डॉ अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना 2024, आवेदन प्रक्रिया व अंतिम तिथि | Dr. Ambedkar Medhavi Chattar Sansodhit Yojana

दोस्तों जैसा की आप जानते ही होंगे सरकार ने विद्यार्थियों के लिए बहुत सी योजनाए संचालित की है, महान समाज-सेवक डॉ भीम राव अंबेडकर का नाम तो सभी जानते है। डॉ अंबेडकर ने अनसूचित जाति एवं पिछड़ी जाति के व्यक्तियों को समाज में समान अधिकार दिलवाया था और विद्यार्थियों के लिए भी बहुत से कार्य किये थे। हरियाणा की सरकार ने उन्ही के नाम से Dr. Ambedkar Medhavi Chattar Sansodhit Yojana को संचालित किया है। योजना के तहत सरकार पिछड़ी जाति के प्रतिभावान विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप देकर उनके जीवन को सरल बनाना चाहती है। उन्हें शिक्षा के लिए प्रेरित करने का प्रयास कर रही है।

डॉ अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना, आवेदन प्रक्रिया व अंतिम तिथि | Dr. Ambedkar Medhavi Chattar Sansodhit Yojana
Dr. Ambedkar Medhavi Chattar Sansodhit Yojana

इस आर्टिकल में हम आपके साथ हरियाणा की डॉ अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना की जानकारी साझा करने जा रहे है, जैसे योजना का उद्देश्य, पात्रताएं एवं आवेदन प्रक्रिया इत्यादि। अगर आप भी जानने के इच्छुक है, तो हमारे आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़े।

Dr. Ambedkar Medhavi Chattar Sansodhit Yojana

Dr. Ambedkar Medhavi Chattar Sansodhit Yojana के अंतर्गत हरियाणा सरकार ने अपने राज्य के गरीब वर्गीय विद्यार्थियों को अच्छे अंक लाने पर एक पुरूस्कार के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान करने का लिए प्रयास किया है। ऐसे छात्र जो पढ़ने में रूचि रखते है लेकिन परिवार की आर्थिक स्तिथि को देखते हुए पढ़ाई को जारी नहीं रख पाते है। ऐसे विद्यार्थियों को सरकार द्वारा 10th, 12th और स्नांतक की पढ़ाई में 60% से अधिक अंक लाने पर स्कॉलरशिप देने का निर्णय लिया है जिससे वह अपने आगे की पढ़ाई पूरी कर सके।

डॉ अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना विशिष्टता

आर्टिकलडॉ अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना
विभागअनुसूचित जाति कल्याण विभाग
राज्यहरियाणा
उद्देश्यमेधावी छात्रों को 10, 12, और ग्रेजुएशन के बाद पुरस्कार के रूप धनराशि प्रदान करना
लाभार्थीहरियाणा राज्य के अनुसूचित जाति वाले विद्यार्थी
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
स्कॉलरशिप की राशि8000 रूपए से 12000 रूपए
आधिकारिक वेबसाइटsaralharyana.gov.in

मध्यप्रदेश श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृति योजना

Dr. Ambedkar Medhavi Chattar Sansodhit Yojana objective

हरियाणा सरकार योजना के माध्यम से मेधावी छात्रों को जो आगे पढ़ना चाहते है, लेकिन गरीबी रेखा से नीचे होने के कारण अपनी पढ़ाई को जारी रखने में असमर्थ है। ऐसे छात्रों की वित्तीय सहायता करके राज्य के विकास की और एक बेहतर कदम उठा रहे है। प्रतिभाशाली छात्रों को वित्तीय सहयोग करके उनके भविष्य को उज्जवल बनाना चाहते है। इसलिए राज्य सरकार ने डॉ अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना को संचालित किया है स्कीम के अंतर्गत छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाएगी।

डॉ अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के लाभ

Dr. Ambedkar Medhavi Chattar Sansodhit Yojana के अंतर्गत आवेदक को कई लाभ प्राप्त होंगे, यह निम्लिखित है:-

  • आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को आर्थिक सहायता मिलेगी।
  • आवेदक को 8000 से 12000 तक की राशि सरकार द्वारा मिल सकती है।
  • छात्रों को अच्छे अंक लाने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा।
  • गरीब परिवार के छात्र के माता पिता का बोझ कम किया जा सकेगा।
  • आवेदन निः शुल्क और ऑनलाइन होगा, जिसके कारण विद्यार्थी के कोई पैसे व समय नहींलगेगा।

हरियाणा डॉ अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित स्कॉलरशिप में मिलने वाली राशि का विवरण

  1. 10th पास करने पर विद्यार्थी को 8000 रुपयों की स्कॉरशिप मिलेगी।
  2. 12th के बाद स्कॉलरशिप सब्जेक्ट्स के आधार पर दी जाएगी।
    • कॉमर्स और आर्ट्स वाले विद्यार्थियों को 8000 रूपए दिए जायेगे।
    • मेडिकल वाले स्टूडेंट्स को 10,000 रुपए दिए जायेगे।
    • इंजीनियरिंग करने वाले विद्यार्थियों को 9,000 रुपए दिए जायेगे।
  3. पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए भी सब्जेक्ट्स के आधार पर ही स्कॉलरशिप दी जाएगी।
    • कॉमर्स और आर्ट्स वाले विद्यार्थियों को 9000 रुपए दिए जायेगे।
    • मेडिकल वाले स्टूडेंट्स को 12000 रुपए दिए जायेगे।
    • इंजीनियरिंग करने वाले विद्यार्थियों को 11,000 रुपए दिए जायेगे।

Dr. Ambedkar Medhavi Chattar Sansodhit Yojana eligibility

  • आवेदनकर्ता हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक अनुसूचित जाति या ओबीसी जाति का होना चाहिए।
  • आवेदक को आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए ही छात्रवृत्ति दी जाएगी।
  • इच्छुक आवेदनकर्ता की फैमिली आईडी होना आवश्यक है।
  • वेबसाइट पोर्टल 1 दिसम्बर में ओपन होती है और 31 जनवरी को क्लॉस हो जाती है।
  • लेकिन अब क्लोजिंग की तारिक बढ़ कर 31 मार्च हो गई है।
  • आवेदक के परिवार में किसी भी सदस्य की वार्षिक आय 4,00,000 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।

डॉ अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • 10th, 12th की मार्कशीट
  • बैंक की डिटेल्स
  • जाति प्रमाण पत्र
  • फैमिली आईडी
  • आय प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • विद्यालय दाखिला प्रूफ
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

हरियाणा फसल विविधीकरण योजना

Dr. Ambedkar Medhavi Chattar Sansodhit Yojana online Apply Proses

  • सर्वप्रथम आपको डॉ अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना की आधिकारिक वेबसाइट को saralharyana.gov.in ओपन करना होगा।
  • अब आपके सामने स्कीम का होम पेज ओपन होगा। जिसमे आपको एक फॉर्म दिखाई देगा, उसके नीचे ही रेगिस्ट्रशन का ऑप्शन आएगा, उसे क्लिक कर दीजिये। डॉ अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना 2023, आवेदन प्रक्रिया व अंतिम तिथि | Dr. Ambedkar Medhavi Chattar Sansodhit Yojna
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा, जिसमे आपका नाम, मोबाईल नम्बर, ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज होगा।
  • अब कैप्चा कोड भरकर submit के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये।
  • अब आपको आपके मोबाईल पर आईडी पासवर्ड प्राप्त हो जायेगा।
  • Login करने के लिए योजना के अधिकारक वेबसाइट के होम पेज पर जाये।
  • अब आपको Login ID और Password का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उसे दर्ज कर दीजिये।
  • अब कैप्चा कोड भर कर Submit के विकल्प पर क्लिक कर दीजिये। डॉ अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना 2023, आवेदन प्रक्रिया व अंतिम तिथि | Dr. Ambedkar Medhavi Chattar Sansodhit Yojna
  • अब आपके सामने अगला पेज ओपन होगा।
  • जिसमे आपको view all available services पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने अब अगला पेज आएगा जिसमे आपको Dr. Ambedkar Medhavi Chattar Sansodhit Yojana सर्च करके उस पर क्लिक कर देना है।
  • अब योजना से संबंधित लिंक में क्लिक करें।
  • अगले पेज में आपको ऑनलाइन अप्लाई के विकल्प में क्लिक करना है।
  • आवेदन करने के लिए प्राप्त आवेदन फॉर्म में दी गयी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को दर्ज करें। इसके बाद आपको आवेदन पत्र के साथ मांगे गए सभी दस्तावेजों को अटैच करना है।
  • इस प्रकार से आपकी डॉ अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

डॉ अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट (haryanascbc.gov.in) पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने पोर्टल का होम पेज ओपन होगा।
  • इसमें आपको application forms का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर दीजिये। डॉ अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना 2023, आवेदन प्रक्रिया व अंतिम तिथि | Dr. Ambedkar Medhavi Chattar Sansodhit Yojna
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा। जिसमे आपको Dr. Ambedkar Medhavi Chattar Sansodhit Yojana का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक कर दीजिये। डॉ अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना 2023, आवेदन प्रक्रिया व अंतिम तिथि | Dr. Ambedkar Medhavi Chattar Sansodhit Yojna
  • अब आपके सामने ऑफलाइन फॉर्म का pdf ओपन हो जायेगा।
  • इस्का प्रिंट आउट निकलवा ले और ध्यान पूर्वक मांगी गई जानकारी को फॉर्म में दर्ज कर दें।
  • अब अपने निजी दस्तावेज इस फॉर्म से अटेज्ड करके अपने विद्यालय या महा विद्यालय में जमा करा दें।
  • इस प्रकार आपका ऑफलाइन आवेदन पूरा हो जायेगा।

Dr. Ambedkar Medhavi Chattar Sansodhit Yojana Process of checking status

  • सर्वप्रथम योजना की आधिकारिक वेबसाइट saralharyana.gov.in पर जाइये।
  • उसके बाद आपके सामने इसकी अधिकारी वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा। डॉ अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना 2023, आवेदन प्रक्रिया व अंतिम तिथि | Dr. Ambedkar Medhavi Chattar Sansodhit Yojna
  • अब इस विकल्प को चुनने के बाद आपके पास एक नया पेज ओपन होगा।
  • इसमें आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी उन्हें दर्ज कर दें। उसके बाद आपको check status के ऑप्शन पर क्लिक करना है। डॉ अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना 2023, आवेदन प्रक्रिया व अंतिम तिथि | Dr. Ambedkar Medhavi Chattar Sansodhit Yojna
  • जैसा की आपको बताया गया ऑप्शन पर क्लिक करके, आप अपना Dr. Ambedkar Medhavi Chattar Sansodhit Yojana Process status चेक कर पाएंगे।

डॉ अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना से संबंधित प्रश्न उत्तर –

Dr. Ambedkar Medhavi Chattar Sansodhit Yojana उद्देश्य क्या है ?

इस योजना का उद्देश्य मेधावी छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करके उन्हें अधिक पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है।

डॉ अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना लाभार्थी कौन कौन है?

डॉ अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना लाभार्थी हरियाणा राज्य के मूल निवासी है।

Dr. Ambedkar Medhavi Chattar Sansodhit Yojana की आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है ?

Dr. Ambedkar Medhavi Chattar Sansodhit Yojana की आधिकारिक वेबसाइट saralharyana.gov.in है।

डॉ अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना की आवेदन प्रक्रिया का माध्यम क्या है ?

डॉ अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना की आवेदन प्रक्रिया के ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दो माध्यम है।

Leave a Comment