य

ई चालान ऑनलाइन का मुख्य उद्देश्य है की डिजिटलीकरण को बढ़ावा देना। यह एक सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन है जिसमें ई चालान से संबंधी सभी प्रकार की सेवाओं को उपलब्ध किया गया है। ताकि अपने चालान भुगतान करने के लिए नागरिकों को ऑफलाइन तरीके से समस्याओं का सामना ना करना पड़े। इसको वाहन 4 और ई सारथी के साथ समन्वित किया गया है। यह राष्ट्रीय डेटाबेस को तैयार करने में सहयोग करता है, साथ ही ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को एक व्यापक समाधान प्रदान करता है। यदि व्यक्ति के द्वारा ऑनलाइन माध्यम से चालान का भुगतान किया जाता है तो अगली बारी से संदेश के माध्यम से नागरिकों को सूचना प्राप्त होती है।

ई चालान ऑनलाइन के लाभ

  • E Challan Online Pay के माध्यम से यूजर्स एवं यातायात विभाग के बीच में एक पारदर्शी सेवा प्रदान करने में सहयोग करेगी।
  • बिना किसी विभाग में गए बिना अब ई चालान से संबंधित सेवाओं को ऑनलाइन एक्सेस किया जा सकता है।
  • कार्यालय में जाने से लोगो का समय बर्बाद होने से बचेगा एवं वह सुगमता से घर बैठे सेवाओं का लाभ प्राप्त करने में सहायक होंगे।
  • ऑनलाइन सेवा के आधार पर यूजर्स अपने चालान की निगरानी भी कर सकते है इसके लिए E Challan Status की प्रक्रिया को भी ऑनलाइन पोर्टल एवं मोबाइल एप्लीकेशन में उपलब्ध किया गया है।
  • ई चालान ऐप डाउनलोड करने के बाद आप विभाग से जुड़ी सभी तरह की सेवाओं का लाभ उठा सकते है। इस ऍप के माध्यम से आप कोई भी काम कर सकते है।
  • ऑनलाइन सेवा उपलब्ध होने से सभी प्रकार के चालान अब ऑनलाइन जमा किये जा सकते है।
  • ट्रैफिक नियमों का उलंघन करने पर चालान भरने के लिए व्यक्ति को किसी कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकत नहीं है।
  • इस सिस्टम के अनुसार ऑनलाइन भुगतान करने पर डिजिटलीकरण को बढ़ावा मिलेगा।
  • ई चालान की प्रक्रिया अब कार्यालय के माध्यम से होने वाले भुगतान में बर्बाद होने वाले समय को बचाने में सहयोग करेगा।
  • घर बैठे यह पोर्टल चालान स्थिति जांच करने की सुविधा भी प्रदान करता है।
  • echallan.parivahan.gov.in के अंतर्गत अब आपको ट्रैफिक अपडेट की जांच एवं कार्यालय में जाने से खर्च होने वाले धन को कम करने या उसे रोकने की सुविधा भी प्रदान करेगा।
  • अपने ई चालान की ऑनलाइन जांच कर पोर्टल के तहत ऑनलाइन भुगतान की प्रक्रिया को बिना किसी परेशानी के पूरा किया जा सकता है।

E Challan Status Check Online

ई-चालान स्टेटस चेक करने के लिए आपको नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा। ई-चालान स्टेटस चेक करने से संबंधी जानकारी को नीचे साझा किया गया है।

  • ई चालान स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के लिए echallan.parivahan.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज में ” Online Services “ के सेक्शन में जाएँ।
  • इस सेक्शन में आपको “Check Challan Status” के विकल्प में क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको Challan Details के सेक्शन में तीन विकल्प दिखाई देंगे।
  • challan number
  • vehicle number
  • DL Number
    ई चालान स्टेटस ऑनलाइन चेक
  • इन तीनो विकल्प में से किसी एक विकल्प का चुनाव करके नंबर को दर्ज करें।
  • इसके बाद स्क्रीन में दिए गए कैप्चा कोड संख्या को एंटर करके get details के ऑप्शन में क्लिक करें।
  • अब अगले पेज में ई चालान स्टेटस से संबंधी सभी प्रकार की जानकारी स्क्रीन में प्रदर्शित होगी।
  • इस प्रकार से आप E Challan Status Online Check कर सकते है।

ई चालान भुगतान ऑनलाइन ऐसे करें (Pay Challan Online )

  • ई- चालान का भुगतान ऑनलाइन करने के लिए echallan.parivahan.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज में Pay Online के विकल्प में क्लिक करें। ई- चालान का भुगतान ऑनलाइन
  • अब अगले पेज में ई चालान का भुगतान करने के लिए संबंधित विकल्पों में से अपनी सुविधा के अनुसार चयन करें।
  • इसके बाद स्क्रीन में दी गयी जानकारी को दर्ज करके submit ऑप्शन में क्लिक करें।
  • ई चालान भुगतान सफलता पूर्वक सफल होने के बाद ई चालान भुगतान ऑनलाइन की रसीद लें।
  • इस तरह से आप ई चालान भुगतान ऑनलाइन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते है।

रसीद में प्राप्त जानकारी

e-Challan ऑनलाइन भुगतान करने के बाद आपको रसीद में नीचे दी गई सभी प्रकार की जानकारी को चेक करना होगा। ई चालान रसीद में दर्ज सभी जानकारी के बारे में आपको पता होना आवश्यक है।

  • रसीद संख्या
  • चालाक का नाम
  • ई-चालाक स्थान
  • वाहन संख्या
  • राजकोष चालान संख्या
  • बुक नंबर
  • प्राप्त धनराशि
  • रसीद दिनांक
  • बैंक संदर्भ संख्या
  • कार्यालय का नाम
  • चेसिस नंबर
  • प्रवर्तन अधिकारी के पद का नाम
  • भुगतान तिथि
  • प्रवर्तन अधिकारी का नाम
  • पेमेंट गेट वे

Check Panding Transaction (पेंडिंग लेनदेन की जाँच करें)

  • E-Challan Panding Transaction के लिए E-challan – Digital Traffic/Transport Enforcement Solution An Initiative of Morth, Government of India की आधिकारिक वेबसाइट echallan.parivahan.gov.in में जाएँ।
  • वेबसाइट के होम पेज में आपको Check Online Services के विकल्प में क्लिक करना है।
  • यहाँ आपको Check Panding Transaction के विकल्प का चयन करना है। ई चालान पेंडिंग लेनदेन की जाँच
  • इसके बाद नए पेज में चेक पेंडिंग ट्रांजेकशन के लिए Challan Number ,Vehicle Number दर्ज करके दिए गए कैप्चा कोड संख्या को दर्ज करके get details के ऑप्शन में क्लिक करें।
  • इस तरह से आपके सामने पेंडिंग ट्रंसक्शन से संबंधित सभी जानकारी स्क्रीन में दिखाई देगी।
  • अब आप संबंधित विवरणों की जांच कर सकते है।
  • इस तरह से आप Check Panding Transaction डिटेल्स को चेक कर सकते है।

ट्रैफिक नियमों का उलंघन करने पर फाइन

निम्न प्रकार के ट्रैफिक नियमों का उलंघन करने पर नागरिकों को नीचे दी गई जानकारी के अनुसार कुछ इस प्रकार से जुर्माना भरना होगा।

क्र संख्याअपराध
(Crime)
पहली बार जुर्माना
(fine for the first time)
दूसरी बार जुर्माना
(second fine)
1सामान्य अपराध500 रुपये1500 रुपये
2तेज गति से वाहन चलाने पर1000 रुपये2000 रुपये
3बिना लाइसेंस के वाहन चलाना5000 रुपये5000 रुपये
4दुर्घटना सम्बन्धी दंड6 महीने की सजा
और 5000 रुपये फाइन
1 साल की सजा और
10,000 रुपये फाइन
5बिना सीट बेल्ट लगाए चलाने पर1000 रुपये1000 रुपये
6बिना हेलमेट पहने वाहन चलाना1000 रुपये1000 रुपये
7रेस ड्राइविंगपुलिस custody 6 महीने से एक साल तक या 1000 रुपये से 5000 रुपये तक का फाइनपुलिस custody 6 महीने से एक साल तक
या 1000 रुपये से 5000 रुपये तक का फाइन
8बिना बीमा के ड्राइविंगपुलिस हिरासत 3 महीने तक और 2000 रुपये का फाइन3 महीने की जेल और 2000 रुपये का फाइन
9बिना लाइसेंस के अवैध वाहन चलाना5000 रुपये5000 रुपये
10बिना परमिट के गाडी चलाना5000 रुपये10000 रुपये
11overloading on two wheeler100 रुपये2000 रुपये और 3 महीने के लिए license canceled
12इमरजेंसी वाहन को रास्ता ना देना6 महीने की जेल और 10000 रुपये का जुर्माना6 महीने की जेल और 10000 रुपये
का जुर्माना
13खतरनाक ड्राइविंग करने पर1000 रुपये फाइन5000 रुपये फाइन
14ओवर लोडिंग2000 रुपये फाइन2000 रुपये फाइन
15नशे में गाडी चलानापुलिस custody 6 महीने तक और 10000 रुपये का फाइन2 साल की जेल और 15000 रुपये फाइन
16नाबालिक द्वारा गाडी चलाये जाने पर25000 रुपये और 3 साल की कैद, मालिक
तथा नाबालिक के अविभावक दोनों अपराधी माने
जाएंगे, वाहन का रजिस्ट्रेशन कैंसिल और नाबालिक को 25 साल की उम्र तक लाइसेंस बनवाने की अनुमति नहीं मिल सकती है।
E Challan Status

E Challan Status से संबंधित प्रश्न उत्तर

क्या ई-चालान भुगतान करने के लिए डिजिटल पेमेंट एप्प का उपयोग कर सकते है ?
जी हाँ ई-चालान भुगतान करने के लिए डिजिटल पेमेंट एप्प का उपयोग किया जा सकता है, इसके लिए नागरिक अपना डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड का भी इस्तेमाल कर सकते है
चालान भरने की आवश्यकता क्यों होती है ?
यदि किसी व्यक्ति के द्वारा ट्रैफिक नियमों का उलंघन किया जाता है तो उसे दंड के रूप में चालान भरने की आवश्यकता होती है।
ई चालान का भुगतान कैसे कर सकते है ?
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के द्वारा वाहन मालिकों को ट्रैफिक के नियमों का उलंघन करने पर चालान भरने के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध की गयी है। इस ऑनलाइन सिस्टम के आधार पर अब सभी वाहन स्वामी चालान को घर बैठे भर सकते है।
Pay Challan Online क्या क्या लाभ है ?
ई चालान की ऑनलाइन भुगतान की सुविधा उपलब्ध होने से अब भुगतान करने के लिए नागरिको को कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है वह घर बैठे ही सरलता से अपने चालान का भुगतान कर सकते है। ऑनलाइन सेवा के आधार पर उनके समय के बचत होगी।

Leave a Comment