छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने राज्य के नागरिकों को घर बैठे ही सरकारी सेवाएं प्रदान करने केलिए मुख्यमंत्री मितान योजना की शुरुआत की है।
योजना के माध्यम से राज्य के नागरिकों को जरुरी प्रमाण पत्रों के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है।
स्कीम के तहत आवेदक घर बैठे ही ऑनलाइन फॉर्म भरकर होम डिलीवरी की सहायता से लाभ प्राप्त कर सकते है।
छत्तीसगढ़ राज्य सरकार राज्य के नागरिकों को लाभ प्रदान करने के लिए कई योजनाओं का संचालन करते है जिनमे से एक छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना भी है इसके माध्यम से कोविड के कारण अपने माता-पिता को खो चुके बच्चो की शिक्षा का भार राज्य सरकार स्वयं उठाएगी।
मुख्यमंत्री मितान योजना
Mukhyamantri Mitan Yojana की शुरुआत छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा राज्य के नागरिकों को सरकारी लाभ प्रदान करने के लिए की गई है।
योजना के माध्यम से राज्य के नागरिक ऑनलाइन माध्यम से अपना निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र एवं आयु प्रमाण पत्र इत्यादि की होम डिलीवरी का लाभ प्राप्त कर पाएंगे।
वर्तमान समय में राज्य के नागरिकों को जाति प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र आदि के लिए उन्हें सरकारी दफ्तरों तहसीलों नगर निगम/ परिषदों के चक्कर लगाने पड़ते है।
लेकिन इस योजना के शुभारंभ के पश्चात ऐसा नहीं होगा, राज्य के नागरिकों को बिना किसी खर्च के समय व्यर्थ नहीं करना पड़ेगा।
स्कीम के तहत राज्य सरकार राज्य में योजना के निर्वाह के लिए सहायक मित्रों को तैनात करेगी, जो आवेदकों के घर जाकर उन्हें सुविधाएं प्रदान करेंगे।
साथ ही योजना के तहत 100 रुपये से भी कम का मूल्य पर यह सुविधाएं उम्मीदवारों को प्रदान की जाएगी। स्कीम के तहत राज्य सरकार द्वारा स्कीम को सुचारु रूप से चलने के लिए 10 करोड़ का बजट निर्धारित किया गया है।
Mukhyamantri Mitan Yojana highlights
योजना | मुख्यमंत्री मितान योजना |
राज्य | छत्तीसगढ़ |
किसके द्वारा शुरू की गई है | रज्य क मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा |
लाभ | घर बैठे सरकारी सुविधाएं |
आधिकारिक वेबसाइट | (cgmitaan.in) |
मुख्यमंत्री मितान योजना का उद्देश्य
Mukhyamantri Mitan Yojana के माध्यम से राज्य सरकार का एकमात्र लक्ष्य राज्य के नागरिकों को लाभ प्रदान करना है।
स्कीम के अंतर्गत राज्य के नागरिकों को सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों के लिए सरकारी विभागों के चक्कर न काटने पड़े एवं उनके समय की भी बचत हो सकेगी।
स्कीम के तहत सहायक मित्र तैनात किये जायेंगे, जिसकी सहायता से राज्य में रोजगार भी बढ़ेगा एवं बेरोजगारी भी नियंत्रित होगी।
Mukhyamantri Mitan Yojana की विशेषताएं एवं लाभ
- मुख्यमंत्री मितान योजना का शुभारम्भ छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है।
- स्कीम के माध्यम से राज्य सरकार राज्य के नागरिकों तक सभी सरकारी सेवाओं को पहुँचायेंगे।
- स्कीम के माध्यम से राशन कार्ड, स्थाई निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र आदि प्रमाण पत्र घर बैठे ही बनवा सकते है।
- योजना के अंतर्गत सहायक सेवक मित्रों को तैनात किया गया है यह सभी उम्मीदवार के घर जाकर उनकी सभी औपचारिकताओं को पूरा करेंगे।
- योजना के माध्यम से लाभार्थियों के पैसे और समय दोनों की बचत की जाएगी।
- साथ ही राज्य के नागरिकों को आवश्यक दस्तावेजों के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
- स्कीम की सहायता से घूसखोरी एवं भ्र्ष्टाचार को कम किया जा सकेगा।
- स्कीम को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए राज्य सरकार ने 10 करोड़ रुपयों का बजट निर्धारित किया है।
- योजना के अंतर्गत सहायक सेवक द्वारा सेवा प्राप्त करने के लिए नागरिको को 100 रुपये से भी कम का शुल्क प्रदान करना है।
मुख्यमंत्री मितान योजना छत्तीसगढ़ की सेवा लिस्ट
- जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- गैर डिजिटाइज़ (भूमि रिकॉर्ड आदि की प्रति)
- दस्तावेज़ के नकल के लिए अनुरोध
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- दुकान पंजीकरण
- विवाह पंजीकरण और प्रमाण पत्र
- विवाह प्रमाण पत्र सुधार
- आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट
- भूमि की जानकारी
- मृत्यु प्रमाण पत्र सुधार
- जन्म प्रमाण पत्र सुधार
- 5 साल की उम्र तक के बच्चों का आधार इत्यादि
Mukhyamantri Mitan Yojana की पात्रता
- मुख्यमंत्री मितान योजना में आवेदन करने वाला आवेदक छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए।
मुख्यमंत्री मितान योजना आवश्यक दस्तावेज
- निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर
- आयु का प्रमाण
- आय प्रमाण पत्र
- ईमेल आईडी आदि
Mukhyamantri Mitan Yojana Online Application Form
- स्कीम में आवेदन करने एक लिए उम्मीदवारों को योजना के “हेल्पलाइन नंबर 14545” पर सम्पर्क करना होगा।
- इसके बाद योजना के द्वारा निर्धारित सहायक मित्र उम्मीदवार के घर आएगा।
- उम्मीदवार से सभी आवश्यक पत्रों की फोटो कॉपी एवं निर्धारित शुल्क लेंगे।
- उसके बाद औपचारिकताएं पूरी करके सहायक मित्र आपके घर तक आपके प्रमाण पत्र को भेज देगा।
- इस प्रकार Mukhyamantri Mitan Yojana Online Application कर सकते है।
मुख्यमंत्री मितान योजना से संबंधित प्रश्न-उत्तर
मुख्यमंत्री मितान योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
Mukhyamantri Mitan Yojana का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?
मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत राज्य के कौन-से नागरिक लाभार्थी है ?
Mukhyamantri Mitan Yojana की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
इस लेख में हमने आपके साथ छत्तीसगढ़ की मुख्यमंत्री मितान योजना से संबंधित जानकारी साझा की है। अगर आपको लिखित जानकारी के अलावा कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में मैसेज कर हमें सूचित कर सकते है हमारी टीम द्वारा आपके प्रश्नो के उत्तर अवश्य दिए जायेंगे। आशा करते है की आपको हमारे लेख के माध्यम से सहायता प्राप्त हुई होगी।