छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के द्वारा राज्य के मेधावी बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से उन सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित प्रदान की जाएगी। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्रों को विशेष रूप से सहयोग प्रदान करने के लिए यह योजना राज्य भर में लागू की गयी है। इस योजना का मुख्य लक्ष्य छात्रों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना है। साथ ही उन सभी मेधावी छात्रों की मदद करना जो आर्थिक तंगी के कारण बीच में ही पढाई पूर्ण करने में असमर्थ रहते है।
Mukhyamantri Gyan Protsahan Yojana से राज्य के कक्षा 10 और कक्षा 12 में पढ़ने वाले बच्चे लाभान्वित होंगे। शिक्षा के लिए प्राप्त यह राशि सभी छात्रों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी।आज हम आपको अपने इस माध्यम से मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना छत्तीसगढ़ 2023 आवेदन फॉर्म, मेरिट लिस्ट व स्टेटस से जुड़ी जानकारी को विस्तार रूप में साझा करने जा रहे है। अतः इस योजना से संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।
मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना छत्तीसगढ़ 2023
दसवीं बारहवीं कक्षा में अच्छे अंक हासिल करने वाले सभी विद्यार्थियों को लाभान्वित करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा 15000 रूपये की प्रोत्साहन राशि वितरण की जाती है। इस योजना का लाभ केवल आरक्षित श्रेणी से संबंधित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के नागरिकों को लाभ वितरण किया जाता है। यह योजना विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करेगी।
केवल छत्तीसगढ़ राज्य के विद्यालयों में पढ़ने वाले छत्तीसगढ़ बोर्ड सीबीएसई बोर्ड तथा आईसीएसई बोर्ड के छात्र ही Mukhyamantri Gyan Protsahan Yojana Chhattisgarh का लाभ प्राप्त कर सकते है। यदि आप भी इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली सहायता राशि का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो योजना में आवेदन कर मिलने वाली सहायता राशि का लाभ प्राप्त कर सकते है।
Mukhyamantri Gyan Protsahan Yojana
योजना का नाम | मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना छत्तीसगढ़ |
आरम्भ की गई | छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा |
वर्ष | 2023 |
प्रोत्साहन राशि | 15000 रूपये की राशि |
लाभार्थी | राज्य के आरक्षित श्रेणी के मेधावी विद्यार्थी |
पंजीकरण प्रक्रिया | ऑनलाइन |
उद्देश्य | शिक्षा के लिए आर्थिक मदद |
श्रेणी | छत्तीसगढ़ सरकारी योजनाएँ |
आधिकारिक वेबसाइट | http://eduportal.cg.nic.in |
मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना के लाभ एवं विशेषताएं
- शिक्षा के स्तर में बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के द्वारा Mukhyamantri Gyan Protsahan Yojana की शुरुआत की गयी है।
- मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना छत्तीसगढ़ का लाभ आरक्षित श्रेणी से संबंधित मेधावी विद्यार्थियों को प्रदान किया जायेगा।
- 10th 12th कक्षा में अच्छे अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को सरकार के द्वारा योजना के अंतर्गत 15000 रूपये की प्रोत्साहन राशि वितरण की जाएगी।
- यह प्रोत्साहन राशि केवल 10वीं,12वीं के विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी।
- योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि से विद्यार्थी अपनी आगे की शिक्षा को जारी रख सकते है।
- योजना के अंतर्गत मिलने वाले राशि को लाभार्थी स्टूडेंट्स के बैंक खाते में ट्रांसफर किया जायेगा।
- मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना छत्तीसगढ़ के अंतर्गत हर वर्ष 1000 छात्रों का चयन किया जाता है। इन छात्रों में से 3000 छात्र अनुसूचित जाति से चयनित किए जाते हैं एवं अन्य 700 छात्र अनुसूचित जनजाति के होते हैं।
- यह योजना विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने में सहायता प्रदान करेगी।
- इस योजना में आवेदन करने के लिए फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट में उपलब्ध किया गया है।
- छत्तीसगढ़ बोर्ड सीबीएसई बोर्ड या आईसीएसई बोर्ड के तहत आने वाले स्कूलों में पढ़ रहे सभी मेधावी विद्यार्थियों को Mukhyamantri Gyan Protsahan Yojana Chhattisgarh का लाभ प्रदान किया जायेगा।
- इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के विद्यार्थियों को लाभ प्रदान किया जायेगा।
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना 2023 पात्रता मानदंड
- केवल छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी विद्यार्थी ही इस योजना हेतु आवेदन कर सकते है।
- जिन विद्यार्थियों के द्वारा दसवीं बारहवीं कक्षा में अच्छे अंक हासिल किये जायेंगे उन्हें ही इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा।
- अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति के वर्ग के विद्यार्थी योजना में आवेदन करने के पात्र है।
- आवेदक का सीबीएसई आईसीएसई या छत्तीसगढ़ बोर्ड के तहत दसवीं एवं बारहवीं कक्षा पास करने पर ही इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा।
- योजना में आवेदन करने के लिए विद्यार्थी आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी से संबंधित होना चाहिए।
मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना छत्तीसगढ़ आवश्यक दस्तावेज
मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना छत्तीसगढ़ में आवेदन करने के लिए विद्यार्थियों के पास नीचे दिए गए निम्न प्रकार के सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।
- मोबाइल नंबर
- आधार कार्ड
- बैंक खाते का विवरण
- पास की गयी कक्षा की अंकतालिका प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- निवास का प्रमाण
- जाति प्रमाण पत्र
- आय का प्रमाण
मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना छत्तीसगढ़ 2023 आवेदन फॉर्म ऐसे भरें
Mukhyamantri Gyan Protsahan Yojana में आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना छत्तीसगढ़ 2023 आवेदन फॉर्म भरने के लिए Education Portal (cg.nic.in) की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज में मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना 2023 के लिंक में क्लिक करें।
- अब अगले पेज में आवेदन फॉर्म के विकल्प में क्लिक करें।
- आवेदन करने हेतु इस फॉर्म को डाउनलोड करें।
- इसके बाद इसका प्रिंट लेकर इसमें दी गयी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को दर्ज करें।
- जैसे विद्यार्थी का नाम, पिता का नाम, पास की गयी कक्षा, छत्तीसगढ़ बोर्ड का नाम, वर्ष, रोल नंबर, बोर्ड की सूची में मेरिट संख्या, मोबाइल नंबर, बैंक का नाम, बैंक खाता संख्या आदि।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म के साथ मांगे गए दस्तावेजों को आवेदन पत्र के साथ अटैच करें।
- इसके बाद फॉर्म के साथ हस्ताक्षर करके आवेदन पत्र को संबंधित कार्यालय में जमा कराएं।
- इस तरह से मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना छत्तीसगढ़ आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
Mukhyamantri Gyan Protsahan Yojana list
- मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना छत्तीसगढ़ मेरिट सूची देखने के लिए http://eduportal.cg.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज में मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना 2023 में क्लिक करें।
- अब नए पेज में अपनी कक्षा के अनुसार दिए गए लिंक में क्लिक करें।
- अब आपके सामने मेरिट लिस्ट खुलकर आएगी।
- इस लिस्ट में आप अब अपना नाम चेक कर सकते है।
- इस तरह से आप मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना मेरिट लिस्ट चेक कर सकते है।