AICTE Pragati Scholarship: छात्राओं के लिए प्रगति छात्रवृत्ति योजना (तकनीकी डिप्लोमा) के लिए 50 हजार की स्कॉलरशिप

शिक्षा का अधिकार प्रत्येक छात्र का मौलिक अधिकार है। जिसका अधिकार उन्हें प्राप्त हो सके इसके लिए सरकार कई प्रकार से छात्राओं की आर्थिक सहायता करते है। साथ ही देशभर में ऐसी कई संस्थाए है जो बिना सरकारी सहयता के भी छात्राओं को आर्थिक सहयोग प्रदान करती है।

जिनमे से एक AICTE (ऑल इण्डिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन) जिन्होंने AICTE Pragati Scholarship को शुरू किया है। जिसके माध्यम से राज्य की बालिकाओं को तकनिकी पढ़ाई करने के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान किया जयेगा।

AICTE Pragati Scholarship : छात्राओं के लिए प्रगति छात्रवृत्ति योजना (तकनीकी डिप्लोमा)  के लिए 50 हजार की स्कॉलरशिप
प्रगति छात्रवृत्ति योजना (तकनीकी डिप्लोमा)

इस संस्था का एकमात्र उद्देश्य है। देश की आर्थिक रूप से असहाय बालिकाएं जो तकनिकी प्रशिक्षण की पढाई करके अपना भविष्य सुधारना चाहती है, उनकी मदद करना। जिससे उनका भविष्य उज्जवल हो एके एवं वह आत्मनिर्भर बन सके।

महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए देश में एवं राज्य में कई प्रकार की योजनाए जारी की जाती है। जिनमे से एक इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना योजना के माध्यम से महिलाओं को वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान किया जायेगा।

साथ ही इस स्कीम की सहायता से नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा। अगर आप भी योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आर्टिकल को अंत तक पढ़िए।

प्रगति छात्रवृत्ति योजना

देश की प्रत्येक आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की मेधावी छात्रा को शिक्षा का अधिकार है। इसलिए AICTE ने प्रगति छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की गई है। स्कीम के माध्यम से देश की सभी बालिकाओं को शिक्षा प्रोत्साहन के रूप में वित्तीय पुरस्कार प्रदान किया जाता है।

जिससे उनकी योग्यता के अनुसार विद्यार्थियों को तकनिकी डिप्लोमा या डिग्री प्रोग्राम के प्रथम वर्ष में अध्यन करने वाली 5 हजार छात्राओं को प्रत्येक वर्ष सहायता प्रदान की जाती है। जिससे उनकी पढाई में किसी भी प्रकार की रूकावट न आ सके।

इसके तहत विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण केपश्चात चयनित बालिकाओं को प्रतिवर्ष 50,000 तक की वित्तीय मदद मुहैया की जाएगी।

आर्टिकलAICTE Pragati Scholarship
किसके द्वारा शुरू की गईऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) द्वारा
उद्देश्यछात्राओं को वित्तीय सहायता प्रदान करना
स्कॉलरशिप की राशि50,000 हजार रुपये
आधिकारिक वेबसाइट(scholarships.gov.in)

प्रगति छात्रवृत्ति योजना राशि

  • स्कीम के तहत उम्मीदवार को 30 हजार रुपये की राशि पुस्तकों, सॉफ्टवेयर, डेस्कटॉप, लेपटॉप एवं वाहन की खरीद इत्यादि, शुल्क भुगतान करने जैसे कार्यों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की गई है।
  • योजना के अंतर्गत चयनित छात्रों को वास्तविक फ़ीस और ट्यूशन फ़ीस के लिए भी स्कॉलरशिप राशि प्रदान की जाएगी।
  • साथ ही उम्मीदवारों को 20 हजार रुपये की धनराशि प्रतिमाह 10 महीने तक हर साल आकस्मिक शुल्क के रूप में प्रदान की जाएगी।

AICTE Pragati Scholarship के मुख्य पात्रताएं

  • योजना का उम्मीदवार छात्र होना आवश्यक है।
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 8 लाख से कम होनी आवश्यक है।
  • उम्मीदवार का आधार उसके बैंकखाते से लिंक होना आवश्यक है।
  • योजना के तहत केवल छात्राये ही आवेदन कर सकती है। साथ ही किसी एक परिवार की दो छात्राओं को स्कीम का लाभ प्रदान किया जायेगा।
  • स्कॉलरशिप के लिए आवेदन हेतु आवेदक राज्य या केंद्र सरकारी किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से वर्तमान शैक्षणिक वर्ष में अपने डिग्री या डिप्लोमा कार्यक्रम के प्रथम वर्ष में अध्धयनरत होने चाहिए।
  • स्कीम में आवेदन करने के लिए आवेदक के पास नीचे दिए गए सभी दस्तावेज होना आवश्यक है।
प्रगति छात्रवृत्ति योजना आवश्यक दस्तावेज
  • उम्मीदवार का आधार कार्ड
  • 10 और 12 की मार्कशीट
  • आवेदक के हस्ताक्षर
  • भुगतान की गई ट्यूशन फीस की रसीद
  • आय प्रमाण पत्र
  • प्रथम वर्ष की डिग्री/डिप्लोमा
  • आवेदक के पास पोर्ट साइज़ फोटो
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आवेदक के माता पिता का लिखित प्रमाण पत्र की आवेदक द्वारा दी गई सभी जानकारी सही है और किसी भी स्तर पर गलत जानकारी पर स्कॉलरशिप राशि वापस कर दी जाएगी।
  • निर्धारित फॉर्मेट में प्रधानचार्य/डायरेक्टर/एसडीओ द्वारा जारी प्रमाण पत्र

AICTE Pragati Scholarship आवेदन प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम योजना की आधिकारिक वेबसाइट (scholarships.gov.in) को ओपन कर लीजिये।
  • अब वेबसाइट के होम पेज पर आपको New Register का विकल्प दिखाई देगा उसे क्लिक कर लीजिये।
  • उसके नाद आपके सामने रजिस्ट्रशन फॉर्म ओपन हो जायेगा।
  • उसे ध्यानपूर्वक पढ़कर भर दीजिये। जिसके बाद आपको अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जायेगा।
  • इसके बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर लॉगिन का विकल्प दिखाई देगा।
  • जिसमे आपसे आपका पासवर्ड और यूजर आईडी मांगी जाएगी।
  • उसे दर्ज करके लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर दीजिये।
  • इस प्रकार आपकी AICTE Pragati Scholarship आवेकन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

प्रगति छात्रवृत्ति स्कॉलरशिप चयन प्रक्रिया

इस योजना के तहत छात्राओं को AICTE द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज/संस्थान के तकनीकी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए योग्यता का चयन परीक्षा के आधार पर निर्धारित किया जाता है।

इस स्कॉलरशिप के तहत केवल चयनित सीटें है जिनमे से 15 % अनुसूचित जाति, 7.5 % अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग 27 % सीटें आरक्षित होती है।

AICTE Pragati Scholarship से संबंधित प्रश्न-उत्तर

प्रगति छात्रवृत्ति योजना के तहत कितनी राशि प्रदान की जाएगी ?

प्रगति छात्रवृत्ति योजना के तहत प्रतिवर्ष 50,000 रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

प्रगति छात्रवृत्ति योजना के तहत लाभार्थी कौन-कौन है ?

प्रगति छात्रवृत्ति योजना के तहत लाभार्थी तकनिकी डिप्लोमा की पढ़ाई कर रही मेधावी छात्राये इस योजना के तहत लाभार्थी है।

Pragati Scholarship योजना की शुरुआत किसके द्वारा की गई है।

Pragati Scholarship योजना की शुरुआत AICTE (ऑल इण्डिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन) द्वारा शुरू की गई है।

AICTE Pragati Scholarship की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

AICTE Pragati Scholarship की आधिकारिक वेबसाइट (scholarships.gov.in) है।

इस लेख में हमने आपके साथ प्रगति छात्रवृत्ति योजना से संबंधित जानकारी साझा की है। अगर आपको लिखित जानकारी के अलावा कोई अन्य जानकारी चाहिए, तो आप कमेंट बॉक्स में मैसेज कर हमें सूचित कर सकते है। हमारी टीम द्वारा आपके प्रश्नो के उत्तर अवश्य दिए जायेंगे। आशा करते है की आपको हमारे लेख के माध्यम से सहायता प्राप्त हुई होगी।

Leave a Comment