(Jharsewa) झारखण्ड झारसेवा प्रमाण पत्र (Certificates) ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन स्टेटस

झारखंड ई-डिस्ट्रिक्ट (झारसेवा) एक व्यापक और सक्षम वेब सेवा पोर्टल हैं जो सरकारी सेवाओं को इलेक्ट्रॉनिक रूप में प्रदान करता हैं। यह नागरिकों के एवं विभिन्न विभागों की जरूरतों का ई-गवर्नेंस के माध्यम से एकीकृत उपाय प्रदान करता हैं।

यह झारखंड के नागरिकों को विभिन्न नागरिक सेवाओं जैसे विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्रों के लिए आवेदन, भूमि पट्टो की जानकारी एवं उससे सम्बंधित सेवायें, सामाजिक सुरक्षा पेंशन से सम्बंधित सेवाओं के लिए आवेदन आदि प्रदान करता हैं।

Jharsewa पोर्टल पर राज्य के सभी लोगों को आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, स्थानीय प्रमाण पत्र एयर जन्म प्रमाण पत्र आदि सरलता से बना सकते हैं।

(Jharsewa) झारखण्ड झारसेवा प्रमाण पत्र (Certificates) ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन स्टेटस
(Jharsewa) झारखण्ड झारसेवा प्रमाण पत्र (Certificates) ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन स्टेटस

राज्य के नागरिकों को घर से ही प्रमाण पत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का अवसर मिलता हैं। जिसके अंतर्गत राजस्व विभाग की सभी सेवाओं को ऑनलाइन उपलब्ध करवाया जाता हैं।

jharsewa को विभिन्न विभागों की आवश्यकता को पूरा करने के लिए एकीकृत समाधान के रूप में विकसित किया गया हैं जो एक फण्ड टू एन्ड के तरह कार्य करता हैं।

नागरिको के लिए पोर्टल में भूमि रिकॉर्ड, प्रमाण पत्र, पेंशन आदि के लिए आवेदन की सुविधा रखी गयी हैं। जो व्यक्ति भी झारखंड झारसेवा से मिलने वाली विभिन्न सेवाओं के बारे में जानकारी चाहता हैं इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

पोर्टल का नामझारसेवा
राज्यझारखंड
उद्देश्यनागरिको को ऑनलाइन माध्यम से प्रमाण पत्रों की सेवा देना
लाभार्थीराज्य के नागरिक
वेबसाइटjharsewa.jharkhand.gov.in

झारखंड झारसेवा का उद्देश्य

ऑनलाइन माध्यम से विभिन्न नागरिक सेवाएं उपलब्ध करने से सामान्य जन को सरकारी कार्यालयों से अधिक चक्कर काटने पड़ेंगे।

सामान्यतया लोगों को भूमि पट्टों की जानकारी एवं सम्बंधित सेवाएं, सामाजिक सुरक्षा पेंशन से सम्बंधित सेवाएं आदि के लिए अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता हैं।

पुराने तरीको से कार्य करवाने पर लोगो का समय और धन की अधिक बर्बादी होती थी। झारसेवा जन सेवा केंद्र/ प्रज्ञा केंद्र, स्वनिबन्धित नागरिक के द्वारा नागरिको को सरकारी सेवाएं आसानी और सुविधाजनक रुप से प्राप्त करवाता हैं।

सेवाओं के लिए मिलने वाले आवेदन फॉर्म को “First in First out” नीति के अनुसार निस्तारित किया जाता हैं।

पोर्टल पर मिलने वाली प्रमाण पत्र सेवा

  • जन्म प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मृत्यु प्रमाण पत्र
  • स्थानीय निवास प्रमाण पत्र
  • आय एवं संपत्ति प्रमाण पत्र
  • विवाह निबंधन प्रमाण पत्र

सामाजिक पेंशन सेवाएं

  • वृद्धावस्था पेंशन योजना
  • विकलांग पेंशन योजना
  • विधवा पेंशन योजना

jharsewa पर उपलब्ध बाह्य सेवाएं

  • निर्वाचन सेवा
  • उपभोक्ता न्यायलय सेवा
  • लैंड रिकॉर्ड सेवा
  • वाणिज्य कर विभाग की सेवाएं
  • कृषि, पशुपालन और सहकारी सेवा
  • विभाग सर्विसेज
  • श्रम, नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल
  • विकास विभाग की सेवाएं
  • ऊर्जा विभाग की सेवाएं
  • सेवा शिकायत निवारण
  • सरकारी सेवाओं के बारे में जानकारी
  • सरकारी सेवाओं से सम्बंधित फॉर्म
  • मरीज़ के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रणाली

झारसेवा पोर्टल के लाभ (jharsewa)

  • यह पोर्टल पूर्णतया सरकारी सेवाओं को समर्पित हैं जिसको झारखंड सरकार ने नागरिको को विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्रों और सेवाओं के आवेदन के लिए विकसित करवाया हैं।
  • आवेदन और शुल्क जमा करने जैसे छोटे-मोटे कार्यों के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। तकनीक के साथ कार्य करने से कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आती हैं और सभी का समय बचता हैं।
  • जो लाभार्थी सफलतापूर्वक आवदेन कर सकेंगे उनको ऑनलाइन प्रमाण पत्र डाउनलोड करने का अवसर दिया जाता हैं।
  • प्रदेश के सभी नागरिक पोर्टल का प्रयोग अपनी सुविधा के अनुसार सेवाओं के लाभ लेने के लिए कर सकते हैं। वेबसाइट के माध्यम से सरकारी सेवाएं दूर स्थानों तक पहुंचेगी और लोगों में आत्मनिर्भरता का विकास होगा।

झारसेवा में आवेदन के लिए प्रमाण पत्र

  • आवेदक झारखण्ड का स्थाई निवासी हो
  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • नवीनतम पासपोर्ट आकार फोटो

झारखंड झारसेवा प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करना

  • सर्वप्रथम आपको झारखंड झारसेवा की आधिकारिक वेबसाइट http://jharsewa.jharkhand.gov.in को ओपन करना होगा।
  • वेबसाइट की होम मेनू पर आपको “रजिस्ट्रेशन कीजिये” विकल्प को चुनना होगा। jharkhand jharseva online - new registration on portal
  • आपको नए विंडो में आवेदन प्रपत्र प्राप्त होगा।
  • आवेदन प्रपत्र में लाभार्थी को अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर, पासवर्ड, स्टेट आदि टाइप करके “validate” के बटन को दबाना होगा। jharkhand jharseva online - filling details in online application form
  • अब आवेदक लॉगिन मेनू में अपनी आईडी, पासवर्ड डालकर लॉगिन कर सकता हैं। jharkhand jharseva online - filling details in user login menu
  • सफलतापूर्वक लॉगिन होने पर आपको Apply Form Services से सेक्शन में “ViewService” के विकल्प को चुनना होगा
  • इसके बाद आपको सर्विस के सेक्शन में जिस भी सेवा के लिए आवेदन करना हैं उसे चुन लेना हैं
  • इस प्रपत्र में आपको मांगे जा रहे विवरण जैसे – नाम, लिंग, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर आदि टाइप करके सभी आवश्यक प्रमाण पत्रों को अपलोड करके “SaveAnnexure” के बटन को दबाना हैं
  • इस प्रकार से झारखंड झारसेवा प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पूर्ण हो जायगा

ऑनलाइन आवेदन की स्थिति देखना

  • सर्वप्रथम अपने ब्राउज़र पर झारखंड झारसेवा की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लें
  • वेबसाइट की होम मेनू पर “आवेदन की स्थिति जाने/Tracking” के विकल्प को चुन लेंjharkhand jharseva online - knowing application staus
  • आपको नए विंडो में आवेदन track करने के दो विकल्पों में से एक को चुनना हैं
  • पहले विकल्प “Through Application Reference Number” को चुनने में error की समस्या नहीं आती हैंjharkhand jharseva online - filling details in application tracking menu
  • आपको अपना रेफेरेंस नंबर टाइप करना होगा
  • आपको नए विंडो में दो विकल्पों Application Submission Date और Application Delivery Date में से इसी एक को चुन कर दिनांक डालनी होगी
  • आपको एक नए विंडो में एक मेनू दिखाई देगी, इसमें सभी जरुरी जानकारियां सही प्रकार से टाइप करें
  • इन सब के बाद आपको “Word Verification” के लिए दिखाए “Character” को भरना होगा
  • एक बार फिर से डाली जा रही जानकारी को जाँच ले और “सबमिट” बटन दबा दें
  • आपको नई विंडो पर अपने आवेदन की स्थिति प्रदर्शित हो जायगी

ऑफलाइन आवेदन करने करने की विधि

यदि कोई व्यक्ति किसी कारणवश ऑनलाइन आवेदन करने में असमर्थ हो जाता हैं। सबसे पहले सही प्रारूप के आवदेन प्रपत्र को डाउनलोड करलें। आवेदन में मांगी जा रही सभी जानकारियाँ सही प्रकार भरकर उपर्युक्त स्थान पर दिनांक और हस्ताक्षर कर दें। आवेदन प्रपत्र में सभी आवश्यक प्रमाण पत्रों की फोटोकॉपी संलग्न करें। सही प्रकार से चेक करने के बाद आवेदन प्रपत्र को अपने ब्लॉक/तहसील में जाकर उपर्युक्त स्थान पर जमा कर दें।

विभिन्न सरकारी सेवाओं के आवेदन प्रपत्र डाउनलोड करना

  • झारसेवा की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें
  • आपको वेबसाइट की होम मेनू पर “Form related to government service” के विकल्प को चुनना हैं
  • आपको एक ही वेब पेज पर बहुत से आवेदन प्रपत्रों के पीडीऍफ़ रूप के लिंक दिखाई देंगे
  • आपको अपनी आवश्यकता के अनुसार फॉर्म पर क्लिक करना होगा जिससे फॉर्म आपको स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा

झारसेवा पोर्टल से डाउनलोड करना

  • सबसे पहले अपने ब्राउज़र में झारसेवा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लें
  • सही स्थान पर अपना Reference No. को टाइप करें और Application Submission Date को चुन लें
  • मेनू में दिखाई दे रहे कैप्चा कोड को सही प्रकार से टाइप करें
  • आपको अपने स्क्रीन पर Doyouwant to view /download the documents of your Application में “Yes” विकल्प को चुने
  • आपको अपने पंजीकृत मोबाइल में ओटीपी प्राप्त होगा, नंबर को सही प्रकार से टाइप करके “Submit” बटन दबा दें
  • अब आप सर्टिफिकेट डाउनलोड के लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं

उपयोगकर्ता का लॉगिन पासवर्ड रिसेट करना

  • सबसे पहले अपने ब्राउज़र में झारसेवा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लें
  • वेबसाइट के होम पेज पर ऊपर दांयी ओर “forget password” विकल्प को चुन लें
  • आपको लॉगिन विकल्प को चुन कर अपना यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड टाइप करके “सबमिट” बटन दबा दें
  • आपको ई-मेल आईडी में verify के लिए “वेरिफिकेशन लिंक” विकल्प को चुनना होगा
  • मेनू में लॉगिन आईडी, नया पासवर्ड, कन्फर्म पासवर्ड को टाइप करें
  • प्रदर्शित हो रहे कैप्चा कोड को टाइप करके “submit” बटन दबा देंjharkhand jharseva online - filling details for recovering password menu

झारखंड झारसेवा से सम्बंधित प्रश्न

क्या प्रमाणपत्र की स्थिति देखने के लिए झारसेवा में पंजीकरण अनिवार्य हैं?
नहीं, बिना पंजीकरण करके भी प्रमाण पत्र का स्टेटस देखा जा सकता हैं
आय-जाति प्रमाण पत्रों को कहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं?
इस सभी प्रमाण पत्रों को झारसेवा पोर्टल, डिजिलॉकर ऐप, प्रज्ञा केंद्र अथवा जन सेवा केंद्र से डाउनलोड कर सकते हैं
क्या नए प्रमाणपत्र बनाने के लिए झारसेवा प्रयोग कर सकते हैं?
हाँ, यदि आपके पास झारसेवा की लॉगिन आईडी हैं तो नए प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं
आय प्रमाण पत्र प्राप्त करने में कितना समय लगता हैं?
आय प्रमाण पत्र बनाने में लगभग 10-25 दिनों का समय लगता हैं

Leave a Comment