आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों को बीमा योजना का लाभ प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना शुरू की गयी है। भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी यह एक समर्थित बीमा योजना है जिसमें समाज के कम आय एवं गरीबी रेखा की श्रेणी में आने वाले परिवारों के विकास के लिए उन्हें बीमा का लाभ प्रदान किया जायेगा।
आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी को साझा करने जा रहे है की किस प्रकार से आप PMJJBY का लाभ उठा सकते है।
Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana (PMJJBY) की शुरुआत 9 मई 2015 में की गई। यह योजना वित्तीय मंत्रालय से सम्बंधित है इसमें दिया जाने वाला बीमा मृत्यु के बाद आवेदक के परिवार को बीमा कवर के रूप में दिया जायेगा। इसे आप हर साल रिन्यू करवा सकते है, क्योकि यह एक वर्ष के लिए होगा। कोई भी व्यक्ति इसमें आवेदन करके इसका लाभ उठा सकता है। लेकिन उसकी आयु 18 से 50 वर्ष हो सकती है।
PMJJBY योजना में प्रत्येक व्यक्ति को अपने अकाउंट से 330 रुपए प्रीमियम का भुगतान करना पड़ेगा। आवेदकों की सहायता के लिए सरकार ने इसका ऑनलाइन पोर्टल ओपन कर दिया है। इस योजना से जुड़ने के लिए भारत के सभी नागरिक इसकी ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र निकलवा सकते है।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना आवश्यक बिंदु :-
योजना का नाम | प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में आवेदन ऐसे करें | Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana (PMJJBY) |
शुरुआत कब हुई | 9 मई 2015 |
शुरुआत किसने क्या | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
लाभार्थी | भारत के मूल नागरिक |
आधिकारिक वेबसाइट | Jan-Dhan Se Jan Suraksha |
उद्देश्य | कम ब्याज दर पर लोगो को बीमा प्रदान कराना |
पॉलिसी अवधि | 1 वर्ष |
बीमा कवरेज | 200000 |
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के उद्देश्य
PMJJBY के अंतर्गत अब सभी मध्यम वर्गीय एवं गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को बीमा लेने का लाभ प्राप्त होगा। वार्षिक आधार पर इस योजना में लाभार्थी व्यक्ति को 330 रूपये की राशि योजना में निवेश करनी होगी। जिसके पश्चात वह 2 लाख रूपये तक की बीमा राशि लेने का लाभ प्राप्त कर सकते है। केंद्र सरकार की इस योजना में अब 18 वर्ष की आयु से लेकर 50 वर्ष की आयु तक के सभी नागरिक आवेदन कर सकते है। परिवार के बेहतर सुरक्षा के लिए आप इस योजना का लाभ उठा सकते है।
यदि आपके द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में आवेदन नहीं किया गया है तो आप आज ही अपनी बैंक शाखा में जाकर आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते है एवं इस योजना से मिलने वाली सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते है।
मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना 2023
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लाभ
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से बीमित व्यक्ति एवं उसके परिवार को लाभ हो सकते है योजना से मिलने वाले लाभ नीचे दिए गए जो इस प्रकार से निम्नवत है।
- भारत देश का प्रत्येक नागरिक प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ उठा सकता है।
- PMJJBY में आवेदन करने की आयु 18 से 50 तक है यानी इस उम्र के प्रत्येक व्यक्ति चाहे वह लड़की हो या लड़का इसका लाभ उठा सकता है।
- PMJJBY की योजना में आवेदक की मृत्यु के बाद उसके परिवार की या उसके द्वारा नॉमिनी बनाये गए व्यक्ति को पॉलिसी की राशि दी जाएगी।
- सरकार ने इस आवेदन की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है जिससे की आवेदक को सरकारी विभागों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। वह इसके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया के अनुसार घर बैठे ही आवेदन कर सकते है।
- ऑनलाइन प्रक्रिया के अनुसार नागरिकों के समय की बचत होगी वह बिना किसी समस्या के योजना में आवेदन कर सकते है।
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में पॉलिसी धारक की मृत्यु किसी भी कारण से हुई हो उसके परिवार को बीमा की राशि दी जाएगी।
- आवेदक को प्रतिवर्ष 330 रुपए तक का कम से कम भुगतान देना पड़ेगा।
Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana की प्रीमियम राशि
Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana में प्रत्येक व्यक्ति के saving जमा खाते में से 330 रुपयों की राशि ऑटोमेटाक्ली ही डेविट हो जाएगी। खाताधारक को बीमा कवर लेनी के लिए प्रतिवर्ष 1 जून से इस बीमा को शुरू करना होगा। और अगले वर्ष के 31 मई को या इससे पहले बैंक अकाउंट से इसकी प्रीमियम राशि खाता धारक के बैंक खाते से डेविट कर ली जाएगी, लेकिन 1 जून से बीमा योजना शुरू करने के बाद अगर खाता धारक की 45 दिनों के भीतर ही मृत्यु हो जाती है तो ख़ाताधारक के परिवार वाले इस पर क्लेम नहीं कर सकते है।
PMJJBY के मुख्य प्रपत्र
Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana आवश्यक प्रपत्र निम्नलिखित है :-
- आवेदक भारत का मूल नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से 50 वर्ष तक की होनी चाहिए।
- आवेदक बैंक में सेविंग कॉउंट होना अति आवश्यक है।
- बैंक से ऑटोमेटिक बीमा की प्रति वर्ष राशि कटवाने के लिए, आवेदक की सहमति जरुरी है।
- एक आवेदक केवल एक बार ही इस योजना का लाभ उठा सकता है अगर वह उसके पास कई बैंको में अकाउंट है उस स्तिथि में भी वह सिर्फ एक बार इस योजना से जुड़ सकता है।
बीमा समाप्त होने की स्तिथि
नीचे लिखे कारणों में से किसी भी एक कारण के पुरे हो जाने पर आवेदक की बीमा पॉलिसी समाप्त हो सकती है दिए गए कारको को ध्यान पूर्वक पढ़े।
- बैंक खाता बंद करा देने की स्तिथि में या बैंक में प्रीमियम भुकतान की राशि जमा न करने पर बीमा रद्द कर दिया जायेगा।
- अगर आवेदक को एक से अधिक बार किसी भी बैंक या LIC कंपनी में जोड़ा गया तो उस स्तिथि में भी बीमा समाप्त हो जायेगा।
- बैंक खाते में राशि न जमा करने पर या किसी सरकारी कार्यो के कारण कहते के बंद हो जाने पर उसे 45 दिनों तक पुनः चालू न करने पर भी आवेदक की बीमा पॉलिसी समाप्त हो सकती है।
- अगर पॉलिसी धारक की मृत्यु आवेदन करने के 45 दिनों के अंदर (दुर्घटना के अलावा अन्य कारणों से) होती है तो आप इस बीमा के लिए क्लेम नहीं कर सकते है। मतलब आपका दावा स्वीकार नहीं होगा।
Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पेन कार्ड
- मोबाइल नम्बर
- बैंक अकाउंट पासबुक
- मूल निवास प्रमाण पत्र
यह भी पढ़े -: आयुष्मान भारत महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में आवेदन ऐसे करें
- Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana के आवेदनके लिए सर्वप्रथन आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट Jan-Dhan Se Jan Suraksha पर जाना होगा।
- अब आपके सामने आधिकारिक वेबसाइट का एक पोर्टल ओपन होगा।
- उस पोर्टल में आपको FORMS का विकल्प दिखाई देगा, आप उस पर क्लिक कर दीजिये।
- अब आपके सामने एक new page ओपन होगा।
- इस पेज में आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे। दिए गए इन तीनो विकल्प में से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के ऑप्शन का चयन करें।
- अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा।
- उसमे आपको APPLICATION-FORMS का ऑप्शन दिखाई देगा। इसमें आप अपनी भाषा के अनुसार फॉर्म का चयन कर सकते है।
- अब आपके सामने अगले पोर्टल पर application फॉर्म ओपन हो जायेगा आप उसे प्रिंट करवा लें।
- प्रिंट निकलवाने के बाद आवेदन एप्लीकेशन को ध्यान पूर्वक भरे। ध्यान रहे की फॉर्म में कोई भी त्रुटि न हो।
- अपने आवेदन फॉर्म को ध्यान पूर्वक भरने के बाद उसमे अपने निजी दस्तावेज अटैच कर दीजिये और उन सभी दस्तावेजों को जहा आपका अकाउंट ओपन है उसमे जमा करा दे।
- आपकी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा (PMJJBY) की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana claim प्रक्रिया
- सर्वप्रथम इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट Jan-Dhan Se Jan Suraksha को अपने मोबाइल फ़ोन में ओपन करेंगे।
- अब आपके सामने इसका होम पेज ओपन होगा। जिसमे आपको ऊपर दिए गए form के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने न्य पोर्टल ओपन होगा जिसमे आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे।
- उसमे से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने अगला पोर्टल ओपन होगा।दो ऑप्शन दिखाई देंगे।
- उसमे से CLAIM-FORMS के विकल्प पर क्लिक कर दीजिये।
- CLAIM-FORMS पर क्लिक करने के बाद अपनी भाषा चुन ले।
- अब आपके सामने CLAIM-FORM ओपन हो जायेगा उसका प्रिंटआउट निकलवा लीजिये।
- इसमें मांगी गई जानकारी को ध्यान पूर्वक भरने के बाद अपने निजी दस्तावेजो के साथ अपने बैंक में जमा करा दे।
- आपकी claim की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से संबंधित कुछ प्रश्न-उत्तर
Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana क्या है ?
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में आवेदन ऐसे करे ?
Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana की शुरुआत कब हुई थी ?
Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana का उद्देश्य क्या है ?