कोरोना के दौरान पीड़ित बच्चों की शिक्षा पूरी कराने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना संचालित की है।
राज्य के वह बच्चे जो अपने माता-पिता को कोविड में खो चुके है और वह अनाथ हो गए है तो ऐसी स्थिति में उन्हें राज्य सरकार के द्वारा सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलो में मुफ्त शिक्षा का लाभ दिया जायेगा।
कोविड में अनाथ हुए बच्चों को शिक्षा से वंचित ना रहना पड़े इसके लिए इस योजना का शुभारंभ किया गया है। स्कीम में आवेदन करने के लिए राज्य सरकार ने ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों आवेदन प्रक्रियाएँ निर्धारित की गई है।
छत्तीसगढ़ राज्य सरकार राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर बच्चो के लिए सरकार कई योजनाए लागू करती है जिनमे से एक मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना भी है। इसके अंतर्गत प्रदेश के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्रों को आर्थिक सहयोग दिया जायेगा।
छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना
Chhattisgarh Mahtari Dulaar Yojana की शुरुआत छत्तीसगढ़ राज्य के माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा राज्य के बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में दाखिला दिलवाने के लिए की गई है।
योजना के माध्यम से राज्य के वह बच्चे जिन्होंने अपने माता-पिता या अभिभावकों को covid-19 के समय में खोया है, ऐसे बच्चों की शिक्षा का सारा भार सरकार उठाएगी।
राज्य सरकार उन बच्चों के दाखिले के लिए सम्पूर्ण खर्च का भुगतान करेगी एवं उन्हें आर्थिक रूप से शिक्षा के लिए आत्मनिर्भर बनाएगी।
योजना के तहत राज्य सरकार न केवल बच्चों का फ्री दाखिला करवा रही है साथ ही उन्हें वित्तीय सहायता भी प्रदान कर रही है।
जिसमे सरकार 8वीं कक्षा तक के विद्यार्थी को प्रतिमाह 500 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी एवं 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थी को प्रतिमाह 1000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी
स्कीम के अंतर्गत उम्मीदवार बच्चों को सरकारी विद्यालय एवं प्राइवेट विद्यालय दोनों ही ऑप्शन दिए जायेंगे। वह किसी भी स्कूल में दाखिला प्राप्त कर सकता है।
Chhattisgarh Mahtari Dulaar Yojana Highlight
योजना | छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना |
राज्य | छत्तीसगढ़ |
किसके द्वारा शुरू की गई है | माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा |
लाभ | कोविड-19 के कारण माता-पिता खोने वाले बच्चों को मफ्त शिक्षा |
आधिकारिक वेबसाइट | (shiksha.cg.nic.in) |
योजना के उद्देश्य
राज्य के ऐसे बच्चे जिनके माता पिता की मृत्यु कोविड के समय में कोरोना से हुई है, उन सभी बच्चो को शिक्षा का अधिकार प्रदान करना ही राज्य सरकार का एकमात्र लक्ष्य है। जिससे की वह बच्चे पढ़ लिखकर अपना भविष्य उज्जवल बना सके एवं राज्य के विकास में अपना सहयोग दे सके।
महतारी दुलार स्कीम के लाभ
- ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन प्रक्रिया उपलब्ध है।
- बच्चो के पास सरकारी स्कूल और इंग्लिश मीडियम दोनों ही विद्यालयों में दाखिला लेने का विकल्प है, विद्यालय का सम्पूर्ण खर्च का भुगतान राज्य सरकार करेगी।
- कोविड में अनाथ हुए बच्चों को राज्य सरकार उच्च स्तर की शिक्षा मुहैया कराएगी।
- राज्य सरकार आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को दाखिला के साथ ही प्रतिमाह 500 रुपयों की आर्थिक सहायता भी प्रदान करेंगे।
- साथ ही राज्य सरकार नौवीं कक्षा से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को प्रतिमाह 1000 रुपयों की आर्थिक सहायता भी प्रदान करेंगे।
महतारी दुलार योजना छत्तीसगढ़ मुख्य पात्रताए
- केवल छत्तीसगढ़ मूल निवासी ही आवेदन हेतु पात्र है।
- कोविड के दौरान जिन बच्चो ने अपने माता-पिता को खोया है वह बच्चे योजना में आवेदन करने हेतु पात्र है।
- राज्य के ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता की मृत्यु कोविड-19 महामारी के समय हो गई थी वह बच्चे योजना का पात्र माने जायेंगे।
छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना की आवेदन प्रक्रिया
पात्र आवेदक को महतारी दुलार योजना में आवेदन करने हेतु नीचे दिए गए सभी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जो की इस प्रकार से निम्नवत है।
- आधार कार्ड
- कोविड-19 वैक्सीन का प्रूफ
- माता/पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र
- स्थाई निवास प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- बैंक खाते की डिटेल्स
- मोबाइल नंबर
- पास पोर्ट साइज़ फोटो
सभी दस्तावेजों को जमा करने के पश्चात अब आप योजना में आवेदन कर सकते है, आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे निम्लिखित है :-
नोट:- आवेदन के लिए आपको अपने जिला के नजदीकी शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में जाकर सम्पर्क करना होगा।
छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना से संबंधित प्रश्न-उत्तर
छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
योजना के तहत राज्य के किन बच्चों को योजना का पात्र माना जायेगा ?
योजना की शुरुआत किसके द्वारा की गई है?
स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
इस लेख में हमने आपके साथ छत्तीसढ़ की छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना से संबंधित जानकारी साझा की है। अगर आपको लिखित जानकारी के अलावा कोई अन्य जानकारी चाहिए, तो आप कमेंट बॉक्स में मेसेज हमें सूचित कर सकते है हमारी टीम द्वारा आपके प्रश्नो के उत्तर अवश्य दिए जायेंगे। आशा करते है की आपको हमारे लेख के माध्यम से सहायता प्राप्त हुई होगी।