बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का शुभारंभ पीएम मोदी जी के द्वारा हरियाणा के पानीपत में 22 जनवरी 2015 को किया गया था। इस योजना का लाभ देश की बीपीएल परिवारों के अंतर्गत आने वाली बेटियों को मिलेगा।
एक परिवार की अधिकतम दो बेटियां ही योजना की लाभार्थी बन सकेंगी। वे इच्छुक उम्मीदवार जो इस योजना का लाभ लेना चाहते है वे योजना हेतु एप्लीकेशन फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते है।
एलआईसी कन्यादान पॉलिसी | पंजीकरण फॉर्म
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना 2023 से जुडी अधिक जानकारी के लिए इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़िए –
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना क्या है ?
माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 22 जनवरी 2015 को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का शुभारम्भ किया गया।
इस योजना की शुरुआत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की बेटियों को जन्म से लेकर उनके बड़े होने तक आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
इस योजना का लाभ एक परिवार की केवल दो बेटियों की ही दिया जाता है। बीबीबीपी योजना के अंतर्गत बेटियों के पालन-पोषण से लेकर शिक्षा और विवाह तक के लिए सहायता दी जाती है।
इस योजना के अंतर्गत बेटी के माता-पिता या अभिभावकों को खाता खुलवाना होगा और इस खाते में 14 सालों तक निर्धारित रूप से खाते में पैसे जमा करने होने।
इस योजना के अंतर्गत केवल जन्म से लेकर 10 साल तक की बेटियों का खाता खुलवाया जा सकता है। बेटी की उम्र 18 साल पूरी होने पर इस योजना के खाते में से केवल 50 % राशि निकाली जा सकती है।
और जैसे की बेटी की उम्र 21 साल पूरी होगी तब आप इस योजना खाते में से पूरा पैसा एक साथ निकाल सकते है।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से फॉर्म भरकर आवेदन किया जा सकता है। अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
और अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो आप सरकारी बैंक शाखा या नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते है।
अगर आप भी अपनी बेटी के लिए इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है और पात्र होते हुए भी आपने अभी तक योजना के लिए आवेदन नहीं किया है तो जल्द ही फॉर्म भरकर योजना के लिए आवेदन करें।
Beti Bachao Beti Padhao Yojana 2023 Highlights
आर्टिकल का नाम | बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म |
साल | 2023 |
योजना का नाम | Beti Bachao Beti Padhao Yojana |
कब शुरू की गई | 22 जनवरी 2015 में |
लागू | पूरे देश में |
उद्देश्य | बेटियों को शिक्षित करके उनका भविष्य उज्जवल बनाना |
लाभार्थी | देश की सभी बेटियां |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट लिंक | wcd.nic.in |
बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के नाम पर फर्जी योजना से सावधानी
भारत सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना संचालित की जा रही है। इसी प्रकार सोशल मीडिया पर एक फॉर्म तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को 2 लाख रूपये तक देने का दावा किया जा रहा है।
अगर आपको कोई इस योजना के तहत 2 लाख मिलेंगे ऐसा कहकर आवेदन फॉर्म भरने को कहते है तो उनकी बातों में न आएं।
दरअसल सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत 2 लाख रूपये देने की कोई घोषणा नहीं की गई है। ध्यान रहें अगर आपको ऐसे किसी व्यक्ति जो इस विषय में प्रचार कर रहें है, के बारे में कुछ भी जानकारी मिलती है तो आप इस विषय में शिकायत दर्ज करवा सकते है।
Beti Bachao Beti Padhao Yojana लागू करने का कारण
भारत देश में जनसंख्या तो बड़ी तादात में फ़ैल रही है लेकिन इस बढ़ती हुई जनसंख्या में लड़कियों का अनुपात कम होता जा रहा है।
एक गणना के अनुसार साल 2001 में 1000 लड़कों में कुल 927 लडकियां थी। साल 2011 में यह आँकड़ा गिरकर 918 हो गया। ऐसा इसलिए क्योंकि बेटियों की गर्भ में ही हत्या कर दी जाती है।
अगर ऐसे ही दिन पर दिन बेटियों की संख्या कम होती रही तो एक दिन देश स्वयं ही नष्ट होने की स्थिति में होगा। बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ योजना को शुरू करने का एकमात्र कारण लिंगानुपात में समानता लाना है।
BBBP Yojana का उद्देश्य क्या है ?
Beti Bachao Beti Padhao Yojana के शुरू होने से भ्रूण हत्या में कमी आयी है। इस युग में भी ऐसे बहुत से लोग है जो आज भी बेटियों को बोझ समझते है। बहुत से लोग बेटियों के जन्म पर खुश होने के बजाय दुखी होते है।
इसी कारण वे बेटियों को पढ़ाते भी नहीं है। इसी स्थिति को देखते हुए भारत सरकार ने बेटियों को उज्जवल भविष्य देने के उद्देश्य से बेटियों के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की शुरुआत की।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजना के फायदे क्या है ?
- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत बेटियों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
- यह योजना कन्याओं की भ्रूण हत्या के मामले रोकने में मददगार साबित हो रहा है।
- इस योजना के अंतर्गत बेटियों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए सहायता राशि प्रदान की जाती है।
- बेटी की शिक्षा पूरी होने तक योजना के तहत वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
- Beti Bachao Beti Padhao में बेटियों के विवाह हेतु भी आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
- योजना के माध्यम से बेटा और बेटी के बीच के अंतर को कम करने का प्रयास किया गया है।
- इस योजना के माध्यम से देश के नागरिकों की मानसिकता में बदलाव लाने का प्रयास किया गया है।
- Beti Bachao Beti Padhao के अंतर्गत खोले गए सेविंग अकाउंट पर अन्य अकाउंट क मुकाबले अधिक बेहतर ब्याज दर दी जाएगी।
- बेटी बचाओं बचाओं योजना की लाभार्थी बालिकाओं की सरकारी स्कूल में पढ़ने के लिए फीस माफ़ की जाएगी और कुछ प्राइवेट स्कूलों में उन्हें कुछ विशेष छूट दी जाएगी।
Beti Bachao Beti Padhao Yojana Eligibility
- उम्मीदवार भारत देश का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- उम्मीदवार बेटी की उम्र अधिकतम 10 वर्ष हो।
- एक परिवार की केवल दो बेटियां को ही लाभ दिया जाएगा।
- गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार की बेटियां आवेदन हेतु पात्र होंगी।
- उम्मीदवारों की बेटियों का खाता सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत भी खुला होना चाहिए।
Beti Bachao Beti Padhao Yojana Required Documents
- माता-पिता का आधार कार्ड
- माता पिता का पहचान पत्र
- बेटी का जन्म प्रमाण पत्र
- बेटी का आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक खाता पासबुक
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
बीबीबीपी योजना के लक्षित समूह
यहाँ हम आपको बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना (बीबीबीपी) के लक्षित समूह के विषय में जानकारी देने जा रहें है। इन जानकारियों को आप नीचे दी गई सारणी के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। ये सारणी निम्न प्रकार है –
प्रथम समूह | युवा, नवविवाहित जोड़े, गर्भवती, धात्री माताएं, माता-पिता |
द्वितीय समूह | युवा, किशोर (लड़के-लड़कियां), सास-ससुर, चिकित्सा डॉक्टर/प्रैक्टिसनर, निजी अस्पताल, नर्सिंग होम |
तृतीय समूह | अधिकारी, पीआरआई, अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्त्ता, स्वैच्छिक संगठन, मीडिया, चिकित्सा संघ, आम जनता, उद्योग संघ |
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से जुडी कुछ लाइनें
यहाँ हम आपको बेटियों से सबंधित कुछ लाइने प्रस्तुत करने जा रहें है। ये लाइने निम्न प्रकार है –
1
हर परिवारों के कुल को बढ़ाती है बेटियां,
फिर भी पैरो तले कुचल दी जाती है बेटियां,
माँ-बाप की एक आह पर छुप-छुप कर रोती है बेटियां,
फिर भी आज के दौर में जान खोती है बेटियां।।
2
मत मारो तुम कोख में इसको,
इसे सुंदर जग में आने दो,
छोडो तुम अपनी सोच पुरानी,
एक माँ को ख़ुशी मनाने दो।
बीबीबीपी योजना में कितना पैसा जमा करने पर कितना पैसा मिलेगा ?
यहाँ हम आपको बतायेंगे आपको बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत कितने पैसे जमा करने पर 14 वर्ष पूरे होने पर कितनी राशि वापस मिलेगी। बीबीबीपी योजना में कितना पैसा जमा करने पर कितना पैसा मिलेगा ? जानने के लिए नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए –
- 12000 रूपये प्रतिवर्ष जमा करने पर
- 1 हजार रूपये प्रतिमाह 1 साल तक जमा करने पर कुल 12000 रूपये जमा होंगे। इसी प्रकार 14 सालों तक 12000 रूपये जमा करने पर 168000 रूपये जमा होंगे।
- लेकिन बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना के अंतर्गत आपको 607128 रूपये की राशि मिलेगी।
- 1.5 लाख रूपये प्रतिवर्ष जमा करने पर
- 14 सालों तक अगर आप 1.5 लाख रूपये प्रतिवर्ष जमा करेंगे तो आपके खाते में 21 लाख रूपये जमा होंगे।
- जबकि बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना के अंतर्गत आपको 72 लाख रूपये की राशि मिलेगी।
Beti Bachao Beti Padhao Yojana Online Apply Kaise Karen?
यहाँ हम आपको बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना (BBBP)ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के विषय में बताने जा रहें है। अगर आप भी ऑनलाइन फॉर्म भरकर आवेदन करना चाहते है तो आप हमारे द्वारा बतायी गई BBBP Scheme Online Apply Process को फॉलो कर सकते है। जानिए क्या है बीबीबी ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया –
- Beti Bachao Beti Padhao Yojana Online Apply करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट wcd.nic.in पर जाएँ।
- वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको स्कीम्स के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- आपके सामने कई ऑप्शन आएंगे आपको मिशन शक्ति के विकल्प पर जाना होगा।
- अब आपके सामने एक लिस्ट खुलेगी जिसमें आपको बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अगले पेज में आपसे सामने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना से जुडी जानकारी मिलेगी।
- इस जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
- इसके बाद आप बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजना के लिए पंजीकरण कर सकते है।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरें ?
यहाँ हम आपको बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया कुछ आसान से स्टेप्स के माध्यम से बताने जा रहें है। हमारे द्वारा बतायी गयी प्रक्रिया को अपनाकर आप आसानी से Beti Bachao Beti Padhao Yojana 2023 भर सकते है।
- Beti Bachao Beti Padhao Yojana 2023 का आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाएँ।
- वहां जाकर आपको बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
- आवेदन फॉर्म में आपको कुछ जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी।
- उसके बाद आपको आवेदन पत्र के साथ जरूरी दस्तावेज संलग्न करने होंगे।
- उसके बाद फॉर्म पूरी तरह से तैयार करके एक बार आवेदन फॉर्म में भरी गई जानकारी और दस्तावेजों की जाँच करनी होगी।
- इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म बैंक में जाकर जमा करवा देना है।
- उसके बाद आपको Beti Bachao Beti Padhao Yojana पासबुक प्रदान की जाएगी।
- इस प्रकार आपकी बेटी बच्चों बेटी बढ़ाओ योजना आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।
गाइडलाइन्स कैसे देखें ?
- Guidelines देखने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- होम पेज पर आपको स्कीम्स का विकल्प पर जाना होगा।
- आपके सामने कुछ विकल्प आएंगे, इनमें से मिशन शक्ति के विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने कुछ विकल्प आएंगे, आपको Beti Bachao Beti Padhao के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अगले पेज में आपको निम्न विकल्प दिखाई देंगे –
- BBBP Guidelines 2019 –Download (3.24 MB)
- BBBP Guidelines Hindi –Download (1.54 MB)
- आप हिंदी और अंग्रेजी दोनों में से किसी भी भाषा में गाइडलाइन्स देख सकते है।
- क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर पीडीऍफ़ फॉर्मेट में गाइडलाइन्स खुलकर आ जाएगी।
- इस प्रकार आपकी guidelines देखने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना 2023 से जुड़े कुछ प्रश्न
हेल्पलाइन नंबर
जैसे कि इस लेख में हमने आपसे Beti Bachao Beti Padhao Yojana और इससे जुडी अनेक जानकारी साझा की है। अगर आपको अन्य कोई भी जानकारी चाहिए तो आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है। इसके अतिरिक्त आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में मैसेज करके पूछ सकते है। आपके सभी सवालों के जवाब दिए जाएंगे। आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से सहायता मिलेगी।