हरियाणा में उद्यमिता को बढ़ावा देने और नागरिकों के लिए अधिक से अधिक रोजगार के अवसरों को उपलब्ध करवाने के लिए सरकार द्वारा नई-नई योजनाओं के माध्यम से कई प्रयास किए जाते हैं।
ऐसी ही एक योजना की शुरुआत हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर जी द्वारा हरियाणा हर हित स्टोर योजना के नाम से राज्य के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में नागरिकों को रिटेल आउटलेट खोलने में सहायता देने के लिए की गई है।
इससे ना केवल नागरिक स्वयं के स्वरोजगार की स्थापना आसानी से कर सकेंगे, बल्कि इससे ग्राहकों तक दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली विभिन्न वस्तुओं को एक ही जगह पर किफायती दरों में उपलब्ध करवाया जा सकेगा।
इस योजना के माध्यम से प्रदेश में आउटलेट खोलने और अधिक लोगों को इससे जोडने के लिए सरकार द्वारा फ्रेन्चाइसी जारी की जाएगी, जिससे रोजगार के नए अवसरों में बढ़ोतरी हो सकेगी।
इस लेख के माध्यम से हम आपको Haryana Har Hith Store Yojana से संबंधित जानकारी को साझा करने जा रहे है। अतः इस योजना से अधिक जानकारी के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।
हरियाणा हर हित स्टोर योजना 2023
हरियाणा हर हित स्टोर योजना की शुरुआत हरियाणा सरकार द्वारा किया गया है, इस योजना के माध्यम से सरकार प्रदेश में हर हित स्टोर खोलने के लिए नागरिकों को सहायता प्रदान करवा रही है।
जिससे ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद आसानी से सही दामों में उपलब्ध हो सकेंगे। इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा प्रदेश में 2000 आउटलेट खोल जाएँगे, इन स्टोर को खोलने के लिए नागरिकों को फ्रेंचाइजी लेनी होगी।
जिसके माध्यम से 1500 आउटलेट ग्रामीण क्षेत्रों में और 500 आउटलेट शहरी क्षेत्रों में खोले जाएँगे। इसके साथ ही योजना के तहत अधिक नागरिकों को रोजगार उपलब्ध हो सके इसके लिए सरकार द्वारा फ्रेंचाइजी फीस और रॉयल्टी फीस को माफ़ किया जाएगा।
हरियाणा हर हित स्टोर योजना के माध्यम से नागरिकों को रिटेल स्टोर खोलने के लिए कौशल प्रशिक्षण, आईटी सेवाएँ, इन स्टोर फिट आउट और रिटेल स्टोर को खोलने के लिए कई अन्य सुविधाओं का भी लाभ प्राप्त हो सकेगा।
इसके लिए योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु नागरिक योजना में आवेदन कर फ्रेंचाइजी प्राप्त कर सकेंगे।
इस योजना के तहत खोले गए स्टोर के माध्यम से सरकार घरेलु उत्पाद, फ़ास्ट मूविंग कंस्यूमर गुड्स, खाद्य पदार्थ और पर्सनल कयेर संबंधित 550 प्रकार के घरलु उतपाद आसानी से उपलब्ध हो सकेंगे।
इन उत्पादों को 60 से अधिक कंपनियों के अतिरिक्त सूक्ष्म, लघु उद्योगों सरकारी क्षेत्र व छोटी उद्योग इकाईयों व स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार या उत्पादन किया जाएगा।
Haryana Har Hith Store: डिटेल्स
योजना का नाम | हरियाणा हर हित स्टोर योजना |
शुरु की गई | हरियाणा सरकार द्वारा |
विभाग | कृषि उद्योग लिमिटेड, हरियाणा |
साल | 2023 |
आवेदन माध्यम | ऑनलाइन प्रक्रिया |
योजना के लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
उद्देश्य | उद्यमिता को बढ़ावा देकर नागरिकों को बेहतर उत्पाद की व्यस्वस्था उपलब्ध करवाना |
श्रेणी | राज्य सरकारी योजना |
आधिकारिक वेबसाइट | click here |
हरियाणा हर हित स्टोर योजना के तहत दिए जाने वाले लाभ
हरियाणा हर हित स्टोर योजना के तहत 3000 या उससे अधिक आबादी वाले ग्रामीण आबादी और 10 हजार या उससे अधिक शहरी आबादी वाले क्षेत्रों पर एक रिटेल स्टोर को खोला जाएगा।
जिसके लिए ऐसे लोग जिनका चयन स्टोर निर्माण के लिए किया जाएगा, उन्हें सरकार द्वारा 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता और 50 हजार रूपये का मुद्रा लोन बिना ब्याज के रूप में उपलब्ध करवाया जाएगा।
योजना के तहत लिए लोन पर ब्याज का भुगतान राज्य सरकार द्वारा अगले दो साल तक किया जाएगा।
हर हित स्टोर योजना के अंतर्गत रिटेल स्टोर में विभिन्न खाद्य, उत्पादों और घरेलु उत्पादों के लिए सरकार द्वारा क्षेत्रीय व राष्ट्रीय उत्पादों को बढ़ावा दिया जाएगा।
जिससे राष्ट्रीय उत्पादों को एक बेहतर बाजार देकर आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा दिया जा सकेगा। इससे ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता वाले बेहतर क्वालिटी के उत्पादन की पहुँच को आसान किया जा सकेंगे।
हरियाणा हर हित स्टोर योजना की विशेषताएँ
- राज्य सरकार द्वारा हरियाणा हित स्टोर योजना की शुरुआत राज्य में नागरिकों को रिटेल स्टोर खोलने में सहयोग देने व ग्राहकों को दैनिक जीवन में उपयोग होने वाले विभिन्न उत्पादों की सुविधा एक स्थान पर देने के लिए की गई है।
- इस योजना के माध्यम से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में 2000 आउटलेट खोले जाएँगे, जिसमे 75 फीसदी ग्रामीण क्षेत्रों में खोले जाएँगे।
- राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में 1500 और शहरी क्षेत्रों में 500 रिटेल आउटलेट खोले जाएँगे।
- योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले चयनित लाभार्थी नागरिकों को सरकार द्वारा रिटेल स्टोर के लिए जीरो फीस पर फ्रेंचाइजी उपलब्ध करवाई जाएगी।
- आवेदकों को कम निवेश में स्टोर खोलने के लिए मुद्रा लोन की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
- रिटेल स्टोर पर योजना के माध्यम से उत्पादों की डोर स्टेप डिलीवरी की जाएगी।
- हिट स्टोर योजना के तहत एक हाइब्रिड बिजनेस मॉडल उपलब्ध करवाया जाता है, जिससे फ्रेंचाइजी पार्टनर को सशक्त बनाया जा सके।
- हरियाणा हर हित स्टोर योजना में फ्रेंचाइजी पार्टनर को स्टोर पर होने वाली बिक्री का कुल मासिक औसत 10 प्रतिशत मार्जिन दिया जाएगा।
- इस योजना के माध्यम से खोले गए रिटेल स्टोर्स पर ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद किफायती दरों पर एक ही जगह आसानी से प्राप्त हो पाते हैं।
- इन रिटेल स्टोर पर नागरिकों को उत्पादों पर छूट के साथ योजनाओं का लाभ उठाने का भी अवसर प्राप्त हो सकेगा।
Haryana Har Hith Store की पात्रता
हरियाणा हर हित योजना में आवेदन हेतु आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रता को पूरा करना आवश्यक है, जिसे पूरा करने वाले नागरिकों को ही योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
- हरियाणा हर हित स्टोर योजना में आवेदन करने वाले नागरिक हरियाणा के स्थाई निवासी होने चाहिए।
- आवेदक की शैक्षणिक योग्यता कम से कम 12वीं पास होनी चाहिए।
- हर हित योजना में 21 से 35 वर्ष की आयु के नागरिकों को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।
- योजना में आवेदन करने की अधिकतम आयु 50 वर्ष है।
- हर हित स्टोर योजना के अंतर्गत रिटेल स्टोर खोलने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में कम से कम 200 वर्गफीट की जगह होनी चाहिए।
- योजना के तहत लघु शहरी क्षेत्रों में 200 से 800 वर्ग फ़ीट और बड़े शहरी क्षेत्रों में 800 या उससे अधिक वर्ग फ़ीट की जगह उपलब्ध हो और केंद्र में स्थित हो।
- यदि आवेदक सरकार द्वारा चालाई जाने वाली किसी भी परियोजना में वित्तीय दायित्व रखते हैं तो वह हर हित स्टोर योजना आवेदन के पात्र नहीं होंगे।
- योजना में आवेदन करने वाले व्यक्ति का यदि किसी कोर्ट में कोई भी लंबित आपराधिक मामला नहीं है और ना ही वह किसी मामले में दोषी ठहराए गए हैं तो वह आवेदन के पात्र माने जाएँगे।
- योजना में आवेदन करने वाले नागरिक के पास आवेदन हेतु सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने चाहिए।
हरियाणा हर हित स्टोर योजना में फ्रेंचाइजी पार्टनर को मिलने वाला लाभ
हरियाणा हर हित स्टोर योजना के तहत रिटेल स्टोर के पार्टनर को 10 फीसदी मार्जिन की गैरेंटी दी जाएगी, जिसमे राष्ट्रीय ब्रांड का 40 % होना अनिवार्य है, जिसमे रिटेल स्टोर खोलने पर नागरिकों को मिलने वाले लाभ की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- मार्केटिंग सपोर्ट – योजना के माध्यम से खोले गए रिटेल स्टोर की मार्केटिंग को बढ़ावा देने के लिए मार्किट सपोर्ट दिया जाएगा, जिसमे सोशल मीडिया, समाचार पत्रों व न्यूज़ पेपर आदि के माध्यम से स्टोर की एडवरटाइजिंग की जाएगी, साथ ही इसके अंतर्गत ऑफर, डिस्काउंट व अन्य प्रकार की सुविधाओं का भी प्रचार किया जाएगा।
- लॉजिस्टिक सुविधा – फ्रेंचाइजी पार्टनर को लॉजिस्टिक सुविधा प्रदान की जाएगी, जिसमे रिटेल स्टोर को विभिन्न आपूर्ति सामान की समय से डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से की जाएगी। इसके अलावा स्टॉक मैनेजमेंट और स्टॉक बैलेंस करने के लिए सहायता के साथ उनके कॉस्ट सेविंग और वैल्यू एडीशन पर भी ध्यान दिया जाएगा।
- आईटी तकनिकी सपोर्ट – सरकार द्वारा रिटेल स्टोर को आईटी आधारित नई टेक्नोलॉजी के माध्यम से सहायता दी जाएगी, इसके अलावा 5 वर्षों के लिए 1 लाख रूपये प्रति आउटलेट सांगत सॉफ्टवेयर के साथ डिस्प्ले, हैंड हेल्ड पीओएस मशीन प्रदान करने के लिए प्रति आउटलेट निवेश किया जाएगा, जिससे ईआरपी सॉफ्टवेयर, पीओएस सोल्यूशन आदि की मदद से बिजनेस को आसान बनाने के तरीके सिखाए जाएँगे और ताकिनी सपोर्ट भी प्रदान किया जाएगा।
- इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधा और ट्रेनिंग सपोर्ट – योजना के माध्यम से रिटेल स्टोर के बेहतर संचालन के लिए रिटेल नॉलेज और सेल्लिंग संबंधित विभिन्न जानकारी के साथ विजुअल मार्केटिंग और डिमांड प्लानिंग की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
Haryana Har Hith Store Yojana के आवश्यक दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- दूकान एवं वाणिज्यिक स्थापना का लाइसेंस
- ITR फाइलिंग संबंधित दस्तावेज
- 12 वीं की मार्कशीट
- दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि हो तो)
- ट्रेड लाइसेंस
- बिजली मीटर कनेक्शन
- जीएसटी नंबर
- दुकान के कागजात
हरियाणा हर हित स्टोर योजना 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
राज्य के जो नागरिक हरियाणा हर हित स्टोर योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए योजना में रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं वह रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदक सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ होम पेज पर आपको Register का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड में दर्ज नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और जिला का नाम भरना होगा।
- अब आप Generate OTP के विकल्प पर क्लिक करें, जिसके बाद आपके रेजिस्टर्ड मोबाइल पर एक ओटीपी प्राप्त होगा जिसे आपको ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना होगा।
- ओटीपी भरकर आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा, इस तरह आपकी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
- जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ आपको आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी भरकर उसमे माँगे गए सभी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
- सारी जानकारी भरकर आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस तरह आपकी योजना में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
पोर्टल पर लॉगिन की प्रक्रिया
- पोर्टल पर लॉगिन के लिए आवेदक सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ होम पेज पर आपको लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद अगले पेज में आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
- मोबाइल नंबर भरने के बाद आपको Generate OTP के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब मोबाइल पर आए ओटीपी को भरकर आपको सबमिट ओटीपी के विकल्प पर करना होगा।
- इस तरह आपकी लॉगिन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
संपर्क देखने की प्रक्रिया
- आवेदक सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ होम पेज पर Contact us के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद अगले पेज में आपको पूछी गई सभी जानकारी जैसे अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, मैसेज दर्ज करके सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस तरह आप पोर्टल पर संपर्क से जुडी जानकारी देख सकेंगे।