दिल्ली वकील कल्याण योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन स्टेटस

जैसे कि आप सभी जानते है दिल्ली राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जाती है। इसी प्रकार दिल्ली सरकार द्वारा वकालत की प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ताओं के लिए दिल्ली वकील कल्याण योजना की शुरुआत की है।

कोई भी इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इस योजना के तहत ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

इस योजना के अंतर्गत वकीलों को दो प्रकार के बीमा – 10,000,00 रूपये तक का जीवन बीमा और 25 साल तक के दो बच्चो वाले वकील की पति/पत्नी को 5 लाख रूपये तक का चिकित्सा बीमा की सुविधा दी जाएगी।

दिल्ली वकील कल्याण योजना : ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन स्टेटस
दिल्ली वकील कल्याण योजना : ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन स्टेटस

दिल्ली वकील कल्याण योजना से जुडी अधिक जानकारी के लिए इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़िए।

दिल्ली वकील कल्याण योजना क्या है ?

मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी ने साल 2019 को दिल्ली वकील कल्याण योजना की शुरुआत की थी। वे सभी वकील जो वकालत की प्रैक्टिस कर रहें है, दिल्ली बार कॉउन्सिलिंग में रजिस्टर्ड है और जिनका नाम दिल्ली मतदाता सूची में दर्ज है, उन्हें दिल्ली वकालत कल्याण योजना का लाभ दिया जाएगा।

इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को 10 लाख रूपये तक का जीवन बीमा प्रदान किया जाता है। साथ ही ऐसे वकीलों जिनकी आयु 25 साल से कम है और जिनके दो बच्चे है उनको 5 लाख रूपये तक का मेडिकल टर्म का लाभ दिया जाएगा। इस योजना का लाभ दिल्ली के वकीलों को मिलेगा।

इसके अलावा जो एनसीआर क्षेत्र में रहते है उन वकीलों को भी इस योजना के अंतर्गत सम्मिलित किया जा रहा है। इच्छुक एवं पात्र अधिवक्ता इस योजना के तहत आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है।

जिन अधिवक्ताओं ने इस योजना के अंतर्गत पहले से पंजीकरण किया हुआ है और जिन अधिवक्ताओं का नाम वर्ष 2020 की लाभार्थियों की अंतिम सूची में है, उन अधिवक्ताओं को फिर से रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं होगी।

टर्म लाइफ इन्स्योरेन्स और टर्म मेडिकल इन्स्योरेन्स के लाभार्थियों की अंतिम सूची आधिकारिक वेबसइट पर देखी जा सकती है।

Delhi Vakil Kalyan Yojana 2023 Highlights

आर्टिकल का नाम दिल्ली वकील कल्याण योजना ऑनलाइन आवेदन
साल2023
राज्य का नामDelhi
योजना का नामVakil Kalyan Yojana
लाभार्थीवकालत की प्रैक्टिस करने वाले
इन्स्योरेन्स राशि10 लाख
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटcmaws.delhi.gov.in

वकील कल्याण योजना की मुख्य विशेषताएं

यहाँ हम आपको Delhi Vakil Kalyan Yojana 2023 की मुख्य विशेषताओं के विषय में जानकारी देने जा रहें है। इसकी विशेषताओं को आप नीचे दिए गए पॉइंट्स के माध्यम से जान सकते है।

  • अधिवक्ता का 10 लाख रूपये का ग्रुप जीवन बीमा।
  • अधिवक्ता या उसकी पति/पत्नी और 25 रूपये तक की आयु के दो आश्रित बच्चो के परिवार के लिए 5 लाख रूपये का समूह चिकित्सा बीमा।

Delhi Vakil Kalyan Yojana Eligibility

वे इच्छुक उम्मीदवार जो दिल्ली वकील कल्याण योजना ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको योजना के लिए तय की पात्रता पूरी करनी होगी। इन पात्रता को पूरा करने वाले उम्मीदवार ही दिल्ली वकील कल्याण योजना के लिए आवेदन करने हेतु पात्र होंगे।

  1. उम्मीदवार दिल्ली राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  2. केवल वकालत की प्रैक्टिस करने वाले उम्मीदवार ही आवेदन हेतु पात्र होंगे।
  3. उम्मीदवार का नाम दिल्ली वोटर आईडी लिस्ट में होना अनिवार्य है।
  4. उम्मीदवार दिल्ली बार कॉउन्सिलिंग में रजिस्टर्ड होने चाहिए।

Delhi Vakil Kalyan Yojana Required Documents

आवेदकों को Delhi Vakil Kalyan Yojana हेतु ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। इन दस्तावेजों के आधार पर ही उम्मीदवार दिल्ली वकील कल्याण योजना फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते है। ये जरूरी दस्तावेज निम्न प्रकार है –

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • वोटर आईडी
  • मोबाइल नंबर

दिल्ली वकील कल्याण योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

दिल्ली वकील कल्याण योजना में आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए सभी चरणों का पालन करें। आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे साझा की गयी है।

  • Delhi Vakil Kalyan Yojana हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cmaws.delhi.gov.in पर जाएँ।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का मुख्य पेज खुलेगा।
  • इसी पेज पर आपको New User का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें। जैसे कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है –
delhi-vakeel-kalyan-yojana-online-avedan
दिल्ली वकील कल्याण योजना ऑनलाइन आवेदन
  • क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म खुलेगा। जैसा की नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है –
vakeel-kalyan-yojana-apply-delhi
  • यहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद आपको Get OTP के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा, आया हुआ ओटीपी दर्ज करके वेरीफाई पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने पंजीकरण से जुडी अन्य जानकारी भरने के विकल्प आएंगे।
  • सभी जानकारी फॉर्म में ध्यानपूर्वक और सही-सही दर्ज करें।
  • उसके बाद आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज स्कैन करके ऑनलाइन अपलोड करने होंगे।
  • इसके बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार आपकी दिल्ली वकील कल्याण योजना ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

लॉगिन किसे करें ?

  • दिल्ली वकील कल्याण योजना के पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको लॉगिन फॉर्म दिखाई देगा।
  • यहाँ आपको रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद आपको कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको Login के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपकी लॉगिन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Delhi Vakil Kalyan Yojana Online Apply से जुड़े कुछ प्रश्न/उत्तर

दिल्ली वकील कल्याण योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
दिल्ली वकील कल्याण योजना की आधिकारिक वेबसाइट cmaws.delhi.gov.in/index.php है। इस वेबसाइट का लिंक हमने आपको अपने इस लेख के माध्यम से उपलब्ध करा दिया है।
Delhi Vakil Kalyan Yojana कब शुरू की गई ?
Delhi Vakil Kalyan Yojana की शुरुआत वर्ष 2019 में की गई थी।
दिल्ली वकील कल्याण योजना आवेदन फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है ?
वकील कल्याण योजना हेतु आवेदन फॉर्म भरने वाले आवेदकों को कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी जैसे – पासपोर्ट साइज फोट, पहचान पत्र, मोबाइल नंबर, वोटर आईडी,आधार कार्ड आदि।
Delhi Vakil Kalyan Yojana के अंतर्गत अधिवक्ता के पति/पत्नी को जिनके दो बच्चे है, कौनसा और कितनी राशि का इन्स्योरेन्स मिलेगा ?
Delhi Vakil Kalyan Yojana के अंतर्गत 25 साल तक के अधिवक्ता के पति या पत्नी जिनके दो बच्चे है उन्हें 5 लाख रूपये तक के टर्म मेडिकल इन्स्योरेन्स की सुविधा मिलेगी।
दिल्ली वकील कल्याण योजना के तहत कितने तक का इन्स्योरेन्स मिलेगा ?
दिल्ली वकील कल्याण योजना के तहत प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ता को 1000000 रूपये तक का इन्स्योरेन्स मिलेगा।
वकील कल्याण योजना दिल्ली से सम्बंधित हेल्पलाइन नंबर क्या है ?
दिल्ली वकील कल्याण योजना से जुड़ा हेल्पलाइन नंबर 011-23392024, 23392455 है। आप इनमें से किसी भी हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है और अपनी समस्या का समाधान कर सकते है।
दिल्ली वकील कल्याण योजना के लाभार्थी कौन होंगे ?
दिल्ली वकील कल्याण योजना के लाभार्थी दिल्ली राज्य और एनसीआर क्षेत्र के वे नागरिक होंगे जो वकालत की प्रैक्टिस कर रहे है।

हेल्पलाइन नंबर

जैसे कि इस लेख में हमने आपसे दिल्ली वकील कल्याण योजना ऑनलाइन आवेदन और इससे सम्बंधित जानकारी साझा की है। अगर आपको इन जानकारियों के अलावा कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप आधिकारिक वेबसाइट या नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज करके पूछ सकते है। आपके सभी प्रश्नों के उत्तर अवश्य दिए जाएंगे। आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से सहायता मिलेगी। योजना से जुडी अधिक जानकारी के लिए आप इनमें से किसी भी नंबर  011-23392024, 23392455 पर सम्पर्क कर सकते है।

Leave a Comment