हरियाणा सरकार द्वारा राज्य में महिलाओं के उत्थान के लिए कई तरह की योजनाओं का संचालन कर उन्हें लाभान्वित किया जाता है, जिसमे से एक योजना हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना भी है।
इस योजना की शुरुआत राज्य के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर जी द्वारा महिलाओं को उनके स्वरोजगार की स्थापना में सहयोग प्रदान करने के लिए की गई है।
जिसके माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने के लिए उन्हें उनके नए रोजगार को शुरुआत हेतु 3 लाख रूपये तक के ऋण की सुविधा राज्य सरकार द्वारा 7% ब्याज पर प्रदान किया जाएगा।
इससे प्रदेश की महिलाएँ खुद से अपने जीवन यापन एवं अपने परिवार का भरण-पोषण करने में सर्मथ हो सकेंगी। राज्य की महिलाएँ किस तरह हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगी,
योजना में आवेदन के लिए उन्हें इसकी किन पात्रता व दस्तावेजों की आवश्यकता होगी और ऑनलाइन आवेदन की क्या प्रक्रिया है इसकी विस्तृत जानकारी आप हमारे लेख के माध्यम से जान सकेंगे।
हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना 2023
हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना को शुरू करने की घोषणा मुख्यमंत्री जी द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट की घोषणा के दौरान की गई है।
इस योजना के माध्यम सरकार महिलाओं को उनके खुद के छोटे उद्योग की शुरुआत के लिए ऋण के रूप में आर्थिक सहायता राशि प्रदान करवा रही है। जिसके लिए 7% ब्याज दर पर महिलाओं को 3 लाख रूपये तक के ऋण की सुविधा प्राप्त हो सकेगी।
यह लाभ राज्य की उन महिलाओं को प्राप्त हो सकेगा जिनके परिवार की वार्षिक आय 5 लाख रूपये या इससे कम है।
वह सभी महिलाएँ अपने स्वरोजगार की शरूआत के लिए योजना में आवेदन कर ऋण का लाभ प्राप्त कर सकेंगी। सरकार द्वारा इस पहल के माध्यम से प्रदेश में महिलाओं को आत्मनिर्भर होने में सहायता मिल सकेगी।
Haryana Matrishakti Udyamita Yojana Details
योजना का नाम | हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना |
शुरू की गई | मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर जी द्वारा |
साल | 2023 |
आवेदन माध्यम | ऑनलाइन/ ऑफलाइन प्रक्रिया |
योजना के लाभार्थी | राज्य की महिलाएँ |
उद्देश्य | महिलाओं को उनके रोजगार की स्थापना के लिए ऋण की सुविधा उपलब्ध करवाना |
श्रेणी | राज्य सरकारी योजना |
ऋण राशि | 3 लाख रूपये |
आधिकारिक वेबसाइट | click here |
हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना के लाभ
मातृशक्ति उद्यमिता योजना में आवेदन करने वाली महिलाओं को मिलने वाले लाभ की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर जी द्वारा मातृशक्ति उद्यमिता योजना को शुरू करने की घोषणा वर्ष 2022-23 के बजट की घोषणा के दौरान की गई।
- इस योजना के माध्यम से सरकार राज्य की महिलाओं को उनके स्वरोजगार की शुरुआत के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करवाएगी।
- आवेदक महिलाओं को योजना के माध्यम से 3 लाख रूपये का ऋण 7% ब्याज दर पर दिया जाएगा।
- इस योजना के अंतर्गत महिलाएँ अपने स्वरोजगार की शुरुआत कर आत्मनिर्भर हो सकेगी।
- महिलाओं बिना किसी आर्थिक समस्या के अपने स्वरोजगार की शुरुआत कर अपने व अपने परिवार के आर्थिक खर्चों का वहन खुद से करने में सक्षम हो सकेंगी।
- राज्य की महिलाओं की स्थिति में सुधार हो सकेगा और बेरोजगारी की दरों में भी कमी लाई जा सकेगी।
मातृशक्ति उद्यमिता योजना की पात्रता
- हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना में आवेदक महिला हरियाणा की स्थाई निवासी होनी चाहिए।
- योजना में आवेदन के लिए केवल राज्य की महिलाएँ ही आवेदन के पात्र होंगी।
- आवेदक महिला के परिवार की वार्षिक आय 5 लाख रूपये या इससे कम होनी आवश्यक है।
- आवेदक महिला का नाम परिवार पहचान पत्र में होना आवश्यक है।
- इस योजना में आवेदक महिला की 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए, इससे कम आयु की महिलाएँ आवेदन के पात्र नहीं होंगी।
Matrishakti Udyamita Yojana के दस्तावेज
Haryana Matrishakti Udyamita Yojana में आवेदन के लिए आवेदक के पास सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक हैं, जिनकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- आवेदक का आधारकार्ड
- पहचान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- पासपोर्ट्स साइज फोटो
- बैंक की पासबुक
हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना आवेदन प्रक्रिया
राज्य की जो भी महिलाएँ अपने स्वरोजगार की शुरुआत के लिए हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना में आवेदन की प्रक्रिया जानना चाहती हैं तो उन्हें यह जानना जरुरी हैं की अभी हल ही में सरकार द्वारा योजना को शुरू करने की कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है, हम आपको यहां पर आवेदन के चरणों की जानकारी दे रहे हैं।
- आपको सबसे पहले हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना है।
- अब आपको होमपेज पर New User Register Here पर क्लिक करना है।
- लॉगिन करने के बाद आपके सामने Apply for Services के ऑप्शन पर मातृशक्ति उद्यमिता योजना पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको डिटेल्स भरने डाक्यूमेंट्स अपलोड करने हैं।
- अंत में आपको submit बटन पर क्लिक करने रजिस्ट्रेशन को पूरा कर देना है।
- अब आपके ईमेल आई डी पर रजिस्ट्रेशन से सम्बंधित सूचना प्राप्त हो जाएगी।