NCVT MIS ITI Result- एनसीवीटी आईटीआई परीक्षा में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थियों के लिए National Counseling of Vocational Training (NCVT) मिनिस्ट्री ऑफ़ स्किल डेवलोपमेन्ट के माध्यम से परिणाम जारी किया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थी अपने परीक्षा परिणाम को ऑनलाइन के अंतर्गत चेक कर सकते है। परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए सभी परीक्षार्थियों को ncvtmis.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करना होगा।
आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से एनसीवीटी आईटीआई ऑनलाइन रिजल्ट चेक करने से संबंधी जानकारी को साझा करने जा रहे है। अतः NCVT MIS ITI Result Marksheet Download करने के लिए हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।
NCVT ITI का मार्कशीट यहाँ से डाउनलोड करें
NCVT MIS ITI Result
व्यावसायिक प्रशिक्षण राष्ट्रीय परामर्श एनसीवीटी के माध्यम से ITI 1st year and 2nd year Exam Result को घोषित किया गया है। परीक्षा में उपस्थित होने वाले सभी स्टूडेंट्स ऑनलाइन प्रणाली के अंतर्गत पोर्टल में जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते है। ITI Result online 2021-22 को सभी स्टूडेंट्स के लिए पोर्टल में उपलब्ध किया गया है।
परीक्षार्थियों के लिए एनसीवीटी आईटीआई परीक्षा का आयोजन वर्ष 2021 में अगस्त एवं सितम्बर माह में किया गया था। परीक्षार्थी इस परीक्षा परिणाम का काफी लम्बे समय से इन्तजार कर रहे थे। आप सभी को बता दें की प्रथम एवं द्वितीय समेस्टर परीक्षा का परिणाम स्टूडेंट्स के लिए घोषित किया गया है। इस परीक्षा में सफल होने सभी परीक्षार्थी अगले सेमेस्टर के लिए योग्य माने जायेंगे।
आईटीआई में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अभ्यर्थियों को गवर्नमेंट ऑफ इंडिया कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के माध्यम से एनसीवीटी प्रमाणपत्र प्रदान किया जाता है।
एनसीवीटी आईटीआई परीक्षा विवरण
आर्टिकल का नाम | NCVT MIS ITI Result 2022 |
परीक्षा परिणाम | NCVT ITI Result |
सत्र | 2022-23 |
सम्बंधित बोर्ड | Ministry of Skill Development and Entrepreneurship (राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद) |
लाभार्थी | सभी विद्यार्थी |
सेमेस्टर | 1st, 2nd, 3rd, 4th |
उद्देश्य | तकनीकी और कौशल के क्षेत्र में बढ़ावा देना |
रिजल्ट डाउनलोड | ऑनलाइन |
सम्बंधित राज्य | भारत के सभी राज्य |
ऑफिसियल वेबसाइट | ncvtmis.gov.in |
NCVT MIS ITI Result 2022: आईटीआई के 1st और 2nd ईयर का रिजल्ट चेक करें
एनसीवीटी आईटीआई परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए परीक्षार्थियों को नीचे दिए गए महत्वपूर्ण चरणों का पालन करना होगा। परीक्षा परिणाम चेक करने से संबंधी प्रक्रिया को नीचे साझा किया गया है।
- NCVT ITI Result Check करने के लिए आपको ncvt mis –National Council for Vocational Training Management Information System की ऑफिसियल वेबसाइट ncvtmis.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज में view result के विकल्प का चयन करें।
- अब आपके सामने रिजल्ट चेक करने के लिए जानकारी प्रदर्शित होगी।
- इसमें आपको अपने सेमेस्टर का चयन करना है। इसके बाद रोल नंबर दर्ज करें।
- पूछी गए सभी विवरण भरने के बाद सर्च के विकल्प में क्लिक करें।
- अब एनसीवीटी आईटीआई परीक्षा परिणाम से संबंधी सभी प्रकार की जानकारी स्क्रीन में मौजूद होगी।
- इस प्रकार से आप अपने NCVT MIS ITI Result को चेक कर सकते है।
आईटीआई मार्कशीट ऑनलाइन ऐसे डाउनलोड करें
- ITI marksheet online Download करने के लिए ncvtmis.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट में जाएँ।
- वेबसाइट के होम पेज में आपको Trainee के विकल्प में क्लिक करें।
- अगले पेज में आपको Trainee Profile के विकल्प का चयन करना है।
- अब नए पेज में आपको ट्रेनी मार्कशीट के लिए दी गयी सभी जानकारी को दर्ज करना है।
- जैसे – रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर ,एग्जाम सिस्टम ,समेस्टर आदि।
- इसके बाद सर्च के विकल्प में क्लिक करें।
- अब मार्कशीट से संबंधी सभी विवरण आपकी स्क्रीन में प्रदर्शित होगी।
- अब आप अपनी मार्कशीट को डाउनलोड कर सकते है।
एनसीवीटी क्या है ?
NCVT एक नेशनल कॉउंसिल ऑफ़ वोकेशनल ट्रेनिंग सरकारी संस्था है। जो राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करता है ,यह भारत के सभी आईटीआई संस्थान जो एनसीवीटी के अंतर्गत आते है। मुख्य रूप से यह संस्था उन सभी कार्यो का पालन करती है की मिनिस्ट्री ऑफ़ स्किल डेवलपमेंट एवं सरकार के तहत निर्धारित किये गए नियमों के अनुसार आईटीआई संस्था कार्य कर रहे है या नहीं। Ministry of Skill Development and Entrepreneurship के माध्यम से NCVT को संचालित किया जाता है।
एनसीवीटी का मुख्य उद्देश्य है आईटीआई स्टूडेंट्स को एक अच्छा प्रशिक्षण प्रदान करना। ताकि स्टूडेंट्स को एक अच्छी स्किल एवं टैक्नोलॉजी की ओर बढ़ने का अवसर मिल सके। स्टूडेंट्स प्रशिक्षण प्राप्त करके अपने लिए कोई स्वरोजगार एवं रोजगार को प्राप्त कर सके। NCVT के द्वारा आईटीआई संस्थानों में वह सभी प्रकार की शर्ते लागू करवाई जाती है जो मिनिस्ट्री और सरकार के द्वारा निर्धारित की जाती है। साथ ही उसकी भी देखभाल की जाती की आईटीआई संस्थान इन सभी मानकों का पालन कर रहे है या नहीं।