30 Years Old McDonald’s Menu: आधुनिक युग में जितनी ही तेजी से समय बदल रहा है उसी तेजी से महंगाई भी बढ़ती जा रही है। कुछ सालों पहले वहां चीजें उपलब्ध थीं जो सस्ते दामों में मिलती थीं लेकिन आज वे काफी महँगी मिलत हैं। खाने-पीने की चीजों के साथ भी ऐसा ही हो रहा है।
मैकडॉनल्ड्स जैसे विश्व प्रसिद्ध फ़ास्ट फ़ूड चेन के बर्गर आज के समय में काफी महंगे हो गए हैं। पर क्या आपने कभी सोचा है कि 30 साल पहले इसका दाम कितना था?

यह भी पढ़ें:- इन देशो में पेट्रोल से भी महंगा पानी,एक बोतल की कीमत में भर जाएगी पूरी टंकी!
सोशल मीडिया पर रेस्टोरेंट का मेन्यू वायरल
मिरर वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के अलास्का में एक सुनसान अडैक (Adak) आइलैंड है। साल 2020 में हुई जनगणना के अनुसार इस जगह की जनसँख्या सिर्फ 171 थी। यहाँ पर वर्षो पुराना एक मैकडॉनल्ड्स रेस्टोरेंट भी मिलता जिससे गुजरे दौर की यादे ताज़ा होती है।
अब सोशल मीडिया पर रेस्टोरेंट की दीवार पर लगे मेन्यू की लिस्ट वायरल होने लगी है। ये लिस्ट देखने के बाद हर कोई हैरान होगी इसकी वजह है कि 1990 के समय में चीजें बहुत कम कीमत की होती थी।
1990 में मैकडॉनल्ड्स का मेन्यू
क्रिस लकहार्ड एक यूट्यूबर है जोकि जनवरी 2023 में इसी मैकडॉनल्ड्स के वीडियो पोस्ट कर चुके है। तब वे खुद इस आइलैंड में थे और वीडियो में दिखा रहे थे कि उस टाइम कीमतें क्या थीं। मिरर वेबसाइट और क्रिस के वीडियो से मिली जानकारी के मुताबिक़, दूसरे विश्व युद्ध के समय पर आइलैंड को सेना और नेवी का बेस बना लिया था।
साल 1986 में इस जगह पर मैकडॉनल्ड्स की स्थापना की गई। लेकिन जब 1990 के दौरान इस जगह से सुरक्षाबल हट गए तब इस मैकडॉनल्ड्स ने भी अपने व्यवसाय को बंद कर दिया।
उस समय में चीजों की कीमते
इन तस्वीरों से पता चलता है कि 1990 के दशक में खाने-पीने की चीजें आज की तुलना में कितनी सस्ती हुआ करती थीं। उस वक्त बिग मैक 1.93 पाउंड (202 रुपये) का मिलता था पर आज वही बिग मैक 512 रुपये का मिलता है। उस वक्त चिकन नगेट 73 रुपये तक के मिलते थे। हैपी मील 105 रुपये तक होते थे।
फाइनैंशियल स्ट्रैटेजिस्ट डेविड क्लेमन ने इस बारे में कहा कि मैकडॉनल्ड्स के दाम महंगाई, पेट्रोल-गैस के दाम, कमर्शियल प्रॉपर्टी के दाम, इंट्रेस्ट रेट हेल्थ इंश्योरेंस के दाम आदि पर निर्भर करते हैं।

यह सुनसान मैकडॉनल्ड्स रेस्टोरेंट हमें याद दिलाता है कि समय के साथ खाने-पीने की चीजों की कीमतें कितनी बढ़ गई हैं। यह जानकारी उन लोगों के लिए उपयोगी हो सकती है जो महंगाई के बारे में चिंतित हैं।
टॉपिक: McDonald’s Menu, अडैक मैकडॉनल्ड्स रेस्टोरेंट, 30 Years Old McDonald’s Menu
अन्य खबरें भी देखें:
- जन्मदिन पर आइंसटीन ने क्यों निकाली थी जीभ? जानिए मशहूर तस्वीर का मजेदार सच
- सूली पर चढ़ाने की सजा: जानिए कितना पुराना है इतिहास?
- कंबल को चमकाने का आसान घरेलू नुस्खा, ड्राय क्लीन से बचाएं पैसे!
- अस्पताल में भर्ती होने पर पैसो की चिंता दूर करेगा ‘हॉस्पिटल डेली कैश कवर’
- हनुमानजी की 7 तस्वीरें बनाएंगी बिगड़े काम…