उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी जी के द्वारा मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के ऐसे किसानों को मिलेगा जिन किसानों के खेतों में काम करते समय किसी आकस्मिक दुर्घटना का शिकार हो जाते है। अगर आप भी मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना के बारे पूरी जानकारी चाहते है तो आर्टिकल में दी गयी जानकारी को पूरा देखे। योजना से संबंधित सभी जानकारी को आर्टिकल में साझा किया गया है।
मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना
जानकारी के लिए बता दें 21 जनवरी 2020 को कैबिनेट द्वारा मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना को मंजूरी दी गई थी और 14 सितम्बर 2019 से पूर्व जो किसान किसी भी प्रकार की दुर्घटना से ग्रस्त हुए है उन सभी किसानो को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
इस योजना का लाभ केवल उत्तर प्रदेश राज्य के किसानों को दिया जाएगा। हालांकि इस योजना के अंतर्गत लगभग 2 करोड़ किसानों को लाभ दिया जाएगा। अगर दुर्घटना के किसान की मृत्यु हो जाती है तो ऐसे किसानों के परिवारजनों को 5 लाख रूपये तक का मुआवजा दिया जाएगा।
और यदि किसान 60% तक विकलांग होता है तो उन्हें 2 से 3 लाख रुपये तक का मुआवजा दिया जाएगा। इस योजना का लाभ उठाने के लिए उम्मीदवार किसानों को ऑनलाइन फॉर्म भरकर आवेदन करना होगा।
उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना से सम्बंधित कुछ विशेष जानकारी देने जा रहें है। इन जानकारियों को आप नीचे दी गई सारणी के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। ये सारणी निम्न प्रकार है –
योजना का नाम | मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना |
साल | 2024 |
राज्य का नाम | उत्तर प्रदेश |
लाभार्थी | यूपी के किसान नागरिक |
आवेदन मोड़ | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | esathi.up.gov.in |
मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना आवेदन हेतु पात्रता
- उम्मीदवार उत्तर प्रदेश राज्य का नागरिक होना चाहिए।
- केवल किसान नागरिक ही उम्मीदवार हेतु पात्र होंगे।
- आवेदकों की उम्र 18 साल से 70 साल के बीच होनी चाहिए।
- ऐसे किसान जिनका किसी भी बैंक में खाता खुला है, वे आवेदन हेतु पात्र होंगे।
आवश्यक दस्तावेज
आवेदकों को मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होगी। ये जरूरी दस्तावेज निम्न प्रकार है –
- दुर्घटना/मृत्यु प्रमाण पत्र (मृत्यु होने की स्थिति में)
- व्यक्ति/क्षतिग्रस्त अंग के फोटो के साथ
- चिकित्सा प्रमाण पत्र
- प्रतिभूति का प्रारूप
- प्राथमिक सूचना रिपोर्ट
- शव विच्छेदन प्रमाण पत्र (मृत्यु होने की स्थिति में)
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आयु प्रमाण पत्र
- बैंक खाता पासबुक
- मोबाइल नंबर
मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
उत्तर प्रदेश राज्य के वे इच्छुक उम्मीदवार किसान जो Mukhyamantri Krishak Duraghatna Bima Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है वह हमारे द्वारा बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
- Mukhyamantri Krishak Duraghatna Bima Yojana ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट esathi.up.gov.in पर जाएँ।
- उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा।
- होम पेज पर आपको नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण? का लिंक दिखाई देगा, उस लिंक पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपके सामने ऑनलाइन पंजीकरण करने हेतु प्रपत्र खुलकर आएगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है –
- यहाँ आपको लॉगिन आईडी दर्ज करनी होगी। उसके बाद आपको उपलब्धता की जांच करें के बटन पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपको आवेदक का नाम, जन्मतिथि, लिंग, आवासीय पता, पिन कोड, जिला, मोबाइल नंबर, मेल आईडी आदि दर्ज करनी होगी।
- उसके बाद आपको कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपको सुरक्षित करें के बटन पर क्लिक करना होगा।
- अगले पेज में आपको कृषि विभाग की सेवा के सेक्शन में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना के विकल्प में क्लिक करें।
- अब आपके सामने मा० मुख़्यमंत्री कृषक दुर्घटना सहायता योजना फॉर्म प्राप्त होगा। फॉर्म में दी गयी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को दर्ज करके मांगे गए दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अपलोड करें।
- उसके बाद आपको योजना के लिए मांगे गए जरूरी दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करने होंगे।
- इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
- सबमिट करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर रजिट्रेशन नंबर भेज दिया जाएगा।
- इस प्रकार आपकी मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।
पंजीकृत उपयोगकर्ता लॉगिन कैसे करें ?
जिन आवेदकों ने मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण किया है यहाँ हम उन आवेदकों के लिए पंजीकृत उपयोगकर्ता लॉगिन करने की पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहें है। इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से यूजर लॉगिन कर सकते है। जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया –
- पंजीकृत उपयोगकर्ता लॉगिन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ई-साथी उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट esathi.up.gov.in पर जाएँ।
- उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा।
- होम पेज पर आपको लॉगिन पैनल दिखाई देगा।
- यहाँ आपको यूजर आईडी, पासवर्ड/ओटीपी दर्ज करना होगा।
- उसके बाद आपको सुरक्षा कोड दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
- इस प्रकार आपकी पंजीकृत यूजर लॉगिन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।
आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें ?
जिन उम्मीदवार किसानो ने Mukhyamantri Krishak Duraghatna Bima Yojana ऑनलाइन फॉर्म भरकर आवेदन किया है वे घर बैठे अपने आवेदन की स्थिति ऑनलाइन चेक कर सकते है। यहाँ हम आपको मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना ऑनलाइन आवेदन की स्थिति देखने की प्रक्रिया कुछ आसान से स्टेप्स के माध्यम से बताने जा रहें है। जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया –
- Mukhyamantri Krishak Duraghatna Bima Yojana ऑनलाइन आवेदन की स्थिति देखने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट esathi.up.gov.in पर जाएँ।
- उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा।
- होम पेज पर आपको Track Status का विकल्प दिखाई देगा, उस विकल्प पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन की स्थिति देखने के लिए फॉर्म खुलकर आ जाएगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है –
- यहाँ आपको एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा।
- उसके बाद आपको Search के बटन पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही अगले पेज में आपके सामने मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना आवेदन की स्थिति खुलकर आ जाएगी।
- इस प्रकार आपकी मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना आवेदन की स्थिति खुलकर आ जाएगी।
मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना आवेदन प्रारूप कैसे डाउनलोड करें?
उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको Mukhyamantri Krishak Duraghatna Bima Yojana आवेदन फॉर्म डाउनलोड कैसे करें ? इसकी पूरी प्रक्रिया कुछ आसान से स्टेप्स के माध्यम से बताने जा रहें है। हमारे द्वारा बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है। जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया –
- उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा।
- इसी पेज पर मेन्यू में आपको उपलब्ध सेवा का विकल्प दिखाई देगा, उस विकल्प पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमें आपको कृषि विभाग के सेक्शन में मुख्यमंत्री दुर्घटना कृषक बीमा योजना के सामने विवरण के लिए यहाँ क्लिक करें के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही आपके सामने दस्तावेजों की सूची खुलेगी और नीचे प्रारूप के लिए यहाँ क्लिक करें का लिंक मिलेगा, इस लिंक पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना आवेदन फॉर्म पीडीऍफ़ फॉर्मेट में खुलकर आ जाएगा।
- अब आपको ऊपर दिए गए डाउनलोड के आइकॉन पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही Mukhyamantri Krishak Duraghatna Bima Yojana आवेदन फॉर्म डाउनलोड हो जाएगा।
- इस प्रकार आपकी मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।
कृषक दुर्घटना बीमा योजना से सम्बंधित प्रश्न/उत्तर
मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना क्या है ?
मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना आवेदन फॉर्म भरने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत होगी ?
आधार कार्ड
राशन कार्ड
पासपोर्ट साइज फोटो
बैंक खाता पासबुक
आयु प्रमाण पत्र
मोबाइल नंबर
क्या मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना की आवेदन की स्थिति ऑनलाइन चेक कर सकते है ?
हेल्पलाइन नंबर
जैसे कि इस लेख में हमने आपसे मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना और इससे सम्बंधित अनेक जानकारी साझा की है। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारियों के अलावा अन्य कोई भी जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज करके पूछ सकते है। हमारी टीम द्वारा आपके सभी प्रश्नो के उत्तर अवश्य दिए जाएंगे। आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से सहायता मिलेगी।