सरकार अजमेर विद्युत वितरण निगम (AVVNL) की स्थापना कंपनी अधिनियम, 1956 के अंतर्गत की गयी हैं। अजमेर डिस्कॉम को राजस्थान के 11 जिलों में बिजली वितरण और आपूर्ति के व्यवसाय में संलग्न होने के उद्देश्य से बनाया गया हैं।
इसका संचालन क्षेत्र 87,256 वर्ग किमी में लगभग 198 लाख हैं। प्रतिष्ठित और पुराना विभाग होने पर भी कार्य प्रणाली को विकसित और तकनीकी रूप से समृद्ध करने का प्रयास हमेशा से ही जारी रहा हैं।
AVVNL विभाग का प्रमुख कार्य बिजली का वितरण करके बिजली का मूल्य लेना हैं। ग्राहकों की बिजली बिल के कार्य में भागीदारी बढ़ाने के लिए ऑनलाइन माध्यम से बिल का स्टेटस चेक करने और बिल को भरने का कार्य शुरू करवाया जा रहा हैं।
बहुत से सामान्य जन ऑनलाइन बिल प्रणाली से भली भांति परिचित नहीं हैं परन्तु वे ऑनलाइन बिजली बिल की कार्यप्रणाली को जानना चाहते हैं। इस प्रकार के लोगो के लिए ये लेख बहुत ही सहायक हो यदि वे इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें।
AVVNL पोर्टल पर यूजर खाता बनाना
- वेबसाइट के ऑनलाइन यूजर बनने के लिए RAPDRP (Web Self Service) की आधिकारिक वेबसाइट http://wss.rajdiscoms.com/AVVNL को ओपन करे
- आपको विंडो पर लॉगिन मेनू दिखाई देगी
- लॉगिन मेनू के नीचे “new user” विकल्प को क्लिक कर लें
- आपको एक नए विंडो में ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म दिखेगा
- फॉर्म में मांगी जा रही सभी जानकारी सही प्रकार से भरे
- फॉर्म के अंत में नियम एवं शर्ते एग्रीमेंट को टिक करके कैप्चा कोड भर कर सबमिट बटन दबा दें
AVVNL ऑनलाइन बिल देखना
- ऑनलाइन बिल देखने के लिए सबसे पहले जन सुचना पोर्टल को ओपन करें
- वेबसाइट के होम स्क्रीन पर “पे थ्रू भारत बिल पे” के विकल्प को चुन लें
- आपको नए विंडो में पे थ्रू भारत बिल पे के नीचे “क्लिक हियर” विकल्प को क्लिक कर दें
- आप जिस बैंक से बिल अदा करना चाहते हो उसका चयन कर लें अब आपकी स्क्रीन पर पे का विकल्प आ जायगा
- पे विकल्प को चुनते ही आपको बिल पेमेंट के विकल्प को चुन लें
- बिजली बिलर चुनने के बाद आप उपभोक्ता की जानकारी दर्ज़ कर सकेंगे।
जन सुचना के द्वारा से बिजली बिल चेक करना
- सबसे पहले अपने ब्राउज़र पर जान सुचना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट ओपन कर लें
- आपकी होम पेज स्क्रीन पर “योजनाओं को ढूंढे विकल्प” को क्लिक करना होगा
- आपको एक नई विंडो में वेब पेज पर सर्च बॉक्स में AVVNL तपये करके सर्च बटन प्रेस करना होगा
- नेक्स्ट पेज विकल्प को चुने
- आपको स्क्रीन पर बिजली बिल की जानकारी देने वाले एवीवीएनएल के विकल्प पर क्लिक करना हैं
- आपको नयी विंडो में k-number डालकर सर्च बटन पर क्लिक करना होगा
- आपको अपनी स्क्रीन पर बिजली बिल से सम्बंधित जानकारी मिलेगी
AVVNL ऑनलाइन पोर्टल से बिजली बिल जमा करना
- AVVNL के बिजली बिल भुगतान के लिए Billdesk के आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा
- जैसे ही आपको नयी विंडो में आपसे K Number और Email ID को डालकर सबमिट का बटन प्रेस करना होगा
- आपको स्क्रीन पर बिजली बिल विवरण दिखेगा
- आपको “Pay” बटन को दबाना होगा
- बिजली बिल राशि को अदा करने के लिए नेट बैंकिंग, यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड आदि का उपयोग कर सकते हैं
- इस प्रकार से आपका AVVNL बिल भुगतान कर सकते हैं
डब्लूएसएस सर्विस का उद्देश्य
- ऑनलाइन बिजली बिल जमा करना
- वेबसाइट पर उपभोक्ता पिछले 6 माह कर बिल चेक कर सकता हैं
- ग्राहक बिजली से सम्बंधित शिकायते दर्ज़ एवं चेक कर सकेंगे
- ग्राहक की पुरे महीने उपयोग की जाने वाली बिजली का कैलकुलेशन कर सकेगा
- बिजली भुगतान के पेमेंट की हिस्ट्री चेक कर सकते हैं
- नए ग्राहक कनेक्शन लें सकेंगे
मोबाइल ऐप डाउनलोड करना
विद्युत बिल की जानकारी और भुगतान के लिए ऊर्जा सारथि ऐप के द्वारा भी किया जा सकता हैं। इस ऐप को इंस्टॉल करना और प्रयोग करना बहुत ही सरल हैं। मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की विधि निम्नवत हैं।
- सबसे पहले प्ले स्टोर को ओपन कर लें
- प्ले स्टोर के सर्च बोझ में “ऊर्जा सारथि” लिख कर सर्च करें
- आपको अपने स्क्रीन पर ऊर्जा सारथि ऐप इस्टॉलकरने का विकल्प दिखेगा
- आपको इंस्टॉल बटन को दबाना होगा
- आपके मोबाइल में ऐप आ जायगा
- इस प्रकार से आप अपने मोबाइल से भी बिजली बिल की स्थिति देखकर भुगतान कर सकते हैं
अजमेर विद्युत वितरण निगम के अंतर्गत आने वाले जिले
AVVNL विभाग राजस्थान की बिजली वितरण और आपूर्ति के के व्यवसाय में कुल 11 जिले सम्मिलित हैं। जिनका नाम नाम अजमेर शहर, अजमेर जिला, भीलवाड़ा, नागौर, सीकर, झुंझुनू, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ हैं।
AVVNL वेबसाइट पर ऑनलाइन फीडबैक करना
- सबसे पहले AVVNL विभाग की ऑनलाइन वेबसाइट को ओपन करें
- वेब साइट के होम पेज में नीचे की ओर “feedback” विकल्प को क्लिक करें
- आपको एक नयी विंडो में फीडबैक फॉर्म मिलेगा
- इसमें सभी जरुरी जानकारियाँ भरकर सबमिट बटन दबाए
विभाग की दीन दयाल उपाध्याय ग्राम योजना
योजना का प्रमुख कार्य अधिकांश ग्रामीण घरों में बिजली पहुँचाना, फीडर अलग करना हैं। जिसके फलस्वरूप किसानो को पर्याप्त विनियमित बिजली उपलब्ध करवाना हैं।
योजना के अन्य लाभों में कृषि उपज में वृद्धि, ग्रामीण क्षेत्रों में उद्यमों का व्यापार बढ़ेगा, गांव में रेडियो, टेलीविज़न, मोबाइल, इंटरनेट आदि की पहुँच बढ़ेगी।
बिजली की उपलब्धता से सामाजिक सुरक्षा होगी, स्कूल, पंचायत, अस्पताल और पुलिस स्टेशन की उपलब्धता होगी। अंत में हम कह सकते हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों का व्यापक विकास होगा।
राजस्थान अक्षय ऊर्जा (सोलर पैनल) को जाने
- उपभोक्ता द्वारा स्वीकृति विद्युत-भार का अधिकतम 80 प्रतिशत क्षमता का रूफटॉप सौर-ऊर्जा संयंत्र डिस्कॉन द्वारा अनापत्ति-पत्र जारी करने के बाद स्थापित किया जा सकेगा।
- रुपटोप संयंत्र द्वारा उत्त्पादित ऊर्जा में से ग्रिड में प्रवाहित ऊर्जा का समायोजन उपभोक्ता के विद्युत बिल में किया जाता हैं।
- यदि यह ऊर्जा 100 यूनिट से अधिक हैं तो वितरण निगम द्वारा 3.14 रुपए प्रति यूनिट की दर से केवल घरेलू क्षेत्र के उपभोक्ताओ को किया जाता हैं।
- नेट अतिरिक्त ऊर्जा 100 यूनिट से कम होने पर यह ऊर्जा आगामी विद्युत बिल में समायोजित किया जायगा।
- इस प्रकार से उपभोक्ता चाहे तो सोलर पैनल स्कीम का लाभ लेकर सस्ती बिजली प्राप्त कर सकते हैं।