छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना लागू | Mukhyamantari Adivasi Parab Samman Nidhi Yojana हर साल मिलेंगे 10 हजार रुपये

भारत में सभी प्रदेशों की राज्य सरकारें आये दिन नयी- नयी योजनाओं को निकालती रहती है ताकि राज्य में सभी वर्गों का कल्याण हो सके। इसी संबंध में छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार के द्वारा एक और नई योजना को लॉन्च किया है जिसका नाम Adivasi Parab Samman Nidhi Yojana (मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना) है। राज्य में कांग्रेस पार्टी की नेता प्रियंका गाँधी जी के द्वारा इस योजना को शुरू करने की घोषणा की गयी है। इसके तहत ग्राम पंचायतों को आदिवासी त्यौहार और पर्व के गरिमामय आयोजन हेतु प्रदेश शासन के द्वारा कुछ अनुदान प्रदान किया जाएगा।

अगर आप भी छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी हैं और आप भी छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो वह आर्टिकल आपके लिए ही है क्योंकि आज हम आपको बताएँगे की सीएम आदिवासी परब सम्मान निधि योजना क्या है ? Adivasi Parab Samman Nidhi Yojana Me Aavedan kese karen ? इसकी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, उद्देश्य, लाभ तथा अन्य सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में आज हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे इसलिए हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना लागू | Mukhyamantari Adivasi Parab Samman Nidhi Yojana हर साल मिलेंगे 10 हजार रुपये
Mukhyamantari Adivasi Parab Samman Nidhi Yojana

Adivasi Parab Samman Nidhi Yojana

13 अप्रैल 2023 को छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार के द्वारा प्रदेश के अनुसूचित जनजाति के नागरिकों को लाभ पहुँचाने के लिए CM Adivasi Parab Samman Nidhi Yojana को शुरू करने का निर्णय लिया है। इस योजना के तहत राज्य सरकार प्रदेश के आदिवासियों के पर्व एवं त्यौहार को मनाने के लिए ग्राम पंचायतों को अनुदान प्रदान करेगी। सरकार के द्वारा इसके संचालन के लिए वित्तीय वर्ष के बजट में से 5 करोड़ रूपये का बजट निर्धारित किया गया है। सरकार के द्वारा पहली क़िस्त के रूप में बस्तर संभाग की 1,840 ग्राम पंचायतों को पांच-पांच हजार रुपए प्रदान किए गए हैं।

इसे भी देखें >>>> छत्तीसगढ़ कौशल्या मातृत्व योजना | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व लाभ

संबंधित अधिकारियों के द्वारा बताया गया की “आदिवासी परब सम्मान निधि योजना” अनुसूचित क्षेत्र के गाँवों में जनजातियों के त्यौहार, उतसवो के मेले, जात्रा पर्व, मड़ई, देवगुड़ी, सरना पूजा, नवाखाई, छेरछेरा, अक्ति, हरेला इत्यादि त्योहारों को संरक्षित करने के लिए ग्राम पंचायतो को प्रत्येक वर्ष 10 हजार रूपये की अनुदान धनराशि प्रदान की जाएगी, जो की दो किश्तों जारी की जाएगी।

आदिवासी परब सम्मान निधि योजना के तहत कुछ महत्वपूर्ण बिंदु

योजना का नाम आदिवासी परब सम्मान निधि योजना
(Adivasi Parab Samman Nidhi Yojana)
संबंधित राज्यछत्तीसगढ़
आरम्भ की गईमुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के द्वारा 
लाभार्थीछत्तीसगढ़ राज्य के अनुसूचित जनजाति तथा आदिवासी नागरिक
उद्देश्यप्रदेश के अनुसूचित जनजाति के नागरिको के उत्सवों और संस्कृति को सुरक्षित रखना
लाभराज्य के अनुसूचित जनजाति के नागरिको के त्योहारों और संस्कृति को
सुरक्षित रखने के लिए अनुदान प्रदान किया जाएगा।  
श्रेणीछत्तीसगढ़ सरकारी योजनाएं 

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के सभी अनुसूचित जनजाति तथा आदिवासी नागरिकों के संस्कृति तथा त्योहारों को सुरक्षित करना है। इससे प्रदेश के पिछड़े वर्ग के नागरिकों की संस्कृति का स्थानांतरण अगली पीढ़ी में किया जाएगा। इस योजना के तहत राज्य सरकार प्रत्येक ग्राम पंचायत को 10 10 हजार की धनराशि को दो किश्तों में प्रदान करेगी।

आदिवासी परब सम्मान निधि योजना के लाभ

  • मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के द्वारा 13 अप्रैल 2023 को आदिवासी परब सम्मान निधि योजना को शुरू करने की घोषणा की थी।
  • ग्राम पंचायतों को आदिवासियों के पर्व तथा त्योहारों को मनाने के लिए राज्य सरकार प्रत्येक महीने अनुदान प्रदान करेगी।
  • आदिवासी नागरिकों को त्यौहार मनाने के लिए राज्य सरकार प्रत्येक वर्ष 10-10 हजार रूपये प्रदान करेगी जो की दो किश्तों में दी जाएगी।
  • इस योजना को शुरू करते समय 1840 ग्राम पंचायतों को पहली किश्त का पैसा दे दिया गया है।
  • Adivasi Parab Samman Nidhi Yojana में मिलने वाली प्रोत्साहन राशि को अनुसूचित क्षेत्रों में जनजातियों के उत्सव, पर्व, त्यौहार मेले, सरना पूजन, नवाखाई, जात्रा त्यौहार, हरेली इत्यादि के आयोजनों में ही खर्च होगी।
  • सरकार के द्वारा इस योजना के संचालन हेतु 5 करोड़ रूपये के बजट को निर्धारित किया गया है।

छत्तीसगढ़ आदिवासी परब सम्मान निधि योजना के तहत शामिल उत्सव 

मेलादेवगुड़ी
नवाखाईछेरछेरा
अक्तीमड़ई
जात्रा पर्वसरना पूजा
हरेलाइत्यदि,

छत्तीसगढ़ आदिवासी परब सम्मान निधि योजना की पात्रताएँ

  • उम्मीदवार छतीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • उम्मीदवार आदिवासी नागरिक होना चाहिए।

इसे भी देखें >>>>> छत्तीसगढ़ धनलक्ष्मी योजना

Chhattisgarh Adivasi Parab Samman Nidhi Yojana हेतु जरुरी दस्तावेज

  • मोबाइल नंबर (Mobile number)
  • आधार कार्ड (Aadhaar card)
  • जाति प्रमाण पत्र (Caste certificate)
  • निवास प्रमाण पत्र (Address proof)

योजना की कार्यान्वन प्रक्रिया

  • Adivasi Parab Samman Nidhi Yojana में गाँवो को इकाई बनाया गया है।
  • इस योजना में नोडल एजेंसी मुख्य कार्यपालन अधिकारी रहेंगे।
  • गांवों में ग्राम स्तरीय शासी निकाय और अनुभाग स्तरीय शासी निकाय को गठित किया जाएगा।
  • निकायों का प्रारूप कुछ इस प्रकार से रहेगा की ग्राम स्तरीय शासी निकाय में संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच अध्यक्ष रहेंगे। ग्राम स्तरीय शासी निकाय में गाँव के 2 बूढे, 2 स्त्रियाँ, पटेल, ग्राम कोटवार एवं गाँव की पंचायत के सचिव सदस्य रहेंगे।
  • जिला स्तरीय शासी निकाय के लिए राजस्व अध्यक्ष अनुभागीय अधिकारी रहेंगे एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा जिला पंचायत इसमें सदस्य सचिव रहेंगे।
  • किन किन पर्वों तथा त्योहारों पर योजना की राशि को खर्च करना है इसको ग्राम स्तरीय समिति के द्वारा तय किया जाएगा।
  • जनपद स्तर पर योजना के लागु होने तथा देखरेख करने के लिए जिला स्तरीय शासी निकाय जिम्मेदार होंगे।

मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया 

सरकार के द्वारा अभी 13 अप्रैल को इस योजना को शुरू करने की केवल घोषणा की गयी है इस योजना में आवेदन हेतु अभी किसी भी प्रकार की जानकरी सरकार के द्वारा नहीं बताई गयी है जैसे ही सरकार के द्वारा इसके लिए किसी भी प्रकार का अपडेट दिया जाएगा हम आपको अपने आर्टिकल की सहायता से सूचित कर देंगे। इसलिए हमारे आर्टिकल को रोज पढ़ते रहें।

आदिवासी परब सम्मान निधि योजना से जुड़े प्रश्न एवं उत्तर

आदिवासी परब सम्मान निधि योजना क्या है ?

इस योजना के तहत राज्य सरकार प्रदेश के आदिवासियों के पर्व एवं त्यौहार को मनाने के लिए ग्राम पंचायतों को अनुदान प्रदान करेगी।

Adivasi Parab Samman Nidhi Yojana किस राज्य से संबंधित है ?

Adivasi Parab Samman Nidhi Yojana छत्तीसगढ़ राज्य से संबंधित है।

Adivasi Parab Samman Nidhi Yojana में सरकार द्वारा कितनी अनुदान राशि प्रदान की जाएगी ?

इस योजना के तहत सरकार 10 -10 हजार की राशि को दो किश्तों में प्रदान करेगी।

Adivasi Parab Samman Nidhi Yojana को शुरू करने की घोषणा कब की गयी ?

Adivasi Parab Samman Nidhi Yojana को शुरू करने की घोषणा 13 अप्रैल 2023 को की गयी।

Leave a Comment