उत्तर प्रदेश बीसी सखी योजना Up Bc Sakhi Yojana पंजीकरण 2023

उत्तर प्रदेश की सरकार के द्वारा उत्तर प्रदेश बीसी सखी योजना के माध्यम से महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने और ग्रामीण क्षेत्रों तक बैंकिंग सुविधाएँ पहुँचाने के लिए इस योजना को शुरू किया है।

इस योजना के माध्यम से सरकार राज्य की महिलाओं को बीसी सखी यानी बैंकिंग संवाददाता के पदों पर भर्ती के लिए रोजगार प्रदान करवा रही है।

बीसी सखी योजना के अंतर्गत चयनित महिलाओं का कार्य राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर नागरिकों को बैंकिंग सुविधाएँ जैसे पैसों का लेन-देन आदि डिजिटल माध्यम से पहुँचाने का होगा।

इसके लिए राज्य की जो महिलाएँ बीसी सखी योजना के माध्यम से रोजगार प्राप्त करना चाहती हैं, उन्हें योजना में आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा। इसलिए आप इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

इसके साथ ही अगर आप मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तथा इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी पाना चाहते हैं तो आप हमारे दूसरे आर्टिकल को भी पढ़ सकते हैं।

उत्तर प्रदेश बीसी सखी योजना Up Bc Sakhi Yojana पंजीकरण 2023
उत्तर प्रदेश बीसी सखी योजना

बीसी सखी योजना 1544 ग्राम पंचायतों में भर्ती प्रक्रिया शुरू

त्तर प्रदेश बीसी सखी योजना में 1544 ग्राम पंचायतों में भर्ती प्रक्रिया शुरू की गयी है। जो महिलाएं योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिग सेवाएं पहुंचाने के इच्छुक है वह योजना में आवेदन कर सकती है।

इसमें स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिकता प्रदान की जाएगी। इच्छुक महिलाएं upsrlm.org/vaccantgp की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकती है।

UP BC Sakhi Yojana Open Registration Vacant Gram Panchayat की लिस्ट upsrlm.org/vaccantgp की आधिकारिक वेबसाइट में उपलब्ध पात्र इच्छुक महिलाएं जिनकी आयु 18 से 50 वर्ष है एवं जो 10वीं कक्षा पास है वह 26 अगस्त 2023 तक आवेदन कर सकती है।

उत्तर प्रदेश बीसी सखी योजना

उत्तर प्रदेश बीसी सखी योजना को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा 22 मई 2020 की शुरुआत की गई थी। जिसे आरम्भ करने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को बैंकिंग सेवाओं से जोड़कर बेहतर रोजगार प्रदान करना है।

इसके लिए योजना के अंतर्गत महिलाओं का बैंक में बैंकिंग करसपोंडेंट सखी के रूप में तैनाती की जाएगी। जिसमे महिलाओं द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर डिजिटल माध्यम से बैंकिंग सेवाओं को प्रदान कर पैसों के लेन-देन किया जाएगा।

इसके साथ ही वह लोगों की बैंकिंग सुविधाओं से जुडी सभी जानकारी, सरकारी स्कीमों और सब्सिडी के बारे में भी स्पष्ट रूप से लोगों को अवगत करवाने का कार्य करेंगी।

BC Sakhi Yojana: Details

योजना का नाम उत्तर प्रदेश बीसी सखी योजना
शुरुआत की गईउत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
योजना की आरम्भ तिथि 22 मई 2020
साल2023
आवेदन माध्यमऑनलाइन प्रक्रिया
योजना के लाभार्थीराज्य की महिलाएँ
आवेदन शुल्कनिशुल्क
सैलरी4000 रूपये प्रतिमाह
भर्ती प्रक्रियाजारी है
आवेदन करने की अंतिम तिथि26 अगस्त 2023
भर्ती प्रक्रिया शुरू1544 ग्राम पंचायतो में
वेबसाइट यहां क्लिक करें
UP BC Sakhi Yojana Open Registration vacant Gram Panchayat (upsrlm.org)

बीसी सखी योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

यूपी बीसी सखी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए जो आवेदक योजना में आवेदन करना चाहती हैं, वह अपने मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर से बीसी सखी मोबाइल एप डाउनलोड करके आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे, जिसके लिए वह यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • उत्तर प्रदेश बीसी सखी योजना में आवेदन के लिए आवेदक अपने मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर ओपन करें।
  • अब सर्च बॉक्स में आपको BC Sakhi App टाइप करके सर्च करना होगा।up-bc-sakhi-mobile-app
  • इसके बाद इनस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक कर दें, अब आपकी स्क्रीन पर मोबाइल एप डाउनलोड हो जाएगा।
  • अब एप को ओपन करके आपको उसमे अपना फ़ोन नंबर दर्ज करना होगा।
  • अब आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा, जिसे आपको ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर कुछ जरुरी दिशा-निर्देश खुलकर आ जाएँगे, जिन्हे पढ़कर आपको Next के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब अगले पेज में आपको पूछी गई जानकारी जैसे आपका बेसिक प्रोफ़ाइल में नाम, उम्र, शिक्षा, घर आदि भरकर, पारिवारिक प्रोफ़ाइल और दिए गए भागों में पूछी गई जानकारी भरनी होगी।
  • सारी जानकारी भरकर आखिर में एक बार सही जानकारी को चेक कर लें, क्योंकि फॉर्म सबमिट के बाद आप उसमे सुधार नहीं कर सकेंगे, साथ ही अपने जरुरी दस्तावेजों को भी फॉर्म में अपलोड कर दें।
  • अब फॉर्म की पूरी जाँच कर लेने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपसे कुछ साधारण प्रश्न पूछे जाएँगे, जिनके उत्तर बहुविकल्पीय होंगे।
  • यह प्रश्न 10 वीं कक्षा के अनुसार हिंदी व्याकरण, इंग्लिश या गणित से होंगे।
  • जिसमे आपको अपने हिसाब से प्रश्नों के उत्तर देने होंगे, सभी उत्तर देने के बाद आपकी आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।
  • आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको एप के माध्यम से चयन होने या ना होने की सूचना मैसेज द्वारा प्राप्त हो जाएगी।
  • इस तरह आओ यूपी बीसी सखी योजना में आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।
UP बीसी सखी योजना के दस्तावेज
  • आवेदक का आधारकार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र (पैनकार्ड)
  • दसवीं की मार्कशीट
  • फोटो पहचान पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

यूपी बीसी सखी योजना की पात्रता

योजना में आवेदन के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना होगा, जिनकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • उत्तर प्रदेश बीसी सखी योजना में आवेदन करने वाली महिलाएँ उत्तर प्रदेश की स्थाई निवासी होनी चाहिए।
  • आवेदक महिला की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 50 वर्ष होनी आवश्यक है।
  • महिला की शैक्षणिक योग्यता कम से कम दसवीं पास होनी चाहिए।
  • आवेदक महिला को पढ़ना-लिखना आना चाहिए।
  • आवेदक महिलाओं की बैंकिंग सेवाओं की समझ जैसे पैसों का लेन-देन करना आना चाहिए।
  • योजना में आवेदक महिला को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस चालाने की समझ होनी चाहिए।

उत्तर प्रदेश बीसी सखी योजना के लाभ

उत्तर प्रदेश बीसी सखी योजना में आवेदन करने वाली महिलाओं को मिलने वाले लाभ की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य की महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए उत्तर प्रदेश बीसी सखी योजना की शुरुआत की गई है।
  • इस योजना के माध्यम से राज्य की महिलाओं को बैंकों से जोड़ने के लिए बैंकिंग कॉरेसपॉंडेंट के पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।
  • बीसी सखी का कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर नागरिकों को बैंकिंग सेवाओं, पैसों का लेन-देन की सुविधा प्रदान करने का होगा, जिससे नागरिकों को बार-बार बैंक जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
  • योजना के माध्यम से लोगों को बीसी सखी द्वारा जन-धन सेवाओं, लोन मुहैया करवाना, लोन की रिकवरी और स्वयं सहायता समूह की सेवाएँ प्रदान की जाएँगी।
  • उत्तर प्रदेश बीसी सखी योजना के माध्यम से कुल 3,534 पदों पर बीसी सखी की भर्ती की जाएगी।
  • योजना के अंतर्गत लाभार्थी महिला को सरकार द्वारा 6 महीने तक प्रतिमाह 4000 रूपये की राशि प्रदान की जाएगी।
  • लाभार्थी महिला को डिवाइस की खरीद के लिए 50 हजार रूपये की राशि प्रदान की जाएगी।
  • इसके अतिरिक्त योजना में बैंकों के माध्यम से भी महिला को डिजिटल लेन-देन पर कमीशन प्रदान किया जाएगा।
  • योजना में विभाग की और से लाभार्थी महिलाओं को पोशाक का वित्तरण भी किया जाएगा।
  • उत्तर प्रदेश बीसी सखी योजना के अंतर्गत सभी महिलाओं को लैपटॉप, डेस्कटॉप, कंप्यूटर, कार्ड रीडर, इंटीग्रेटेड उपकरण, पीओसी मशीन जैसे उपयोगी उपकरण प्रदान किए जाएँगे।
  • योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बैंकिंग सेवाएँ सरल और आसान तरीकों से प्राप्त हो सकेंगी, इससे राज्य की महिलाएँ रोजगार प्राप्त कर आत्मनिर्भर और शसक्त बन सकेंगी।

उत्तर प्रदेश बीसी सखी योजना से जुड़े (FAQ)

उत्तर प्रदेश बीसी सखी योजना की शुरुआत किनके द्वारा और कब की गई?

बीसी सखी योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जी द्वारा 22 मई 2020 को की गई थी।

उत्तर प्रदेश बीसी सखी योजना क्या है?

बीसी सखी योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य की महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान कर बैंकिंग से जुडी सुविधाओं से जोड़ने और ग्रामीण क्षेत्रों तक बैंकिंग सेवाओं का लाभ आसानी से पहुँचाने के शुरू की गई योजना है।

बीसी सखी योजना के लाभार्थियों को क्या लाभ प्राप्त हो सकेगा?

इस योजना के लाभार्थी महिलाओं को सरकार द्वारा 6000 प्रतिमाह की राशि प्रदान की जाएगी, साथ ही डिवाइस की खरीद के लिए 50 हजार रूपये की राशि दी जाएगी, इसके अल्वा बैंकों द्वारा लेन-देन पर कमीशन जैसे आदि बहुत से लाभ प्राप्त हो सकेंगे।

बीसी सखी योजना से संबंधित सभी जानकारी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान करवा दी है और इसकी आवेदन प्रक्रिया के आरम्भ होने की जानकारी भी जल्द ही आपको प्रदान करवा देंगे, इसके लिए यदि आपको हमारा लेख पसंद आए या योजना से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में मैसेज करके पूछ सकते हैं, हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे।

Leave a Comment