सांसद आदर्श ग्राम योजना (SAGY) 2023: विशेषता, लाभ, उद्देश्य व कार्यान्वयन प्रक्रिया

सांसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो रहन-सहन के तरीके में सुविधात्मक बदलाव करते हुए गाँवों का विकास किया जाएगा।

एसएजीवाई की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 11 अक्टूबर 2014 को की गई थी। इस योजना का लाभ ग्रमीणों को मिलेगा। एसएजीवाई को आधिकारिक वेबसाइट saanjhi.gov.in है।

सांसद आदर्श ग्राम योजना (SAGY): विशेषता, लाभ, उद्देश्य व कार्यान्वयन प्रक्रिया
सांसद आदर्श ग्राम योजना (SAGY): विशेषता, लाभ, उद्देश्य व कार्यान्वयन प्रक्रिया

सांसद आदर्श ग्राम योजना (SAGY) 2023 से जुडी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस लेख को ध्यानपूवक अंत तक पढ़िए –

सांसद आदर्श ग्राम योजना (SAGY) क्या है ?

सांसद आदर्श ग्राम योजना का शुभारम्भ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 11 अक्टूबर 2014 को की गई थी। SAGY का पूरा नाम Saansad Adarsh Gram Yojana है। सांसद आदर्श ग्राम योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की द्वारा की गई है।

इस योजना के अंतर्गत मार्च 2019 तक तीन आदर्श गाँवों को विकसित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इनमें से एक लक्ष्य 2016 तक पूरा करना था।

जानकारी के लिए बता दें वर्ष 2024 तक ऐसे पांच आदर्श ग्राम (प्रति वर्ष एक) का चयन और विकास किया जाएगा। यह योजना महात्मा गांधी के सिद्धांतों और मूल्यों से प्रेरित है।

और सामुदायिक भावना, देशभक्ति, राष्ट्रीय गौरव और बुनियादी ढाँचे के विकास के मूल्यों के पोषण पर समान जोर देती है। यह योजना गाँवों की बुनयादी सुविधाएँ और अवसर प्रदान करेगी।

Saansad Adarsh Gram Yojana 2023 Highlights

आर्टिकल का नामसांसद आदर्श ग्राम योजना (SAGY) कार्यान्वयन प्रक्रिया
साल2023
योजना का नामSaansad Adarsh Gram Yojana
लाभार्थीगाँव के नागरिक
आधिकारिक वेबसाइटsaanjhi.gov.in

SAGY के उद्देश्य क्या है ?

सांसद आदर्श ग्राम योजना (एसएजीवाई) का लक्ष्य वर्तमान संदर्भ को ध्यान में रखते हुए महात्मा गांधी की इस व्यापक और जैविक दृष्टि को वास्तविकता में बदलना है। Saansad Adarsh Gram Yojana के प्रमुख उद्देश्य निम्न प्रकार है –

  • पहचान की गई ग्राम पंचायतों के समग्र विकास की ओर ले जाने वाली प्रक्रियाओं को गति प्रदान करना।
  • इस योजना के माध्यम से जनसंख्या के सभी वर्गों के जीवन स्तर और जीवन की गुणवत्ता में पर्याप्त रूप से सुधार करना। जैसे-
    • उन्नत मानव विकास
    • कम असमानता
    • व्यापक सामाजिक लामबंदी
    • समृद्ध सामाजिक पूँजी
    • आजीविका के बेहतर अवसर
    • उच्चतर उत्पादकता
    • बेहतर बुनियादी सुविधाएं

सांसद आदर्श ग्राम योजना के लाभ एवं इसकी विशेषताएं

  • एसएजीवाई के माध्यम से बुनियादी सुविधाएँ प्रदान की जाएगी।
  • इस योजनाओं के तहत विषमताओं को कम किया जाएगा।
  • इस योजना का लाभ मुख्य रूप से ग्रामीणों को मिलेगा।
  • एसएजीवाई के माध्यम से ग्रामीण नागरिको की आवश्यकता सम्बन्धी सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा।

सांसद आदर्श ग्राम योजना के लिए गांव का चयन कैसे करें ?

  • जानकारी के लिए बता दें ग्राम पंचायत (Gram Panchayat) बेसिक यूनिट होगी।
  • मैदानी क्षेत्रों में इसकी आबादी 3000 से 5000 और आदिवासी, पहाड़ी और दुर्गम क्षेत्रों में 1000 से 3000 होगी।
  • सांसद आदर्श ग्राम के रूप में विकसित होने वाली उपयुक्त ग्राम पंचायत की पहचान करने के लिए स्वतंत्र होगा, जो अपने गांव या अपने पति या पत्नी के अलावा अन्य नहीं होगा।
  • सांसद तुरंत एक ग्राम पंचायत की पहचान करेगा, और दो अन्य को थोड़ी देर बाद लिया जाएगा।
  • लोकसभा सांसद को अपने निर्वाचन क्षेत्र के भीतर से एक ग्राम पंचायत का चयन करना होता है और राज्यसभा सांसद को उस राज्य में अपनी पसंद के जिले के ग्रामीण क्षेत्र से एक ग्राम पंचायत का चयन करना होता है, जहां से वह चुना जाता है।

एसएजीवाई : चयनित गांवों में होंगे ये कार्य

  • सांसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत जिन गाँवों का चयन किया जाएगा।
  • उन गाँवों में पेयजल एवं स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण, ग्राम मार्ग एवं आवास, सामाजिक सुरक्षा, बिजली एवं स्वच्छ ईंधन, कृषि पद्धति, डिजिटलाइजेशन, वित्तीय समावेशन और आजीविका एवं कौशल से जैसे कार्य किये जाएंगे।
  • समाज कल्याण विभाग की प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय समिति योजना की समीक्षा करेगी, जबकि जिला स्तर पर डीएम और ग्राम स्तर पर सरपंच की अध्यक्षता में गठित समिती भी समीक्षा करेगी।

SAGY डैशबोर्ड लॉगिन कैसे करें ?

  • डैशबोर्ड लॉगिन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट saanjhi.gov.in पर जाएँ।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज पर आपको मेन्यू में Login का विकल्प दिखाई देगा, उस विकल्प पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर लॉगिन फॉर्म खुलकर आएगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है –
Sansad Adarsh Gram Yojana
Sansad Adarsh Gram Yojana
  • यहाँ आपको Level सलेक्ट करना होगा।
  • उसके बाद आपको User ID और Password दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद आपको Verification Code दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको Login के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार आपकी लॉगिन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

GP Ranking कैसे देखें ?

  • GP Ranking देखने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट saanjhi.gov.in पर जाएँ।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको मेन्यू में GP Ranking का विकल्प दिखाई देगा, उस विकल्प पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा, जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है –
सांसद आदर्श ग्राम योजना (SAGY)
सांसद आदर्श ग्राम योजना (SAGY)
  • यहाँ आपको सलेक्शन फ़िल्टर का ऑप्शन मिलेगा।
    • अगर आप टॉप 5 GPs देखना चाहते है तो Top 5 GPs ऑप्शन सलेक्ट करें।
    • अगर आप बॉटम 5 GPs देखना चाहते है तो Bottom 5 GPs ऑप्शन सलेक्ट करें।
    • आल जीपी रंकिग देखने के लिए आल सलेक्ट करें।
  • सलेक्ट करने के बाद आपके सामने रैंक वाइज लिस्ट खुलकर आ जाएगी।
  • इस प्रकार आपकी GP Ranking देखने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

फीडबैक दर्ज करने की प्रक्रिया

  • फीडबैक दर्ज करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलेगा।
  • इसी पेज पर आपको feedback का विकल्प मिलेगा, उस विकल्प पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर फॉर्म खुलकर आएगा।
Saansad Adarsh Gram Yojana
Saansad Adarsh Gram Yojana
  • यहाँ आपको ड्राप लिस्ट से स्टेट, डिस्ट्रिक्ट, ब्लॉक, पंचायत, वर्क, आदि सलेक्ट करने होंगे।
  • उसके बाद आपको नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपना फीडबैक डिटेल्स दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको नीचे दिए गए Submit के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद आपकी फीडबैक दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

Sansad Adarsh Gram Yojana 2023 से सम्बंधित कुछ प्रश्न और उत्तर

सांसद आदर्श ग्राम योजना क्या है ?
सांसद आदर्श ग्राम योजना एक ऐसा कार्यक्रम है जिसके अंतर्गत गाँवों का निर्माण और विकास किया जाता है।
SAGY की फुल फॉर्म क्या है ?
SAGY की फुल फॉर्म Saansad Adarsh Gram Yojana है।
सांसद आदर्श ग्राम योजना की शुरुआत कब और किसने की ?
सांसद आदर्श ग्राम योजना का शुभारम्भ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 11 अक्टूबर 2014 को की गई थी।

हेल्पलाइन नंबर

जैसा कि इस लेख में हमने आपसे Saansad Adarsh Gram Yojana 2023 और इससे सम्बंधित जानकारी साझा की है। यदि आपको इन जानकारियों के अलावा अन्य किसी भी प्रकार की कोई भी जानकारी चाहिए तो आप आधिकारिक पोर्टल पर विजिट कर सकते है। इसके अतिरिक्त आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज करके पूछ सकते है। आपके सभी प्रश्नों के उत्तर अवश्य दिए जाएंगे। आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से सहायता मिलेगी।

Leave a Comment