शिक्षा के प्रति विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों ही अनेकों योजनाओं के माध्यम से उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करते हैं। ज्यादातर योजनाओं की जानकारी विद्यार्थियों को प्राप्त नहीं होती हैं।
कई बार आर्थिक स्थिति ठीक ना होने की वजह से होनहार विद्यार्थी शिक्षा को अधूरा छोड़ देते हैं। ऐसे में सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति से वे अपनी पढ़ाई पूरी कर अपने सपने की ओर अग्रसर हो सकते हैं।
ऐसे ही राष्ट्र स्तर की संस्था अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (All India Council for Technical Education AICTE) द्वारा टेक्निकल से सम्बंधित विद्यार्थियों के लिए AICTE Swanath Scholarship प्रदान की जाती है।
इस आर्टिकल के माध्यम से हमारे द्वारा आपको AICTE Swanath Scholarship से सम्बंधित जानकारी प्रदान की जाएगी।
आर्टिकल | AICTE Swanath Scholarship |
जारीकर्ता | अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद AICTE |
पोर्टल | नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल |
उद्देश्य | विद्यार्थियों को आर्थिक प्रोत्साहन प्रदान करना |
लाभार्थी | भारत के तकनीकी शिक्षा के विद्यार्थी |
आवेदन की अंतिम तिथि | – |
माध्यम | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | scholarships.gov.in |
AICTE Swanath Scholarship
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा एआईसीटीई स्वनाथ छात्रवृत्ति प्रदान की जाती हैं। यह एक वार्षिक छात्रवृत्ति है। इस छात्रवृत्ति में विद्यार्थी को 50 हजार रूपये की वार्षिक प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है।
AICTE Swanath Scholarship तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थिओं को प्रदान की जाती है है। इनमें वे विद्यार्थी शामिल होते हैं जो अनाथ है, जिनके माता-पिता की मृत्यु कोविड-19 से हुई हो, सशस्त्र बलों के वार्ड और देश रक्षा में शहीद हुए सैनिकों के बच्चों को यह छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।
एआईसीटीई स्वनाथ छात्रवृत्ति का आवेदन सिर्फ वे विद्यार्थी ही कर सकते हैं जो AICTE द्वारा मान्यता प्राप्त देश के किसी भी संस्थान में अध्ययनरत हों। AICTE Swanath Scholarship प्राप्त करने से विद्यार्थी अपनी शिक्षा अच्छे से ग्रहण कर सकते हैं।
एआईसीटीई स्वनाथ छात्रवृत्ति के प्रकार
एआईसीटीई स्वनाथ छात्रवृत्ति कुल 2000 विद्यार्थियों को प्रदान की जाती है। इस छात्रवृत्ति के अंतर्गत दो प्रकार की छात्रवृत्ति विद्यार्थियों को दी जाती है:
- एआईसीटीई स्वनाथ छात्रवृत्ति (तकनीकी डिप्लोमा) – तीन वर्षीय तकनीकी डिप्लोमा की पढ़ाई करने वाले 1000 विद्यार्थियों को यह छत्रवृत्ति प्रदान की जाती है।
- AICTE Swanath Scholarship (तकनीकी डिग्री)- चार वर्षीय तकनीकी डिग्री की पढ़ाई करने वाले 1000 विद्यार्थियों को यह छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।
छात्रवृत्ति का प्रकार | आवदेन की अंतिम तिथि | दोषपूर्ण सत्यापन की अंतिम तिथि | संस्थान सत्यापन की अंतिम तिथि |
एआईसीटीई स्वनाथ छात्रवृत्ति (तकनीकी डिप्लोमा) | – | – | – |
एआईसीटीई स्वनाथ छात्रवृत्ति (तकनीकी डिग्री) | – | – | – |
AICTE Swanath Scholarship का उद्देश्य
एआईसीटीई स्वनाथ छात्रवृत्ति का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के प्रति विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना है साथ ही वे विद्यार्थी जो अनाथ है, जिनके माता-पिता की मृत्यु कोरोना की वजह से हुई।
सशस्त्र बलों के वार्ड एवं देश के लिए शहीद हुए वीर सैनिकों के बच्चे इन सब को शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है। जिस से उन विद्यार्थियों की शिक्षा पूरी हो सके एवं वे अपने भविष्य को उज्जवल कर सके।
बच्चों को शिक्षा के लिए आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाया जा सके। एआईसीटीई स्वनाथ छात्रवृत्ति प्राप्त होने से उन विद्यार्थियों के जीवन में सुधार आएगा।
स्वनाथ स्कॉलरशिप स्कीम के लाभ एवं विशेषताएं
- एआईसीटीई स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना में तकनीकी शिक्षा के 2000 विद्यार्थियों को 50000 रूपये की वार्षिक सहायता प्रदान की जाती है।
- AICTE Swanath Scholarship में प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति विद्यार्थी के बैंक अकाउंट में डीबीटी की जाती है।
- इस छात्रवृत्ति के लिए सिर्फ वे विद्यार्थी ही आवेदन कर सकते हैं जो AICTE द्वारा मान्य संस्थान एवं पाठ्यक्रम का अध्ययन कर रहे हैं।
- इस योजना में विद्यार्थी को शिक्षण सामग्री जैसे कॉलेज शुल्क, कंप्यूटर, सॉफ्टवेयर, स्टेशनरी आदि के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाती हैं यह राशि हॉस्टल फीस और चिकित्सा के लिए प्रदान नहीं की जाती है।
- यदि विद्यार्थी डिप्लोमा के द्वितीय या तृतीय वर्ष में छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करता है तो छात्रवृत्ति की अवधि घटाकर 2/1 कर दी जाती है।
- यदि विद्यार्थी डिग्री के द्वितीय, तृतीय या चतुर्थ वर्ष में आवेदन करता है तो छात्रवृत्ति की अवधि घटाकर 3/2/1 कर दी जाती है।
- इस छात्रवृत्ति से विद्यार्थी को आर्थिक प्रोत्साहन प्रदान कर उसे शिक्षा के लिए आत्मनिर्भर बनाया जाता है।
एआईसीटीई स्वनाथ छात्रवृत्ति: पात्रताएं
AICTE Swanath Scholarship के आवेदन के लिए कुछ पात्रताएं AICTE द्वारा निर्धारित की गयी हैं जो इस प्रकार हैं:
- विद्यार्थी निम्न में से एक श्रेणी में होना चाहिए:
- अनाथ।
- माता या पिता में से किसी एक की या दोनों की मृत्यु कोविड-19 के कारण हुई हो।
- कार्यवाही में शहीद हुए सशस्त्र बलों या अर्धसैनिक बलों के सैनिकों पर आश्रित
- परिवार की आय सभी स्रोतों को जोड़कर 8 रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- आवेदन करने वाला विद्यार्थी AICTE द्वारा मान्य शिक्षण संस्थान या पाठ्यक्रम में अध्ययनरत होना चाहिए।
- विद्यार्थी केंद्र या राज्य द्वारा किसी भी प्रकार की अन्य छात्रवृत्ति प्राप्त ना कर रहा हो।
एआईसीटीई स्वनाथ छात्रवृत्ति: चयन प्रक्रिया
डिग्री स्तर पर –
- आवेदक का चयन कक्षा 12 या पिछली कक्षा की परीक्षा के अंकों के आधार पर किया जायेगा।
- दो आवेदकों के अंक बराबर होने पर अधिक उम्र के आवेदक को वरीयता दी जाएगी।
- यदि उम्र से हल ना निकले तो कम वार्षिक आय वाले विद्यार्थी का चयन किया जायेगा।
डिप्लोमा स्तर पर–
- आवेदक का चयन कक्षा 10 या पिछली कक्षा की परीक्षा के अंकों के आधार पर किया जायेगा।
- बराबर होने की स्थिति में अधिक आयु या कम वार्षिक आय वाले विद्यार्थी का चयन होगा।
आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज
AICTE Swanath Scholarship का आवेदन करने के लिए AICTE द्वारा दस्तावेजों की सूची वर्गों के अनुरूप की गयी है:
अनाथ आवेदकों के लिए
- माता या पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो) या प्रारूप के अनुसार विवरण का उल्लेख करते हुए तहसीलदार/ एस डीएम द्वारा प्रमाणित किया हुआ प्रमाण पत्र
- संस्था द्वारा जारी किया गया बोनाफाइड प्रमाण पत्र
- डिग्री स्तर के लिए 10+2 या समकक्ष योग्यता और कक्षा 10 की मार्कशीट
- डिप्लोमा स्तर के लिए कक्षा 10 या समक्ष योग्यता की मार्कशीट
- श्रेणी प्रमाण पत्र (SC, ST, OBC-NCL)
वे विद्यार्थी जिनके माता-पिता की मृत्यु कोविड-19 की वजह से हुई है
- माता-पिता या दोनों का मृत्यु प्रमाण पत्र जिसमें लिखा हो की मृत्यु का कारण कोविड-19 है।
- यदि माता-पिता में से एक जीवित हो तो चालू वर्ष का आय प्रमाण जिसमें उल्लेख किया गया हो कि वार्षिक आय 8 लाख से कम है।
- संस्था द्वारा जारी किया गया बोनाफाइड
- डिग्री स्तर के लिए कक्षा 10+2 या समकक्ष योग्यता और कक्षा 10 की मार्कशीट
- डिप्लोमा स्तर के लिए कक्षा 10 या समकक्ष योग्यता की मार्कशीट
- श्रेणी प्रमाण पत्र (SC, ST, OBC-NCL)
कार्यवाही करते हुए शहीद हुए सशस्त्र बलों और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के सैनिकों के आश्रित
- मृत्यु प्रमाण पत्र
- सशस्त्र सेना या केंद्रीय अर्धसैनिक बल द्वारा जारी किया हुआ शहीद प्रमाण पत्र
- चालू वर्ष का आय प्रमाण पत्र जिसमें उल्लेख किया हो कि वार्षिक आय 8 लाख से कम है।
- संस्था द्वारा जारी किया गया बोनाफाइड
- डिग्री स्तर के लिए कक्षा 10+2 या समकक्ष योग्यता और कक्षा 10 की मार्कशीट
- डिप्लोमा स्तर के लिए कक्षा 10 या समकक्ष योग्यता की मार्कशीट
- श्रेणी प्रमाण पत्र (SC, ST, OBC-NCL)
एआईसीटीई स्वनाथ छात्रवृत्ति आवेदन करें
एआईसीटीई स्वनाथ स्कॉलरशिप का आवेदन करने के लिए यदि आप पात्रताएं रखते हैं तो आप नीचे दिए गए चरणों के अनुसार आवेदन करें:
- सबसे पहले राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (National Scholarship Portal) की आधिकारिक वेबसाइट scholarships.gov.in पर क्लिक करें।
- पोर्टल के होमपेज पर Applicant Corner में New Registration पर क्लिक करें।
- नए पेज में आवश्यक जानकारी पढ़ने के बाद NSP पर क्लिक करें।
- अब आप घोषणा के तीन चैक बॉक्स पर टिक करें और Continue पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप अपनी निजी जानकारी रजिस्ट्रेशन के लिए दर्ज करें जैसे राज्य, छात्रवृत्ति की श्रेणी, अपना नाम, योजना के प्रकार में स्कॉलरशिप चुनें, बैंक सम्बन्धी जानकारी आदि
- इसके बाद आप पहचान के लिए प्रमाण पत्र अपलोड करें, कॅप्टचा कोड भरें और Register पर क्लिक करें।
- रजिस्टर करने के बाद आपको रजिस्टर आईडी प्रदान किया जायेगा।
- अब आप NSP पोर्टल के होम पेज लॉगिन पर क्लिक करें।
- आपको दी गयी रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड दर्ज करें और लॉगिन पर क्लिक करें।
- नए पेज में एआईसीटीई स्वनाथ स्कॉलरशिप के आवेदन पर क्लिक करें।
- एआईसीटीई स्वनाथ स्कॉलरशिप के आवेदन फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी भरें।
- आवेदन फॉर्म भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- एआईसीटीई स्वनाथ स्कॉलरशिप के आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आप Submit पर क्लिक करें।
उपर्युक्त प्रक्रिया से आप एआईसीटीई स्वनाथ स्कॉलरशिप का आवेदन कर सकते हैं।
एआईसीटीई स्वनाथ स्कॉलरशिप को Renew करें
- सर्वप्रथम नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट scholarships.gov.in पर क्लिक करें।
- पोर्टल के मुख्य पेज में लॉगिन के Renewal विल्कप पर क्लिक करें।
- अभ अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें और लॉगिन करें।
- नए पेज में आवेदन के रिन्यूअल फॉर्म पर क्लिक करें।
- रिन्यूअल फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी भरें।
- सभी जानकारी भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- फॉर्म की ध्यानपूर्वक जाँच करें एवं Submit पर क्लिक करें।
ऊपर दिए गए चरणों का पालन करने के बाद आपकी छात्रवृत्ति रीन्यू हो जाएगी।
एआईसीटीई स्वनाथ स्कॉलरशिप का स्टेटस देखें
- सबसे पहले राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (National Scholarship Portal) की आधिकारिक वेबसाइट scholarships.gov.in पर क्लिक करें।
- अब पोर्टल के होम पेज में ही Application Status पर क्लिक करें।
- अब आप अपना अकादमिक वर्ष चुनें। application id और पासवर्ड भरें।
- सभी जानकारी भरने के बाद कॅप्टचा कोड दर्ज करें और Login पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप एआईसीटीई स्वनाथ स्कॉलरशिप का चयन करें।
- आपको एआईसीटीई स्वनाथ स्कॉलरशिप की स्थिति दिख जाएगी।
एआईसीटीई स्वनाथ स्कॉलरशिप स्कीम: नियम और शर्तें
- एआईसीटीई स्वनाथ स्कॉलरशिप का कार्यान्वयन और निगरानी AICTE द्वारा की जाएगी।
- अपूर्ण आवेदन को ख़ारिज कर दिया जायेगा।
- NSP पोर्टल के माध्यम से एआईसीटीई स्वनाथ स्कॉलरशिप का आवेदन वर्ष में एक बार करवाया जायेगा।
- यदि कोई विद्यार्थी पढ़ाई बीच में छोड़ देता है या अनुतीर्ण हो जाता है तो उसे छात्रवृत्ति प्रदान नहीं की जाएगी।
- CGPA को प्रतिशत में बदलने के लिए गुणक कारक 9.5 रहेगा।
- यदि मार्कशीट में CGPA और अंक दोनों दिए होंगे तो अंको को वरीयता प्रतिशत निकल कर दी जाएगी।
- यदि मार्कशीट में ग्रेड दिए गए हों तो उन्हें पहले CGPA में बदला जायेगा फिर औसत CGPA को प्रतिशत में बदला जायेगा।
- गलत खाता संख्या भरने के कारण यदि छात्रवृत्ति का भुगतान ना हो तो मेरिट लिस्ट लगने की तारीख से 6 महीने तक इस पर विचार किया जा सकता है।
- एआईसीटीई स्वनाथ स्कॉलरशिप के लिए शॉर्टलिस्ट किये गए विद्यार्थियों की सूची NSP पोर्टल पर अपलोड कर दी जाती है।
एआईसीटीई स्वनाथ स्कॉलरशिप से जुड़े प्रश्न एवं उनके उत्तर
एआईसीटीई स्वनाथ स्कॉलरशिप लाभार्थी कौन हैं?
एआईसीटीई स्वनाथ स्कॉलरशिप के आवेदन की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
एआईसीटीई स्वनाथ स्कॉलरशिप में विद्यार्थी को कितनी आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है?
नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल का मोबाइल एप्लीकेशन कैसे डाउनलोड करें ?
एआईसीटीई स्वनाथ स्कॉलरशिप कितने प्रकार है?
एआईसीटीई स्वनाथ स्कॉलरशिप (तकनीकी डिप्लोमा)
एआईसीटीई स्वनाथ स्कॉलरशिप (तकनीकी डिग्री)
एआईसीटीई स्वनाथ स्कॉलरशिप का उद्देश्य क्या है?
क्या डिग्री के चतुर्थ वर्ष का विद्यार्थी एआईसीटीई स्वनाथ स्कॉलरशिप का आवेदन कर सकता है?
हेल्पलाइन
एआईसीटीई स्वनाथ स्कॉलरशिप से सम्बंधित किसी भी सहायता के लिए 011-29581118 पर कॉल करें।