झारखण्ड पेंशन योजना की शुरुआत राज्य सरकार के द्वारा की गयी है। इस योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के वृद्ध, दिव्यांग एवं निराश्रित महिलाओं को पेंशन राशि प्रदान की जाएगी।
Jharkhand Pension Yojana 2023 हेतु अब सभी पात्र नागरिक घर बैठे आवेदन कर सकते है। इसके लिए सरकार के द्वारा पोर्टल में आवेदन करने की ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध की गयी है।
आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से झारखण्ड पेंशन योजना 2023: ऑनलाइन एप्लीकेशन, आवेदन स्टेटस व रजिस्ट्रेशन से संबंधी जानकारी को साझा करने जा रहे है। अतः इस योजना से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।
झारखण्ड पेंशन योजना 2023
Jharkhand Pension Yojana के माध्यम से बीपीएल श्रेणी के अंतर्गत आने वाले परिवार के दिव्यांगजन, विधवा निराश्रित महिला एवं वृद्धजन नागरिकों को सहायता राशि देने के लिए शामिल किया गया है।
राज्य में कई सारे ऐसे लोग है जो अपनी आर्थिक आवश्यकताओं को पूर्ति करने के लिए असमर्थ है। ऐसे में सरकार के द्वारा इन सभी नागरिकों को झारखंड पेंशन योजना के अंतर्गत प्रतिमाह के रूप में वित्तीय सहायता राशि का लाभ प्रदान किया जाता है।
इस योजना से मिलने वाली सहायता राशि से पेंशनर अपनी आर्थिक जरूरतों को बिना किसी अन्य व्यक्ति के सहारे के पूरा कर सकते है।
पेंशन योजना आवेदन से संबंधित प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए सरकार के द्वारा ऑनलाइन की सुविधा उपलब्ध की गयी है। अब नागरिक बिना समाज कल्याण कार्यालय में गए बिना पेंशन योजना हेतु आवेदन कर सकते है।
इस योजना के अंतर्गत आवेदन से संबंधित प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी। साथ ही लाभार्थी नागरिक आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनेंगे।
गरीब परिवारों से संबंधी नागरिकों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए यह एक महत्वपूर्ण योजना है ,जो लाभार्थियों को उनकी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति करने में अपनी एक विशेष भूमिका निभाने में मदद करेगी।
Jharkhand Pension Yojana 2023
योजना का नाम | झारखंड पेंशन योजना |
योजना शुरू की गयी | झारखंड सरकार |
वर्ष | 2023 |
लाभार्थी | झारखंड के नागरिक |
उद्देश्य | आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए पेंशन प्रदान करना |
लाभ | प्रतिमाह के रूप में वित्तीय सहायता राशि का लाभ |
राज्य का नाम | झारखंड |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
झारखंड पेंशन योजना का उद्देश्य
Jharkhand Pension Yojana का मुख्य उद्देश्य है आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उन सभी नागरिकों की मदद करना जो वृद्ध, विकलांग एवं निराश्रित (विधवा महिला) की श्रेणी में आते है एवं जीवन में होने वाली दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति करने में असमर्थ है।
सरकार अब इन सभी नागरिकों को पेंशन योजना के अंतर्गत प्रतिमाह के रूप में पेंशन राशि वितरण करेगी। इस राशि से वह अपनी आजीविका के साधन उपलब्ध करने में सहायक होंगे।
आमतौर पर आपने देखा होगा की आर्थिक रूप से निम्न श्रेणी के अंतर्गत आने वाले परिवार के लोगो के लिए सरकार के द्वारा विभिन्न तरह की योजनाएं शुरू की जाती है। झारखण्ड पेंशन योजना 2023 भी उन्ही योजनाओं में से एक मुख्य योजना है।
पेंशन योजना के अंतर्गत मिलने वाली वित्तीय सहायता राशि से अब लाभार्थी नागरिक अपने खर्चे स्वयं करने में सक्षम होंगे,उन्हें अपने खर्च के लिए किसी अन्य व्यक्ति पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
लाभार्थी नागरिकों के जीवन स्तर को ऊँचा करने के लिए यह एक महत्वपूर्ण स्कीम है जो झारखण्ड सरकार के द्वारा राज्य स्तर पर लागू की गयी है।
पेंशन से संबंधी जानकारी संदेश के माध्यम से प्राप्त
सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभार्थी पेंशनरों को उपलब्ध कराई जाने वाली मासिक पेंशन राशि का विवरण अब सन्देश के माध्यम से पंजीकृत मोबाइल नंबर में सेंड किया जाएगा।
ताकि सभी लोगो को इस बात की जानकारी हो की सरकार के द्वारा उनके खाते में पेंशन राशि भेजी गयी है या नहीं। प्रत्येक माह हेमंत सोरेन सरकार के द्वारा यह पेंशन राशि मासिक रूप में 5 तारीख को लाभार्थी के खाते में पेंशन राशि ट्रांसफर की जाती है।
पेंशन राशि क्रेडिट होने की सूचना अब सन्देश के जरिये लाभार्थियों तक पहुंचाई जाएगी। इस संबंध में मुख्यमंत्री जी के द्वारा दिए गए निर्देश को महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक में लागू किया गया।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में यह सुविधा उपलब्ध करने के बाद झारखंड सरकार के द्वारा पंचायती राज अधिनियम और पेसा एक्ट के अंतर्गत सभी पंचायतों में सब कमेटी गठित करने के भी निर्देश दिए गए है।
जिसमें मानकी ,मुख्य ,प्रधान आदि मौजूद होंगे। सरकार के द्वारा इस कमेटी की बैठक दो बार आयोजित की गयी। ग्रामीण नागरिकों से जुड़े छोटे-कहते मामले इस कमेटी के अंतर्गत हल किये जायेंगे।
इसके आलावा कमेटी के माध्यम से उन सभी पात्र नागरिकों को योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया जायेगा जो विभिन्न सरकारी योजनाओं से वंचित है। कमेटी के अंतर्गत ऐसे नागरिकों की पहचान भी की जाएगी।
झारखंड पेंशन योजना के लाभ एवं विशेषताएं
- राज्य सरकार के द्वारा झारखण्ड पेंशन योजना की शुरुआत की गयी है।
- मासिक रूप में सभी लाभार्थी नागरिकों को योजना के माध्यम से वित्तीय सहायता राशि का लाभ प्रदान किया जायेगा।
- Jharkhand Pension Yojana 2023 के तहत लाभार्थी नागरिकों को मासिक ,तिमाही या फिर छमाही आधार पर पेंशन राशि का लाभ वितरण किया जायेगा।
- इस योजना में वृद्ध, दिव्यांग एवं विधवा महिलाओं को पेंशन वितरण करने के लिए शामिल किया गया है जो आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी से संबंधित है एवं अपनी जरूरतों को पूरा करने में असमर्थ है।
- पेंशन योजना में आवेदन करने से संबंधी प्रक्रिया को आसान एवं बेहतर बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार के द्वारा पोर्टल लॉन्च किया गया है। पोर्टल की मदद से सभी पात्र नागरिक अब घर बैठे पेंशन योजना हेतु आवेदन कर सकते है।
- यह योजना सभी लाभार्थी नागरिकों को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने में अपनी एक विशेष भूमिका निभाने में मदद करेगी।
- झारखण्ड पेंशन योजना से मिलने वाली वित्तीय राशि से लाभार्थी अपनी आजीविका के साधन उपलब्ध करने में सक्षम होंगे।
- वृद्धजन, विधवा महिलाओं एवं दिव्यांगजनों की आर्थिक स्थिति में परिवर्तन लाने के लिए यह एक प्रमुख योजना है।
- झारखंड राज्य के सभी मूल निवासी नागरिक इस योजना का लाभ उठा सकते है।
- मासिक रूप में सरकार के द्वारा लाभार्थी पेंशनरों को 1000 रूपये की पेंशन राशि उनके बैंक खाते में हस्तांतरित की जाती है।
Jharkhand Pension Yojana 2023 हेतु पात्रता
- केवल झारखण्ड राज्य के मूल निवासी नागरिक ही SOCIAL SECURITY PENSION SERVICES हेतु आवेदन कर सकते है।
- इस योजना हेतु आवेदन करने के लिए केवल वही नागरिक पात्र है जो बीपीएल श्रेणी के अंतर्गत आते है।
- विधवा पेंशन योजना के लिए केवल वह महिला आवेदन कर सकती है जिसके पास आजीविका के लिए किसी तरह के कोई साधन उपलब्ध नहीं है।
- जिन वृद्ध नागरिकों की आयु 60 वर्ष से अधिक है वह वृद्धापेंशन योजना हेतु आवेदन कर सकते है।
- शारीरिक रूप से अपंग व्यक्ति विकलांग पेंशन योजना हेतु आवेदन कर सकते है।
- सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए लाभार्थी नागरिक अन्य प्रकार की पेंशन योजनाओं का लाभ प्राप्त ना करता हो।
Jharkhand Pension Yojana 2023 का आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए लाभार्थी नागरिकों के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए।
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- पहचान का प्रमाण
- आयु का प्रमाण
- आय का प्रमाण या बीपीएल सर्टिफिकेट
- विधवा महिलाओं के लिए पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
- दिव्यांगजनों के लिए विकलांगता का प्रमाण पत्र
- बैंक या पोस्ट ऑफिस की पासबुक
- जाति प्रमाण पत्र
झारखण्ड पेंशन योजना 2023 ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म ऐसे भरें
झारखण्ड पेंशन योजना में ऑनलाइन आवेदन करने हेतु नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें। आवेदन करने से संबंधित प्रक्रिया नीचे साझा की गयी है।
- Jharkhand Pension Scheme 2023 Online Application Form भरने के लिए की आधिकारिक वेबसाइट में जाएँ।
- वेबसाइट के होम पेज में Register Yourself के विकल्प में क्लिक करें।
- अब नए पेज में रजिस्टर करने के लिए दी गयी जानकारी को दर्ज करें।
- जैसे- फुल नेम ,ईमेल आईडी ,मोबाइल नंबर ,पासवर्ड ,स्टेट एवं दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके submit ऑप्शन में क्लिक करें।
- पोर्टल में रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद लॉगिन करें।
- इसके बाद SOCIAL SECURITY PENSION SERVICES के सेक्शन में जाएँ।
- यहाँ आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे।
- Old Age Pension Scheme
- Disability Pension Scheme
- Widow Pension Scheme
- अब आप अपनी श्रेणी के अनुसार दिए गयी पेंशन स्कीम के लिंक में क्लिक कर सकते है।
- इसके बाद आवेदन करने हेतु पूछी गयी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को दर्ज करें।
- सभी महत्वपूर्ण विवरण भरने के बाद आवेदन पत्र के साथ मांगे गए दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म के साथ अपलोड करें।
- इसके बाद submit ऑप्शन में क्लिक करें।
- इस तरह से झारखंड पेंशन योजना 2023 में आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
Jharkhand Pension Scheme 2023 Online Application Status Check
- झारखण्ड पेंशन स्कीम 2023 ऑनलाइन एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए JharSewa की आधिकारिक वेबसाइट में जाएँ।
- वेबसाइट के होम पेज में Know Status Of Your Application के विकल्प में tracking में क्लिक करें।
- अब नए पेज में एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए Select an option to track application के विकल्प में अपनी सुविधा अनुसार किसी एक विकल्प का चयन करें।
- इसके बाद स्टेटस चेक करने के लिए नंबर दर्ज करके दिए गए कैप्चा कोड को एंटर करें।
- और सबमिट ऑप्शन में क्लिक करें।
- अब एप्लीकेशन स्टेटस से संबंधी जानकारी आपकी स्क्रीन में मौजूद होगी।
- इस तरह से आप झारखण्ड पेंशन योजना 2023 आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते है।
कॉन्टेक्ट विवरण
- झारसेवा पोर्टल में से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से संबंधी सम्पर्क विवरण के लिए पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज में Contact Us के ऑप्शन में क्लिक करें।
- अब नए पेज में सम्पर्क विवरण से संबंधी डिटेल्स खुलकर आएगी।
- इस सूची में से आप SOCIAL SECURITY PENSION SERVICES से संबंधी संपर्क विवरण को प्राप्त कर सकते है।
- इस तरह से सम्पर्क डिटेल्स चेक करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।