राजस्थान निःशुल्क ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्र योजना: रजिस्ट्रेशन, ऑनलाइन आवेदन व पात्रता

राजस्थान की राज्य सरकार अपने प्रदेश के किसानों के लिए बहुत सी योजनाओं को लाती रहती हैं। सरकार का प्रयास रहता है कि प्रदेश में सभी किसानों को कृषि कार्य में अधिक सहूलियत दी जाए।

जिस से उन्हें किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े। इसी सोच के साथ राज्य सरकार द्वारा राजस्थान निःशुल्क ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्र योजना की शुरुआत की है।

जिससे सभी प्रदेश के किसान अपने कृषि कार्य में सुविधापूर्ण तरीके से कार्य कर सकें। इस योजना के माध्यम से उन्हें कृषि यंत्र और ट्रैक्टर फ्री में किराए पर उपलब्ध कराये जाएंगे।

राज किसान साथी पोर्टल के माध्यम से आप इस योजना में आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आइये जानते हैं अब इस योजना के बारे में विस्तार से –

राजस्थान निःशुल्क ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्र योजना: रजिस्ट्रेशन, ऑनलाइन आवेदन व पात्रता
राजस्थान निःशुल्क ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्र योजना

राजस्थान निःशुल्क ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्र योजना

राजस्थान निःशुल्क ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्र योजना की शुरुआत राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत द्वारा की गयी है। ये एक ऐसी योजना है जिसके जरिये राज्य के छोटे और सीमान्त किसानों को लाभ पहुंचाया जाएगा।

सभी किसान इस योजना के अंतर्गत कृषि से संबंधित विभिन्न कार्यों के लिए निशुल्क किराए पर कृषि यंत्र और ट्रैक्टर प्राप्त कर सकेंगे।

अब तक इस योजना के तहत लगभग 4 हजार किसानो को 8 हजार घंटों से भी अधिक की सेवाएं दी जा चुकी है। कृषि यंत्रो की निशुल्क सुविधा किसानो को 30 जून तक प्रदान की जाएगी।

कृषि से जुड़े कार्य – खेतो में फसल कटाई, थ्रेसिंग एवं अन्य कृषि गतिविधियों में इससे आसानी हो जाएगी, जिससे वो अपना कार्य और बेहतर तरीके से कर पाएं।

Rajasthan Free Tractor Krishi Yantra Yojana Highlight

योजना का नामराजस्थान निःशुल्क ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्र योजना
वर्ष2023
किसके द्वारा शुरू की गयीश्री अशोक गहलोत जी द्वारा
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटrajkisan.rajasthan.gov.in

राजस्थान निःशुल्क ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्र योजना में आवेदन ऐसे करें

यदि आप भी राजस्थान के किसान हैं और इस योजना की निर्धारित सभी योग्यता को पूरी करते हैं तो आप इसमें आवेदन कर सकते हैं। आगे दी गयी पूरी प्रक्रिया के माध्यम से आप इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।

  1. आप को सबसे पहले इस योजना का लाभ लेने के लिए जेफार्म सर्विसेज से सम्पर्क करना होगा।
  2. इसके लिए आप को अपने नंबर से 9282222885 पर एसएमएस भेजना होगा।
  3. कृपया ध्यान दें कि अगर किसान पहले से ही जेफार्म सर्विसेज में पंजीकृत हैं तो उनको SMS के जरिये A लिखकर ऊपर बताये गए नंबर पर भेजना होगा।
  4. वहीं जो किसान अभी तक जेफार्म सर्विसेज में पंजीकृत नहीं हैं, उन्हें SMS के जरिये B लिखकर भेजना होगा।
  5. इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद ही आप को किराए पर ट्रैक्टर एवं अन्य उपकरण प्राप्त कर सकते हैं।

निःशुल्क ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्र योजना में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

  • राजस्थान निःशुल्क ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्र योजना में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले राज किसान पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको पोर्टल के होम पेज पर किसान का विकल्प दिखाई देगा।
  • अब आपको कृषि यंत्र के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
निःशुल्क ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्र योजना में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
निःशुल्क ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्र योजना
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको Rajasthan SSO ID से Login करना होगा।
Rajasthan SSO ID
Rajasthan SSO ID
  • अगर आप Rajasthan SSO पोर्टल में पहले से रजिस्टर हैं तो आप आसानी से लॉगिन कर सकते हैं अन्यथा आपको पहले Rajasthan SSO पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • अब लॉगिन करने के बाद आपके पास वेबसाइट का होम पेज खुलेगा जिसमे की आपको फीचर सेवाएं के विकल्प पर क्लिक करना होगा तथा उसके बाद कृषि अनुदान सेवाएं के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
निःशुल्क ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्र योजना रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
निःशुल्क ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्र योजना रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
  • अब आपके सामने कृषि यंत्र पर अनुदान का लिंक दिखाई देगा आपको इसपर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक पंजीकरण फॉर्म खुलकर सामने आ जाएगा। आपो इसमें मांगी गयी सभी जानकारियों को दर्ज करना होगा।
  • इसके साथ ही इसमें मांगे गए सभी दस्तावेजों को संलग्न करना होगा।
  • और अंत में आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह से आप आसानी से इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

राजस्थान निःशुल्क ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्र योजना हेतु दस्तावेज

राजस्थान निशुल्क ट्रैक्टर एवं कृषि यंत्र योजना में लाभ लेने के लिए आवेदकों को अपने कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ सकती है। इस योजना में महत्वपूर्ण दस्तावेजों की सूची हम यहाँ उपलब्ध करा रहे हैं। आप आवेदन पूर्व इन्हे तैयार कर सकते हैं।

  1. आवेदक किसान का आधार कार्ड
  2. किसान का स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  3. पासपोर्ट साइज फोटो
  4. मोबाइल नंबर
  5. खेती से संबंधित आवश्यक दस्तावेज

राजस्थान निःशुल्क ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्र योजना हेतु पात्रता

आवेदन के लिए ये आवश्यक है कि आप इस निशुल्क ट्रैक्टर और कृषि योजना राजस्थान में निर्धारित की गयी पात्रता शर्तों को पूरा करते हों। यहाँ जानिये सभी पात्रता:-

  1. राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी इस योजना में लाभ लेने के लिए वो ही किसान पात्र माने जाएंगे जो राजस्थान राज्य के मूल निवासी होंगे।
  2. प्रदेश के वो छोटे और सीमांत किसान जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है, वो इस योजना के अंतर्गत निशुल्क कृषि यंत्र व टैक्टर किराए पर ले सकते हैं।
  3. इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों के पास खेती योग्य जमीन होना जरुरी है।

राजस्थान निःशुल्क ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्र योजना का उद्देश्य

राजस्थान निःशुल्क ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्र योजना का उद्देश्य राजस्थान के किसानों की आय दुगुनी करना है। इस योजना में मिलने वाली सभी कृषि यंत्रों और ट्रैक्टर को किराए पर लेने की सुविधा से उन्हें लाभ मिलेगा।

जो किसान वित्तीय परेशानियों के कारण नयी तकनीकों और कृषि यंत्रों का इस्तेमाल नहीं कर पाते थे उन्हें अब किराए पर सभी उपकरण और यंत्र प्राप्त हो जाएंगे।

इससे उनके कृषि कार्य भी पूरे होंगे कर साथ ही उन्हें बिना किसी आर्थिक बोझ के अधिक लाभ प्राप्त होगा। फसल अच्छी होने से उनकी आय में भी बढ़ोतरी हो जाएगी।

योजना से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य व विशेषताएं

  • इस योजना के अंतर्गत अब तक राज्य के करीब 4 हजार (4000) किसानों को लाभ मिला है।
  • इन किसानों को 8 हजार घंटे (8000 घंटे) से ज्यादा की सुविधा प्रदान की जा चुकी है।
  • कृषि यंत्रों की उपयोगिता को देखते हुए सरकार द्वारा कृषि यंत्रों को खरीदने पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
  • किसानों को मिलने वाली सब्सिडी कृषकों की श्रेणी के आधार पर 40 से 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी प्राप्त होगी।
  • इससे किसानों की आय में भी बढ़ोतरी होगी।
  • किराए पर कृषि उपकरणों को लेने से किसानों को फायदा होगा।
  • खेतो में फसल कटाई, थ्रेसिंग एवं अन्य कृषि गतिविधियों में इससे आसानी हो जाएगी।

राजस्थान निःशुल्क ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्र योजना का लाभ किसे मिलेगा?

राज्य के छोटे एवं सीमांत किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा।

राजस्थान में कृषि यंत्र पर कितनी सब्सिडी प्रदान की जाती है?

राजस्थन में कृषि यंत्र पर लगभग 40 से 50 प्रतिशत की सब्सिडी प्रदान की जाती है।

राजस्थान में किसान निःशुल्क कृषि यंत्रों के लिए आवेदन कब तक कर सकते हैं।

राजस्थान में किसान निःशुल्क कृषि यंत्रों के लिए आवेदन 30 जून तक कर सकते हैं।

Leave a Comment